Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

व्यापार के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने की दिशा में देश बढ रहा आगे : प्रो. गणेशीलाल

 
सिरसा, 10 जुलाई। 

उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल


उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशीलाल ने कहा कि हमारा देश विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ व्यापार के क्षेत्र में भी सही दिशा में आगे बढ रहा है और जल्द ही हम इस क्षेत्र में मुकाम हासिल करेंगे।
वे गत सायं डिंग मोड़ पर स्थित सांझ केशल पैलेस में आयोजित समारोह में पहुंचे। यहां पहुंचने पर राज्यपाल का सांझ पैलेस के मालिक व नरेलखेड़ा के सरपंच कुलवंत सिंह सहित उपस्थित सभी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता मनीश सिंगला, राजेन्द्र देसुजोधा भी उपस्थित थे। 
राज्यपाल प्रो0 गणेशी लाल ने कहा कि आज जिस मुकाम पर मैं आज हूं यह सभी आप लोगों के आशीर्वाद व दुआओं का ही असर है। भले ही मैं उड़ीसा रहता हूं लेकिन आप लोगों का प्यार हमेशा मेरे साथ रहता है और इसी के चलते मैं यहां पर आता रहता हूं। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाईचारा व सद्भावना हमारे देश की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहा है और आज भी इसी के बलबूते हिंदुस्तान एकता के प्रतीक के रूप में दूसरों के लिए उदाहरण है। 

For Sale


उन्होंने कहा कि आज देश विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढते हुए नई ऊंचाईयों को छू रहा है। व्यापार के क्षेत्र में भारत सिरमौर बने इसके लिए सही दिशा में कार्य हो रहा है, ताकि भारत में बनने वाले सामान का विश्व स्तर पर व्यापार हो सके। जल्द ही ऐसा समय आएगा जब हमारा देश व्यापार के क्षेत्र में विश्व स्तर पर मुकाम हासिल करेगा। राज्यपाल ने उड़ीसा की सभ्यता एवं संस्कृति का जिकर करते हुए बताया कि वहां के लोग बड़े मेहनती व ईमानदार है। 


प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि भारत एक सूफी-संतों, महात्माओं व गुरूओं का देश है। हिंदुस्तान की धरती पर गुरू नानकदेव, गुरू अर्जुनदेव, गुरू दशमेश, मीराबाई,रामकृष्ण परमहंस जैसे अनेकों महापुरूषों नें जन्म लिया है। अध्यात्म के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है, इसलिए मनुष्य को अध्यात्मिक होते हुए जरूरतमंदों की सेवा का भाव अपने मन में रखना चाहिए। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि शुद्घ एवं सात्विक लोगों का शासन हो और सभी लोग मिलजुल कर संतोषप्रिय जीवन जिएं, ताकि भारत विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर हो। 
इस अवसर पर डिंग मोड़ के सरपंच श्री प्रीत सिंह, बग्गुवाली के श्री लखबीर सिंह, पतलीडाबर के सरपंच भोलाराम, मौजूखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर सिंह, खुहवाली के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह,भावदीन के सरपंच गुरजीत सिंह के साथ-साथ आसपास के गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से काफी लोग उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

महामहिम राज्यपाल सर्व प्रथम स्थानीय रॉयल हवेली पैलेस पहुंचे,यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्यस्वागत किया।

सिरसा, 8 जुलाई।


                         उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल आज सिरसा पहुंचे। महामहिम राज्यपाल सर्व प्रथम स्थानीय रॉयल हवेली पैलेस पहुंचे। यहां पहुंचने पर शहर के गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्यस्वागत किया। स्थानीय रॉयल हवेली में पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा, वरिष्ठï भाजपा नेता राजेंद्र सिंह देसूजोधा, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, प्रदेश मंत्री भाजपा विनोद स्वामी, मुनीष सिंगला, वीरभान मेहता, अंजनी बसंत, नक्षत्र सिंह, सुमन शर्मा सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 


                           तत्पश्चात प्रो. गणेशीलाल ने स्थानीय पंजाब पैलेस में श्री भूपेंद्र धर्माणी के ससुर की रस्म पगड़ी में शिरकत की। इस अवसर पर प्रो. गणेशीलाल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्घांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाए व्यक्त की। इसके बाद प्रो. गणेशीलाल स्व. श्री गोपी कृष्ण सर्राफ के घर भी गए और शोक व्यक्त किया। तदोपरांत महामहिम राज्यपाल के स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पहुंचने पर पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरीश चौधरी मौजूद थे। 

For Sale


                           महामहिम राज्यपाल 9 जुलाई को प्रात: 9 बजे गुरजिंद्र सुर्या के प्रीत नगर स्थित निवास पर जलपान, 10 बजे गांव नटार के डेरा बाबा भूमण शाह में, 12 बजे डेरा जगमाल वाली, 2 बजे स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में, 4.30 बजे डेरा बाबा भूमण शाह, 5 बजे श्री कृष्ण गौशाला जिला फतेहाबाद के भट्टïूकलां, 7 बजे गांव जोधकां, 8 बजे गांव नरेलखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उड़ीसा : पुरी में आज भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाएगी।

उड़ीसा : पुरी में आज भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए भक्त भारत के कोने कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं।

इस रथ को विश्व प्रसिद्ध बताया गया है। कहते है कि इस रथ में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा बैठे होते हैं और जो भक्त सच्चे मन से भगवान की इस रथ यात्रा में शामिल होता है और रथ को खींचने में हाथ लगता है। उसके सभी पाप मिट जाते हैं।

For Sale

इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में आज जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। लेकिन उससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में पत्‍नी सोनल शाह के साथ भगवान जगन्‍नाथ की पूजा अर्चना की ।

वहीं यात्रा से पहले सीएम विजय रूपानी और डिप्टी सीएम नितिनभाई पटेल ने भी पूजा अर्चना की। 

Watch This Video Till End….