अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा
लोगों की शिकायतों पर गंभीरता से काम करें अधिकारी- मोनिका गुप्ता
पंचकूला, 18 जुलाई- नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंंिसंग के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव को रि ओपन हुई शिकायतों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाता है।
इसके उपरांत उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।
उपायुक्त ने समाधान शिविर में 60 दिन से ज्यादा और रि- ओपन हुई शिकायतों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होने अधिकारियों को कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होने कहा कि समाधान शिविर आमजन को राहत देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जाते हंै, इसलिए अधिकारी गंभीरता से काम करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत, एसडीएम कालका सयंम गर्ग, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ विशाल पराशर, एसीपी सुरेंद्र तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।