*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

-एडीसी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर दिए उचित दिशा निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा। हरियाणा की गृह सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। प्रधान सचिव व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा श्री पंकज अग्रवाल की कार्यक्रम में विशेष उपस्थित रहेगी।  

25 जनवरी को राज्य स्तरीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। बैठक में एडीसी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।

एडीसी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नगर निगम पंचकूला को आॅडिटोरियम के अंदर व बाहर व मुख्य रास्ते पर सफाई व्यवस्था व झंडे लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को समारोह के सफल आयोजन के लिए 10-10 सरपंच, 10-10 पंच को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए भी कहा। उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 के प्रधानाचार्य को एनसीसी कैंडिडेट को मुख्यातिथि के स्वागत के लिए स्टेज डेकोरेशन, स्टेज प्रबंधन व काॅलेज के विद्यार्थियों को कार्यक्रम में लाने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को मतदाता दिवस व अपने वोट की शक्ति के बारे में पता लग सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विभिन्न स्कूलों के छात्र, एनसीसी व स्काउट के छात्र कार्यक्रम स्थल पर इंचार्ज सहित नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेंने डीईओ को बच्चों द्वारा रैली आयोजन व एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीसी ने जिला सूचना एवं प्राद्योगिकी अधिकारी को समारोह स्थल पर एलईडी व सीडी के प्रर्दशन का प्रबंध करवाने के निर्देश दिए। उन्होनंे सिविल सर्जन को कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस व्यवस्था व डाॅक्टरों की टीम को नियुक्त करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीए को 50 आंगनवाॅडी वर्करों को समारोह स्थल पर नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होनंे नायब तहसीलदार पंचकूला को मुख्यातिथि तथा विशिष्ठ अतिथि, निर्वाचन विभाग हरियाणा व वरिष्ठ अधिकारियों के बैठने का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने एचएसवीपी होर्टिकल्चर कार्यकारी अभियंता को समारोह स्थल, स्टेज, मैन गेट को फूलों से सजाने व गमलों से सुसज्जित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता को कार्यक्रम में बिना अवरोध बिजली के संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता को समारोह स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, पब्लिक हैल्थ, पुलिस, डीडीपीओ, डीआईओ, एचएसवीपी होर्टिकल्चर, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, यूएचबीवीएन सहित अन्य संबंधित विभाग मौजूद थे।

https://propertyliquid.com