अखिल भारतीय फिल्म फेस्टिवल आज से
फिल्म फेस्टिवल के सुनील दत्त, सत्येन कप्पू और सतीश कौशिक थिएटरों में आज दिखाई जाएंगी 43 फिल्में
पांचवें फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने वाले नवागंतुक कलाकारों और दिग्गजों का पंचकूला में होगा गर्मजोशी से स्वागत
पंचकूला,22 फरवरी: पंचकूला देशभर से आने वाले नवागंतुक कलाकारों और फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों के स्वागत के लिए तैयार है। यहां हरियाणा टूरिज्म का रेड बिशप का पूरा परिसर 14 सेक्टरों में विभाजित किया है।
परिसर में स्थापित चार थिएटरों के नाम हरियाणा की माटी से जुड़े चार दिग्गज कलाकारों में शामिल सुनील दत्त,सत्येन कप्पू, सतीश कौशिक आदि कलाकारों के नाम पर रखे गए हैं।जहां शुक्रवार से तीन दिवसीय अखिल भारतीय पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल की तमाम गतिविधियां होंगी।सभी आगंतुक रेड बिशप के सेशन हाऊस रोड पर कंवेंशन हाल वाले स्वागत द्वार से प्रवेश करेंगे,जहां हरियाणवी वाद्य यंत्रों से अतिथियों का भव्य स्वागत होगा।
मुख्य कार्यक्रम 23 और 24 फरवरी को
फिल्म फेस्टिवल के सायंकालीन मुख्य कार्यक्रम रेड बिशप के कंवेशन हाल में होंगे,जबकि इसी परिसर में बनाए गए चार अस्थाई विशेष थिएटरों में अलग अलग सत्र के दौरान 133 चयनित फिल्मों का प्रदर्शन (स्क्रिनिंग) समानांतर जारी रहेगा। इसके अलावा यहां अलग अलग सत्र में मास्टर क्लास चलेंगी। 23 फरवरी शाम को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रेड बिशप में पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे,जबकि समापन अवसर पर अवार्ड शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 फरवरी को पंचकूला के इद्रधनुष सभागार में होगा। समापन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं फिल्म जगत की गई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।
बाक्स
फिल्म फेस्टिवल में आज विशेष
1-फिल्मों का प्रदर्शन साढ़े 10 से 12 बजे,दूसरा सत्र दो से तीन बजे और प्रदर्शन का तीसरा सत्र साढ़े 4 से साढ़े 5 बजे तक
2-मास्टर क्लास के पहले सत्र में विषय भारतीय सिनेमा-मनोरंजन या एजेंडा पर सवा 12 से सवा एक बजे तक प्रकाश डालेंगे चाणक्य फेम डा.चंद्र प्रकाश द्विवेदी एवं संदीप भूतोड़िया
3-मास्टर क्लास के दूसरे सत्र में विषय कहानी और सिनेमा पर प्रकाश डालेंगे कश्मीर फाइल फेम विवेक अग्निहोत्री
4-सायं छह बजे रेड हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उद्घाटन करेंगे,इस अवसर पर दलेर मेहंदी,डा.चंद्र प्रकाश द्विवेदी,विवेक अग्निहोत्री उपस्थित रहेंगे।
बाक्स
14 सेक्टरों में विभाजित रेड बिशप और फिल्म फेस्टिवल की व्यवस्था
सेंशन हाऊस से एंट्री करेंगे, यहां स्वागत द्वार पर ही पंजीकरण होगा। इसके बाद आगे बढ़ेंगे तो बाई ओर सूचना केंद्र,,मीडिया सेंटर और चिकित्सा केंद्र होगा । इससे आगे बढ़ेंगे तो दाईं ओर खानपान एवं अन्य सुविधाओं के स्टाल होगा इसके पास ही बनाया गया है अस्थाई विशेष थिएटर, इससे बढ़ेंगे प्रदर्शनी गलियारे होते हुए,जहां विभिन्न संस्थाओं के स्टाल होंगे
इससे आगे बाईं ओर मुड़ कर रेड बिशप के कंवेंशन हाल में जा सकेंगे। इसी के पास ही एक ओर विशेष अस्थाई थिएटर बनाया गया है
इसके अलावा आयोजन स्थल दूसरी एंट्री सेशन रोड से ही रेड बिशप की मेन बिल्डिंग के सामने से पार्किंग में होगी,जहां एक ओर विशेष अस्थाई थिएटर होगा और उसी के सामने भोजन पंडाल क्रमांक 3 होगा । इससे आगे बढ़ते हुए रेड बिशप मेन बिल्डिंग के भूतल पर वीवीआईपी गेस्ट के बैठने और भोजन पंडाल क्रमांक 1 व्यवस्था कई गई है। रेड बिशप की मेन बिल्डिंग के प्रथम तल पर एक थिएटर बनाया गया है। मेन बिल्डिंग के साथ ही मोटल एरिया में विशेष अतिथियों के रहने की जगह है। मोटल के बाहर पार्क में अतिथियों के लिए भोजन पंडाल क्रमांक-2 बनाया गया है। पार्किंग की व्यवस्था खानपान के लिए बनाए गए स्टाल के निकट रखी गई है