Posts

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बंगाल में टीएमसी की जीत जनता और जनतंत्र की जीत और सांप्रदायिक ताकतों पर प्रहार: डॉ. तंवर

For Detailed News-

हरियाणा में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा खट्टर सरकार की विफलता

सिरसा, 2 मई। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने पश्चिम बंगाल में हुई टीएमसी की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इसे देश की सांप्रदायिक ताकतों पर प्रहार बताया है। साथ ही उन्होंने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व अन्य दलों को उनकी शानदार जीत की बधाई भी दी है। यहां जारी एक बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि आज पूरे देश में जिस तरह के हालात चल रहे हैं उसके खिलाफ बंगाल की सूझवान जनता ने जनादेश दिया है जिससे भाजपा की केंद्र सरकार को यह जान लेना चाहिए कि जनता में कितना आक्रोश है।


         पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में 61 दिन के अभियान में से 51 दिन तक का लगातार चुनाव अभियान बंगाल में चलाया लेकिन इसका कोई असर वहां की जनता पर दिखाई नहीं दिया। भाजपा के लिए दुविधा में दोनों गए माया मिली न राम वाली स्थिति हो गई। भाजपा ने लाखों लोगों को कोरोना की भट्टी में झोंक दिया परंतु उसके बावजूद उनको बंगाल व अन्य राज्यों में अपेक्षित सफलता नहीं मिली। हिंदू-मुस्लिम व जातिवाद का कार्ड खेलने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन 21वीं सदी की भारतीय जनता ने यह जता दिया कि आज उन्हें धर्म, जाति, संप्रदाय के नाम पर गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने जिस विकास के लिए भाजपा को वोट किया था, आज वह कहीं दिखाई नहीं देता और जनता ने उसी के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाया है। डॉ. तंवर ने कहा कि देश में कोरोना जैसी महामारी के कारण बेहद खतरनाक हालात बने हुए हैं। अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, बेड, दवाइयां व अन्य सुविधाएं नहीं मिल रहीं। मरीजों की असामयिक मौतें होना किसी भी संवेदनाशील व्यक्ति को विचलित कर सकती हैं। सरकार हालात को संभाल नहीं पा रही है और मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के तीमारदारों से लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं और उसके बावजूद उपचार की गारंटी नहीं है। देश की हवा इतनी विषैली हो गई है कि आम नागरिक अपने घरों में कैद होने को विवश है। सरकार को चाहिए कि ऐसी महामारी की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाए। जनता सरकार का भरपूर साथ और सहयोग दे रही है। दो दिन के लॉकडाउन में एक भी दुकान का न खुलना यह संकेत देता है कि जनता ने हर कदम पर सरकार का साथ दिया है। मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे पर कटाक्ष करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा में लॉकडाउन करने के लिए सिरसा आए। उन्होंने सिरसा को कुछ देने की बजाय प्रदेश की जनता को लॉकडाउन दिया।

https://propertyliquid.com


            डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा की सरकार हर मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता उसकी हर चाल को समझती है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि महामारी के दौर में संयम रखें और नियमों का पालन करें। इस विकराल दौर को टालने में हर नागरिक का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के नेताओं को लापरवाही पर शर्म करनी चाहिए और एकजुट होकर ठोस कदम उठाते हुए कोरोना के महादानव का भारत की धरती से समूल विनाश करना चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि बार-बार लॉकडाउन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह किसान, मजदूर और उद्योगों के लिए बहुत घातक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सहित देश के अलग अलग हिस्सों में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था डेमेज होगी। सरकार बेहतर प्रबंधन और सुविधाओं का तालमेल करके रोक सकती थी लेकिन सरकार ने यह न करके किसानों का दमन करने का जोर लगाया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। लॉकडाउन सरकार ने किसान आंदोलन और विफलताओं को छिपाने के लिए लगाया है।


           उन्होंने कहा कि बंगाल सहित अन्य राज्यों का चुनाव परिणाम यह दर्शाता है कि कांग्रेस को लोग एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में मानने को तैयार नहीं है तथा कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा या एनडीए का विकल्प नहीं हो सकता। इसलिए हमें नई आवाज, नया एजेंडा, नया नेतृत्व देश और प्रदेश के स्तर पर चाहिए जो भाजपा को हटा सके। इसलिए आज जरूरत है कि जो विभिन्न क्षेत्रीय दल हैं उनका एक गठबंधन या समन्वय बने जो देश की विविधता और संघीय ढांचे को प्रतिबिंबित कर सके और लोगों की भावना को समझ सके। उन्होंने चुनावों में विजय प्राप्त करने वाले अन्य तमाम दलों को भी अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि यह साढ़े पांच महीने से बॉर्डर पर बैठे और पूरे देश में आंदोलन कर रहे किसान-मजदूरों की विजय है। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

जिम्मेदारी समझते हुए वैक्सीन लगवाएं नागरिक: नीतू सोनी

For Detailed News-

रविवार को सामान्य अस्पताल के पीपीसी सेंटर में करवाई वैक्सीनेशन
वार्ड में वंचित रहे व्यक्ति अवश्य करवाएं रजिस्ट्रेशन

सिरसा, 2 मई। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अवश्य लगवाएं। नीतू सोनी ने स्वयं भी रविवार को सिविल अस्पताल में सपरिवार ले जाकर वैक्सीन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि वार्ड के 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक की आयु के रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो चुका है। रविवार से प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाने का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। जिसके लिए कोविन.जीओवी.इन पर रजिस्टर्ड मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के उपरांत स्वत: एपॉइंटमेंट लेकर सामान्य अस्पताल के पीपीसी सेंटर में रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं।


             नीतू सोनी ने अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ सामान्य अस्पताल के पीपीसी सेंटर में जाकर परिवार के सदस्यों का वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने यहां आए लोगों से भी आग्रह किया कि वे कोविड 19 की महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें और मास्क व दो गज दूरी के नियम को आत्मसात करें। कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है और इससे बचाव के लिए उपाय जरूरी है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए अब तक 6 वैक्सीनेशन शिविर आयोजित करवाकर सैंकड़ों लोगों की वैक्सीनेशन करवाई जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


              उन्होंने वार्ड में टीकाकरण से वंचित रहे लोगों खासकर युवाओं का आह्वान किया कि वे वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। आज वैक्सीनेशन करवाने वालों में ललित सोनी, तरुण सोनी, राहुल सोनी, हर्ष कुमार, मोनिका सोनी, मोनू सोनी, स्मृति वर्मा, नेहा सोनी, मीनू सोनी, निकुंज सोनी, भव्य सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

नागरिक लॉकडाउन की अनुपालना कर कोरोना संक्रमण चेन को तोडऩे में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, एक मई।

For Detailed News-

-लॉकडाउन की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, 3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
-शहर मेंं दिखी लॉकडाउन की पालना, बाजार में दुकानें रही बंद


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला में वीकेंड लॉकडाउन लगा हुआ है, जोकि 3 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा। जिलावासी लॉकडाउन को सफल बनाने में सहयोग करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। नागरिक एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ खड़े हों और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।


उन्होंने कहा कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की अनावश्यक गतिविधियों व आमजन की आवाजाही पर रोक है। नागरिक स्वेच्छा से लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए घरों में ही रहे। लॉकडाउन की उल्लंघना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने में सभी को मिलकर लडऩा होगा और इसके लिए संक्रमण से बचाव नियमों की पालना करते हुए प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग दें।  


उपायुक्त ने कहा कि आमजन कोरोना संक्रमण महामारी को गंभीरता से लें और कोई भी लापरवाही न बरतें। मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग में बरती गई थोड़ी सी चूक भी स्वयं व दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है। इसलिए अच्छी तरह से मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें और सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। इस लड़ाई को बिना नागरिकों के सहयोग के जीता नहीं जा सकता। इस लड़ाई में एक-एक व्यक्ति को सहयोग करना होगा। उन्होंने कंंहा कि जिला में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन संक्रमण के फैलाव को रोकना बहुत जरूरी और इसके लिए जिलाावासी सावधानियां बरतते हुए प्रशासन की हिदायतों व दिशा-निर्देशों की पालना करें।

https://propertyliquid.com


शहर में दिखा लॉकडाउन का असर :


वीकेंड लॉकडाउन की पालना का असर बाजार में साफ दिखाई दिया। बाजार में दुकानें बंद रही और गैर जरूरी गतिविधियां भी नहीं हुई। सभी मार्केट में दुकानें बंद रही। लोग लॉकडाउन के नियमों की पालना करते दिखाई दिए। लॉकडाउन की अनुपालना सुनिश्चित करने के उद्ेश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए थे। जगह-जगह नाके व बैरिगेटस लगाकर लॉकडाउन की पालना करवाई जा रही है। आमजन से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा प्रशासन को है, जिससे संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सिरसा सहित 9 जिलों में लगा वीकेंड लॉकडाउन

– लोगों की आवाजाही व वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक
– आवश्यक सेवाओं और कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को रहेगी छूट

सिरसा, 30 अप्रैल।

For Detailed News-


                    कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने सिरसा सहित प्रदेश के 9 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लागू करने के आदेश जारी किए है। जिला सिरसा में भी वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार 30 अप्रैल को रात्रि 10 बजे से प्रभावी होगा जो 3 मई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक लागू रहेगा।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए है जिसके तहत जिला में इन आदेशों के तहत कोई भी नागरिक अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। इसके साथ-साथ वाहनों के आवागमन व पैदल नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर घूमने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों, इस कार्य में लगे हुए लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों, ड्यूटी पर तैनात नगर निकाय कर्मियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), बिजली, अग्निशमन, मान्यता प्राप्त पत्रकार सहित कोविड-19 ड्यूटी में तैनात कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा और परीक्षा केंद्रों की मूवमेंट जारी रहेगी। आवश्यक सेवाओं और कोविड-19 ड्यूटी में तैनात कर्मियों को पहचान पत्र साथ रखना होगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के निर्माण करने वाले कर्मियों और राज्य के अंदर व बाहर आने वाले आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट मिलेगी।


                    उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल, पशु अस्पताल, मेडिकल संस्थान, सरकारी व प्राइवेट डिस्पेंसरी, केमिस्ट शॉप, मेडिकल उपकरण शॉप, जन औषधि केंद्र, लैबोरट्री, रिसर्च लैब, एंबुलेंस, नर्सिंग होम लगातार क्रियांवित रहेंगे। उन्होंने बताया कि टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सर्विस, ब्रॉडकास्टिंग, एटीएम, पेट्रोल पंप, एलपीजी, पावर जनरेशन, जरूरी सेवाओं की डिलीवरी, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, किसान और किसान मजदूरों को खेत में काम करने के आदेशों के तहत छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट केवल होम डिलीवरी के लिए खुले रहेंगे। राज्य और राज्य के बाहर खेती से जुड़े हुए मशीन जैसे कंबाइन व अन्य कृषि यंत्र चल सकेंगे। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर जाने के लिए नागरिकों को छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट की परमिशन से ही शादी समारोह किया जा सकेगा, जिसमें इंडोर में 30 व आउटडोर में 50 लोगों के शामिल होने की छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों के मजदूरों और कर्मचारियों के पास के लिए उन्हें सरल हरियाणा पोर्टल पर अप्लाई करना अनिवार्य है। उपायुक्त ने सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वीकेंड लॉकडाउन के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाएं। जिला सिरसा के अलावा पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, फतेहाबाद, रोहतक व हिसार में लॉकडाउन लगाया गया है। आदेशों की अवहेलना करने वाले नागरिकों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 302 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 30 अप्रैल।

For Detailed News-


               उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में शुक्रवार को 302 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1518 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख दो हजार 671 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 14 हजार 351 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 11 हजार 162 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 22 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। आज जिला में 508 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश के लिए उठाए जा रहे हैं हर जरूरी कदम, शहर के बाजारों, चौक, रिहायशी इलाकों के साथ-साथ सभी कंटेनमेंट जाने को किया गया सैनिटाइज

सिरसा, 30 अप्रैल।

For Detailed News-


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर परिषद सिरसा द्वारा शुक्रवार को शहर के बाजारों, वार्डों, सड़कों, कंटेनमेंट जोन व गलियों को सैनिटाइज किया गया।


                  मुख्य सफाई निरीक्षक राज कुमार व कार्यवाहक सेनेटरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र फौजी ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में यूथ होस्टल व आइसोलेशन सैंटर, बी-ब्लॉक, बेगू रोड़, बस स्टैंड, पूरा बाजार, हुड्डा सेक्टर, उपायुक्त कैंप कार्यालय सहित शहर के सभी बाजार आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। इसके साथ-साथ सभी कंटेनमेंट जोन में भी लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य जारी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने के काम में जोरशोर से लगे हुए हैं, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है तभी संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। घर पहुंच कर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथों की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करें। छींकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छुएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अब तक जिला की मंडियों में हुई सात लाख 84 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 30 अप्रैल।

For Detailed News-


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर जिला की अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर बचाव उपायों के बीच किसानों की फसल खरीद की जा रही है। खरीद के दौरान मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक जिला की अनाज मंडियों, सब यार्ड व खरीद केंद्रों पर सात लाख 84 हजार 100 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। सिरसा अनाजमंडी में 96 हजार 505 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 84 हजार 439 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 38 हजार 22 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 50 हजार 14 मीट्रिक टन, कालांवाली में 59 हजार 939 मीट्रिक टन, डिंग में 25 हजार 226 मीट्रिक टन तथा नाथूसरी चोपटा में 25 हजार 805 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी फसल की आवक जारी है।

https://propertyliquid.com


            उपायुक्त ने बताया कि इस बार जिला में 6 अनाज मंडी, 7 सब यार्ड तथा 46 खरीद केंद्रों पर गेंहू की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया संबंधी सभी प्रकार के प्रबंध किए गए हैं और इस बारे अधिकारियों का आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसानों को गेंहू बेचने में दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि फसल खरीद प्रक्रिया के साथ-साथ उठान कार्य भी साथ-साथ होना चाहिए और किसानों के लिए पीने का पानी, शौचालय आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने हाथों को सैनिटाइज करें व मुंह पर मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

वीरवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 359 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 29 अप्रैल।

For Detailed News-


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में वीरवार को 359 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1917 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख एक हजार 153 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 13 हजार 843 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 10 हजार 860 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय दो हजार 650 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। आज जिला में 592 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com


नागरिक घबराए नहीं, बल्कि संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित सात क्षेत्रों को बनाया मैक्रो कंटेनमेंट जोन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 29 अप्रैल।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर सात प्रभावित क्षेत्रों को चिह्निïत कर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मैक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो।


मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लोगों की सुविधा के लिए कंट्रोल रुम नंबर जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में डीसी कॉलोनी में मकान नंबर 122 से 130 (एक तरफ) व मकान नंबर 89 से 97 (दूसरी तरफ) तक, राम कॉलोनी गली नंबर तीन में विकास के मकान से एमआई के स्टोर तक (एक तरफ) व चंदन सैनेटरी स्टोर से श्री ऑप्टिकल (दूसरी तरफ) तक, भगत सिंह कॉलोनी में मकान नंबर 15/545 से 15/442 (एक तरफ) से मै. मिष्टïा एजुकेशन से सीमा के मकान तक (दूसरी तरफ) तक व अग्रवाल कॉलोनी में मकान नंबर 46 से खाली प्लॉट (एक तरफ) तक व कार पार्किंग से मकान नंबर 55 तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके लिए स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित रैडक्रॉस कार्यालय में कंट्रोल रुम (01666-247300) बनाया गया है। स्थानीय बेगू रोड़ गली नंबर 2 में बबलू के मकान, खाली प्लॉट तक, सुनीता देवी, तरुण जोशी, संतोष, मनोज (एक तरफ) व वेद प्रकाश, तरसेम गिल, सुभाष (दूसरी तरफ) तथा कंगनपुर रोड़ स्थित परशुराम नगर नजदीक कंचन स्टील गली नंबर दो में दिनेश के घर से योगराज सिंह (एक तरफ) व सुभाष चंद के घर से मुकेश कुमार (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके लिए मेला ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम (01666-246001) बनाया गया है। इसके अलावा मंडी डबवाली में आदर्श नगर वार्ड नंबर 22 में सिटी हाई स्कूल वाली गली में संजय कक्कड़ के मकान से सतपाल मोंगा के मकान (एक तरफ) व अमित सेठी के मकान से गली के कोने तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसके लिए मार्केट कमेटी कार्यालय मंडी डबवाली में कंट्रोल रुम (01668-222784) बनाया गया है।


मैक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्केनिंग, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा मैक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ई-ऑफिस प्रणाली में जिला सिरसा बना प्रदेशभर में नंबर वन

सिरसा, 29 अप्रैल।

For Detailed News-


              उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला के सभी विभागों द्वारा फाइलें अब पेपर लैस बनते हुए ई-आफिस के माध्यम से मूव की जा रही हैं, जिसके परिणाम स्वरूप हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में जिला प्रशासन सिरसा प्रदेश में नंबर वन बना है। डिजीटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि ई-ऑफिस पोर्टल पर जिला सिरसा 6.4 अंकों के साथ अग्रणीय बना है।


              नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि सभी विभागों की सहभागिता के परिणामस्वरूप जिला सुगम व सरलता से आमजन से जुड़ी सरकारी फाइलों को आगे बढ़ाते हुए समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर जिला के सभी विभागाध्यक्ष पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहे हैं और यही कारण है कि जिला ई-ऑफिस पोर्टल पर साप्ताहिक स्कोर बोर्ड में प्रथम स्थान पर खड़ा है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बढ़ाया विभागाध्यक्षों का उत्साह :
              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिला को प्रदेश में अव्वल रहने पर जिला प्रशासन की टीम का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरी सजगता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सभी विभाग सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। अब ई-ऑफिस सिस्टम पर भी जिला प्रदेश के अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय बन रहा है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों व उनकी टीम को प्रोत्साहित करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से जहां एक और सभी विभाग पेपरलेस हुए हैं वहीं कार्यों में पारदर्शिता भी बढ़ी है।