बाल दिवस पर 14 नवंबर को दोपहर 11 बजे जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन सिरसा में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इस समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान एवं उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित भी करेंगे।
29 से 31 तक बाल भवन में आयोजित की जाएगी राष्टï्रीय चित्रकला प्रतियोगिता
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला में 29 से 31 जुलाई तक स्थानीय बाल भवन में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 27 जुलाई तक अपना पंजीकरण सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं तीन समूहों में आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सामान्य वर्ग में 5 से 9 वर्ष तक के बच्चों को ग्रीन समूह में शामिल किया जाएगा तथा इन बच्चों की प्रतियोगिता 29 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को 10 से 16 वर्ष आयुवर्ग के व्हाईट समूह की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष समूहों की प्रतियेागिताएं 31 जुलाई को येला व रैड समूहों में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि येलो समूह में 5 से 10 वर्ष तथा रैड समूह में 11 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे शामिल किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ड्राईंग शीट बाल भवन द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। रबड़, पैंसिल, रंग प्रतिभागी स्वयं लेकर आयेंगे। उन्होंने बताया कि चित्रकला का विषय प्रतियोगिता शुरु होने पर ही बताया जाएगा तथा प्रतियोगिता का समय 2 घंटे रहेगा। प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र पंजीकरण के समय जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि जो छात्र एक अप्रैल 2019 को 8 वर्ष पूरे कर चुके हैं, उन्हें व्हाईट समूह में भाग लेना होगा तथा यही नियम दूसरे समूहों पर भी लागू होगा। प्रत्येक प्रतिभागी 40 सैं.मी. & 50 सैं.मी. (16ÓÓ&20ÓÓ) साईज की पेंटिंग बनानी होगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-16 11:44:222019-07-16 11:44:26राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता की तैयारी शुरू
ग्रीष्मावकाश में बच्चों को दिया जाएगा सैल्फ डिफेंस, डांस तथा ऑर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से ग्रीष्मावकाश के मद्देनजर रखते हुए बच्चों के चहुंमुखी एवं रचनात्मक विकास के लिए स्थानीय बाल भवन प्रांगण में एक जून से रुचिकर कक्षा आरंभ की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बच्चों के ग्रीष्मावकाश को देखते हुए एक जून से सांय 4 बजे से 7 बजे तक प्रतिनिधि आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण (सैल्फ डिफेंस), डांस तथा ऑर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं शुरु की जा रही है। इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु दाखिले शुरु हो चुके हैं। रुचिकर कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक बच्चें बाल भवन के कमरा नम्बर 3 से दाखिला फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बतासा कि सीटें सीमित होने के कारण दाखिला पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रुचिकर कक्षाओं की जानकारी सभी स्कूलों में भी भेज दी गई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-27 09:55:192019-05-27 09:55:25बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए बाल भवन में रुचिकर कक्षाएं 1 से