Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नामांकन प्रक्रिया के दौरान लागू रहेगी धारा 144

सिरसा, 11 अप्रैल।

16 से भरे जाएंगे नामांकन, 26 अप्रैल को अलॉट होंगे चुनाव चिन्ह 

लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक तरीके से स पन्न करवाने के उद्ेश्य से नामांकन प्रक्रिया के दौरान धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन लघुसचिवालय के प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त कोर्ट में 16 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से भरे जाएंगे, जबकि 26 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में नामांकन के लिए आते समय प्रत्याशी के काफिले में 3 से ज्यादा वाहन नहीं हो सकते हैं। ऐसा करना आचार संहिता की उल्लंघना माना जाएगा। प्रत्याशी को अपने तीनों वाहन आरओ कार्यालय से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़े करने होंगे। इसके लिए निर्धारित दूरी का सीमांकन भी स्पष्टï रूप से किया जाएगा। इसी प्रकार नामांकन के लिए आरओ कार्यालय में प्रत्याशी के साथ 4 से अधिक व्यक्ति एक बार में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक प्रवेश द्वार ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

उन्होंने बताया कि 03-सिरसा (एससी) लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए राजनीतिक दलों के उ मीदवार एवं अन्य प्रत्याशी 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं। 24 अप्रैल को प्रात: 11 बजे उपरांत नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किये जाएंगे। 

ये आदेश ड्यूटी पर लगे व्यक्तियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंड के भागी होंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों से आह्वïान किया है कि वे निर्वाचन आयोग के इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने में सहयोग करें ताकि नामांकन की प्रक्रिया को सुचारू ढंग से संपन्न किया जा सके। इन नियमों की समुचित अनुपालना के लिए जरूरी सुरक्षा प्रबंध भी किए जाएंगे। 

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

शस्त्र विक्रेता रात को भी रखें दुकान की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता : एसडीएम

सिरसा, 11 अप्रैल।

– अपने नजदीकी थाना व शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवाएं शस्त्र

– लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम वीरेंद्र चौधरी ने ली शस्त्र विक्रेताओं की बैठक

लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के मदद्ïेनजर चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को सुनिश्चित करने के लिए आज उपमंडल अधिकारी ना. वीरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं की बैठक ली। बैठक में शस्त्र विक्रेताओं को दुकानों में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा के दृष्टिïगत व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए गए।

उपमंडलाधीश ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं से कहा कि वे अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें, ताकि हर प्रकार की गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा कैमरों में रिकॉर्डिंग को सहज कर रखें, जिसे आवश्यकता पडऩे पर उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि दुकान की सुरक्षा पुख्ता हो इसके लिए रात्रि को भी गार्द की व्यवस्था करें। 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं, वो अपने अस्त्र-शस्त्र अपने नजदीकी थाना या शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवा दें। इसके लिए उन्होंने बीडीपीओ से कहा कि गांवों में शस्त्र जमा करवाने के लिए मुनादी करवाएं। उन्होंने कहा कि शस्त्र विक्रेता उनके पास जमा होने वाले शस्त्रों की सूची बनाएं और इसकी एक प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी भिजवाते रहें। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसलिए सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि वे आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन शस्त्र लाईसैंस धारकों ने अभी भी अपने शस्त्र जमा नहीं करवाए हैं वे जल्द से जल्द अपने शस्त्र नजदीकी थाना या मंजूरशुदा आर्म डिलर के पास जमा करवाएं।

इस बैठक में डीएसपी हैडक्वार्टर आर्यन सहित सिरसा विधानसभा क्षेत्र के सिरसा गन हाउस, किसान गन हाउस, भारत गन हाउस, अमित गन हाउस, सुभाष गन हाउस, सेठी गन हाउस, बालाजी गन हाउस, महक गन हाउस, राजीव गन हाउस, रवि गन हाउस, चंदन गन हाउस, हरभजन गन हाउस से अस्त्र-शस्त्र विक्रेता, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए कृष्ण कुमार, डीसी ऑफिस से राकेश मौजूद थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

यूपीएससी में 104 रैंक प्राप्त विजयवर्धन को कमिश्नर व डीसी ने किया सम्मानित


सिरसा, 11 अप्रैल।

विजयवर्धन की सफलता दूसरों के लिए बनेगी प्रेरणा का स्रोत : आयुक्त

हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज उपायुक्त कार्यालय में जिला के विजयवर्धन को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में देशभर में 104 रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया व उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। सम्मान समारोह विजयवर्धन के माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

लक्ष्य बनाकर मेहनत करने वालों की हमेशा जीत होती है : डीसी

श्री प्रभजोत सिंह ने कहा कि यदि व्यक्ति लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत के साथ आगे बढता है, तो उसको सफलता अवश्य ही मिलती है। विजयवर्धन ने भी इसी कहावत को चरितार्थ किया है। उनकी यह सफलता जिला के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता से न केवल उनके परिवार का मान बढा है, बल्कि पूरा जिला का नाम देशभर में रोशन हुआ है। उपायुक्त ने विजयवर्धन के साथ-साथ उनके माता-पिता, गुरुजन व परिवार के अन्य सदस्य को भी इस मुकाम पर पहुुंचने पर बधाई दी।

उपायुक्त ने कहा कि सिविल सेवा देश की सबसे प्रतिष्ठिïत सेवा है। इसमें सफलता प्राप्त करके विजयवर्धन ने सिरसा जिले के लिए अनुठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को हर प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेना चाहिए, जिससे उनका आत्मविश्वास बढेगा और वे अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। हिसार मंडल के आयुक्त एवं उपायुक्त ने अपने अनुभव विजयवर्धन के साथ सांझे किए। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी के दबाव में कार्य न करें, ईमानदारी एवं पूरी निष्ठïा से कार्य करें। 

बातचीत के दौरान विजयवर्धन ने अपनी सिविल सेवा परीक्षा की सफलता बारे बताया कि उन्होंने भूगोल, इतिहास के अलावा व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान दिया जिसमें लेखन, करंट अफेयर, समाचार पत्रों का पाठन आदि मुख्य तौर पर शामिल है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के राजकीय प्राथमिक पाठशाला, माधोसिंघाना से ही हांसिल की। कक्षा 8 से 10 तक एसवीएएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल माधोसिंघाना तथा पन्नीवाला मोटा इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया। उन्होंने वर्ष 2010-13 में जननायक चौ. देवीलाल विद्यापीठ सिरसा से बी-टैक की डिग्री हासिल की। उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की पूरी तैयारी घर से ही की है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता व परिवारजनों को दिया है।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, नगराधीश कुलभूषण बंसल, डीआरओ राजेंद्र कुमार, विजयवर्धन के पिता ओम प्रकाश, रिश्तेदार राम कुमार, इंदुमती, पवन, गौमती देवी, मधु, सुभाष सहित अन्य परिवार के सदस्य मौजूद थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मंडियों में किसानों को करवाएं सभी सुविधाएं मुहैया : प्रधान सचिव

सिरसा, 10 अप्रैल।

प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने फसल खरीद को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

फसल बेचने के लिए मंडियों में फसल रखाव, पानी, ठहरने के लिए शैड, शौचालयों व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाए ताकि दूर दराज व गांवों से आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

यह निर्देश आज स्थानीय शहरी निकाय के प्रधान सचिव आन्नद मोहन ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में दिए। इस बैठक में उपायुक्त प्रभजोत सिंह, एडीसी मनदीप कौर सहित मार्किट कमेटी के अधिकारी भी मौजूद थे।

उन्होंने खरीद से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरसों व गेहूं खरीद के पुख्ता प्रबंध करें।  यह सुनिश्चित किया जाए कि खरीद एजेंसियां अपने निर्धारित दिनों के अनुसार ही खरीद का कार्य करें। साथ ही इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि फसल का उठान जल्द से जल्द हो ताकि अन्य किसानों को मंडियों में स्थान उपलब्ध हो। फसल खरीद के बारे में खरीद एजेंसियों उठान में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल उठान के कार्य में ज्यादा से ज्यादा ट्रक व लेबर लगा कर फसल उठान में तेजी लाए ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह सुनिश्चित करें कि सभी एजेंसियां अपने काम को समय पर ईमानदारी से करें। इसके अतिरिक्त किसानों की उनकी अदायगी समय पर करवाने बारे भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी, सफाई की व्यवस्था, शौचालय तथा पार्किंग की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं की सफाई के लिए मंडियो में आढ़तियों द्वारा पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रिक झारना ,पावर मशीन, पोलीथीन कवर व अन्य सफाई से सम्बंधित सामान का पूरा प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रम ढुलाई एवं परिवहन आदि का उचित प्रबंध हो। गेहूं के लिए बारदाना, भंडारण की व्यवस्था, नियमित बोली, उठान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर परिषद / पालिका के अधिकारियों से कहा कि मंडियों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्थ रखें। उन्होंने सचिव मार्केट कमेटियों से कहा कि वे पूरा रजिस्टर मैंटेन रखें। प्रत्येक मंडियों में बोर्ड लगाएं व उन पर रेट भी लिखें।

इस अवसर पर डीएम हैफेड संदीप पूनिया, सचिव मार्केट कमेटी सिरसा विकास सेतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सिरसा विधानसभा क्षेत्र के ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को दिया ईवीएम का प्रशिक्षण

सिरसा, 9 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम मशीन सही संचालन के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए ड्ïयूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सदस्यों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर भी मौजूद थी।

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में निर्धारित बूथ तक किसी भी प्राईवेट साधन से नहीं जाएगा। वे केवल सरकारी साधन से ही निर्धारित बूथ तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि मॉकपोल सही समय पर करवाए तथा उसकी जानकारी भी दें। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आती है तो बीएलओ से मिले। यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता तो सैक्टर ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट अथवा जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करें, समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने उपरांत ईवीएम मशीन को सही प्रकार से सील करके निर्धारित स्ट्रॉंग रुम में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया बहुत जरुरी है। अत: सभी अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें।

 ईवीएम एक्सपर्ट रमेश पूरी ने बड़ी बारीकी से ईवीएम की कार्यविधि के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि ईवीएम में वोट डालते ही मतदाता को वीवीपैट मशीन में सात सेकंड के लिए एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याशी के नाम के सामने का बटन दबाया है उसी प्रत्याशी को उसका वोट मिला है या नहीं। यह केवल सात सेकंड ही देखा जा सकेगा। उसके बाद यह पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी। 

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

लोकसभा चुनाव के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक व स्टेटिक सर्विलैंस टीम की गठित

सिरसा, 9 अप्रैल।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लोकसभा आम चुनाव-2019 में प्रत्याशियों के प्रचार व खर्च की निगरानी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इसी के साथ चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल, स्टेटिक सर्विलैंस टीम व लॉयजनिंग ऑफिसर को भी नियुक्त किया है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्च पर निगरानी रखेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले अघोषित व्यय पर निगरानी रखेगे। इसके अलावा खर्च से संबंधित काम करने वाली सभी टीमें सहायक खर्च पर्यवेक्षक के साथ मिलकर काम करेगी।

उन्होंने बताया कि इन्कम टैक्स कार्यालय के आईटीओ कृष्णा कुमारी को मुख्यालय स्तर पर ऑब्जर्वर कार्यालय का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार सभी विधानसभा क्षेत्र में भी एक-एक सहायक खर्च पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। इनमें 42-कालांवाली (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए नहराणा जल सेवाएं मंडल के डीएओ सतपाल, 43-डबवाली विस क्षेत्र के लिए घग्घर जल सेवाएं मंडल के डीएओ भोमा राम, 44-रानियां विस क्षेत्र के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के डीएओ सीता राम, 45-सिरसा विस क्षेत्र के लिए विजिलेंस डिविजन के डीएओ मोहिंद्र तथा 46-ऐलनाबाद विस क्षेत्र के लिए इन्कम टैक्स विभाग के सन्नी मित्तल को सहायक खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इन्कम टैक्स कार्यालय सिरसा के कृष्ण पूनिया व सीनियर कर सहायक विजय सिंह मोंगा की ड्यूटियां रिजर्व में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव खर्च मॉनेटरिंग सैल में डीईटीसी (बिक्रीकर) सत्यबाला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस टीम में जिला स्टेटिकल कार्यालय से सहायक प्रवीण कुमार, हनुमान प्रशाद व फिल्ड असिस्टैंट ललित कुमार भी शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टेटिकल सर्विलैंस टीम का गठन : 

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र अनुसार स्टेटिकल सर्विलैंस टीमों का गठन किया गया है। इनमें 42-कालांवाली (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लिए जेई राज कुमार, एडीओ मनोहर, एसडीएओ सतबीर रंगा, जेई जगदीश सिंह, एसडीओ एचएसएएमबी भूप सिंह बेनीवाल, एडीओ रमनजीत, जेई मनोहर लाल, जेई संदीप कुमार, एसडीओ सिंचाई विभाग अमित नैन की ड्यूटियां लगाई गई है। 43-डबवाली विस क्षेत्र के लिए एसडीएओ अजय यादव, एसडीओ एचएसएएमबी राम प्रताप, एडीओ विशाल, जेई एचएसएएमबी दलजीत सिंह, एडीओ राजेश कुमार, एसएमएस महावीर प्रशाद, एसडीओ श्रवण कुमार, एफओ अमर सिंह पूनिया व नरेंद्र कुमार की ड्यूटियां लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि 44-रानियां विस क्षेत्र के लिए एसडीओ सिंचाई विभाग अजीत हुड्डïा, कमल सिंह, मैनेजर एचएसडीसी एसपी सिंह, एडीओ धर्मवीर यादव, एसडीओ राजेंद्र सिंह, एपीपीओ विजेंद्र पाल, एसडीओ एचएसएएमबी राकेश गोयल, एडीओ रामपाल व संदीप शर्मा, 45-सिरसा विस क्षेत्र के लिए उप निदेशक डीआईसी गुरप्रताप सिंह, एडीओ गरदीप सिंह, एसडीओ एचएसवीपी सोहन लाल, जतिन धमीजा, एसडीओ सुरेश कुमार पारीक, बीएओ श्रवण कुमार, एसडीओ रोहताश सहारण, एसडीओ सौरभ चौहान, एसडीओ पन्नु राम तथा 46-ऐलनाबाद विस क्षेत्र के लिए जेई एचएसएएमबी महेंद्र सिंह, एसएमएस सुभाष चंद्र, एडीओ सुरेश कुमार, एसडीओ आरएन लांबा, एडीओ राहुल चौहान, एसडीओ संदीप कुमार, एसडीई गुरचरण सिंह, एसडीओ विकास कुमार, एसडीओ मुकेश कुमार की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके अलावा एसडीओ सिंचाई विभाग दीपक कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र सिंह, एडीओ सुनील कुमार की ड्यूटियां रिर्जव में लगाई गई है।  स्टेटिकल सर्विलैंस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स सुविधा प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए लाईजनिंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। लाईजनिंग अधिकारी विभिन्न टीमों जैसे जरनल पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक और स्वीप पर्यवेक्षक के संपर्क में रहेंगे। लाईजनिंग अधिकारियों में ईटीओ राम कुमार, बिजेंद्र सिंह, डीआरडीए के अधीक्षक राम किशन, एडीसी कार्यालय से एपीओ सुभाष, पंचायती राज कार्यालय के एक्सईएन रणबीर सिंह व जेई अंकुर गुप्ता की ड्यूटियां लगाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि ये सभी टीमें विधानसभा क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करेगी। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का कड़ाई के साथ पालन सुनिश्चित करेगी। ये टीमें आपसी तालमेल से कार्य करेंगी।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मेला ग्राउंड स्थित 132 केवी बिजलीघर में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया

सिरसा:

सिरसा शहरवासियों को निजात, गर्मियों के सीजन में ओवरलोड होने की वजह से बार-बार लगने वाले कटों से मिलेगी।

मेला ग्राउंड स्थित 132 केवी बिजलीघर में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। 

इस बिजलीघर से आधे शहर को बिजली की आपूर्ति होती है। न केवल मेला ग्राउंड का एरिया, बल्कि रानियां रोड, सहित आधे शहर की बिजली कट की समस्या का समाधान हो पाएगा।

बिजली निगम की ओर से गर्मियों में लोगों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

जिसके सार्थक परिणाम आने वाले दिनों में मिलेंगे। मेला ग्राउंड बिजलीघर पर फिलहाल अत्याधिक लोड था।

लोड अधिक होने की वजह से निगम को कट लगाने पड़ते थे। ओवरलोड की समस्या पिछले लंबे अरसे से बनी हुई थी।

निगम की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया गया था। जिसे स्वीकार करते हुए समस्या का स्थायी समाधान किया गया है।

एचवीपीएन के कार्यकारी अभियंता वीके चौधरी ने बताया कि मेला ग्राउंड बिजलीघर में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे इस बिजलीघर से जुड़े एरिया के उपभोक्ताओं को ओवरलोड के कारण होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। 

सिरसा: पहली बार महिला पायलट ने टैक्सी ट्रैक पर उतारा सैन्य विमान

सिरसा:  भारतीय वायुसेना के लिए पहली बार सिरसा में पश्चिम वायु कमान के “ऑट्‌र्स” स्क्वॉड्रन ने डोर्नियर-228 विमान से पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन की शुरुआत की। इसे पहली बार देश की महिला स्क्वॉड्रन ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पायलट स्क्वॉड्रन लीडर कमलजीत कौर और सह-पायलट स्क्वॉड्रन लीडर राखी भंडारी ने विमान को उड़ाया और उतारा। इस शुरुआत को उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है। बेंगलुरु में 20 फरवरी से होने वाले एयरो इंडिया 2019 में इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

 पैरेलल टैक्सी ट्रैक ऑपरेशन बाधा रहित कार्रवाई के लिए तब चलाया जाता है, जब शत्रु कार्रवाई या किसी अन्य कारण से रन-वे उपलब्ध नहीं होता। पीटीटी कार्रवाई चुनौतीपूर्ण होती है, क्योंकि पायलट को रन-वे से कम चौड़े टैक्सी ट्रैक से ही विमान को उड़ाना और उतारना होता है।

ऑटो मार्केट प्लॉट वितरण मामला

सिरसा : ऑटो मार्केट में प्लॉट वितरण में हुए घोटाला मामले में सिरसा कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस मामले में आरोपी नगर परिषद् के तत्कालीन प्रशासक बीबी कौशिक, तत्कलीन कार्यकारी अधिकारी नेकी राम और लिपिक सतपाल को 3-3 साल की सजा और 17-17 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया है. ये फैसला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जरनैल सिंह की कोर्ट ने सुनाया है. फ़िलहाल आरोपियों को जमानत भी मिल गई है.

दरअसल हरियाणा सरकार की ओर से शहर की ऑटो कम कमर्शियल मार्किट में ऑटो व्यवसाइयों को प्लॉट वितरित किये जाने थे. शर्त यह थी की 279 प्लॉट को नगर पालिका खुली नीलामी द्वारा बेचेगी, जबकि 703 प्लॉट बिना लाभ हानि पर अलॉट किये जाने थे और ये प्लाट उनको दिए जाने थे जो ऑटो व्यवसाय से जुड़े हो.

सन 1995 में विजिलेंस को एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमे कहा गया इस प्लॉट वितरण में घोटाला हुआ. मामले की जांच विजिलेंस ने की और जांच में सामने पाया की 400 से अधिक प्लॉट अपनी शक्तियों से बाहर जाकर मिलीभगत करते हुए अलॉट किये. इस मामले में प्रभावशाली नेता के दबाव में आकर अधिकारियों ने प्लॉट आबंटित किये. जांच में पाया गया की ये प्लाट नियम शर्तो को दरकिनार करते हुए अपने निजी लोगो को दिए गए. इसके बाद मामला कोर्ट में चला गया और आज इतने लम्बे समय बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया.सरकारी वकील पीआर शर्मा ने बताया कि ऑटो मार्किट में प्लॉट वितरित करने के मामले में धोखाधड़ी की गई थी जिसकी विजिलेंस जांच में इन तीनों को आरोपी बनाया गया था. जिसके बाद आज कोर्ट ने तीनों को तीन तीन साल की सजा सुनाई है साथ ही इन तीनों को 17 – 17 हजार का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि कोर्ट ने तीनों को मुचलके पर जमानत दे दी है