MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अतिरिक्त उपायुक्त एवमं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् पंचकूला की अध्यक्षता में हुई बैठक

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवमं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् पंचकूला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उन्होनें बताया कि हरियाणा सरकार एवं जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष की थीम “स्वच्छोत्सव” है, इस अभियान की एक प्रमुख विशेषता “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” नामक राष्ट्रव्यापी श्रमदान गतिविधि है, जो 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इन अभियानों का उद्देश्य नागरिकों की सामूहिक भागीदारी एवं समुदाय आधारित गतिविधियों के माध्यम से सेवा और स्वच्छता की भावना को सुदृढ़ करना है। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में स्वच्छता और जन सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु कई प्रभावशाली पहल की जाएंगी। इसमें नागरिकों से एक घंटे का स्वैच्छिक श्रमदान करने का आह्वान किया गया है। इस सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा के सफल आयोजन के लिए जिला पंचकूला मे अधिकारियों तथा कर्मचारियों की स्वच्छता टीम भी गठित की गई है जो प्रत्येक गांव मे रोजाना स्वच्छता गतिविधियों पर सामूहिक भागीदारी निभा रहे है। उन्होनें यह भी निर्देश दिए कि वे इस सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा के लिए अलग-अलग आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स (Instagram, X. YouTube) पर नियमित पोस्टिंग सुनिश्चित करें तथा सभी गतिविधियों का कड़ाई से अनुपालन और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com