श्रीमती लतिका शर्मा – कालका विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिये 90 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाई गई है।
कालका, 2 अगस्त-
कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि गत लगभग पांच वर्ष के कार्यकाल में कालका विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिये 90 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 56 करोड़ 87 लाख रुपये इन सुविधाओं पर खर्च किये गये है। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा कालका और पिंजौर क्षेत्र में पेयजल और सिवरेज सुविधा पर 33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही हैं।
श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री की 18 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के हरघर तक इस यात्रा का संदेश पंहुचाये और अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये पंहुचने के लिये प्रेरित करें।
विधायक ने कहा कि गत लगभग 5 वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र जहां पर अभी तक पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं थी, इसके लिये भी साधु की खील क्षेत्र में 92 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का कार्य पूरा करवाया गया हैं। इसके अलावा समरोठा मंदिर क्षेत्र में एक करोड़ रुपये की लागत से बूशटिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या का विशेष प्राथमिकता पर समाधान किया गया है।
Watch This Video Till End….





