Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

*अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से निकालें वोटर कार्ड: जिला निर्वाचन अधिकारी*

*उपायुक्त ने की अपील, 25 मई को मतदान केंद्र में अवश्य जाएं, बीएलओ करेगा स्वागत, दर्शनाभिलाषी रहेंगे पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम*

For Detailed

पंचकूला, 21 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 में भागीदार होने के लिए अपने संदूक, अलमारी व लॉकर से वोटर कार्ड अभी से निकाल लें और बच्चे भी अपने माता-पिता को कहें कि ‘चुनाव का पर्व- देश का गर्व’ का मौका, इसलिए मतदान के लिए अवश्य जाएं। बीएलओ स्वागत के लिए मौजूद रहेगा और पीठासीन अधिकारी व चुनाव टीम आपके दर्शनाभिलाषी रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वैसे तो जिला का मतदाता राजनीतिक रूप से जागरूक है। फिर भी चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए विभाग ने स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेक पहलें की हैं। स्कूली बच्चों की स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मतदान केंद्रों में किस प्रकार वोट डाला जाता है, उसकी मॉकड्रिल भी करवाई जा रही है। इतना ही नहीं, बच्चों के लिए 10 हजार रुपये तक के पुरस्कार भी घोषित किये हैं। विभाग ने इस बार स्कूलों के लिए 25 हजार के विशेष पुरस्कार देने की भी एक अनूठी शुरुआत की है। इसमें सरकारी व प्राइवेट स्कूल सभी भागीदार बन सकते हैं। 

डा. यश गर्ग कहा कि अधिकांश पोलिंग स्टेशन स्कूलों में ही होते हैं, इसलिए विभाग ने यह पहल की है ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो। पंचकूला जिला में स्थायी व अस्थायी मतदान केंद्रों की संख्या 424 है, जहां पर हीट वेव को देखते हुए अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोट के बिना लोकतंत्र का यह महोत्सव अधूरा है, इसलिए हर मतदाता को अपने वोट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

https://propertyliquid.com