अष्विन नवरात्रे के पहले दिन प्रदेषवासियों की खुषहाली व सुखमय जीवन के लिए माता मनसा देवी मंदिर स्थित यज्ञषाला मंे कोरोना मुक्ति यज्ञ किया और इस महामारी के खात्मे की कामना की।
पंचकूला 17 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अष्विन नवरात्रे के पहले दिन प्रदेषवासियों की खुषहाली व सुखमय जीवन के लिए माता मनसा देवी मंदिर स्थित यज्ञषाला मंे कोरोना मुक्ति यज्ञ किया और इस महामारी के खात्मे की कामना की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे जब जब माता के दरबार में मन्नत मांगने आए हैं वह हमेषा पूरी हुई है। इस बार वे प्रदेष व देष एवं विष्व से कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना करते है। उन्हें आषा है नवरात्रों के बाद यह बीमारी अवष्य खत्म हो जाएगी। उन्होंने माता के दरबार में षीष नवाया और नागरिकों की खुषहाली की मन्नत मांगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना काल में नवरात्रों के दौरान उचित दूरी का पालन करते हुए ओर मास्क का प्रयोग करते हुए परिवार सहित कोरोना यज्ञ करवाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन की ओर अष्विन नवरात्रे मेले को व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। मंदिर को बार बार सेनीटाईज किया जा रहा है तथा श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टैस्ट का भी प्रबंध किया गया हैं।
इस मौके पर उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा, विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी, भाजपा के जिला प्रधान अजय षर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, पूर्व प्रधान दीपक षर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव, सचिव षारदा प्रजापति, वीरेन्द्र राणा, कमल अवस्थी, बी बी सिंगल, सौरभ बसंल, सुरेष वर्मा, सुरेन्द्र मनचंदा, संदीप यादव, वन्दना गुप्ता, योगेष ष्षर्मा, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, ष्यामलाल बंसल, विषाल सेठ, बलकेष वत्स, जय कौषिक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।