जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

अटल भूजल योजना के तहत गांव पीरखेड़ा में वॉटर सिक्योरिटी प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई

सिरसा, 07 जनवरी।

For Detailed News-


अटल भूजल योजना के तहत जिला के खंड रानियां के गांव पीरखेड़ा के ग्राम सचिवालय में वॉटर सिक्योरिटी प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सिंचाई और जल संसाधन विभाग से डीपीएमयू विशेषज्ञ आकाश बराल, संजीत सिंह, एनजीओ से कृषि विशेषज्ञ अर्शदीप, हाइड्रोलॉजिस्ट विजय, आईईसी विशेषज्ञ पूजा और रानी सहित आमजन मौजूद थे।


डीपीएमयू विशेषज्ञ आकाश बराल ने बताया कि अटल भुजल योजना 25 दिसंबर 2019 को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक भूजल प्रबंधन को लेकर शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य सात में भूजल प्रबंधन में सुधार करना है। अटल भूजल योजना के तहत इस माह रानियां खंड में 12 वॉटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में भूजल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को साझा किया गया और विभिन्न विषयों जैसे भूजल की मांग को कम करने के लिए सरकारी सब्सिडी के साथ ड्रिप सिंचाई, छिड़काव प्रणाली, भूमिगत पाइपलाइन और फसल विविधीकरण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान गांव में जल सुरक्षा योजना तैयार करने को लेकर आमजन से वर्षा जल संचयन, तालाब कायाकल्प और पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए जल संचयन आदि बारे चर्चा की गई। इस दौरान किसानों ने सरकार की योजनाओं व फसल विविधीकरण के प्रति रुचि भी दिखाई।

https://propertyliquid.com


तत्पश्चात टीम ने अटल भूजल टीम ने उन खेतों का दौरा किया जहां किसान पहले से ही इस तरह के तरीकों का आजमा कर रहे थे। ड्रिप सिंचाई का उपयोग करने वाले किसान किन्नू की खेती कर रहे थे, जिससे बेहतर उपज के साथ पानी की मात्रा में लगभग 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।