Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 12 दिसंबर- स्वास्थ्य विभाग व आयुष्मान भारत द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष्मान भारत को एक साथ पूरे भारत मे लॉन्च किया गया था और आयुष्मान भारत स्किम के फायदे से कोई छूट न जाये। इसी मकसद से कार्यक्रम किया गया। आयुष्मान भारत के तहत 1.80 लाख से कम आय और 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिरिक्त सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि अभी तक 73683 मरीजो का उपचार 90 करोड़ 58 लाख का क्लेम दे चुके है तथा 31 मार्च तक 25 लाख लोगों को आयुष्मान से जोड़ने का प्रयास करेंगे। यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज डे है, जिसका थीम हमने आयुष्मान भारत रखा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की शुरुआत हरियाणा के करनाल से की गई थी। हरियाणा सरकार ने अब यह भी तय किया है कि पहले चिन्हित किये गए लाभपत्रों के साथ-साथ जिन राज्य सरकार अपने खर्च और उन परिवारों को भी शामिल करेगी, जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख से कम है और तथा जिनके पास 5 एकड़ या इससे कम जमीन है, उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने की और विभाग द्वारा आने वाले समय मे प्रयास किये जाएंगे। उन्हें कहा कि पंचकूला, पानीपत और मेवात में जच्चा-बच्चा 100 बेडिड सेंटर बनाए जाएंगे जो हमारे एग्जिस्टिंग कैम्पस के विंग्स में बनाए जाएंगे। मेवात में जो मेडिकल कालेज है वहां पर यह केंद्र स्थापित किया जाएगा जबकि पंचकूला और पानीपत में स्थित सामान्य अस्पतालों में यह विंग बनाए जाएंगे। 

आयुष्मान भारत हरियाणा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. साकेत कुमार ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत 500 से अधिक अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जिसमें से 506 निजी व 155 सरकारी अस्पताल है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक गरीब लोगों को जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधायें देकर उनका इलाज करना और गरीबी से बचाना है। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी को यदि एक बार भी बिना किसी सहायता के इलाज करवाना पड़ जाए तो वह कभी भी गरीबी के चंगुल से बाहर नहीं निकल सकता। आयुष्मान योजना आने के पश्चात गरीबों के इलाज के लिए यह योेजना देव दूत की तरह कार्या कर रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम आदमी को इलाज की सुविधा देने तक चलती रहेगी। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल पीएनडीटी एक्ट की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल पीएनडीटी एक्ट की बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

पंचकूला, 12 दिसंबर- स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक कार्यालय के सभागार में राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष कुंदन मित्तल की अध्यक्षता में पीएनडीटी एक्ट के क्रियांवयन को लेकर महानिदेशक एसबी कंबोज, निदेशक डीएन बागड़ी के साथ बैठक हुई। 

बैठक में श्री मिततल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में हो रहे अवैध लिंग जांच केन्द्रों पर शिकंजा कसने का अभियान तेज कर दिया है और इसी के परिणाम स्वरूप हरियाणा में वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2019 में लिंगानुपात 872 से सुधरकर 920 पर आ गया है। यह बहुत बड़ी सफलता है लेकिन अभी मंजिल दूर है। हमें इस अनुपात को बराबरी पर लाकर खड़ा करना है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग को आशा वर्करों, आंगनवाॅडी वर्करों, पंचायतीराज संस्थाओं, शिक्षा विभाग व मातृशक्ति के साथ मिलकर कार्य करना है। उन्होंने बताया कि 30201 पंजीकृत केन्द्रों की जांच की गई है, जिनमें से 2019 के 6 महीनों में ही 791 केन्द्रों की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि इन 30201 केंद्रों में से 761 केंद्रों के रजिस्ट्रेशन को केंसल कर दिया गया है, जिनमें से 22 केंद्रों को पिछले 6 महीनों में रद्द किया गया है। 613 केन्द्रों को सील किया गया इनमें से पिछले 6 महीनों में 33 केन्द्र सील किए गए है। उन्होंने बताया कि 43 डाॅक्टरों को सजा हुई है, जिनमें से 4 को पिछले 6 माह में सजा हुई है। श्री मित्तल ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट के तहत सितम्बर 2019 तक 330 कोर्ट केस दर्ज किए गए जिसमें से 6 कोर्ट केस को पिछले 6 महीनों में किये गए। सितम्बर 2019 तक जिला राज्य सलाहकार समिति द्वारा 2137 बैठके की जा चुकी है। इनमें से 62 बैठके पिछले 6 महीनों में की गई । जुलाई 2015 से छापेमारी तेज कर दी गई है। नतीजन 454 छापे मारे गए, जिनमें से पिछले 6 महीनों में 24 छापे मारे गए। पिछले 6 महीनों में 19 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये राज्य सरकार ने सर्वश्रेष्ठ ग्राम पुरस्कार योजना व अवैध तौर पर लिंग जांच करने वाले केंद्रों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। आपातकालीन स्थिति को छोड़कर गर्भवती महिला की यूएसजी करवाने के लिये आवासीय प्रमाण देने, पीसी व पीएनडीटी अधिनियम के क्रियान्वयन के लिये उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स गठित की गई। सीएम सैल हरियाणा में शिकायत निवारण पोर्टल तैयार किया गया। हरियाणा के सभी रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोविजन तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की अन्य योजनायें बनाकर पीएनडीटी एक्ट को पुख्ता रूप से लागू किया गया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितंबर तक उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 6 सितंबर-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाये जा रहे उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को सफल बनाने के लिये अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 सितंबर तक उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस आयोजित किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 74697 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पोलियो की खुराक देने के लिये 463 पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 332 और शहरी क्षेत्र में 131 बूथ बनाया जायेंगे। इसके अलावा दूर दराज के क्षेत्रों, निर्माण स्थलों, स्टोन क्रेशरों, ईंट भट्ठों, स्लम बस्तियों, ढाणियों इत्यादि में बच्चों को यह खुराक देने के लिये 22 मोबाईल टीमें बनाई जायेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिये 24 ट्रांजिट टीमें गठित की जायेंगी ताकि प्रत्येक बच्चें को यह खुराक मिल सके।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मीनु शासन ने बताया कि यह खुराक पिलाने के लिये 1524 वैक्सीनेटर तैनात किये जायेंगे, इनमें स्वास्थ्य कर्मी, स्वयं सेवक, आंगनवाॅडी कार्यकर्ता, आशा कार्यक्रता शामिल है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये सभी को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने जिला की जनता से अनुरोध किया कि वे 15 सितंबर को अपने 0से 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर यह खुराक अवश्य पिलवायें। 

बैठक में सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा, एसडीएम सुशील कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मीनू शासन व स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, रेडक्राॅस, समाज कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया।

पंचकूला, 8 अगस्त-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी की रोकथाम के लिये आज स्कूलों व आंगनवाॅडी में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का अभियान आरंभ किया। विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 पंचकूला में पांच बेटियों को यह गोली खिलाकर जिला में इस अभियान की शुरूआत की। 

ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार विकास के साथ साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां बच्चों के टीकाकरण पर बल दिया जा रहा है वहीं डायरिया से सुरक्षा के लिये रोटा वायरस व निमोनिया से सुरक्षा के लिये महंगे टीके भी राजकीय अस्पतालों में निशुल्क लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ बच्चें ही शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी रचनात्मक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे सामुहिक प्रयासों की सराहना की। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ योगेश शर्मा ने कहा कि वर्ष में दो बार डीवर्मिंग डे के तहत बच्चों को कृमिरहित के लिये फरवरी और अगस्त मास में एलबेंडाजोल की गोलियां अध्यापकों और आंगनवाॅडी केंद्रों की देखरेख में खिलाई जाती है। उन्होनंे कहा कि जो बच्चें अवकाश या अन्य किसी कारण से आज यह गोली लेने से वंचित रह गये है, उन्हें 20 अगस्त को यह गोली दी जायेगीं 

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल और शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को डीवर्मिंग डे का आयोजन किया जायेगा।

पंचकूला, 7 अगस्त-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अगस्त को डीवर्मिंग डे का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्ट-6 पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बच्चों को एल्बेडाजोल की गोली खिलाकर करेंगे। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ. योगेश शर्मा ने बताया कि बच्चों में पेट के कीड़ों की बीमारी को नियंत्रित करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष फरवरी और अगस्त मास में डीवर्मिंग डे का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों और आंगनवाॅडी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को एल्बेडाजोल की गोली खिलाई जाती है। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई

पंचकूला, 26 जून-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रग अब्यूज और नशे के अवैध व्यापार की बुराई को रोकने के लिये आम जन तक संदेश पंहुचाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। बूढ़नपुर और इंदिरा कॉलोनी से इन रैलियों को सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपसिविल सर्जन डॉ0 लीजा जोशी, डॉ0 नीरू कपूर, डॉ0 अनूज बिश्नोई, डॉ0 परमिंद्र, डॉ0 सरोज अग्रवाल और डॉ0 मीनू विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

For Sale

इन जागरूकता रैलियों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, काउंसलर और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। डॉ0 योगेश शर्मा ने बताया कि 26 से 29 जून तक जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों  और प्रमुख स्थानों पर जागरूकता रैलियां निकालकर लोगों को नशे की बुराई त्यागना तथा नशे के अवैध व्यापार को रोकने में सहयोग देने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और जिस परिवार में नशे की लत है वहां स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से जहां केंसर, मुहं व फेफड़े की बीमारियां जन्म लेती है वहीं अन्य प्रकार के नशे व्यक्ति के नाड़ी तंत्र, मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक स्वास्थ्य पर दूष्प्रभाव डालती है। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों को नशा त्यागने के उपायों की जानकारी दी जा रही है और इसके लिये स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा हैं। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जून को ड्रग एब्यूज और अवैध व्यापार के विरूद्ध जागरूकता के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

पंचकूला, 25 जून-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 जून को ड्रग एब्यूज और अवैध व्यापार के विरूद्ध जागरूकता के लिये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

For Sale

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्थित सभी राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा हैल्थ सब सेंटरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव तथा नशे के व्यापार के लिये सजा के प्रावधान इत्यादि के  प्रति जागरूक किया जयेगा। इन कार्यक्रमों में संबंधित विषयों पर प्रचार सामग्री वितरित करने के साथ साथ एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा उस क्षेत्र के लोगों के सहयोग से जागरूकता रैलियां भी निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता अभियान 26 जून से 29 जून तक चलाया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हीट स्ट्रोक से बचाव के उपायों अपनाए : सिविल सर्जन

सिरसा, 15 जून।

 स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को अत्यधिक गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु के आवश्यक तरीके व सावधानियां जारी की गई है।     

यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि हीट वेव की स्थिति शारीरिक तनाव के साथ-साथ यह जानलेवा भी हो सकता है। हीट वेव के प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण गंभीर बीमारी या मृत्यु से बचाव के लिए जरूरी तरीकें अपनाएं। क्या करें-             

For Sale

   

      रेडियो सुनें, टीवी देखें, स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें कि अपने क्षेत्र में गर्मी की तीव्र्रता कितनी है। प्यास न होने पर भी पर्याप्त पानी पीएं। हल्के रंग के ढीले और छिद्रपूर्ण सूती कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय काला चश्मा, छाता, पगड़ी, दुपट्टा, टोपी, जूते या चप्पल पहनें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी लेकर चलें। यदि आप बाहर काम करते हैं तो एक टोपी या एक छतरी और अपने सिर, गर्दन, चेहरे के लिए एक नम कपड़े का उपयोग करें। घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।                      

  कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, दौरे जैसे हीट स्ट्रोक, हीट रैश के संकेतों को पहचानें। यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें। अपने घर को ठंडा रखें। धूप से बचने के लिए दिन के दौरान पर्दे, शटर का उपयोग करें पर रात में खिड़कियां खुली रखें। पंखे का प्रयोग करें, कपड़ों को नम करें और ठंडे पानी से नहाएं। कार्य स्थल के पास ठंडा पेयजल उपलब्ध रखें। श्रमिक सीधी धूप से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतें। कार्य के लिए दिन के कम तापमान वाले समय का चयन करें। बाहरी गतिविधियां कम करें। गर्भवती महिलाओं और श्रमिकों को गर्मी से बचाव पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।क्या न करें              

        बच्चों और पालतू जानवरों को अकेला ना छोड़ें। धूप में बाहर जाने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच। गहरे, भारी या तंग कपड़े पहनने से बचें। बाहरी तापमान अधिक होने पर कठोर मेहनत वाली गतिविधियों से बचें। अधिक गर्मी के समय खाना पकाने से बचें। खाना पकाने के क्षेत्र को पूरी तरह से हवादार बनाएं जिसके लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें। शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें जो शरीर को निर्जलित करते हैं। उच्च प्रोटीन वाले तथा बासी भोजन न करें। 

Watch This Video Till End….

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कॉलेज के साथ की 13 दुकानों पर की छापेमारी

सिरसा, 11 अप्रैल।

कॉलेज के पास खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों पर लगाया जुर्माना

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया। टीम ने नेशनल कॉलेज व स्थानीय बाजार के पास की 13 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों पर खुली सिगरेट बेचना पाया गया, जिस पर दुकानदारों को जुर्माना लगाया गया। 

सीएमओ गोबिंद गुप्ता ने बताया कि धूम्रपान निषेध को लेकर विभागीय टीम समय-समय पर ऐसे दुकानों पर छापेमारी करती है, जोकि शैक्षणिक स्थानों के पास त बाकू, सिगरेट आदि का उत्पादन करते हैं। इसी कड़ी में विभाग की धूम्रपान निषेध टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कॉलेज के साथ लगती 13 दुकानों पर छापेमारी की। इस औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों द्वारा सिगरेट व अन्य धूम्रपान की वस्तुएं बेचना पाया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए दुकानदारों पर मौके पर ही जुर्माना लगाया गया। 

उन्होंने बताया कि पर खुली सिगरेट आदि धूम्रपान के पदार्थ बेचते हैं। इसी कड़ी में धूम्रपान निषेध टीम ने स्थानीय बाजार व नेशनल कालेज के साथ लगती बीड़ी व सिगरेट बेचने वाली लगभग 13 दुकानों पर खुली सिगरेट बेचने वाले दुकानदारो का निरीक्षण/जुर्माना किया गया। इस टीम में उप सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी (एंटी त बाकू) डा. दीप, हैल्थ सुपरवाइजर देवेन्द्र मोंगा व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे। धूम्रपान निषेध टीम ने आज दुकानदारों को धूम्रपान संबंधी विज्ञापन के बोर्डो को हटाने व खुली बीड़ी, सिगरेट न बेचने, शिक्षण संस्थानों के इर्द गिर्द 100 गज के दायरे में त बाकू उत्पाद न बेचने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को त बाकू उत्पाद न बेचनेे, के संबंधी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिस बीड़ी, सिगरेट के पैकेट पर 85 प्रतिशत कैन्सर होगा कि चेतावनी हो, वही पैकेट बेचे। 

उन्होंने निर्देश दिये कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के अन्दर 60 सेंमीं बाई 30 सेंमीं लिख कर लगाए कि यहां धूम्रपान करना मना है, धूम्रपान करने से कैन्सर हो सकता है। यह चेतावनी सभी मेरिज पैलेस, होटल व रेस्टोरेंट के मालिक भी अपने अपने संस्थाओं में लगवाए। इस बारे में सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई। भविष्य में कोई दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्घ धूम्रपान निषेध एक्ट के तहत जुर्माना व उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।