उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा हैं, जिनमें 713 नॉन ऑक्सीजन बैड, ऑक्सीजन बैड, आईसीयू बैड तथा वेंटिलेटर बैडों की व्यवस्था है, इनमें से 535 बैड उपयोग में तथा 178 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 208 नॉन ऑक्सीजन बैड हैं जिनमें से 120 बैड उपयोग में तथा 88 बैड खाली है। इसके अलावा 369 ऑक्सीजन बैड है जिनमें से 304 बैड उपयोग में तथा 65 बैड खाली है। उन्होंने बताया कि जिला में 86 आईसीयू बैड्स की व्यवस्था है जिनमें से 82 बैड उपयोग में हैं तथा 4 बैड खाली है। जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में कुल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं जिनमें से 29 वेंटिलेटर उपयोग में तथा 21 वेंटिलेटर खाली है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-12 16:41:192021-05-12 16:41:21जिला के सरकारी व निजी अस्पतालों में बैडो की स्थिति
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के मद्देनजर गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों की पालना करते हुए कई गांवों में ग्रामीण ठीकरी पहरा लगा कर कोरोना के प्रति जागरूकता का परिचय दे रहे हैं तथा बाहर से आने जाने वालों पर निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में ठीकरी पहरा लगा कर ग्रामीण संक्रमण के फैलाव को रोकने में अपना सहयोग करें।
उपायुक्त ने कहा कि पहले भी ग्रामीणों ने ठीकरी पहरा लगा कर कोरोना को फैलने से रोकने में सहयोग किया था, इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी का फैलाव सरकार व प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। कोरोना महामारी के खिलाफ सभी को अपना सहयोग करना होगा तभी इस पर जीत सुनिश्चित होगी। इसलिए ग्रामीण अपने गांवों में ठीकरी पहरा लगा कर इस महामारी को फैलने से रोकने में सहयोगी बने।
पहल : ठीकरी पहरे लगा कर कर रहे हैं अपनों की सुरक्षा
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रवि कुमार बागड़ी ने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के आदेशानुसार जिला के गांवों में ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं, इसमें ग्रामीण पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव दड़बी, कंगनपुर, मोरीवाला, सुचान, बाजेकां आदि गांवों में ग्रामीणों द्वारा ठीकरी पहरा लगा कर आने-जाने वाले बाहरी लोगों पर निगरानी की जा रही है। अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिए ग्रामीण सजगता का परिचय देते हुए ठीकरी पहरों के माध्यम से न केवल आने-जाने वालों पर नजर रख रहे हैं बल्कि बचाव संबंधी सावधानियां जैसे मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा स्वच्छता बनाए रखने का भी आह्वïान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं लेकिन हमारा भी दायित्व है कि हम जिला प्रशासन का सहयोग करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-12 16:38:582021-05-12 16:39:00ग्रामीण ठीकरी पहरा लगाकर कोरोना संक्रमण फैलाव की रोकथाम में करें सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण वाले लोगों को घर द्वार पर ही कोरोना संबंधी इलाज के लिए दवाइयों की किट उपलब्ध करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला के गांवों में सफलतापूर्वक किट वितरण कार्य के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र में किट वितरण अभियान के ऑवर आल इंचार्ज होंगे।
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी देखरेख में किटों का वितरण करवाएंगे और किट वितरण अभियान की बारीकी से निगरानी रखेंगे। इसी प्रकार सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार किट वितरित करवाएंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक कोरोना मरीज तक मेडिकल किट पहुंचे, ताकि वो कोरोना से लडऩे में सक्षम हो सकें। नोडल अधिकारी ग्राम सचिव, पटवारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, महिला स्वास्थ्य आंगुतक, अध्यापक सहित क्षेत्र के अधिकारी से किट वितरण कार्य में सहयोग लेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-12 16:36:042021-05-12 16:36:06मेडिकल किट वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, हर रोज देंगे किट वितरण की रिपोर्ट
प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों को घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके अपनी रिक्वेटस्ट डालना जरूरी है। अबतक सोसायटी द्वारा 25 जरूरतमंद रोगियों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा चुके हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को देर सांय चार जरूरतमंद रोगियों को उनके घरद्वार पर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए हैं। गांव चौटाला के 58 वर्षीय ओंकार मल व 86 वर्षीय ललिता देवी, गांव रुपाणा बिश्रोइयां के 53 वर्षीय जगतार सिह व सिरसा की तेलियांवाली गली में विनित कुमार को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए। इन्होंने विभागीय पोर्टल पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए अप्लाई किया था।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि ने बताया कि कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट व गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीजों के लिए अब उनके परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए घर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। इसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्टे्रशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालनी होगी। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि जिनके पास खाली सिलेंडर है वे जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में जमा करवा दें ताकि संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद के पास ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई की जा सके।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार कोविड / गंभीर बीमारी से पीडि़तों को उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि घर पर ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले संबंधित व्यक्ति की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद संबंधित संस्था द्वारा वॉलेंटियर के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ऑक्सीजन वितरण सिस्टम में एक मोबाइल फोन के माध्यम से एक ऑक्सीजन सिलेंडर का ही पंजीकरण किया जा सकेगा। होम आइसोलेट होने वाले कोरोना संक्रमित व गंभीर बीमारी से पीडि़त ही ऑक्सीजन के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-12 16:35:332021-05-12 16:35:35होम आइसोलेशन मरीजों को घर द्वार पर उपलब्ध हो रही ऑक्सीजन, जिला रेडक्रॉस ने अबतक 25 रोगियों तक पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर
कोरोना महामारी में आमजन की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्ेश्य से हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा कोरोना के उपचार में प्रयोग होनी वाली दवाइयों के मूल्य निर्धारित किए गए हैं। दवाइयों की निर्धारित रेटों की सूची को मेडिकल हालों पर चस्पा कर दिया गया है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संबंधी उपचार वाली दवाइयों के मूल्य तय होने से इनकी कालाबाजारी को रोकने में मदद मिलेगी और मरीजों के परिजनों को असुविधा नहीं होगी। दवाइयों की कालाबाजारी संबंधी शिकायत के लिए सिविल सर्जन या दवा नियंत्रण अधिकारी से संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने दवा विक्रेताओं से कहा है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित रेटों पर ही दवाइयों की बिक्री करें। दवाओं की कालाबाजारी, भंडारण, मुनाफाखोरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ïिवभाग की ओर से डौक्सीसिक्लिन 100 एमजी 0.91 पैसे प्रति टैबलेट, पैरासिटामोल 650 एमजी 15 टैब 1.73 रुपये प्रति टैबलेट, मिथाइल पै्रडनीसोलोन 16 एमजी 8.37 रूपये तथा 8 एमजी 4.79 प्रति टैबलेट, अजीथ्रोमाइसिन 500 एमजी 19.99 प्रति टैबलेट मूल्य निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा शेलकाल 500 एमजी (30 टैब), विटामिन (12 एमजी) ( वन टैबलेट), जिंक (15टैब), जिंक सी, आइवरवैक्टिन-12, जिंको, इवोडी-12 (वन टैब) तथा जिंकविट (15 पीसी) आदि दवाइयां एमआरपी प्रिंटिड मूल्यों पर बेची जा सकती है। उपायुक्त ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे दवाओं की कालाबाजारी, भंडारण, मुनाफाखोरी की सूचना तुरंत उपायुक्त, संबंधित एसडीएम, सिविल सर्जन या दवा नियंत्रक अधिकारी को दें ताकि संबंधित दवा विके्रता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-12 16:29:202021-05-12 16:29:23मेडिकल हालों पर चस्पा की गई कोविड प्रबंधन दवाइयों के निर्धारित रेटों की सूची
मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 नियमों की पालना के लिए किया जा रहा है प्रेरित
उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहयोग तथा बचाव उपायों की पालना के लिए लगातार प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रचार वाहन द्वारा रविवार को शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव भंभूर, रंगड़ी, शमशाबाद पट्टïी सहित अन्य गांवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसके साथ-साथ जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में मुनियादी के माध्यम से भी लोगों को कोविड-19 की पालना का आह्वïान किया जा रहा है। साथ ही आमजन को कोविड हेल्पलाइन नंबर 1950 के बारे में जानकारी जा रही है। प्रचार वाहनों द्वारा प्रचार वाहनों द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर ऑडियो संदेश व मुनियादी के माध्यम से आमजन को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की पालना का आह्वïान किया जा रहा हैं। लोगों को संक्रमण से बचने के लिए मास्क, सेनिटाइजर व साबुन से बार-बार हाथ धोने, बाहर जाते समय सोशल डिस्टेंस अपनाने आदि उपायों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
प्रचार वाहन द्वारा दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि वे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समयसीमा अनुसार ही अपनी दुकानें खोलें और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा 18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-11 17:44:452021-05-11 17:44:47गांव-गांव जा कर प्रचार वाहन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कर रहे जागरूक
जिलाधीश प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर जिला के सभी गांवों तथा शहरों में ठीकरी पहरा लगाया जाएगा। उन्होंने पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3 (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं, जो 8 जुलाई 2021 तक लागू रहेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए प्रदेशभर में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके दृष्टिगत किसी भी व्यक्ति को केवल विशेष परिस्थितियों को छोड़कर घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इसलिए महामारी को फैलने से रोकने के लिए सिरसा के सभी गांवों व शहरों में तुरंत प्रभाव से ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं।
ये अधिकारी नियमों की कराएंगे पालना :
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका तथा सभी थाना प्रबंधक गांवों व शहरी क्षेत्रों में ठीकरी पहरा लगाने संबंधी आदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करेंगे। जिलाधीश ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध द पंजाब विलेज एंड स्माल टाउन पट्रोल एक्ट 1918 की धारा 9 एवं 11 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-11 16:47:192021-05-11 16:47:21कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम को लेकर गांवों व शहरों में लगेगा ठीकरी पहरा : जिलाधीश प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी के साथ किया जा रहा है। मंगलवार को 4488 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई, इनमें 18 से 44 वर्ष आयु के 543 लाभार्थी शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपनी आयुवर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक बचाव उपायों की भी पालना अवश्य करें।
उन्होंने बताया कि अब तक जिला में दो लाख 25 हजार 878 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिनमें 18 से 44 आयुवर्ग के 15 हजार 236 लाभार्थी शामिल हैं। 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 57 हजार 640 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 12 हजार 942 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 93 हजार 646 लाभार्थियों ने पहली तथा 31 हजार 91 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-11 16:44:072021-05-11 16:44:09मंगलवार को 4488 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अब तक जिला में हुआ दो लाख 25 हजार से अधिक वैक्सीनेशन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा के निर्देशानुसार स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। आमजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा ने बताया कि एडीआर भवन में स्थापित हेल्प डेस्क पर पैनल अधिवक्ता रमेश कुमार व पूनम रानी की ड्यूटी लगाई गई है। पैनल अधिवक्ताओं द्वारा भवन में आने वाले लोगों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं तथा मास्क लगाने व सामाजिक दूरी अपनाने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक दिन में कई बार अपने हाथों को अच्छी प्रकार से बार-बार साबुन से धोएं तथा सैनिटाइज करें। अगर बुखार, खांसी, जुखाम आदि समस्या आती है तो तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं तथा चिकित्सकों की सलाह लें। इसके साथ-साथ नागरिकों से कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। आमजन को बताया जा रहा है कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए घबराएं नहीं, वैक्सीनेशन के लिए आगे करवाएं।
पैनल अधिवक्ताओं द्वारा हेल्प डेस्क में आए लोगों को मास्क भी बांटे गए। इसके अलावा आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 के बारे में भी जानकारी दी गई। नागरिक इस हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी प्रकार की मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। इसके साथ-साथ नागरिक कोविड-19 से संबंधित जानकारी लेने के लिए 01666-248880, 01666-248870 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-11 16:41:042021-05-11 16:41:07जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित, पैनल अधिवक्ताओं की लगाई ड्यूटियां
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के जरिये किया श्री तारा बाबा चैरिटेबल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सैंटर द्वारा संचालित 150 बैड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ, सैंटर खोलने पर विधायक गोपाल कांडा को दी बधाई
-विधायक गोपाल कांडा ने अपने निजी कोष से करवाया कोविड केयर सैंटर का निर्माण -प्रदेश में ऑक्सीजन की नहीं होने देंगे कमी, एप के जरिये घर पर पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन : मुख्यमंत्री मनोहर लाल -ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैलाव के मद्देनजर गांव में बनाए जाएंगे आइसोलेशन सैंटर -ग्रामीण ठीकरी पहरा लगाकर संक्रमण फैलाव पर रोक में करें सहयोग -कोविड केयर सैंटर सिरसा वासियों के लिए बड़ी राहत -कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन पर विधायक गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार सिरसा, 11 मई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ रहे हैं और ऐसे में गांव में ठीकरी पहरा लगाकर निगरानी रखी जाए, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो सके।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को वीडियो कॉफ्रेंस के जरिये श्री तारा बाबा चैरिटेबल होस्पिटल एवं रिसर्च सैंटर द्वारा बनाए गए कोविड केयर सैंटर के उद्घाटन उपरांत संबोधित कर रहे थे। सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल भी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कार्यक्रम के साथ जुड़ी। विधायक गोपाल कांडा ने कोविड केयर सैंटर के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सैंटर को सिरसा वासियों व आस-पास के लोगों के लिए इस महामारी के बीच स्वास्थ्य दृष्टि से बड़ी राहत बताया। कोविड केयर सैंटर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में श्री तारा बाबा धाम के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, पदम जैन, बाबा बिहारी समाजिक के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, सीएमओ मनीष बंसल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की लड़ाई को सरकार प्रमुखता से लड़ रही है। कोविड मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सीजन की सप्लाई को बढाया गया है। आज भी ओडि़सा से टेंकर एयरलिफ्ट करके भेजा है, जो वहां से भरकर ट्रैन के माध्यम से हरियाणा पहुंचेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से कहा कि निराश होने की बजाए हिम्मत से महामारी का मुकाबला करें। कोरोना की लड़ाई को हम सबको मिलकर लडऩा है और निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी।
उन्होंने कहा कि गांव में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसे लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने उपायुक्त को कहा कि गांव में ठीकरी पहरा लगवाया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण के फैलाव को रोकने व मरीजों को गांव में ही इलाज की सुविधा के लिए गांव में आइसोलेशन सैंटर बनाने की कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में प्रदेशवासी सरकार व प्रशासन का सहयोग करें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि बाहर से आने वालों पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि संक्रमण का फैलाव न हो सके।
सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने बताया कि कोविड केयर सैंटर श्री तारा बाबा चैरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा संचालित होगा। सैंटर स्वास्थ्य संबंधी आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें कोविड मरीज से संबंधित सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सैंटर का निर्माण रिकॉर्ड दस दिनों में स्वयं के निजी कोष से करवाया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में कोविड केयर सैंटर से सिरसा व इसके आसपास क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने जल्द ही आॉक्सीजन प्लांट स्थापित करने घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सैंंटर में जिला के पत्रकारों का निशुल्क उपचार किया जाएगा।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को जिला में कोविड इलाज संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ कोरोना स्थिति से अवगत करवाया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कोविड के संबंध में जो भी दिशा-निर्देश सरकार द्वारा दिए जा रहे उनकी दृढता से पालना की जा रही है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सैंटर का अवलोकन कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-05-11 16:27:112021-05-11 16:32:10मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के जरिये किया श्री तारा बाबा चैरिटेबल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सैंटर द्वारा संचालित 150 बैड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ