Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अयोध्या: राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, 104 करोड़ रुपये होंगे खर्च*

अयोध्या: राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, 104 करोड़ रुपये होंगे खर्च*

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या नगरी युगों से भक्ति और आस्था का केंद्र बिंदु रही है. इस नगरी का यही महत्व श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता है. यहां हर दिन पूरे विश्व से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. इसी को देखते हुए अयोध्या नगरी का रेलवे स्टेशन भी भारतीय रेल में अपना एक खास स्थान रखता है. अयोध्या रेलवे स्टेशन हर दिन अनेक गाड़ियों को संचालित करते हुए यात्रियों का अयोध्या दौरा कराता है. अब जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है तो अयोध्या स्टेशन के कायाकल्प की भी तैयारी की गई है.  स्टेशन को भी राम मंदिर की तर्ज पर ही एक नया स्वरूप दिया जाएगा. स्टेशन का विकास कार्य जून 2021 तक पूरा होगा. रेल मंडल की ओर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के स्वरूप, यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सौंदर्य और अलग-अलग जरूरी सुविधाओं में बड़ा बदलाव करते हुए इस स्टेशन को नए रूप में सजाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अयोध्या स्टेशन के नए और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

For Detailed News-

इस भवन के लिए वितीय वर्ष 2017-18 में 80 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी जिसे अब बढ़ाकर 104 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस स्टेशन भवन का निर्माण रेलवे की राइट्स (RITES)कंपनी द्वारा किया जा रहा है.  अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण दो चरणों में होगा. पहले चरण में प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2/3 में विकास कार्य, मौजूदा सरकुलेटिंग एरिया और होल्डिंग एरिया का विकास होगा. दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण और अन्य सुविधाओं का निर्माण कार्य किया जाएगा. इन सुविधाओं में स्टेशन के अंदर और बाहर के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम होगा. स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा. इसके अलावा टिकट काउंटर की संख्या, वेटिंग हॉल, एयरकंडीशन 3 रेस्टिंग रूम, 17 बेड वाली पुरुष डॉरमेट्री,10 बेड वाली महिला डॉरमेट्री, एक अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज, फूड प्लाजा, दुकानें, अतिरिक्त शौचालय सहित कई सुविधाएं बढ़ाने का काम जारी है.  स्टेशन पर पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, चाइल्ड केयर सेंटर, वीआईपी लाउंज, ऑडिटोरियम और वीआईपी गेस्ट हाउस समेत और भी कई सुविधाओं को बढ़ाने का काम जारी है. मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने इस बारे में बताया कि भविष्य में अयोध्या के महत्व को ध्यान में रखते हुए मंडल की ओर से अयोध्या रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण करते हुए एक नया स्वरूप देने की दिशा में लगातार प्रयास चल रहे हैं ताकि देश-दुनिया के कोने-कोने से आने वाले लोगों को अच्छी सुविधाएं दी जा सकें. 

https://propertyliquid.com/