Posts

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

निजी अस्पताल संचालक इलाज की रेट लिस्ट करें चस्पा ताकि रोगी व उनके परिजनों को न हो कोई असुविधा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 मई।

For Detailed News-

– उपायुक्त प्रदीप कुमार ने ली आईएमए के प्रतिनिधियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि वे निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज से संबंधित रेट लिस्ट अस्पताल के बोर्ड पर चस्पा करें ताकि इलाज के लिए आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को किसी तरह की असुविधा न हो। वे मंगलवार देर रात्रि अपने कैंप कार्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।


                  उपायुक्त ने बताया कि जिला की ऑक्सीजन का कोटा दो मीट्रिक टन से बढ़ा कर साढे सात मीट्रिक टन कर दिया गया है, इसलिए अब जिला में ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है। इसके अलावा अस्पताल संचालक अपने सूचना पट्टï पर कुल आइसोलेशन व वेंटिलेटर बैड की संख्या, उपयोग किए जा रहे बैड की संख्या भी चस्पा करें ताकि रोगी के परिजनों को इलाज के संबंध में हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो सके तथा किसी प्रकार का संशय न रहे। इसके साथ-साथ अस्पतालों में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी भी अस्पतालों में हर तरह की स्थिति के बारे में लगातार जिला प्रशासन को अवगत करवाएं। कोई भी निजी अस्पताल ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाओं की कमी का बहाना बना कर रोगी को दाखिल करने से इनकार न करें, अगर उन्हें ऑक्सीजन या दवा संबंधी किसी भी प्रकार की कोई असुविधा है तो वे जिला प्रशासन के तुरंत संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते उस समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने निजी अस्पतालों के संचालकों से कहा कि जिला प्रशासन चौबीस घंटे ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति संबंधी समस्याओं को दूर करने में आपके साथ है।  

https://propertyliquid.com


मानवता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमितों के परिजनों से करें सद्व्यवहार :


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि निजी अस्पताल संचालक व स्टॉफ सदस्य मानवता का परिचय देते हुए रोगियों व उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार करें और उनका हौसला बढ़ाएं ताकि वे मानसिक रूप से मजबूत हो। उन्होंने कहा कि जिले में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह जरुरी है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निजी अस्पताल भी अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं। इसके लिए अपने अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा सुनिश्चित करें तथा कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करें।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोरोना के चलते मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियों की सुनवाई पर आगामी आदेशों तक रहेगी रोक

सिरसा, 04 मई।

For Detailed News-


                  रिवाइजिंग अथोरिटी नगर परिषद एवं उपमंडल अधिकारी ना. जयवीर यादव ने बताया कि नगरपरिषद् सिरसा द्वारा शहर के सभी वार्डों की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया था। मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां दर्ज करने के लिए छह व सात मई तिथि निर्धारित की गई थी। चुनाव आयोग द्वारा दावे व आपत्तियों पर होने वाली सुनवाई पर अग्रीम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश मिलने के बाद दावे व आपत्तियों की नई तिथियों के बारे में नागरिकों को अवगत करवा दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सरकार ने निर्धारित किए प्राइवेट एंबुलेंस के रेट : उपायुक्त प्रदीप कुमार

– मनमाने चार्ज वसूलने वाले एंबुलेंस संचालक के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई : उपायुक्त

सिरसा, 04 मई।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों से लिए अधिक चार्ज वसूलने के मामले पर प्रदेश सरकार ने कड़ा संज्ञान लिया है। सरकार ने निजी एंबुलेंस संचालकों के लिए रेट निर्धारित किए हैं। इसके तहत दुर्घटना या फिर किसी इमरजेंसी में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 15 रुपए प्रति किलोमीटर और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 7 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से रेट निर्धारित किए गए हैं। अधिक पैसे लेने के मामले में या तो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा या फिर गाड़ी की आरसी को रद्द किया जा सकेगा।


                  उन्होंने बताया कि एनएचएम के मिशन डायरेक्टर ने परिवहन आयुक्त को इस बारे में पत्र लिखा है और निर्धारित नियमों की पालना करवाने को कहा गया है। इसके तहत दुर्घटना या फिर किसी इमरजेंसी में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 15 रुपए प्रति किलोमीटर और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 7 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज लिया जा सकेगा। अगर कोई प्राइवेट एंबुलेंस चालक अधिक राशि वसूलता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसके अलावा चालक लाइसेंस या फिर गाड़ी का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। साथ ही 50 हजार रुपए का जुर्माने का भी प्रावधान किया है।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के परिजनों से सकारात्मक संवाद कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं नोडल अधिकारी

सिरसा, 04 मई।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को रोकने तथा कोरोना संक्रमितों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जहां बाजारों, कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है, वहीं कोरोना संक्रमितों के इलाज पर निगरानी रखने के लिए अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये नोडल अधिकारी न केवल अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, वेंटिलेटर, बैड जैसी सुविधा का ध्यान रखते हैं, बल्कि संक्रमितों के परिजनों से सकारात्मक संवाद भी करते हैं ताकि उनका हौसला बढ़े।

https://propertyliquid.com


                  स्थानीय खुराना अस्पताल, लालगढिया अस्पताल, जगदीश नर्सिंग होम, मेडिकेयर अस्पताल व वरदान अस्पताल में निगरानी के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना बचाव मुहिम में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। जिला में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के दौरान अस्पताल के स्टॉफ का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमितों के परिवारजनों से भी सकारात्मक संवाद किया जा रहा है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की कोरोना से बचाव मुहिम में नागरिक सहयोग करें और कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें, सही तरीके से मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को अच्छे से साफ करें। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम कालांवाली ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सिरसा, 04 मई।

For Detailed News-

कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना न करने वाले अस्पताल संचालक को लगाई फटकार

-ऑक्सीजन लेवल 80 पर भी नहीं कर रहे थे एडमिट, एसडीएम के दखल पर किया पेशेंट को दाखिल


                उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर एसडीएम कालांवाली विजय सिंह ने सोमवार देर रात को शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं की जा रही थी। एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए इस दिशा में सुधार करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शहर के डबवाली रोड़ स्थित लाल गढिया अस्पताल, तलवार अस्पताल, सुरक्षा अस्पताल, खुराना अस्पताल व आस्था अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसी ऑफिसर मनीष दुडिय़ा भी थे।

https://propertyliquid.com


                एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं व कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों की अनुपालना बारे शहर के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि लाल गढिया अस्पताल के निरीक्षण दौरान बिमला नाम की महिला पेशेंट के पुत्र ने बताया कि अस्पताल वाले एक दिन के इलाज के 24 हजार रुपये जमा करवाने को कह रहे हैं। एसडीएम ने जब इस बारे अस्पताल प्रबंधक से पूछताछ की तो बताया कि हमने पैसों की मांग की ही नहीं। इस पर एसडीएम ने अस्पताल संचालक को निर्देश दिए कि निर्धारित रेटों के हिसाब से ही मरीज के इलाज का खर्चा लिया जाए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि एक मरीज के साथ तीन अटेंडेंट कमरे में थे, जोकि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना थी। इसके पश्चात एसडीएम ने तलवार अस्पताल का निरीक्षण किया तो वहां पर बलवंत कुमार व राज रानी पेशेंट को ऑक्सीजन लेवल 80 होने पर भी दाखिला नहीं दिया जा रहा था। इनमें से एक पेशेंट को तो ऑक्सीजन न होने की बात कहकर घर भेजने को बोल दिया गया था। एसडीएम के दखल के पश्चात दोनों पेशेंटों को दाखिल किया गया। इस अस्पताल में भी अधिक बिल व बिल की डिटेल न दिखाने का मामला पाया गया। एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकार व प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करना सुनिश्चित करने को कहा। सुरक्षा अस्पताल में रेमेडिसिवर इंजेक्शन का मामला था। इस संबंध में भी एसडीएम ने अस्पताल संचालक को उचित निर्देश दिए और सरकार की हिदायतों की अनुपालना करने को कहा। इसी प्रकार खुराना अस्पताल में भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना नहीं की जा रही थी। वार्ड में न मास्क लगाए हुए थे और वार्ड की कंडीशन भी सही नहीं थी।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीएम कालांवाली ने निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सिरसा, 3 मई।

For Detailed News-

-कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना न करने वाले अस्पताल संचालक को लगाई फटकार
-ऑक्सीजन लेवल 80 पर भी नहीं कर रहे थे एडमिट, एसडीएम के दखल पर किया पेशेंट को दाखिल


उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर एसडीएम कालांवाली विजय सिंह ने सोमवार रात को शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना नहीं की जा रही थी। एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए इस दिशा में सुधार करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने शहर के डबवाली रोड़ स्थित लाल गढिया अस्पताल, तलवार अस्पताल, सुरक्षा अस्पताल, खुराना अस्पताल व आस्था अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसी ऑफिसर मनीष दुडिय़ा भी थे।


एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं व कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों की अनुपालना बारे शहर के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि लाल गढिया अस्पताल के निरीक्षण दौरान बिमला नाम की महिला पेशेंट के पुत्र ने बताया कि अस्पताल वालेे एक दिन के इलाज के 24 हजार रुपये जमा करवाने को कह रहे हैं। एसडीएम ने जब इस बारे अस्पताल प्रबंधक से पूछताछ की तो बताया कि हमने पैसों की मांग की ही नहीं। इस पर एसडीएम ने अस्पताल संचालक को निर्देश दिए कि निर्धारित रेटों के हिसाब से ही मरीज के इलाज का खर्चा लिया जाए। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि एक मरीज के साथ तीन ऐटेंडेंट कमरे में थे, जोकि कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना थी। इसके पश्चात एसडीएम ने तलवार अस्पताल का निरीक्षण किया तो वहां पर बलवंत कुमार व राज रानी पेशेंट को ऑक्सीजन लेवल 80 होने पर भी दाखिला नहीं दिया जा रहा था। इनमें से एक पेशेंट को तो ऑक्सीजन न होने की बात कहकर घर भेजने को बोल दिया गया था। एसडीएम के दखल के पश्चात दोनों पेशेंटों को दाखिल किया गया। इस अस्पताल में भी अधिक बिल व बिल की डिटेल न दिखाने का मामला पाया गया। एसडीएम ने अस्पताल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए सरकार व प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करना सुनिश्चित करने को कहा। सुरक्षा अस्पताल में रेमेडिसिवर इंजैक्शन का मामला था। इस संबंध में भी एसडीएम ने अस्पताल संचालक को उचित निर्देश दिए और सरकार की हिदायतों की अनुपालना करने को कहा। इसी प्रकार खुराना अस्पताल में भी कोविड-19 प्रोटोकोल की पालना नहीं की जा रही थी। वार्ड में न मास्क लगाए हुए थे और वार्ड की कंडिशन भी सही नहीं थी।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सोमवार को कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 144 व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में सोमवार को 144 कोरोना मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1303 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जिला में अबतक तीन लाख सात हजार 432 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिला में कुल 15 हजार 714 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिनमें से 11 हजार 896 ठीक होने के उपरांत अपने घर जा चुके हैं। इस समय तीन हजार 635 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं तथा जिला की मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है। आज जिला में 361 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।


लॉकडाउन की पालना करें नागरिक, संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आमजन से अपील की है कि वे लॉकडाउन की गंभीरता से पालना करें और घर पर ही रहें ताकि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें, बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराएं नहीं। स्वयं की, परिवारजनों की तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहनें और दिन में कई बार साबुन व सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी प्रकार से धोएं तथा छींकते व खांसते समय नाक व मुंह ढकें। उन्होंने कहा कि अगर आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। साथ ही अपनी आयुवर्ग अनुसार टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और जरूरी कार्य हो तो ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें। इसके अतिरिक्त नागरिक स्थानीय नागरिक अस्पताल स्थित कोविड कंट्रोल रूम में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 90530-13967 व टोल फ्री नंबर 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

लॉकडाउन : आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने का समय निर्धारित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 3 मई।

-सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक किरयाणा, सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक दूध व दुग्ध उत्पाद की दुकानें रहेंगी खुली
-फल व सब्जियों की दुकानें सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक खुली रहेंगी
-मेडिकल हाल, केमिस्ट, फार्मेसिज 24 घंटे खुली रहेंगी
-मंडियों में फसल खरीद नहीं होगी, परंतु उठान का कार्य 24 घंटे जारी रहेगा
-खाद, बीज व किटनाशक, पशु चारा तथा कृषि उपकरण की दुकानें प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक रहेंगी खुली
-पैट्रोल पंप प्रात: 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेंगे खुले

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार जिला में 10 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। आमजन की सुविधा को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खोलने का समय निर्धारित किया गया है। दुकानदार निर्धारित समय अनुसार ही अपनी दुकानों को बंद करेंगे व खोलेंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंंग, मास्क आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करेंगे। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि किरयाणा दुकानों के लिए प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार दूध व दुग्ध उत्पाद की दुकानें सुबह 5 से सुबह 9 बजे तक, फल व सब्जियों की दुकानें सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल हाल, केमिस्ट, फार्मेसिज 24 घंटे खुली रहेंगी। इसी प्रकार मंडियों में फसल खरीद नहीं होगी, परंतु उठान का कार्य 24 घंटे जारी रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि खाद, बीज व किटनाशक, पशु चारा तथा कृषि उपकरण की दुकानें प्रात: 10 बजे से सायं 3 बजे तक खुली रहेंगी। पैट्रोल पंप प्रात: 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान दुकानों के लिए निर्धारित किए गए समय की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ धारा 51 से 60 व धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कोविड कंट्रोल रुम स्थापित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 03 मई।

– नागरिक दूरभाष नंबर 01666-24888, मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर कर सकते हैं संपर्क : उपायुक्त

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि आमजन की कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, यह कंट्रोल रुम दिन रात (24&7) कार्य करेगा। जिला राजस्व अधिकारी को कंट्रोल रुम के नोडल नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इस कंट्रोल रुम पर बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां आदि की पूर्ण जानकारी ली जा सकती है। नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-24888, मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि यह कंट्रोल रुम लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है, आमजन कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

बिजली मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये और देने की घोषणा, पहले भी दे चुके 25 लाख रुपये की राशि

सिरसा, 3 मई।

For Detailed News-

-सिरसा का ऑक्सीजन का कोटा बढऩे से अब नहीं होगी कोई दिक्कत : बिजली मंत्री
-ऑक्सीजन व रेमेडिसिवर इंजैक्शन की ब्लैकमेलिंग करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई :
-निजी अस्पतालों में निर्धारित इलाज रेट की लिस्ट हो चश्पा, अधिक पैसे वसूलने वाले अस्पताल पर की जाए कार्रवाई
-कंट्रोल रूम स्थापित कर आमजन को दी जाए अस्पतालों में ऑक्सीजन, बैड आदि की उपलब्धता की जानकारी
-सख्ती से करवाई जाए कोविड-19 निर्देशों की पालना, उल्लंघना करने वालो पर की जाए कार्रवाई
-बिजली मंत्री रणजीत सिंह की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव प्रबंधों सीडीएलयू में बैठक का आयोजन


हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि समय के साथ कोरोना स्थिति कंट्रोल हो रही है। हमें सीमित संसाधनों से बेहतर करने की दिशा में काम करना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कोविड-19 मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहने दी जाए। सिरसा का ऑक्सीजन कोटा बढा दिया गया है, जिससे कोरोना मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं आएगी।


बिजली मंत्री सोमवार को सीडीएलयू में कोविड-19 को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अधिकारियों, कोविड-19 प्रबंधों की समन्वय व निगरानी समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बिजली मंत्री को जिला में कोरोना स्थिति व इससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों तथा कार्य योजना बारे जानकारी दी। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव राही, पूर्व चेयरमैन रेणु शर्मा,पदम जैन, डा. अमर सिंह, भूपेश मेहता ने संक्रमण फैलाव को रोकने के संबंध में अपने सुझाव सांझा किए। बिजली मंत्री ने मौके पर ही इन सुझावों को इंप्लीमेंट करवाने के लिए उपायुक्त को दिशा-निर्देश दिए। इस पर प्रदीप रातुसरिया, रत्नलाल बामणिया, महाबीर गोदारा, राजेंद्र लोहिया, लखविंद्र, जसीन्द्र पाल, बलकौर सिंह आदि उपस्थित थे। प्रशासन अधिकारियों में नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम दिलबाग सिंह, एसडीएम विजय सिंह, एसडीएम अश्वनी कुमार, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीएसपी आर्यन चौधरी, सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।  


ऑक्सीजन व रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी वालों पर होगी सख्त कार्रवाई :


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि यह संकट का समय है, जिसमें सभी को सहयोग की भावना से काम करना चाहिए। लेकिन कई लोग ऐसे समय में फायदा उठाने की मंशा से काम करते हैं। जिला में कोई भी ऑक्सीजन, रेमेडिसिवर या अन्य किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए कि कालाबाजारी की सूचना मिलने पर तुरंत छापामारी की जाए और संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

अस्पतालों में निर्धारित इलाज रेटों की सूची करवाई जाए चस्पा :


बिजली मंत्री ने कहा कि कई बार निजी अस्पतालों में इलाज के बिल को लेकर शिकायतें आती हैं। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी निजी अस्पतालों में बैड व इलाज से संबंधित रेट की सूची अस्पताल में चस्पा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कमेटी के सदस्यों को भी अस्पतालों का दौरा कर अस्पतालों की व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा, ताकि आमजन में विश्वास पैदा हो। बैठक में दिए गए सुझाव पर मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि डबवाली के कोविड-19 मरीजों को वहीं पर दाखिल करने की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।  


वार्ड अनुसार रेहडिय़ों से सब्जी सप्लाई की हो व्यवस्था :


बिजली मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण के फैलाव को भी रोकना है और आमजन को कोई असुविधा भी न हो इसके लिए भी काम करना है। सब्जी मंडी में आमजन की आवाजाही न हो, इसके लिए वार्ड अनुसार रेहडिय़ों के माध्यम से सब्जी वितरित करवाने की व्यवस्था की जाए। आमजन भी इन व्यवस्थाओं में प्रशासन का सहयोग करें।


सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार, कोई भी जरूरत हो करवाएं अवगत :


बिजली मंत्री ने कहा कि जिलावासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 से संबंधित किसी भी जरूरत हो, उस बारे किसी भी समय अवगत करवा सकते हैं। बिजली मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 25 लाख रुपये और देने की घोषणा भी की। इससे पहले भी मंत्री 25 लाख रुपये स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दे चुके हैं। इस प्रकार से मंत्री ने 50 लाख रुपये की राशि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए दी हैं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मंत्री को जिला की कोरोना स्थिति व प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन पूरी तरह से टीम भावना के साभ प्रभावी योजना बनाकर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित स्थिति के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। इसके साथ अतिरिक्त बैड की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। अभी तक किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के कालाबाजारी बारे कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो उस सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी व्यवस्थाओं व प्रबंधों की निगरानी रखे हुए हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के उद्ेश्य से नोडल अधिकारी लगाए गए हैं और वे स्वयं व अतिरिक्त उपायुक्त समय-समय पर अस्पतालों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि जो भी सुझाव व दिशा-निर्देश बैठक में दिए गए हैं, उनकी प्राथमिकता से पालना की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने भी कोविड-19 को लेकर बिजली मंत्री को बताया कि जिला में कोरोना स्थिति बेहतर है और समय-समय पर नोडल अधिकारियों से बातचीत कर हर परिस्थिति का जायजा लिया जा रहा है।