अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद-लतिका शर्मा
-श्रीमती लतिका शर्मा ने राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
पंचकूला, 23 जनवरी- अंत्योदय के सपने को साकार करती हुई विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा जनसंवाद आज राजकीय स्कूल, सुभाष नगर सूरजपुर पंहुची जहां लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रम में कालका की पूर्व विधायिका एवं राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलस का निरीक्षण किया और विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले लगभग साढे 9 वर्षों में ंदेश व प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदली है। पहले उन परिवारों को बी.पी.एल. में शामिल किया गया था, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम थी। सरकार ने यह आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये वार्षिक कर दी। गरीब लोग धन के अभाव में उपचार से वंचित न रहें, इसके लिए आयुष्मान भारत-चिरायु योजना चलाई जा रही है। इसमंे अत्यंोदय परिवार को 5 लाख रुपये तक का सालाना निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि सबको स्वस्थ रखने की दिशा में एक अन्य पहल ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के रूप में की गई है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की सम्पूर्ण जनसंख्या की 2 साल में कम से कम एक बार सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच करना है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को परिवार पहचान पत्र से जोड़कर घर बैठे पेंशन लगाने का काम किया गया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी 1000 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये मासिक की है, जो जनवरी, 2024 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने का समान अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से ‘चिराग’ के नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। गरीब से गरीब व्यक्ति के पास भी रहने के लिए कम से कम एक ठीक-ठाक मकान अवश्य होना चाहिए। इसलिए मकान की मरम्मत के लिए ‘डाॅ बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना‘ चलाई जा रही है। इस योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें उन सभी वर्गों के परिवारों को शामिल किया है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है।
इस अवसर पर उन्होंने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होने उपस्थित लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा और पार्षद मनिन्द्र कौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।