*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अंबाला में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का कार्य जल्द पूरा – के एम पांडुरंग

जल्द ही स्मारक जनता के अवलोकनार्थ करवाया जाएगा उपलब्ध

मार्टियर्स वॉल पर लिखे जाएंगे शहीदों के नाम – महानिदेशक

For Detailed

पंचकूला 12 जनवरी – सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने कहा कि अंबाला में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का अधिकांश कार्य पूरा किया जा चुका है जिसे आगामी 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।

महानिदेशक आज यहां शहीद स्मारक से जुड़ी हुई एजेंसियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उनके साथ शहीद स्मारक के निदेशक कुलदीप सैनी भी मौजूद रहे। उन्होंने बिंदु वार एजेंडा पर विस्तार से समीक्षा की और सभी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

महानिदेशक ने कहा कि शहीद स्मारक में किये जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए एक ही समय सीमा निर्धारित की गई है। इसलिए इन सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय सीमा में ही पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका जल्द ही लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक की गैलरियों में लगाई जाने वाली प्लाई बोर्ड व पत्थरों का ट्रीटमेंट आदि का कार्य उपरी मंजिल से शुरू किया जाए और नीचे ग्राउंड तक जल्द पूरा करके हैंड ओवर कर दिया जाए। शहीद स्मारक के सामने की चार दिवारी के बाहर का लॉन चारों तरफ से कवर किया जाना है। इसके अलावा म्यूजियम में स्थापित किए गए टावर के पीछे मार्टियर्स वॉल बनाई जानी है उस पर शहीदों के नाम लिखे जाएंगे। इन शहीदों की सूची भी लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवा दी गई है।

श्री पांडुरंग ने स्मारक का आर्ट वर्क सलाहकार से अनुमोदित डिजाइन अनुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और म्यूजियम का कुछ कार्य छोड़कर अधिकाशं कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसे 15 फरवरी तक हैंड ओवर कर दिया जाएगा। स्मारक का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए मैनपावर बढ़ा दी गई है और निरन्तर कार्य जारी है।।

उन्होंने आर्किटेक्ट और कंसल्टेंट के साथ सिविल कार्य एवं आर्ट वर्क से जुड़ी सभी एजेंसी एक एक प्रतिनिधि का चयन कर सब कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए ताकि कार्य को जल्द क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा स्मारक की गैलरियों हेतु 100 से ज्याद फिल्में बननी हैं उनकी स्क्रिप्ट तैयार कर अनुमोदन के लिए भेजें। उन्होंने स्मारक की इंडेक्स भी तैयार करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com