IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अंबानी अडानी के हाथों की कठपुतली बनी बीजेपी सरकार: डॉ. अशोक तंवर

For Detailed News-

बोले तंवर, सरकार ने गरीबों के हाथ से नून, तेल, लकड़ी भी छीने

पेट्रोल डीजल, गैस की कीमतों में भारी उछाल से जनता परेशान

सिरसा, 10 जून। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारकों को नमक के बाद सरसों के तेल की सप्लाई बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। अपने बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि सरसों का तेल व नमक आम आदमी की जरूरत है। गरीब, पिछड़े, दलित, प्रवासी मजदूर सभी के लिए यह एक आवश्यक वस्तु थी लेकिन सरकार ने झूठी घोषणाएं करके तेल व नमक की आपूर्ति बंद कर दी क्योंकि अब सरकार आम आदमी के घरों में अडानी की कंपनी के रिफाइंड बेचना चाहती है। डॉ. तंवर ने कहा कि मोदी और खट्टर सरकार अंबानी अडानी की कठपुतली बनी हुई है और उन्हीं के इशारों पर काम कर रही है। पिछले लॉकडाउन में सरकार ने घोषणा की थी कि जरूरतमंद लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया जाएगा लेकिन किसी को भी यह राशन नहीं मिला। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं और पिछले साल भी ऐसे फार्म भरवाए गए थे लेकिन सरकारी फीस एकत्रित करने के अलावा कुछ नहीं हुआ। कुछेक परिवारों को इस योजना का लाभ मिल पाया। डॉ. तंवर ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है वहीं गैस सिलेंडर आम आदमी के लिए भारी मुसीबत का पर्याय बना हुआ है। पिछली सरकारों में डीजल, गैस, पेट्रोल के नाम पर छाती-माथा पीटने वाले आज इनके आसमान छूते भावों को लेकर खामोश हैं। मन की बात में प्रधानमंत्री जनता के सामने झूठ बोलते हैं और घडिय़ाली आंसू रोते हैं परंतु जनता अब इनकी हकीकत को जान चुकी है। देश को बर्बादी की तरफ धकेलने वाले बीजेपी के लोगों से लोग बुरी तरह से तंग और परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। 

https://propertyliquid.com