जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. बलकार सिंह ने लोक सभा आम चुनाव 2019 सही ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्वेश्य से आदेश जारी कर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। इस टीम के साथ एक वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार एसडीओ, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड संजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित स्टेटिक सर्वीलांस टीम का नाका सैक्टर 17 पंचकूला रहेगा। उनके साथ सुधीर धवन, पीजीटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड तथा लीलूराम पीजीटी राजकीय उच्च विद्यालय मारांवाला भी रहेंगें। इसके अलावा एएसआई इन्द्र सिंह, ईएचसी हरजिन्द्र ंिसह, सिपाही नरेश कुमार व विजय भी इस टीम के साथ डयूटी पर तैनात रहेगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-03 11:09:242019-05-03 11:09:28स्टेटिक सर्विलांस टीम का वीडियोग्राफर के साथ गठन-डा.बलकार सिंह
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता।
उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में हुए चुनावों में इस तरह के कोई विज्ञापनों से संबंधित मामलों पर नोटिस लेते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे विज्ञापनों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित व भ्रमित करने का प्रयास हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में दिये जाने वाले विज्ञापनों का प्रकाशन से पूर्व सत्यापन जरूरी है। सत्यापन के लिये जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मोनेट्रिंग कमेटी गठित की जा चुकी है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान इलैक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में प्रत्याशियों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों और पेड न्यूज पर भी निरंतर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला ध्यान में आने पर संबंधित प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जायेगा तथा विज्ञापन व पेड न्यूज के खर्च को प्रत्याशी के चुनाव खर्च में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिये वचनवद्ध है और हर स्तर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-01 11:16:022019-05-01 11:16:05उपायुक्त ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में कोई विज्ञापन नहीं दंे सकता।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिये और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिये होने वाली सभी जनसभाओं पर नजर रखने के साथ साथ मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये नशे और धन के वितरण पर अंकुश लगाने के लिये भी सक्रिया रूप से कार्य करें।
डाॅ0 बलकार सिंह आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आचार संहिता की अनुपालना के लिये गठित की गई विभिन्न टीमों और पुलिस टीमों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम की लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी और चुनाव आयोग को भी सख्त कार्रवाही के लिये सिफारिश की जायेगी।
पुलिस उपायुक्त कवलदीप गोयल ने जिला में सुरक्षा और चुनाव के दौरान गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये किये गये प्रबंधो की जानकारी दी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी स्तर पर ड्यूटी में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही पूरी प्रक्रिया को प्रभावित करती है इसलिय सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी गंभीरतापूर्वक करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-30 11:01:042019-04-30 11:01:06उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के लिये और अधिक सक्रिय रूप से कार्य करें
जिला में मलेरिया, डेंगू व अन्य प्रकार के बुखार को नियंत्रित रखने के लिये स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधित विभाग वर्षा ऋतु से पहले ही अपनी सारी तैयारियां पूरी कर लें।
उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने यह निर्देश आज जिला सचिवालय में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को इन बुखारों से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी भी दें। इसके अलावा जिला में ऐसे क्षेत्र जहां वर्षा ऋतु या अन्य मौसमों में निरंतर जल भराव की समस्या रहती है वहां मच्छर के लारवे को नियंत्रित करने के लिये भी प्रभावी कदम उठाये।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि वर्ष 2018 में पंचकूला जिला में मलेरिया के 69 मामले सामने आये थे और इस वर्ष अप्रैल तक केवल दो मामले ध्यान में आये है। उन्होंने कहा कि लोगों को मच्छर से बचने के लिये तन को ढककर सोने, मच्छर से बचाव के लिये घरों में दवाई के छिड़काव, मच्छर को भगाने वाले साधनों का प्रयोग करने, जलभराव वाले स्थानों पर काला तेल या डीजल डालने इत्यादि उपायों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला में 121 जलभराव के क्षेत्रों की पहचान करके उनमें मच्छर के लारवों को नष्ट करने वाली गम्बूजिया किस्म की मछलियां छोड़ी जा रही हैं। अब तक ऐसे ही 51 स्त्रोतों में यह मछलियां छोड़ी जा चुकी है।
बैठक में एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश गगनदीप सिंह, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं पंचायत, जनस्वास्थ्य, शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-29 10:58:142019-04-29 10:58:17उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह जिला सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।
उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेंहू की कटाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल तक जिला की तीनों अनाजमंडियों में 38413 टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि तक बरवाला अनाजमंडी में 19048 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 7100 टन तथा रायपुररानी अनाजमंडी में 12265 टन गेंहू खरीदा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गेंहू की खरीद हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। हैफेड द्वारा 28 अप्रैल तक 31313 टन गेंहू खरीदी गई हैं जबकि हरियाणा भंडारण निगम द्वारा इस अवधि तक 7100 टन गेंहू की खरीद की है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिला की तीनों अनाजमंडियों में खरीद सीजन के दौरान 50000 टन गेंहू खरीदी गई थी और इस वर्ष खाद्य व आपूर्ति विभाग द्वारा 65000 टन गेंहू खरीद का अनुमान जताया जा रहा हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-29 10:43:512019-04-29 10:43:54उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला में गेंहू की कटाई का कार्य युद्धस्तर पर जारी है
ऐतिहासिक पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा को सिख समाज ने दिया जीत का आशीर्वाद, साइंस कारोबारी भी साथ आए, फिर सैलजा ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना, कहा किसान-व्यापारी व मजदूर की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार
सैलजा बोले जीएसटी व नोटबंदी की वजह से छोटे उद्योग धंधे चौपट, साइंस कारोबार को भी बड़ा नुकसान, रोजी रोटी के लिए व्यापारी मोहताज, कांग्रेस लाएगी अच्छे दिन, न्याय योजना से 25 करोड़ लोगों का बनेगा भविष्य
अम्बाला छावनी। कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा का प्रचार अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। रविवार को सैलजा ने अम्बाला छावनी विधानसभा में एक दर्जन से ज्यादा जनसभाएं की। हर जनसभा में केंद्र व राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री सेना के नाम पर वोट मांग रहा हो वह क्या तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को बदहाली के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। बेरोजगारी व भूखमरी की वजह से देश पूरी दुनिया में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना देश के पांच करोड़ परिवार के 25 करोड़ लोगों का आर्थिक विकास करेगी। इससे पहले कुमारी सैलजा ने पंजोखरा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर अपने प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। यहां सिख समाज की ओर से कुमारी सैलजा को सिरोपा भेंट कर उन्हें जीत का आशीर्वाद भी दिया। पंजोखरा साहिब में ही उनकी पहली जनसभा हुई। यहां राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदन किया। फूलमालाओं से सैलजा जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
मंडियों में व्यापारी-किसान व मजदूर तीनों बदहाल
गेहूं के सीजन में अनाजमंडियों में बिगड़ी स्थिति को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारी, किसान व मजदूरों को बर्बाद कर चुकी है। नई ऑनलाइन व्यवस्थाओं से व्यापारी पहले ही सड़कों पर उतर चुका है। अब न तो मंडियों में गेहूं का समय पर उठान हो पा रहा है। न ही किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। गेहूं में नमी के नाम पर भी किसानों को तंग किया जा रहा है। किसानों को उनकी फसलों के सही दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि मजदूर पहले ही महंगाई के कारण परेशान है। सैलजा ने कहा कि मंडियों में मजदूरी कर रहे लोग भी बेहद दुखी हैं। मंडियों में उनके लिए बुनियादी सुविधाओं का टोटा है। उनकी आर्थिक स्थिति पर भी सरकार का ध्यान नहीं है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो व्यापारियों के साथ किसानों व मजदूरों के दिन बदलेंगे। एक नए भारत का उदय होगा। भाजपा सरकार को लोग शिकस्त् देने का मन बना चुके हैं।
साइंस उद्योग को किया बर्बाद
कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की मार से अम्बाला छावनी का साइंस उद्योग पूरी तरह बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि कभी साइंस उद्योग की वजह से अम्बाला का पूरे देश में नाम होता था। यहां तैयार होने वाले कई उपकरणों की विदेशों में भारी डिमांड थी। मगर अब कारोबारी मुश्किल हालात में अपने उद्योग को चला पा रहे हैं। सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी के तुगलकी फरमानों से देशभर के व्यापारी अपने हित की लड़ाई लड़ने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही जीएसटी को सरल बनाया जाएगा। ईवे बिल को पूरी तरह समाप्त कर व्यापारियों को राहत दिलवाई जाएगी। इससे पहले छावनी की साइंटिफिके इंस्ट्रमेंटल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सैलजा से मुलाकात कर चुनाव में उन्हें पुरजोर समर्थन देने का ऐलान किया।
सांसद की वजह से रुकी विकास की रफ्तार
राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अपने दस साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी भी संसदीय क्षेत्र के विकास की रफ्तार रुकने नहीं दी। मगर भाजपा के सत्ता में आते ही अम्बाला लोकसभा का विकास ठहर गया। यहां से सांसद बने रतनलाल कटारिया क्षेत्र के लिए कुछ नहीं कर पाए। उल्टा मेरे शासन काल की योजनाओं को भी वे सिरे चढ़वाने में पूरी तरह नाकाम रहे। सैलजा ने कहा कि अम्बाला छावनी में बाटलिंग प्लांट की मंजूरी मैंने दिलवाई। चंडीगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी का ठहराव मैंने करवाया। छावनी से दिल्ली तक नई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करवाया। रंगिया मंडी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करवाया। राजीव आवास योजना के तहत नगर निगम को 69 करोड़ का फंड मैंने दिलवाया था।
भाजपा को फिर दिया करारा झटका
रविवार को कुमारी सैलजा ने भाजपा को फिर करारा झटका। रविवार को भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री एवं अम्बाला, पंचकुला के ग्रामीण प्रभारी शमशेर सिंह काजल व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदर्श कार्यकारिणी सदस्य कुलविंद्र कौर काजल भी कांग्रेस में शामिल हो गई। दोनों नेताओं का कुमारी सैलजा ने पार्टी में आने पर स्वागत किया। यह आश्वासन दिया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया लाएगा। पंजोखरा के बाद कुमारी सैलजा ने टुंडला, गरनाला, शाहपुर, छावनी की आहुलवालिया बिल्डिंग, अम्बेड़कर चौक रंगिया मंडी, कुम्हार मंडी, तेली मंडी,डेहा कॉलोनी, बीसी बाजार, पंजाबी धर्मशाला, तोपखाना बाजार व दुधला मंडी में भी जनसभाओं के जरिए वोट मांगे। सभी जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर कुमारी सैलजा का अभिनंदन किया। उन्हें फूलमालाएं पहनाकर महिलाओं ने भी जीत का आशीर्वाद दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने प्रचार अभियान के दौरान रविवार को बसपा कसे दो बड़े झटके दिए। साढ़ौरा विस से दो बार चुनाव लड़ चुके लाल सिंह पंजलासा व कैंट से प्रत्याशी रहे प्रवीण चौहान रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा की अगुवाई में पार्टी में शामिल हो गए। अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल होने वाले इन नेताओं का सैलजा ने हार्दिक अभिनंदन किया। यह कहा कि कांग्रेस का कुनबा बढ़ा हो रहा है। इससे मेरे व पार्टी के हाथ मजबूत होंगे। खासतौर पर सैलजा ने दोनों नेताओं की जमकर तारीफ की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-29 09:30:582019-04-29 09:31:01किसान-व्यापारी व मजदूर की बदहाली के लिए सरकार जिम्मेदार – सैलजा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचकूला, रायपुररानी, कालका और पिंजौर में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने सेक्टर 5 सहित यवनिका पार्क से जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुये मलेरिया से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरो के आस-पास यदि पानी खड़ा है तो उसे मिट्टी से भर दे अथवा उसमे काला तेल डाल दे। सोते समय शरीर को ढककर सोये अथवा मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली दवाई का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि घरो में कूलर, होदी, टैंकी, पानी के बर्तनो को सप्ताह में एक बार खाली करके अच्छी तरह सुखा ले। पानी के भडारण वाले बर्तनो, होदी व टैंेकी को ढक कर रखे।
उन्होंने कहा कि बुखार होने पर रक्त की जांच करवाये। उन्होंने कहा कि इस तरह जागरूकता कार्यक्रम पुरे जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये गये है। इन कार्यक्रमों का विषय जीरो मलेरिया स्र्टाटस विद मी निर्धारित किया गया था। मलेरिया रोकथाम में उलेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जगत सिंह, बलवंत ंिसंह, जसबीर ंिसंह, प्रेम चन्द, सुरेश चन्द, राज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, रणजीत, कमल, नयन वर्मा, सतावान, मनप्रीत, सोनम, सुनीता, दवेन्द्र सिंह, मदन सिंह, कृष्ण कुमार और गुरदेव को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 राजीव नरवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सरोज अग्रवाल, डाॅ0 लीजा जोशी, डाॅ0 परविन्द्र ंिसंह, श्रीमती अनीता वासुदेवा, रोटरी क्लब की सदस्य डाॅ0 रीटा कालरा व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-25 13:02:312019-04-25 13:02:33स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचकूला,रायपुररानी, कालका और पिंजौर में कार्यक्रम आयोजित किये गये
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिला पंचकूला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत 27 अप्रैल को पंचकूला जिला के मुख्य विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकालकर शहरवासियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। इसके अलावा 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिनका जन्मदिवस 12 मई को है।
डाॅ0 बलकार सिंह आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इन कार्यक्रमों के प्रबंधों के लिये अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। स्कूली बच्चों की रैलियों के इस कार्यक्रम में 27 अप्रैल को प्रातः 9 बजे उपायुक्त सेक्टर-20 स्थित राजकीय संस्कति माॅडल स्कूल से रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन प्रातः 9 बजे ही सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल से अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, सेक्टर-19 स्थित राजकीय विद्यालय से नगराधीश गगनदीप सिंह, सेक्टर-7 स्थित राजकीय विद्यालय से एसडीएम कालका श्रीमती मनीता मलिक, सेक्टर-6 स्थित राजकीय विद्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी जागरूकता रैलियों को रवाना करेंगे। इसके अलावा राजकीय विद्यालय अभयपुर, बुढ़नपुर, कुंडी तथा सेक्टर-17 स्थित राजकीय विद्यालयों से शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसी रैलियों को रवाना करेंगे।
एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे सेक्टर-1 पंचकूला स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में ऐसे मतदाताओं के लिये विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनका जन्म दिवस मतदान के दिन 12 मई को है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य मतदाताओं को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करने के लिये आवश्यक जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर एक प्रश्नोतरी का आयोजन किया जायेगा और प्रश्नों के सही जवाब देने वाले मतदाताओं को उपायुक्त सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में 960 ऐसे मतदाता है, जिनका जन्म दिवस 12 मई को है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-25 10:34:512019-04-25 10:37:53जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये आयोजित किये जायेेंगे जागरूकता कार्यक्रम-उपायुक्त
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा है कि सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट का चुनाव में बडा अहम रोल होता है। इसलिए अधिकारी पूर्ण दायित्व के साथ जिम्मेवारी निभाते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाएं।
उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट की चुनावी ट्रैनिंग को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर के समक्ष कोई दिक्कत आती है तो वे कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए उनकी सहायता करें। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर माईक्रो आॅब्जर्वर भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सरकारी व प्राईवेट स्कूल के शिक्षकों को नोडल अधिकारी लगाया गया है। वे मतदान वाले दिन बिजली, पानी, फर्नीचर आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने में मदद करेंगें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सैक्टर आफिसर व जाॅनल आफिसर की गाडी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा तथा 22 व 23 अप्रैल को दूसरी ट्रैनिंग आयोजित करवाई जाएगी। इसके अलावा जिला में माॅडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए जाएगें। प्रशिक्षण के बाद सभी अधिकारी अपने चुनावी बूथों की व्यक्तिगत स्तर पर वैरिफिकेशन करके रूट आदि की सही जांच कर लें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी मतदान केन्द्र पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का फोटो भी बैलेेट पेपर पर छपा होगा। चुनाव चिह्न के साथ उम्मीदवार की फोटो पहचान करके भी आसानी से अपने चुनिंदा व्यक्ति को मतदान किया जा सकता है ं
उपायुक्त ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 निर्देश एवं चैक लिस्ट के बारे में भी विस्तार से अवगत करवाते हुए बताया कि जिला में कालका व पंचकूला में 35 सैक्टर आफिसर व 13 जोनल मैजिस्ट्रेट सहित 48 अधिकारी तैनात किए गए है। प्रत्येक जोनल मैजिस्ट्रेट के साथ तीन सैक्टर आफिसर लगाए गए है ताकि हर अधिकारी अपने अधीन आने वाले सभी बूथों का एक घण्टें के दौरान आसानी से निरीक्षण कर सकें। उन्होंने कहा कि सैक्टर आफिसर पुलिस पार्टी के साथ संयुक्त रूप से बूथों का निरीक्षण करेंगें ।
प्रशिक्षण में ईवीएम व वीवीपेट के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया तथा ट्रैनिंग को भली भांति सीखने का प्रमाण पत्र भी लिया गया। इनमें से 5 बेहतर प्रशिक्षित अधिकारियों का चयन किया जाएगा, जिनसे मंगलवार 23 अप्रैल को आयोजित वीसी में सीईओ हरियाणा सीधे रूप से बातचीत करेंगें। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों ने हैण्डस आॅन प्रशिक्षण लिया और इवीएम व वीवीपेट को स्वंय सील करना, जोड़ना एवं बंद करना सीखा। इसके अलावा पोलिंग आफिसर एवं पीठासीन अधिकारियों को टैण्डर वोट, फार्म 17 सी का अवलोकन, माॅक पोल, पीओ डायरी, विजिट सीट, पोलिंग एजेंट नियुक्त करने, स्टेच्यूरी व नोन स्टेच्यूरी आदि कार्यो के बारे में भी व्यापक जानकारी दी गई।
डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि जिन अधिकारियों की लोकसभा क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी है उन्हें ईडीसी जारी किए जाएगें तथा लोकसभा क्षेत्र से बाहर ड्यूटी है तो उन्हें बैलेट पेपर जारी करने के लिए संबंधित आरओ को लिखा जाएगा। इसलिए अधिकारी 23 अप्रैल तक इस बारे आवेदन कर दें। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए रैम्प, वाहन, व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही ब्लांईड वोटर के लिए ब्रेल लिपि में भी बैलेट पेपर छपवाया जाएगा ताकि वे आसानी पढ़कर अपनी पंसद के उम्मीदवार को वोट डाल सकें। ऐसे मतदाताओं की मदद के लिए वोलिंटियर भी नियुक्त किए जाएगें
प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज कुमार, नगराधीश गगनदीप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-19 10:59:462019-04-19 10:59:48उपायुक्त – जिला सचिवालय के सभागार में सैक्टर आफिसर एवं जोनल मैजिस्ट्रेट की चुनावी ट्रैनिंग को सम्बोधित करते हुए
एक्सपैंडीचर ऑब्र्जवर डॉ० मनदीप सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की विशेष पहचान है। लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा त्यौहार होता है और यह हमारे देश की दिशा और दशा तय करता है। इसलिए हमें इस त्यौहार को सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाना है।
देश की दिशा और दशा तय करता है यह गौरवशाली उत्सव
एक्सपैंडीचर ऑब्र्जवर मनदीप सिंह ने जिला सचिवालय पंचकूला में ली सभी टीमों की बैठक
डॉ० मनदीप सिंह आज पंचकूला के जिला सचिवालय में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे।
आचार संहिता की उल्लघंना पर तुरंत कार्रवाई करें सम्बन्धित अधिकारी।
उन्होंने कहा कि सभी टीमें पूरी निष्ठïा, लग्न और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करें। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और यदि कहीं आचार संहिता का उल्लघंन नजर आता है तो तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए। सभी टीमें आपसी तारतम्य के साथ कार्य करें। वे उनसे किसी भी विषय को लेकर ग्रुप के माध्यम से या फिर फोन करके सम्पर्क कर सकते हैं या वे मोबाईल नम्बर 7496958804 पर एसएमएस कर सकते हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की ढिलाई कतई सहन नहीं की जायेगी। लोकतंत्र की सार्थक व्यवस्था को प्रतिबिंबित करने वाले इस त्यौहार को हमें जिम्मेवारी के साथ कार्यरूप में परिणत करना है।
इस मौके पर उन्होंने एमसीएमसी के सदस्य सचिव सहित सभी टीमों से एक-एक करके उनको सौंपे गये कार्यों बारे समीक्षा करते हुए विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, एसडीएम कालका मनिता मलिक सहित जिले के कई अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-04-17 14:48:122019-04-17 14:48:14अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की विशिष्ठ पहचान: ऑब्जर्वर मनदीप सिंह