Posts

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कलाकारों ने गांव रघुआना में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय अपनाने का दिया संदेश

सिरसा, 06 अप्रैल।

For Detailed News-


              सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव, हिदायतों की पालना व वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर लाला राम व कुलदीप सिंह ने गांव रघुआना में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

              कलाकारों द्वारा आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों व जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वïान किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडइफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वïान किया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
              कलाकारों ने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनाएं तथा जिन व्यक्तियों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं, वे अपना डाटा नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा परिवार पहचान पत्र में इनकम वैरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल – अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार के लिए 271 लोगों को दिया एक करोड़ 77 लाख रुपये का ऋण : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 06 अप्रैल।

– अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के पात्र लाभार्थी स्वरोजगार के लिए ऋण ले सकते हैं, ऋणों पर निगम द्वारा दी जाती है सब्सिडी : उपायुक्त

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वयं का रोजगार चलाने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें निगम द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है ताकि ये स्वयं का रोजगार चला कर अपना व अपने परिवार का बेहतर ढंग से पालन पोषण कर सके।


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा भैंस पालन, भेड़ पालन, सुअर पालन, दर्जी कार्य, मनियारी, करियाणा आदि व्यवसाय हेतु विभाग द्वारा ऋण प्रदान किया जाता है। विभाग द्वारा चालू वित्त वर्ष में 271 अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार शुरु करने के लिए एक करोड़ 77 लाख 75 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें 36 लाख 60 हजार रुपये का डायरेक्ट लोन, 11 लाख 70 हजार रुपये सब्सिडी, चार लाख 93 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा एक करोड़ 24 लाख 52 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध करवाए गए है।


              उपायुक्त ने बताया कि 159 व्यक्तियों को डेयरी फार्मिंग जैसे भेड़ व सूअर पालन के लिए कुल 91 लाख 80 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया जिसमें आठ लाख दो हजार रुपये सब्सिडी, 83 लाख 78 हजार रुपये बैंक ऋण शामिल है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना के अंतर्गत 53 व्यक्तियों को 49 लाख 35 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जिसमें तीन लाख 68 हजार रुपये सब्सिडी, चार लाख 93 हजार रुपये मार्जिन मनी तथा 40 लाख 74 हजार रुपये बैंक ऋण के रुप में प्रदान किए। उन्होंने बताया कि लघु व मध्यम उद्योग के लिए 57 व्यक्तियों को 36 लाख 60 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों से अपील की है कि वे हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से धरातल स्तर तक के युवाओं को लाभांवित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से वंचित न रहें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

टीकाकरण में भागीदारी निभाकर, कोरोना बीमारी को हराने में बनें सहयोगी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 05 अप्रैल।

अब तक ले चुके 97 हजार 531 लाभार्थी कोरोना की डोज, 45 वर्ष से ऊपर वालों के सभी को लगाया जा रहा कोरोना टीका


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार बताया कि जिला में अब तक 97 हजार 531 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के 69 हजार 129 व 45 से 60 वर्ष आयु तक के 14 हजार 874 लाभार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 13 हजार 528 फ्रंट लाइन वर्कर व हैल्थ वर्कर वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

-मॉस्क लगाएं, कोरोना गाइडलान की दृढता से करें अनुपालना : उपायुक्त


            उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी को एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभानी होगी। जिला के सभी नागरिक ईमानदारी से मॉस्क का सही प्रकार से प्रयोग करें। मॉस्क लगाने में थोड़ी सी भी चूक न करें, क्योंकि मॉस्क ही एक ऐसा हथियार है, जिससे कोरोना से बेहतर बचाव हो सकता है। सभी नागरिक मॉस्क लगाएंगे तो कोरोना संक्रमण नहीं फैलेगा और हम स्वयं भी बचेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। इसलिए मॉस्क को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें और अपने आस-पास वालों को भी मॉस्क लगाने के लिए प्रेरित करें।


            उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से संरक्षित रहने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है और यह टीका पूरी तरह से प्रभावी व सुरक्षित है। इस टीकाकरण में जिलावासी अपनी भागीदारी करें। इस कोरोना महामारी को एकजुट होकर ही हराया जा सकता है। इसलिए किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जोकि कोरोना से बचाव रखने में लाभदायक है। उन्होंने कहा कि अब 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। इस आयु के सभी व्यक्ति कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। कोरोना वैक्सीन का टीका सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क लगाया जा रहा है।
            उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के दृष्टिगत सरकार द्वारा समय-समय पर गाइडल लाइन जारी की जाती है। गत दिनों भी सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के मद्देनजर नई गाइडलाइन जारी की हैं। सभी जिलावासी इन दिशा-निर्देशों की ईमानदारी से अनुपालना करें और कोरोना बीमारी को हराने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने मॉस्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें। कोरोना से स्वयं का बचाव करके दूसरों को सुरक्षित रख सकेंगे और संक्रमण फैलाव पर रोक लगाने में कामयाब होंगे। 

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

फसल अवशेष को जलाने पर जिलाधीश ने लगाया प्रतिबंध

सिरसा, 05 अप्रैल।

For Detailed News-


            जिलाधीश प्रदीप कुमार ने दंड प्रक्रिया नियमावाली 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत आदेश पारित करके जिला सिरसा में तुरंत प्रभाव से रबी (गेहूं व सरसों) फसल की कटाई के बाद बचे अवशेष/भूसे को जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।


            जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला सिरसा की सीमा में गेहूं व सरसों फसल की कटाई के बाद बचे हुई अवशेष/भूसे को जलाने से उत्पन्न धुआं आसमान में चारों ओर फैल जाता है जिससे आमजन के स्वास्थ्य के लिए घातक है। आगजनी होने पर मानव जीवन तथा सम्पत्ति को होने वाली हानि की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फसल की कटाई के बाद बचे अवशेषों को जलाने से पशुओं के चारे की कमी होने की संभावना रहती है। भूसे/फसल के अवशेष को जलाने से भूमि के मित्र कीट मर जाते हैं जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति कम होने से फसल की पैदावार पर भी प्रभाव पड़ता है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली के आदेशानुसार फसल के अवशेष जलाने पर प्रतिबंध हेतू निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत जुर्माने का भी प्रावधान है।

https://propertyliquid.com


           जिलाधीश प्रदीप कुमार ने अपील करते हुए कहा कि गेहूं की पराली व उनके अवशेषों को न जलाएं। इन आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 सपठित वायु बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रक अधिनियम 1981 के तहत दंड का भागी होगा।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

कोरोना के प्रति न बरतें लापरवाही, मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी करें प्रेरित : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 5 अप्रैल।

For Detailed News-

-मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता रखना संक्रमण से बचाव के अचूक उपाय
-टीकाकरण में निभाएं भागीदारी, उपमंडल में 9162 लाभार्थियों को लग चुकी कोरोना वैक्सीन की डोज


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रति थोड़ी सी लापरवाही भी स्वयं व दूसरों के लिए खतरा बन सकती है। मॉस्क लगाकर न केवल कोरोना बीमारी से बचा जा सकता है, बल्कि इससे संक्रमण के फैलाव पर भी रोक लगेगी। इसलिए आमजन जिम्मेवारी के साथ कोरोना महामारी से लडऩे में सहयोगी बनें और मॉस्क को अनिवार्य रूप से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। स्वयं मॉस्क लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण में क्षेत्रवासी अपनी भागीदारी निभाएं।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें। संक्रमण से बचाव नियमों का दृढता से पालन करें। मॉस्क इस बीमारी से बचाव का अचूक उपाय है। मॉस्क लगाकर काफी हद तक संक्रमण से बचाव संभव है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता(बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संरक्षित रहने के लिए टीकाकरण का कार्य चल रहा है। अब 45 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके। उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान में सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए ताकि हम कोरोनामुक्त होकर इस वैश्विक महामारी को हराने में कामयाब हो सकें।  वैक्सीन स्वयं भी लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।

https://propertyliquid.com


एसएमओ डॉ. हरप्रीत कौर ने टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक उप मंडल में 9162 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब  45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। लाभार्थी अपने साथ कोई भी एक पहचान का प्रमाण पत्र साथ लेकर जरूर आएं, ताकि टीकाकरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

आयुष्मान भारत योजना के लाभ के लिए पात्र परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 05 अप्रैल।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण स्कीम है, जिसका हर लाभार्थी को लाभ उठाना चाहिए। सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए अब आयुष्मान भारत पखवाड़े को 30 अप्रैल तक कर दिया है, ताकि हर पात्र व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सके। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सूचि में शामिल पात्र परिवार के हर सदस्य का गोल्डन कार्ड होना जरूरी है।


                  उपायुक्त ने बताया कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत सभी सीएससी सैंटरों पर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे और सूची में शामिल सभी परिवार अपना कार्ड बनवा सकें, इसके लिए आयुष्मान योजना अभियान की तिथि 30 अप्रैल तक बढा दी गई है। सामाजिक एवं आर्थिक आधार पर पिछड़ी जातियों के 2011 जनगणना के आधार पर सूची में शामिल पात्र परिवार अपने नजदीकी सीएससी सैंटर पर जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं।


                  उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कमजोर व गरीबों लोगों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। इसलिए यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से बहुत ही लाभकारी है। पात्र परिवार का सदस्य किसी भी गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

https://propertyliquid.com


                  उपायुक्त ने पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पात्र परिवारों के हर सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें और योजना के बारे लोगों को जागरूक करें। सूची में शामिल परिवारों के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि 30 अप्रैल तक सभी पात्र परिवारों के कार्ड बनवाए जा सकें और निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सके।


सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी बनवा सकते हैं कार्ड :


                 नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत) डॉ. प्रमोद ने बताया जिला में गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को चिह्निïत किया गया है। लाभार्थी इन अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल, सिरसा, उपमंडल नागरिक अस्पताल, डबवाली, ऐलनाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधोसिंघाना, रानियां, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा, औढां, कालांवाली व चौटाला में आवेदक अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसी प्रकार निजी अस्पतालों संजीवनी अस्पताल सिरसा, पूनिया आईक्यु विजन प्रा.लि., श्री अस्पताल, तलवाड़ अस्पताल आइवीएफ सैंटर, सिरसा ईएनटी अस्पताल एवं लेजर सर्जरी सेंटर, एपेक्स अस्पताल एवं रिसर्च सैंटर, श्री बालाजी अस्पताल, शाह सतनाम जी सुपर स्पैशलिटी अस्पताल, बंसल अस्पताल, मोहर सिंह सर्जिकल एवं मैटरनिटी अस्पताल, आस्था अस्पताल, तिरूपति किडनी एवं लेजर अस्पताल, मैडिसिटी मल्टीस्पैशलिटी अस्पताल, एसपीएस अस्पताल, विवेक आंखों का अस्पताल, डबवाली में विजन केयर आंखों का अस्पताल, डावला आंखों का अस्पताल व बॉम्बे अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला, किसान आज से ही करवा सकेंगे फसल पंजीकरण : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 अप्रैल।         

For Detailed News-

   उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जो किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए थे, उनके लिए सरकार ने एक अवसर और उपलब्ध करवाते हुए आज से ही पोर्टल खोल दिया गया है। जिला के जो किसान अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए थे, वे किसान उक्त अवधि में अपनी फसलों का पोर्टल पर पंजीकरण जरूर करवा लें, ताकि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसान अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से फसल का विवरण दर्ज करवा सकते हैं।   

            उन्होंने कहा कि मंडी में फसल बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण होना जरूरी है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसलों का विवरण पोर्टल पर अवश्य ही दर्ज करवा दें। फसल पंजीकरण के लिए परिवार पहचान-पत्र को अनिवार्य किया गया है, इसलिए जिन किसानों ने अपने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए हैं, वे अपना परिवार पहचान-पत्र भी अनिवार्य रूप से बनवा लें।         

      उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि पंजीकरण करवाने से वंचित रहे किसान अपनी रबी फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अवश्य करवाएं। किसान कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा कृषि विभाग की वेबसाइट या पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं।         

https://propertyliquid.com    

  उन्होंने बताया कि फसल पंजीकरण से किसानों को जहां फसल बेचने में आसानी होगी, वहीं कृषि संबंधी अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। इनमें घर से ही फसल-जमीन का ब्यौरा भरने एवं खाद, बीज, लोन तथा कृषि उपकरणों की सब्सिडी पाने की सुविधा, फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां मिलना तथा आपदा से फसल खराब होने पर मुआवजा मिलना आदि सुविधाएं शामिल हैं।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

भजन पार्टी कलाकारों द्वारा गांव साहुवाला में ग्रामीणों को बताएं कोरोना संक्रमण से बचाव उपाय, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी दी जानकारी

सिरसा, 03 अप्रैल।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियों द्वारा गांवों में जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव तथा हिदायतों की  गंभीरता से पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आमजन को कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में भजन पार्टी लीडर लालाराम व सदस्य कुलदीप सिंह ने गांव साहुवाला में ग्रामीणों को गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया। इसके साथ-साथ कलाकारों ने आमजन को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।


कलाकारों द्वारा आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों व जारी हिदायतों की पालना करने का आह्वïान किया जा रहा है। आमजन को बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी तरह का कोई साइडइफेक्ट नहीं है, इसलिए 45 से 59 आयुवर्ग तथा 60 से अधिक आयुवर्ग के लोग टीकाकरण के लिए आगे आएं और दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आमजन से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, खांसी, बुखार, जुखाम आदि होने पर तुरंत अपना टेस्ट करवाने का भी आह्वïान किया जा रहा है। कलाकारों ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ बार बार साबुन से हाथ भी धोएं और स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


कलाकारों ने आमजन से अपील की कि जिला में परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, नागरिक अपनी आय का सही विवरण दें ताकि भविष्य में पात्र व्यक्तियों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कलाकारों ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ सरलता से मिले। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल – अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं। इसके अलावा कलाकारों ने गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से आमजन को जल का महत्व बताते हुए जल संरक्षण में सहयोग का आह्वïान किया। जल की एक-एक बूंद कीमती है और इसका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है। कलाकारों ने कहा कि जल को व्यर्थ न बहाएं, जल बचाव के लिए आगे आएं तथा दूसरों को भी जल के महत्व के बारे में प्रेरित करें।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

जिला के नितिन धनूर का युवा पुरस्कार के लिए हुआ चयन, प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपये की राशि से होंगे पुरस्कृत

सिरसा, 2 अप्रैल।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक ने बताया कि जिला के गांव धनूर निवासी नितिन का चयन सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इसके लिए नितिन को प्रशस्ति पत्र व 40 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा हर साल युवा कल्याण व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले युवाओं को राज्य युवा पुरस्कार से नवाजा जाता है। पुरस्कार के लिए राज्य स्तर पर प्रदेशभर में पांच युवाओं का चयन किया जाता है। इस बार सर्वेश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए जिला के गांव धनूर निवासी नितिन धनूर का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि नितिन धनूर लंबे समय से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरु युवा केंद्र के सहयोग से पौधारोपण, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता व अन्य समाजहित कार्य कर रहे हैं। नितिन की इन्हीं सराहनीय कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।

https://propertyliquid.com


राज्य युवा पुरस्कार के लिए चयन होने पर नितिन धनूर ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें समाज के प्रति और अधिक जिम्मेवारी के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उनका कहना है कि वे समाज के जरूरमंद वर्ग के उत्थान व सामाजिक कार्यों के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगे। उन्होंने पुरस्कार के लिए चयन का श्रेय अपने माता-पिता, समाजसेवी बलवंत शैली, मार्गदर्शक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डा. बलदेवराज, डीवाईओ नरेंद यादव, अनिल ढिठारिया, नेहा कांवत, लेखाकार अनिल जैन, युवा कल्बों, ग्राम पंचायत, समाजहित में कार्य कर रही संस्थाओं को दिया है।

*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

नगर परिषद व नगर पालिका की मतदाता सूचियों का होगा पुन: निरीक्षण : एसडीएम

सिरसा, 2 अप्रैल।

For Detailed News-

-16 अप्रैल को प्रारंभिक प्रकाशन तथा 7 जून को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि जिला की सभी नगर परिषद व नगर पालिकाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज पुन: निरीक्षण किया जाएगा। मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण 15 जनवरी 2021 को प्रकाशित विधानसभा की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर किया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अप्रैल को किया जाएगा, जबकि अंतिम प्रकाशन 7 जून को होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नगर परिषद सिरसा, डबवाली व नगर पालिका ऐलनाबाद तथा कालांवाली की मतदाता सूचियों का वार्डवाइज फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुन: निरीक्षण किया जाएगा। सभी वार्डों की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंध में दावे व आपत्तियां 26 अप्रैल तक सायं 3 बजे तक (17, 18, 21 व 24 अप्रैल राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) रिवाईजिंग अथॉरिटी के संमुख प्रस्तुत कर सकेंगे। रिवाइजिंग अथॉरिटी 11 मई तक दावे व आपत्तियों का निपटान करेगी। उन्होंने बताया कि दावे व आपत्तियों के निपटान के विरूद्ध उपायुक्त को अपील 17 मई तक (14, 15 व 16 मई को राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) की जा सकेगी। अपीलों का निर्णय उपायुक्त द्वारा 20 मई तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 7 जून को किया जाएगा।