Posts

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

गांव खड़क मंगोली में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्यास करते हुए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 29 जुलाई-

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि गत लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपुर्व विकास कार्य हुये है। उन्होेने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में विकास के मामले में इस विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की गई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास की इस कमी को ब्याज सहित पुरा किया  है।

Watch This Video Till End….

श्री गुप्ता आज गांव खडक मगौंली ने 80 लाख रूपये की लागत से स्थापित होने वाले पेयजल बूस्टिंग स्टेशन एवं पाईप लाईन बिछाने के कार्य का शिलान्यास के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा  िकइस कार्यकाल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने के साथ-साथ हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं भी लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहरों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी शहर की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम व्यक्ति के हित से जुड़ी सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल सत्ता परिवर्तन की राजनीति करने के बजाए व्यवस्था परिवर्तन को प्राथमिकता दी है और डिजिटल इंडिया के माध्यम से पारदर्शी प्रशासन देकर भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाया है। उन्होंने इस मौके पर गांववासियों की समस्या भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।    

 जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह ने इस मौके पर बताया  िकइस बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से खड़ग मंगोली के 8353 लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया  िकइस परियोजना के तहत 2 लाख 55 हजार लीटर क्षमता के टैंक का निर्माण किया जाएगा और पाईप लाईन भी बिछाई जाएगी। कार्यक्रम में जन स्वास्थ विभाग के अधीक्षक अभियन्ता आशोक शर्मा, कार्यकारी  अभियन्ता शिवराज सिंह  भाजपा के जिला आध्यक्ष दीपक शर्मा, युवा मौर्चा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, राकेश बाल्मिकी, मंडल उपाध्यक्ष राजू राय, मास्टर रणजीत, अनिल, जंगशेर सिंह, परविन्द्र कौर, उषा रानी व अन्य कार्यक्रता मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

सेक्टर-5 पंचकूला एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, उनके साथ है स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला, 24 जुलाई-

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार थे कि प्रजातंत्र में जनता की आवाज को सत्तारूढ़ दल के सामने मजबूती से उठाने के लिये एक जागरूक और सशक्त विपक्ष जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण विपक्ष की गलत नितियों के कारण जनता द्वारा ठुकराये जाने पर देश और हरियाणा में विपक्ष की उपस्थिति ना के बराबर है। 

श्री बेदी आज सेक्टर-5 पंचकूला में एक निजी हाॅटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को पारदर्शी और जनहितैषी सरकार दी है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही भाजपा ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था और इन पांच वर्षों में समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण के कार्यक्रमों को धरातल पर लागू करके इस नारे को सही साबित किया है। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को सरकार तक पंहुचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है और मीडिया अपनी इस जिम्मेवारी का बखूबी निभा रहा हैं। उन्होंने आयोजकों को सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 2.51 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। 

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक विभिन्न घटनाओं की सूचना तत्काल पंहुचाते है। इसके अलावा प्रजातंत्र के चैथे स्तंभ मीडिया द्वारा सरकार की योजनाओ ंको जनता तक पंहुचाने और जन समस्याओं को सरकार तक पंहुचाने में महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अदा की जा रही है। उन्होनंे कहा कि निष्पक्ष और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता ही समाज को सही दिशा दे सकती है। 

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाकार अमित आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने समाज के अन्य वर्गो के साथ साथ पत्रकारों के हित में भी ऐतिहासिक निर्णय लिये है और उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं को पूरा करने के सभी संभव प्रयास किये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों में पत्रकारों की सुविधा के लिये मीडिया सेंटर स्थापित किये गये है और शीघ्र ही हरियाणा भवन नई दिल्ली में भी सभी सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पत्रकारों के लिये पेंशन योजना लागू की गई है और प्रदेश के 250 से अधिक पत्रकार इसका लाभ हासिल कर रहे है। सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष स्थापित किया गया है और इस कोष के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों में प्रदेश के 700 से अधिक पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। पत्रकारों के लिये बीमा योजना लागू की गई है और मेडिकल क्लेम योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता कूलभूषण गोयल, तेजपाल गुप्ता, मनीष राणा, सीडी गुप्ता, डाॅ. प्रदीप अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….