MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

अंतोदय सरल केंद्र तथा अंतोदय भवन से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे उपमंडलाधिकारी कार्यालय डबवाली में होगी।

सिरसा,13 जनवरी। उपमंडलाधिकारी ना डबवाली वीनेश ने बताया कि 14 जनवरी मंगलवार सरल केंद्र ,अंतोदय सरल केंद्र तथा अंतोदय भवन से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे  उपमंडलाधिकारी कार्यालय डबवाली में होगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक गर्ग करेंगे। इसके उपरांत 12:30 बजे बेटी बचाओ- बेटी पढाओं अभियान व पोषण अभियान, प्रधनमंत्री मातृत्व योजना बारे बैठक होगी। इसी प्रकार दोपहर 12:45 पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा से कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग उक्त तीनों बैठक की अध्यक्षता करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी तय समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!