Posts

“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

पतंजलि ने मनाया रजत जयंती स्थापना दिवस।

चंडीगढ़:

News 7 World:

पतंजलि ने मनाया रजत जयंती स्थापना दिवस।

आज प्रात: पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास चंडीगढ़ (पूर्व) , ने पतंजलि के रजत जयंती स्थापना दिवस पर गवर्नमेंट स्कूल मलोया में योग शिविर एवं स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री जनक जी ने स्वदेशी की महत्वता के बारे में प्रकाश डाला एवं श्री तेजपाल जी सह राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ ने पतंजलि के योग के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री आरआर पासी राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंडीगढ़ ने योग के मूलभूत सिद्धांतों की चर्चा करते हुए योग की महत्वता का वर्णन किया।इस कक्षा को संचालित करने वाले योग शिक्षक भाई राजेंद्र शर्मा एवं बहन अरुण शर्मा को विशेष रूप से बधाइयां प्रदान की। इस उपलक्ष्य पर महिला राज्य कार्यकारिणी की सदस्य राजेश कुमारी तथा श्री सुधीर आर्य, प्रेम जी, कृष्ण कुमार पांडे, भगवंत जी आदि जिला प्रभारी एवं साधक गण उपलब्ध रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!