Posts

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पतंजलि ने मनाया स्वच्छता दिवस

For Detailed News-

पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ पूर्व के माध्यम से महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेक्टर 18सी के आर्य समाज मंदिर में सर्वप्रथम हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात स्वच्छता दिवस के ऊपर कई अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर एक नाटक प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल जी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में वरुण सूद पूर्व मेयर चंडीगढ़ ने सभी प्रतिभागियों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए धन्यवाद किया और उन्होंने स्वच्छता के महत्व को भी समझाया। स्वच्छता में योग के महत्व को समझाते हुए उन्होंने पतंजलि संस्था के योगदान के लिए धन्यवाद किया और बताया कि योग से हम अंदर से स्वस्छ होते हैं और पतंजलि जैसी संस्थाएं समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम कर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती हैं। इस कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान चंडीगढ़ के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी, महिला पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ की राज्य प्रभारी बहन सुधा जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री आर आर जी एवं जिला पूर्व के प्रभारी श्री ए के हांडा जी एवं अरुणा जी तथा महिंद्र पांडे जी आदि भाई – बहनों ने सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

https://propertyliquid.com

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

पतंजलि ने मनाया रजत जयंती स्थापना दिवस।

चंडीगढ़:

News 7 World:

पतंजलि ने मनाया रजत जयंती स्थापना दिवस।

आज प्रात: पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास चंडीगढ़ (पूर्व) , ने पतंजलि के रजत जयंती स्थापना दिवस पर गवर्नमेंट स्कूल मलोया में योग शिविर एवं स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें युवा भारत के राज्य प्रभारी श्री जनक जी ने स्वदेशी की महत्वता के बारे में प्रकाश डाला एवं श्री तेजपाल जी सह राज्य प्रभारी, पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ ने पतंजलि के योग के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री आरआर पासी राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंडीगढ़ ने योग के मूलभूत सिद्धांतों की चर्चा करते हुए योग की महत्वता का वर्णन किया।इस कक्षा को संचालित करने वाले योग शिक्षक भाई राजेंद्र शर्मा एवं बहन अरुण शर्मा को विशेष रूप से बधाइयां प्रदान की। इस उपलक्ष्य पर महिला राज्य कार्यकारिणी की सदस्य राजेश कुमारी तथा श्री सुधीर आर्य, प्रेम जी, कृष्ण कुमार पांडे, भगवंत जी आदि जिला प्रभारी एवं साधक गण उपलब्ध रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

आज पंचकूला सेक्टर 20 में गत 1 माह से चल रहे सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस था जिसमें यज्ञ की व्यवस्था की गई थी

पंचकूला:

आज  पंचकूला  सेक्टर 20 में  गत 1 माह से चल रहे  सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का अंतिम दिवस था जिसमें यज्ञ  की व्यवस्था की गई थी । 

आदरणीय राज्य प्रभारी श्री नवीन जी के दोनों सपुत्रों  मयंक एवं अभय ने बड़ी सफाई और पवित्र भाव से यज करवाया| इस शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल बताया कि उपरोक्त शिविर के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। जिसमें सुजाता अग्रवाल प्रथम, श्रेया द्वितीय व गीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण रहे । योग, प्राणायाम ,प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद , एक्यूप्रेशर, साइकोथेरेपी सहित विभिन्न पारंपरिक पद्धतियों का ज्ञान प्राप्त करके अपनी कक्षा लगाने के लिए तत्पर दिखे तथा कक्षा को पूरे हर्षोल्लास से प्रारंभ करने से पूर्व पंचकूला के पतंजलि के सभी प्रभारियों को साथ में लेकर कक्षा का शिविर लगाकर प्रारंभ करेंगे । ऐसा विश्वास सभी सहयोग शिक्षकों ने दिलाया है । समस्त पतंजलि परिवार नव सहयोग शिक्षकों को उनके भविष्य और नई कक्षाओं के लिए हृदय से शुभकामना व शुभ आशीर्वाद प्रदान करता है । शिविर के समापन पर राज्य प्रभारी नवीन जी, मंडल प्रभारी प्रेम आहूजा जी, जिला प्रभारी सूरत वालिया जी ,उमेश मित्तल जी, अश्विनी जी ,जनार्दन मौर्य जी ,सत्यपाल सिंह, महिला पतंजलि प्रभारी कृष्णा जी  जीरकपुर , महिला  पतंजलि पंचकूला जिला  प्रभारी उर्मिला जी, उमेश नारंग जी ,मंजू जी, भवानी सिंह जी, भारत भूषण जी व समस्त पतंजलि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।इसी कार्यक्रम के बीच में आरपीएल परीक्षा में उत्तीर्ण सभी योग साधकों को आरपीएल प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस शिविर के समापन पर पहुंचने वाले सभी पतंजलि परिवार के  पदाधिकारियों और सदस्यों का सेक्टर 20 पतंजलि पंचकूला की टीम ने हृदय से आभार व्यक्त किया |