Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

अयोध्या बनेगी हिंदुओं की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक राजधानी: अरविंद शर्मा

सफीदों : विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण में देश की जनता ने अतुलनीय योगदान दिया है। अगर सफीदों जैसे छोटे से कस्बे की बात करें तो यहां से सामाजिक-धार्मिक संगठनों व जनता के सहयोग से करीब 11 लाख रूपए की धनराशी एकत्रित हुई है।

For Detailed News-

इस राशी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अधिकृत बैंक खाते में जमा करवा दिया गया है। दानदाताओं को यह गर्व की अनुभूति हो रही है कि इस सांस्कृतिक राजधानी अयोध्या के मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हिंदुओं की सांस्कृतिक राजधानी बनाने का अभियान है।

https://propertyliquid.com

इस्लाम धर्म की सांस्कृतिक व धार्मिक राजधानी मक्का मदीना व ईसाईयों की वेटिकन सिटी है तो हिंदूओं की धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी अयोध्या होगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हर हिंदू के मन व इस धरा के कण-कण में विद्यमान हैं। निधि संग्रहण के दौरान लोगों की भ्श्रीराम के प्रति श्रद्धा, विश्वास और समर्पण के भाव ने संग्रह कार्य में लगे हुए रामदूतों को गद्गद् कर दिया। विश्व हिंदू परिषद समाज की इस उदारता, समरसता, एकात्मकता व समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता है।