Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला कलैक्टर पचंकूला द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के लिए सपंत्तियों के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित प्रारूप जिला पंचकूला की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया

पंचकूला, 16 अप्रैल 

जिला कलैक्टर पचंकूला द्वारा वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के लिए सपंत्तियों के कलैक्टर रेट का प्रस्तावित प्रारूप जिला पंचकूला की वैबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।

जिला कलैक्टर डाॅ0 बलकार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वैबसाईट का नाम पंचकूला डाॅट एनआईसी डाॅट इन है। इस वैबसाईट पर कोई भी व्यक्ति प्रस्तावित कलैक्टर रेट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति को इन कलैक्टर रेट पर कोई आपत्ति है अथवा वह कोई सुझाव देना चाहते है तो आगामी 15 दिनों में यह आपत्तिया व सुझाव दिये जा सकते है। इसके उपरांत सक्षम कमेटी द्वारा प्राप्त होने वाली आपत्तियों और सुझावों पर अंतिम निर्णय लेकर इन्हे स्वीकृृति हेतू भेज दिया जायेगा। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह सेक्टर-23 स्थित डम्पिंग ग्राउंड का दौरा करते हुए

पंचकूला, 16 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह सेक्टर-23 स्थित डम्पिंग ग्राउंड का दौरा करते हुए।

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने आज सेक्टर-23 स्थित डम्पिंग ग्राउंड का दौरा करके ठोस कचरा से संबंधित समस्या का जायजा लिया। उन्होंने इस कचरे के कारण आने वाली बदबू की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इकठ्टा होने वाले ठोस कूड़े को मिट्टी से ढककर अथवा किसी अन्य माध्यम से ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि आस पास के क्षेत्रों में बदबू न आये। उन्होंने कूड़ा प्रबंधन के लिये नेशनल ग्रीन ड्रिब्यूनल की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डम्पिंग ग्राउंड के चारों ओर झाड़ीनूमा जल्दी उगने वाले पेड़ लगाये ताकि कूड़ा दूर से नजर न आये और ये पेड़ बदबूदार हवा को नियंत्रित कर सके। 

इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने बताया कि मिट्टी डालकर इस कूड़े से उत्पन्न होने वाली बदबू को नियंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिट्टी डालने के कार्य को और अधिक गति दी जायेगी । उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबंधन के लिये जब तक ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट की स्थापना का कार्य पूरा नहीं होता तब तक इस समस्या से निपटने के वैकल्पिक उपायों को जारी रखा जायेगा। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में गैर कानूनी खनन को पूरी तरह रोकने के लिये सख्त कदम उठाये

पंचकूला, 16 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह खनन के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में गैर कानूनी खनन को पूरी तरह रोकने के लिये सख्त कदम उठाये। उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व पुलिस अधिकारी भी खनन से संबंधित क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढ़ाये। 

उपायुक्त लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हाल में खनन के लिये गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस भी क्षेत्र में बिना स्वीकृति के और नियमों के विरूद्ध खनन होता है तो उस पर तुरंत कार्रवाही करें। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व पुलिस अधिकारी भी खनन विभाग के साथ टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने जिला में गत मास के दौरान अवैध खनन के मामले में की गई कार्रवाही की समीक्षा की। 

डाॅ0 बलकार सिंह ने आबकारी कराधान बिक्री कर के अधिकारियों को स्टोन क्रशरो में उपलब्ध स्टोक की जांच करने और कानून की अवेहलना पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाही के निर्देश दिये। इसी प्रकार खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला के वन क्षेत्र में यदि खनन से संबंधित कोई मामला ध्यान में आता है तो उस पर तुरंत कार्रवाही करें। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे स्टोन क्रैशरो का दौरा करके इस बात की जांच करें कि क्रैशर संचालकों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कानूनों की पालना की जा रही है अथवा नहीं।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, पुलिस अधिकारी, खनन, आबकारी एवं प्रावधान, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त – लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी

पंचकूला, 15 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिये 1़6 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि अंबाला (आरंक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिये सभी नामांकन अंबाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में दाखिल होंगे। अंबाला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इस लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी है। 

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेने के इच्छुक होंगे, वे 26 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसली क्षेत्र के किसान 15 से 19 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में सरसों की फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बरवाला तहसील के गांव मौली, गोलपुरा, टाबर, बागवाली, बागवाला, भगवानपुर व भरैली में, 16 अप्रैल को फतेहपुर, विरान, भगराना, नयागांव, टोडा, नटवाल, जासपुर, ककराली में, 17 अप्रैल को बहबलपुर, बतावड, रिहावड, खटौली, सुखदर्शनपुर, बटवाल, ठंडारड में, 18 अप्रैल को बटवाला, सुल्तानपुर, जलौली, नग्गल, कामी, सुंदरपुर, अलीपुर  और प्लासप गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बरवाला तहसील के ऐसे किसान जो 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पायेंगे, वे बरवाला मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी के लिये दर्शन

पंचकूला, 12 अप्रैल-

सातवें नवरात्र के उपलक्ष्य में आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्ण मुरारी ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये। उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन में भी आहुति डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रूपम श्रीवास्तवम, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा व न्यायिक व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी मंदिर में की पूजा अर्चना

अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दिप्ती उमाशंकर ने भी श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किये और हवनयज्ञ में आहुति डाली। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की पहचान है बल्कि ऐसे स्थलों के दर्शन और भ्रमण करने से व्यक्ति को मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती हैं। उन्होंने कहा कि भारत आस्थाओं और परंपराओं का देश हैं और हरियाणा की संस्कृति में इन परंपराओं को विशेष महत्व है। उनके साथ हवनयज्ञ में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, एस0डी0एम0 पंकज सेतिया, सी0ई0ओ0 एसपी अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी आहुति डाली। 

एस0पी0 अरोड़ा ने इस मौके पर बताया कि 11 अप्रैल को श्रीमाता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में दान के रूप में 1743602 रुपये का नकद चढ़ावा तथा चांदी के 157 और सोने के दो नग प्राप्त हुए है। उन्होनंे बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में 1422932 रुपये का नकद चढ़ावा, सोने के दो नग और चांदी के 130 नग, काली माता मंदिर कालका में 320670 रुपये का नकद चढ़ावा और चांदी के 27 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि कनाडा के 15 व न्यूजीलैंड के 20 डाॅलर दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक एक करोड़ दस लाख दस हजार 246 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करने उपरांत पूजा अर्चना करते हुए व हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए

पंचकूला, 11 अप्रैल-

अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन करने उपरांत पूजा अर्चना करते हुए व हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए, साथ है उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह

चैत्र नवरात्र मेले में आज श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला में अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने महामाई के दर्शन किये और हवन यज्ञ में आहुतियां डाली। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योति शरण, उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा व अन्य अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना की।

आनंद मोहन शरण ने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां भारतीय संस्कृति की पहचान है वहीं ऐसे आयोजनों से व्यक्ति को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर हरियाणा में ही नहीं बल्कि उतरी भारत के अन्य राज्यों के लोगों के लिये आस्था का केंद्र है जहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु महामाईं का आशीर्वाद ग्रहण करते है।

पायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के चेयरमैन डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिये स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा सुविधा, शौचालय के साथ साथ बेहतर परिवहन के लिये हरियाणा राज्य परिवहन विभाग व सीटीयू के माध्यम से अतिरिक्त बस सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ

पंचकूला, 11 अप्रैल

चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल को श्री माता मनसा देवी पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में 1660248 रुपये का नकद चढ़ावा दान के रूप में प्राप्त हुआ है। इसके अलावा चांदी के 140 और सोने के 3 नग, यू0एस0ए0 का एक और आस्ट्रेलिया के 170 डाॅलर भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए है। 

श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में इस दिन 1350367 रुपये की नकद दान राशि, सोने के दो और चांदी के 114 नग चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। इसी प्रकार काली माता मंदिर कालका में 309881 रुपये की नकद दान राशि, सोने का एक और चांदी के 26 नग चढ़ावे के रूप  में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चढ़ावे के रूप में 9266644 रुपये की नकद राशि, सोने के 41 नग तथा चांदी के 727 नग दान के रूप में प्राप्त हुए है। इसके अलावा यू0एस0ए0 के 104 डाॅलर, कनाडा के 130 डाॅलर, आस्ट्रेलिया के 186 डाॅलर तथा इंग्लेंड के 10 पाॅड भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र का यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्रों के दौरान भजन संध्या में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार

पंचकूला, 10 अप्रैल-

भजन संध्या में ईश्वर शर्मा ने हरियाणवी भजनों में श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले हजारो श्रद्धालुओं के लिये जहां मेला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है वहीं प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है। सायं 6.30 बजे से लेकर 9 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या में हर दिन अलग अलग भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देते है।

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि भजन संध्या की इस कड़ी में 10 अप्रैल को कला चेतना मंच के कलाकार डाॅ0 कमलेश इंद्र सिंह शर्मा और मुकेश कुमार मोदगिल, 11 अप्रैल को विख्यात भजन गायक अमनदीप पाठक, 12 अप्रैल को भजन गायिका श्रीमती रंजू प्रसाद तथा 13 अप्रैल को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से शमिंद्र शमी एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया जायेगा।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता

पंचकूला, 10 अप्रैल

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता। 

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में हुए चुनावों में इस तरह के कोई विज्ञापनों से संबंधित मामलों पर नोटिस लेते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे विज्ञापनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित व भ्रमित करने का प्रयास हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापनों का प्रकाशन से पूर्व सत्यापन जरूरी है। सत्यापन के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मोनेट्रिंग कमेटी गठित की जा चुकी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।