Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

लोगों के सिर चढ कर बोला गीता महोत्सव का जादू, मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

सिरसा, 6  दिसंबर।


              जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का जादू लोगों के सिर चढ कर बोल रहा है। गीता महोत्सव के पहले दिन गीता ज्ञान व सामाजिक कुरीतियों, नशे पर कटाक्ष से संबंधित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा और छात्रों की दमदार नृत्य प्रस्तुतियों ने लोगों की जमकर तालियां बटौरी। गीता महोत्सव का शुभारंभ छात्रों द्वार वंदे मात्रम से हुआ। इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा की छात्रा ने कृष्ण लीला पर आधारित एकल नृत्य की दमदार प्रस्तुति दी। गीता मनीषी द्रोण प्रसाद कोईराला ने जनसमूह को अपने उद्बोधन के माध्यम से गीता ज्ञान से भाव विभोर किया। राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा के छात्रों द्वारा डांडिया नृत्य ने महोत्सव के दौरान समां ही बांध दिया। न्यू सतलुज स्कूल सिरसा की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित कॉरियोग्राफी प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय गोरीवाला के छात्रों द्वारा आदर्श ग्राम सभा पर आधारित नाटक और कृष्ण लड्डïा एवं पार्टी व पटियाला ग्रुप एंड पार्टी द्वारा लघु नाटिका नशा एक अभिशाप व नशा एक मीठा जहर की प्रस्तुति ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए और सोचने पर विवश कर दिया।


                  गीता जयंती महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री जगत गुरु सीबी रमनवज्य जी ने गीता सार के विभिन्न पहलुओं से दर्शकों को अवगत करवाया। समारोह के दौरान मोनू एंड सोनू पार्टी, नगाड़ा एंड पार्टी के अलावा अन्य छात्रों द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियों ने महोत्सव की सार्थकता साबित करते हुए न केवल नागरिकों को गीता का संदेश दिया बल्कि अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।

                  एसडीएम ने किया गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित शिरकत करने का आह्वïान


                  जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के ओवरऑल इंचार्ज एवं एसडीएम जयवीर यादव ने नागरिकों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से आह्वïान किया कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में परिवार सहित बढचढ कर हिस्सा लें और गीता ज्ञान से अपने जीवन को आदर्श बनाएं। उन्होंने कहा कि महोत्सव में सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियों से नागरिकों को गीता सार व गीता ज्ञान से रुबरु करवाया जा रहा है। इसके अलावा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा 25 से अधिक प्रदर्शनी स्टॉलें लगाई गई है जिनके माध्यम से आमजन को प्रदेश सरकार व विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज

सिरसा, 5 दिसंबर।

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज


              जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरणों में है। पूरे शहर में मुख्य मार्गों व चौक चौराहों पर गीता जयंती महोत्सव के होर्डिंग लगाए है और आयोजन स्थल सीडीएलयू के मल्टीपर्पज हॉल को विशेष सजावट के साथ खूबसूरत रुप दिया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव को लेकर नागरिकों में विशेष उत्साह है जिससे पूरा शहर गीतामयी नजर आ रहा है।

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज


                  सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में गीता ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संदेश देने के लिए कलाकारों द्वारा जीतोड़ मेहनत की जा रही है। इसके अलावा जिला के विभिन्न स्कूलों द्वारा भगवान श्री कृष्ण व गीता से जुड़े पहलुओं पर रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जा रही है। 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव में युवाओं को हमारी प्राचीन सभ्यता व सांस्कृतिक कला से रुबरु करवाने के लिए विशेषतौर पर लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ-साथ सरकारी विभागों के साथ-साथ जिला के विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक-धार्मिक संस्थान, औद्योगिक संगठन तथा समाज का हर वर्ग अपना सहयोग देकर अपनी भागीदारी निभाएंगे।

धूमधाम के साथ होगा जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज


गीता जयंती महोत्सव में आने वाले नागरिकों को सभी विभागों की योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विशेष रुप से स्टॉलें लगाई गई हैं। इन स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों को न केवल प्रदेश सरकार की योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी जाएगी बल्कि विभागों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को सरलता से उपलब्ध करवाने के टिप्स भी दिए जाएंगे। महोत्सव के दौरान प्रदर्शनी, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नगर शोभा यात्रा, ग्लोबल चैंटिंग व पारितोषित वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने जिला वासियों से आह्वïान किया कि 6 से 8 दिसंबर तक चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में पहुंच कर गीता ज्ञान का लाभ उठाएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला रहा प्रथम

सिरसा, 2 दिसंबर।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं में राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला रहा प्रथम


           अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2019 के उपलक्ष्य में सोमवार को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की श्रीमद् भगवद गीता पर आधारित भाषण, संवाद, प्रश्रोत्तरी, श्लोकोच्चारण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने की। ये प्रतियोगिताएं कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में करवाई गई।


               हरिओम भारद्वाज ने बताया कि जो विद्यार्थी खंड स्तर पर प्रथम रहे हैं वे जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिसंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में प्रात: 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। श्रीमद् भगवद गीता पर आधारित आयोजित भाषण प्रतियोगिता में राजकीय हाई स्कूल मोरीवाला प्रथम, जीआरजी स्कूल के विद्यार्थी द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय चतरगढ पट्टी के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में जीआरजी स्कूल प्रथम, राजकीय हाई स्कूल मोरीवाला द्वितीय तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया तृतीय रहा। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला प्रथम, जीआरजी स्कूल द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाजेका तृतीय स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला प्रथम तथा जीआरजी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे।


               निबंध लेखन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा प्रथम, एवी इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला तृतीय स्थान पर रहा। वरिष्ठ कनिष्ठ वर्ग में जीआरजी स्कूल प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगरिया द्वितीय तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाजेका तृतीय स्थान पर रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के वरिष्ठ वर्ग में जीआरजी स्कूल प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा तृतीय स्थान पर रहा। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला प्रथम, जीआरजी स्कूल द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां तृतीय स्थान पर रहा। साथ ही संवाद प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में दोनों ही राजकीय उच्च विद्यालय मोरीवाला प्रथम, जीआरजी स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा।


               प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने मे कराने में प्राचार्य कमलेश, रानी देवी, सहीराम, प्रमोद, मोनू, गौतम, सुमन गौतम, द्रोणप्रसाद कोइराला, धर्मेंद्र कौशिक, सत्यनारायण, राम निवास, पुष्पा देवी, सीमा देवी, शुभकरण शर्मा, रोहताश, प्रवक्ता सुमन, रेणु भारद्वाज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर की प्राचार्य कुलदीप कौर, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विशाल एवं पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Watch This Video Till End….