Posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

रविवार 1 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-

पंचकुला, 28 नवम्बर-    जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।

यवनिका पार्क सैक्टर-5 में लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया जायेगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राहगिरी के माध्यम से एचआईवी और एड्स के विरूध जागरूकता अभियान चलाया जाऐगा। राहगिरी में एरोबिक्स, जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। कार्यक्रम मे खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जायेगें, एचआईवी और एड्स से लड़ने के लिए दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकुला, 24 नवम्बर-     यवनिका पार्क मे लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे सैक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क मे प्रशासन और पुलिस द्वारा  आयोजित किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे हर आयु के महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लिया। खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जनता को तनाव मुक्त माहौल मे आनंद लेने की प्रेरणा दी। 

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

राहगिरी कार्यक्रम में योग परिषद के चेयरमैन डाॅ0 जयदीप आर्य ने भाग ले रहे सभी भागीदारों को योग करवाया व नये-नये आसनो के बारे मे बताया। डाॅ0 हरिशचन्द्र रजिस्टार, प्रेम कुमार आहूजा पतंाजली योग समिति के प्रभारी ने भी कार्यक्रम का आंनद लिया। मंच संचालक जय भगवान कंबोज ने अपनी कला से आये हुए दशको का अभिवादन कर सबका मनमोह लिया।

राहगिरी के कार्यक्रम में प्रशासन ने लोगो को स्वस्थ्य और प्रसन्न रहने के लिए प्रेरित किया

पंचकूला की जनता के लिये रविवार की सुबह का सूर्य योगाभ्यास व मधुर ध्वनि के बीच एरोबिक्स करते हुए उदय हुआ तथा उसके बाद जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। राजकीय महिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैक्टर-7, सीएलडीएवी स्कूल, मोतीराम पब्लिक स्कूल, स्काईबड स्कूल, आशियाना स्कूल के बच्चों ने अपने- अपने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। 

एसडीएम सुशील कुमार ने राहगिरी मे आये हूए बच्चों व युवाओं से  जो लोग सोते रह जाते है, उनको भी जगाकर राहगिरी मे अपने साथ लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी अगला कार्यक्रम इससे भी बड़ा और अच्छा हो। एसीपी सतीश कुमार ने राहगिरी में  भाग ले रहे सभी बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और इसका आंनद लिया। उन्होंने लोगो से सुबह योगा और सैर करने की अपील की,जिससे सबका स्वास्थ्य निरोग और तदूंरूस्त रहे।

Watch This Video Till End….

If You Interested in Property Please Free join us…

www.propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

पंचकूला, 24 मई-

जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा 26 मई को प्रातः 6 बजे यवनिका पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में राहगिरी का  कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

एसडीएम पंकज सेतिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक व गैर सरकारी संगठनों के सदस्य भी शामिल होते है। राहगिरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सप्ताह में एक दिन कुछ समय के लिये तनावमुक्त वातावरण का आनंद लेने तथा प्रशासन व जनता के बीच बेतहर तालमेल स्थापित करना है।