Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ढोल नगाड़ों, शंखनाद और पुष्पवर्षा के बीच कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ भव्य आगाज

पंचकूला, 18 अगस्त-

मुसलाधार बारिश भी नहीं रोक पाई मुख्यमंत्री के प्रति जनता का उत्साह

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में आज कालका सब्जी मंडी से जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य आगाज हुआ। इस यात्रा को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ढोल नगाड़ों, शंखनाद और हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने पुष्पवर्षा करके इस यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। कालका से 18 अगस्त को आरंभ हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 8 सितंबर को रोहतक में इस यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी स्वयं प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने इस यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कालका में श्री काली माता मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर के साथ स्थित पहली पातशही गुरुद्वारा में भी नत्-मस्तक हुए। मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें विजयीभव का आशीर्वाद दिया गया जबकि गुरुद्वारा साहिब में सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शिरोपा और कृपाण भेंट करके उनकी जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता की कामना की। इस पूजा अर्चना के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय जलशक्ति एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, स्थानीय विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया तथा श्रीमाता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के पदाधिकारी व स्थानीय भाजपा नेता उपस्थित रहे। 

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के द्वार कालका से आरंभ हुई जनआशीर्वाद यात्रा पिंजौर, अमरावती, चंडीमंदिर, माजरी चौंक, श्री नाडा साहिब, रामगढ़, बरवाला, मौली, रायुपररानी व जिले के अंतिम गांव प्यारेवाला से होते हुए अंबाला जिला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश की जो नारायणगढ से यमुनानगर के सढोरा विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुई। कालका से लेकर जिला के अंतिम गांव प्यारेवाला तक सड़क के दोनो ओर लोगों का हजूम देखने को मिला और वर्षा की परवाह किये बिना लोग मुख्यमंत्री को सुनने के लिये खड़े रहे। मुख्यमंत्री ने हर पडाव पर लोगों को संबोधित किया और उनसे हाथ खड़े करके विधानसभा में भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया। उपस्थित लोगों ने भी भारत माता की जय, फिर एक बार मनोहर सरकार, अबकी बार 75 पार के गगनभेदी नारों से मुख्यमंत्री को समर्थन का आशीर्वाद दिया। 

मुख्यमंत्री ने अलग अलग स्थानों पर लोगों से पूछा कि क्या वे सरकार के पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल से खुश है या नहीं। लोगों ने हाथ खड़े कर अपनी खुशी  और सहमति का इजहार किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने सरकार बदलने की बजाय व्यवस्था परिवर्तन के प्रयास किये, जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचा है। ऑन लाईन व्यवस्था से काफी हद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शीता आई है। ये बात केवल मैं स्वयं ही नहीं प्रदेश का हर व्यक्ति कह रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास किया है लेकिन अभी और अधिक प्रयास करने बाकी है। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में इस अवधि में 800 करोड. रुपये और पंचकूला प्रदेश का जो एक महत्वपूर्ण नया जिला है, के विकास पर लगभग 2000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। 

उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद लेकर वे आगामी कार्यकाल में पंचकूला को मौहाली से ज्यादा विकसित करेंगे और इस जिले को विकास की नई बुलंदियों पर ले जायेंगे। उन्होंने पंचकूला में 160 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राष्ट्रीय फैंशन डिजाईंिनग संस्थान, मनसा देवी काम्पलैक्स में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे आयुर्वेंदिक संस्थान और माजरी चौंक से यमुनानगर तक 611 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे चार मार्गिंय राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी परियोनाओं का जिक्र भी किया। 

उन्होंने रायपुररानी में युवाओं द्वारा ढोल नगाडों के साथ किये गये स्वागत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के आगामी कार्यकाल में उनका फोक्स युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने पर रहेगा। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में कहा कि विधायक ज्ञानचंद गुप्ता और कालका विधायक लतिका शर्मा ने क्षेत्र के लिये जो भी मांग रखी, उन्होंने उसे विशेष प्राथमिकता पर पूरा किया। 

मुख्यमंत्री के साथ रथ पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय राज्यमंत्री रतनालाल कटारिया, परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, भाजपा के हरियाणा प्रभारी अनिल जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्मंत्री  कृष्ण कुमार बेदी, विधायक एवं मुख्यसचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्षक दीपक शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन व अमित आर्य और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

इस जनआशीर्वाद यात्रा का रुबि भगत सिंह, विशाल सेठ, हरेंद्र मलिक, नवीन गर्ग, कुलभूषण गोयल, संजय शर्मा, कृष्ण ढुल, वीरेंद्र भावु, बलजिंद्र गोयल सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारियों, सरंपचों और महिलाओं और पुरूषों ने स्वागत किया।

झलकियां मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने जन आशीर्वाद यात्रा से पहले कालका में श्री काली माता मंदिर में महामाई और गुरुद्वारा साहिब में आशीर्वाद लिया।

 सब्जी मंडी कालका में भारी वर्षा के बावजूद हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री सहित सभी नेता हुए गदगद।

 मंडी परिसर में ढोल नगाड़ों, विभिन्न प्रदेशों के वाद्य यंत्रों और शंखनाद से पूरा वातावरण हुआ जोशिला।

 केंद्रीय रक्षमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल को बताया फकीर, ऐसा फकीर जो अपनी चिंता करने की बजाय दिन रात प्रदेशवासियों के लिये काम करता है।

 राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में भाजपा बिना मुख्यमंत्री के चेहरे को विधानसभा चुनावों में उतरी थी और इस बार स्वच्छ छवि के श्री मनोहरलाल मुख्यमंत्री का चेहरा होगें।

 पिछले दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के बावजूद जिलावासियों ने जनआशीर्वाद यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिला।

 कालका से लेकर रायुपररानी तक वर्षा के बीच भी लोग सडको के दोनों ओर मुख्यमंत्री को सुनने के लिये डटे रहे।

 मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं पर फूलमालाएं व पुष्पवर्षा करके उनके उत्साह में वृद्धि की।

 मुख्यमंत्री के आग्रह पर हर पड़ाव पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर विधानसभा चुनावों में आशीर्वाद देने का भरोसा दिलाया।  

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

18 अगस्त को कालका से जन आशीर्वाद यात्रा का होगा भव्य आगाज-लतिका शर्मा

कालका, 16 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि 18 अगस्त की मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कालका विधानसभा की जनता में विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि लगभग 20 हजार से अधिक क्षेत्रवासियों की उपस्थित में कालका से इस यात्रा का भव्य आगाज किया जायेगा। 

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर इस कार्यक्रम के प्रबंधों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही थी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक द्वार और वार्ड में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया है और क्षेत्र की जनता में बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कालका सहित पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनावों में 75 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है और मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पार्टी इससे भी अधिक सीटें जीतकर सरकार बनायेंगी।

Watch This Video Till End….

विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री 18 अगस्त को प्रातः श्री काली माता मंदिर कालका में नत्-मस्तक होकर और पूजा अर्चना के बाद करेंगे। यह यात्रा कालका सब्जी मंडी की विशाला जनसभा के बाद आरंभ होकर पिंजौर सहित जिला के अन्य क्षेत्रों से होती हुई अंबाला जिला में प्रवेश करेंगी और 8 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री इस यात्रा के माध्यम से प्रदेशवासियों से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे।  

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज कालका सब्जी मंडी मैदान में उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया।

कालका, 15 अगस्त-

73वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज कालका सब्जी मंडी मैदान में उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में एसडीएम वीरेंद्र चैधरी ने ध्वजारोहण किया और पुलिस की टुकड़ी ने तिरंगे का सलामी दी। एसडीएम ने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बच्चों, खिलाड़ियों व नागरिको ंको सम्मानित भी किया। 

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमें हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान तथा लंबे संघर्ष के बाद आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस आजादी को बरकरार रखने के लिये भी हमारे बहादुर वीर सैनिक गर्मी, सर्दी और वर्षा की परवाह किये बिना सीमाओं पर डटे हुए है और दुश्मन के हर हमले को विफल करने के लिये अपने प्राण न्यौछावर करते रहते है। उन्होंने देश के सभी जाने अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी का दायित्व है कि वह व्यक्तिगत हित की सोच से उपर उठकर राष्ट्रीय हित की सोच अपनाये और देश व समाज के उत्थान में अपना योगदान दें। 

इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।इन कार्यक्रमों में सोफिया कांवेंट स्कूल का समूह नृत्य, एलपाईन इंटरनेशन स्कूल की कोरियोग्राफी, डीएवी सूरजपुर का देशभक्ति गीत, सेंपियंट सीनियर स्कूल, एसएसडीस्मार्ट स्कूल, सिक्ख कन्या उच्च विद्यालय, आईसर स्कूल परमाणु की कोरियाग्राफी, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल पिंजौर की लघु नाटिका, दर्शन अकादमी की कोरियोग्राफी, आर्य गल्र्स स्कूल पिंजौर का पंजाबी नृत्य शामिल थे। इसके अलावा सब इस्पेक्टर रोशलाल के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस, राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी गल्र्स व एनसीसी ब्वॅाय, जीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालका की एनसीसी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर की एनसीसी गल्र्स तथा सोफिया कांवेंट स्कूल कालका और राजकीय संस्कति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। 

इस कार्यक्रम में तहसीलदार राजेश पुनिया, रमेश कुमार सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेें कालका उपमंडल का समारोह सब्जी मंडी कालका में आयोजित किया जायेगा।

कालका, 14 अगस्त-

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मेें कालका उपमंडल का समारोह सब्जी मंडी कालका में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में एसडीएम वीरेंद्र चैधरी ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे।

यह जानकारी देते हुए तहसीलदार राजेश पुनिया ने बताया कि उपमडल स्तर के कार्यक्रम के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है और 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे ध्वारोहण होगा। उन्होंने बताया कि कालका उपमंडल के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को सम्मानित भी किया जायेगा। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आरम्भ किये जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के प्रबन्धों पर चर्चा की।

कालका, 10 अगस्त

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आरम्भ किये जाने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के प्रबन्धों पर चर्चा की। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

श्रीमती शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री 18 अगस्त को कालीमाता मंदिर कालका से मात्था टेकने व पूजा अर्चना के उपरांत जन आश्ीार्वाद यात्रा आरम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन प्रात: 8:30 बजे सब्जी मंडी कालका में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व हरियाणा कैबिनेट के मंत्री सम्बोधित करेंगे।। उन्होंने कहा कि जनसभा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है।

Watch This Video Till End….

विधायक व उपायुक्त ने इन कार्यक्रमों में सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन, पार्किंग, पेयजल, शौचालय सहित प्रबन्धों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने रैली स्थल सब्जी मंडी कालका का दौरा भी किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी सुरक्षा, यातायात व पेयजल इत्यादि के प्रबन्ध समय पर पूरा कर लें। उन्होंने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के मार्ग और इस मार्ग पर लोगों के एकत्रित होने वाले स्थानों तथा वहां पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्धों की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर एसडीएम वीरेन्द्र चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश, तहसीलदार राजेश पुनिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल कालका विधानसभा क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

पंचकूला, 7 अगस्त-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल कालका विधानसभा क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस यात्रा का शुभारंभ श्री काली माता मंदिर कालका में पूजा अर्चना के बाद करेंगे तथा सब्जी मंडी मैदान कालका में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा।

For Sale

उन्होंने बताया कि इस जनसभा को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और हरियाणा केबिनेट के अन्य मंत्री संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 18 अगस्त को कालका से आरंभ होकर 8 सितंबर तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेंगी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को जनसभा के उपरांत मुख्यमंत्री सहित सभी नेता जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे।

यह यात्रा कालका के विभिन्न स्थानों से होते हुए पिंजौर, माजरी चैक, बरवाला  और रायपुररानी होते हुए अंबाला जिला में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिये कालका विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया जा रहा है। 

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

श्रीमती लतिका शर्मा – कालका विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिये 90 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाई गई है।

कालका, 2 अगस्त-

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि गत लगभग पांच वर्ष के कार्यकाल में कालका विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिये 90 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 56 करोड़ 87 लाख रुपये इन सुविधाओं पर खर्च किये गये है। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा कालका और पिंजौर क्षेत्र में पेयजल और सिवरेज सुविधा पर 33 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही हैं।

श्रीमती शर्मा आज अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री की 18 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा पर चर्चा कर रही थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र के हरघर तक इस यात्रा का संदेश पंहुचाये और अधिक से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये पंहुचने के लिये प्रेरित करें। 

विधायक ने कहा कि गत लगभग 5 वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र जहां पर अभी तक पेयजल की पर्याप्त सुविधा नहीं थी, इसके लिये भी साधु की खील क्षेत्र में 92 लाख रुपये की लागत से पेयजल परियोजना का कार्य पूरा करवाया गया हैं। इसके अलावा समरोठा मंदिर क्षेत्र में एक करोड़ रुपये की लागत से बूशटिंग स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या का विशेष प्राथमिकता पर समाधान किया गया है। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विधायक लतिका शर्मा ने 46 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कालका, 15 जुलाई-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज अंबेडकर भवन एचएमटी पिंजौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र के 46 विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मोरनी, पिंजौर और रायपुररानी क्षेत्र से संबंधित राजकीय निजी विद्यालयों के ऐेसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया है, जिन्होंने 10वी और 12वीं कक्षा में उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। 

उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति के जीवन की उन्नति का मार्ग खुलता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिभागी परिक्षाओं के लिये वर्तमान समय के अनुरूप अच्छी शिक्षा सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ अध्यापक और अभिभावक अच्छे संस्कार भी उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि संस्कारों के बिना हासिल की गई शिक्षा अधूरी कही जाती है क्योंकि समाज में एक आदर्श नागरिक के लिये अच्छी शिक्षा के साथ साथ उसका व्यवहार कुशल होना भी जरूरी है। 

विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गत लगभग 5 वर्ष के कार्यकाल में विकास और जनकल्याण के साथ साथ शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिये भी विशेष प्रयास किये है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की भर्ती के अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों के लिये मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। सक्षम योजना के तहत पढ़ाई में अपनी कक्षा के स्तर के मुताबिक ज्ञान न रखने वाले विद्यार्थियों के लिये विशेष कक्षाओं का प्रावधान करके उन्हें सक्षम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला के सभी ब्लाॅक सक्षम हो चुके है और अब सक्षम प्लस कार्यक्रम के तहत विद्याार्थियों के शिक्षा स्तर में आवश्यक सुधार किया जायेगा। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम वर्तमान विधायक द्वारा ही आरंभ किया गया था और प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया जाता है। 

कार्यक्रम में उपजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता नैन व महासिंह, भाजपा के मंडलाध्यक्ष सुनील धीमान, जिला उपाध्यक्षक संजीव कौशल, महिला मोर्चा की मंडलाध्यक्ष हरविंद्र कौर, प्रवीन चड्ढा, कमला श्रीवास्तव, किरन शर्म, प्रिंसीपल पीयूष कूंज, अनूप कुमार अनूप सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नगर निगम क्षेत्र में कालका और पिंजौर के 13 विकास कार्यों के टेंडर जारी किये जा चुके – लतिका शर्मा

कालका/पिंजौर, 24 जून-

विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कालका और पिंजौर के 13 विकास कार्यों के टेंडर जारी किये जा चुके है। इन कार्यों का 2.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। 

उन्होंने बताया कि कालका के वार्ड नंबर 2 में मंडी के नजदीक और हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाइलों से गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार महादेव काॅलोनी वार्ड नंबर 6 पिंजौर में 24 लाख रुपये की लागत से इंटरलोकिंग टाइलों से गलियां बनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि पिंजौर के वार्ड नंबर 4 में मानकपुर ठाकुरदास व देवीलाल क्षेत्रों में 22.71 लाख रुपये की लागत से इस तरह की गलियों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी वार्ड में गांव धमाला में 13.53 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किये जायेंगे। 

For Sale

श्रीमती शर्मा ने बताया पिंजौर के वार्ड नंबर 4 में खेड़ा और बसौला क्षेत्र में 24.26 लाख रुपये की लागत से गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसी प्रकार राजेश कुमार के मकान के पिछली ओर तगारा रोड पर पुलिया तक 14.82 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 कालका में विश्वास पब्लिक स्कूल वाली गली का निर्माण किया जायेगा, जिस पर 22.71 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि पिंजौर के वार्ड नंबर 6, गांव चंडीमंदिर और चंडीकोटला में नाले का निर्माण और नाले का लेवल उचा करने के लिये 16.24 लाख रुपये की राशि के टेंडर किये गये है। 

इसी प्रकार पिंजौर के वार्ड नंबर 5 के गांव भोगपुर में इंटरलोकिंग टाइलों की गलियों के निर्माण के लिये 16.55 लाख रुपये, वार्ड नंबर 6 पिंजौर की महादेव काॅलोनी रामपुर सुरडी में गलियों के निर्माण के लिये 8.28 लाख रुपये, वार्ड नंबर 5 पिंजौर की हिमशिखा क्षेत्र में इंटरलोकिंग टाईलों की गलियों के निर्माण के लिये 7.60 लाख रुपये, पिंजौर के वाड्र नंबर 6 धमाला भोगपुर में नालियों, नाले और गलियों के निर्माण के लिये 14.21 लाख रुपये तथा वार्ड नंबर 2 कालका के बसंत विहार में गलियों के निर्माण के लिये 15.06 लाख रुपये के विकास कार्यों के टेंडर जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह कार्य समय पर पूरा करने के साथ साथ निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष बल देने के निर्देश दिये गये है। 

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

रत्न लाल कटारिया ने पिंजोर कालका में किया रोड शो

पंचकूला 8 मई : केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया और विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज कालका और पिंजौर में रोड शो निकालकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

यह रोड शो कालका में श्री काली माता मन्दिर में माथा टेकने के उपरांत आरम्भ किया गया जिसमें भाजपा पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भी केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक का अभिवादन स्वीकार किया।

कालका पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से एस.डी.एम कालका श्रीमती मनिता मलिक तथा मन्दिर प्रशासन की ओर से श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी आरोडा ने पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

रोड शो आरम्भ होने से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हरियाणा में पहली बार भाजपा ने अकेले चुनाव लड़ कर 10 की 10 लोकसभा सीटो पर एतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात की गई मेहनत और गर्मी में बहाये गए पसीने के फलस्वरूप संभव हो पाई है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे अभी से विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जायंे और हरियाणा विधानसभा के अक्तूबर मास में होने वाले आम विधानसभा चुनाव में 90 में से 80 सीटे जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिये मेहनत करें।

उन्होंने चुनाव में भारी बहुमत से चुनाव जीतवाने के लिये कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलवाया कि वे अम्बाला संसदीय क्षेत्र के विकास के लिये केंद्र सरकार से अधिक से अधिक अनुदान लाने का प्रयास करेगें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष का वजूद समाप्त हो चुका है और सभी विपक्षी दल अपने नेताओं को नीचा दिखाने में लगे हुये है।

For Sale

  विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कालका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद रत्न लाल कटारिया को 48000 से अधिक मतो की लीड दिलवाकर कार्यकर्ता ने एक नया रिकार्ड कायम किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी है और अब स्थानीय सांसद के केंद्रीय मंत्री बनने से विकास को और गति मिलेगी।

रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और जनता में विशेष जोश देखने को मिला। कालका और पिंजौर के मुख्य बजारो में जगह जगह पर भारी संख्या में लोगों ने केंद्रीय मंत्री और विधायिका का स्वागत किया।

रोड शो में केंद्रीय मंत्री के साथ विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, मंडलाध्यक्ष सुनील धीमान, भाजपा नेता इन्द्र कुमार, तरसेम गुप्ता, रामपाल सोढी, मंडल सचिव हरीश मौंगा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा किशोरी शर्मा, सोनु, सरंपच हरदेव, प्रेम, रधुवीर सौढी, धुमतुं जाति विकास बोर्ड से जसमेर सिंह बंजारा, राजेश भाटिया सहित बडी संख्या में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….