Posts

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

जिला न्यायालय में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित, 223 लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 14 मई।

For Detailed News-


                    जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में 223 जिला न्यायालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों, पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, सक्षम युवाओं का टीकाकरण किया गया।  


                    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में जिला न्यायालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों, पैनल अधिवक्ताओं, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स, सक्षम युवाओं ने बढचढ कर भाग लिया और कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दिया। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपना नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं, यह बहुत ही सुरक्षित व प्रभावी है। सावधानी व संयम बरतकर हम कोविड संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। नागरिक नियमों की गंभीरता से पालना करें ताकि बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लग सके। इसके अलावा किसी भी तरह के बुखार, जुखाम, खांसी आदि को हल्के में न लें और तुरंत अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं। नियमों की पालना करके हम स्वयं की, अपनो की व दूसरों की सुरक्षा कर सकते हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी नागरिक कोविड नियमों की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साफ करें या सैनिटाइज करें।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना के तहत टीमें अब घर-घर पहुंच कर करेगी सर्वे : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 14 मई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा ग्रामीण सामान्य स्वास्थ्य जांच योजना कैंपेन को लांच किया गया है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टी-3 पॉलिसी (टॉक, टेस्ट व ट्रीट) अपनाई जाएगी तथा स्वास्थ्य जांच कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो टीमें गठित की गई है जिनमें से एक फील्ड टीम व दूसरी हेडक्वार्टर टीम बनाई जाएगी।  


                    उपायुक्त ने बताया कि फील्ड टीम द्वारा गांवों में घर-घर पहुंच कर सर्वे किया जाएगा, किसी भी टीम को दो से अधिक गांव नहीं दिए जाएंगे। फील्ड टीम द्वारा सर्वे के दौरान गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधि डाटा एकत्रित किया जाएगा। टीम द्वारा आमजन से सामान्य स्वास्थ्य व कोविड से संबंधित प्रश्र पूछे जाएंगे तत्पश्चात उन्हें हेडक्वार्टर टीम के पास स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। हेडक्वार्टर टीम को विभिन्न स्थानों जैसे स्कूल, सब सैंटर, पीएचसी, पशुपालन डिस्पेंसरी, पंचायत घर आदि पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फील्ड टीम में संबंधित गांव की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, जिला शिक्षा अधिकारी / जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तैनात अध्यापक व ग्राम सचिव को शामिल किया गया है। इसके अलावा हेडक्वार्टर टीम में सिविल सर्जन द्वारा नियुक्त एएनएम/एचएचवी/फार्मासिस्ट/एलटी/सीएचओ आदि, राजस्व पटवारी तथा डीआईओ ऑफिस से डाटा एंट्री ऑप्रेटर शामिल होंगे।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि हेडक्वार्टर पर तैनात प्रत्येक टीम को आवश्यक उपकरण जैसे डिजिटल थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, वजन मापने की मशीन, ब्लड प्रेशर मशीन, स्टीमर, आरएटी किट, दवाइयां आदि उपलब्ध करवाएं तथा उन्हें इन उपकरणों को उपयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया जाए। टीम द्वारा प्रत्येक व्यक्ति की पूर्व में की गई स्वास्थ्य जांच जानकारी ली जाएगी, सामान्य स्वास्थ्य जांच, कोविड टेस्टिंग व इलाज सुविधा भी दी जाएगी। कैंप में आने वाले सभी ग्रामीणों को एलोपैथिक मल्टी विटामिन व आयुष इम्यूनिटी बूस्टर व कोरोना संक्रमण से बचाव की हिदायतों की बुकलेट भी दी जाएगी। टीम द्वारा आरएटी टेस्ट किया जाएगा और अगर व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो रोगी की स्थिति के आधार पर उसे होम क्वारंटाइन करने या विलेज कोविड केयर सैंटर में भेजा जाएगा। अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम आइसोलेशन किट दी जाएगी और अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है तो उसे मल्टी विटामिन व इम्यूनिटी बूस्टर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कर्मचारी व अधिकारी कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करें, मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, समय-समय पर अपने हाथों को अच्छी प्रकार से धोते रहें और सैनिटाइज करें।


                    फील्ड टीम व हैडक्वार्टर टीम के कार्यों की लगातार निगरानी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में ओवरऑल इंचार्ज होंगे। प्राइमरी मॉनिटरिंग टीम में संबंधित बीडीपीओ, एसडीओ/जेई व संबंधित एचसीसी चिकित्सक शामिल होंगे। यह टीम होम आइसोलेशन व विलेज कोविड केयर सैंटर में एडमिट रोगियों की स्टीमर, ऑक्सीजन, दवा आदि जरूरतों का ख्याल रखेगी।


                    उपायुक्त ने जिलावासियों से आह्वïान किया है कि वे इस सर्वे में सहयोग करें, फील्ड टीम को अपनी सही जानकारी दर्ज करवाएं, शुरुआती लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लग सके।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

कोरोना महामारी की रोकथाम में समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय : उपायुक्त

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-

-संक्रमण से बचाव के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी, कोरोना पर अंकुश को लेकर आगे आएं नागरिक
-कोरोना लक्षण वालों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होंगी मेडिकल किट(कोविड दवाई)
-झूथरा धर्मशाला में तेजी से किया जा रहा मेडिकल किट पैकिंग कार्य, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पैकिंग कार्य में लगे लोगों की सराहना


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। संक्रमण से बचाव को लेकर सामुहिक प्रयास करने होंगे और इस सामाजिक कार्य के लिए सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए।


उपायुक्त वीरवार को झूथरा धर्मशाला में मेडिकल किट(कोविड दवाईयां)पैकिंग कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। किटों के पैकिंग कार्य में श्रीगोशाला, चौधरी देवीलाल गौशाला, नंदीशाला केहलनियां, एनएसएस, स्काउट आदि के सदस्य सेवाभावना के साथ अपना संपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उपायुक्त ने इन सब लोगों की सराहना करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर परिषद सीईओ राजेश कुमार, समाज सेवी एडवोकेट संजीव जैन, रणजीत सिंह, प्रेम कंदोई आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट(कोविड उपचार दवाई)का वितरण किया जाएगा। ये मेडिकल किट डॉक्टरों की सलाह पर तैयार कि गई हैं, इसलिए लाभार्थी इन दवाईयों को बेझिझक होकर लें। उन्होंने कहा कि मेडिकल किट गांवों में होमआईसोलेशन में रह रहे कोविड लक्षणों वालों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होगी। जिला के प्रत्येक गांव में मेडिकल किटों का वितरण किया जाएगा। कुल 15 हजार मेडिकल किट वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस समय दस हजार मेडिकल किट तैयारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल किटों को समासेवियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया गया है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। कोरोना महामारी पर अंकुश के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है और इसके लिए सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि होमआईसोलेशन में रहकर बचाव उपायों व आवश्यक दवाओं का उपयोग करके भी कोरोना का उपचार किया जा सकता है। इसी उद्ेश्य के तहत मेडिकल किटों का वितरण किया जाएगा, ताकि कोविड लक्षण वाले मरीज घर पर रहकर ही इन दवाओं का इस्तेमाल करके अपना उपचार कर सकें। उन्होंने कहा कि किटों की पैकिंग में पूरा ध्यान रखा गया है। किटों के अंदर दवाईयों व इनके लेने के समय आदि की जानकारी वाले पंप लेट भी डाले गए है, ताकि मरीज को दवाई लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इन दवाईयों के लेने के साथ-साथ मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग आदि बचाव उपायों की भी कड़ाई से पालना करें।

ग्रामीण लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों विशेषकर ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर चिकित्सीय जांच करवाएं, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपायों की पालना करें। मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी कृषि उपकरणों की दुकानें : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कृषि उपकरणों की दुकानों को खोलने का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायतें दी है कि वे अपनी दुकानों पर कोविड-19 की हिदायतों की गंभीरता सेे पालना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा समय-समय पर सैनिटाइजेशन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दुकानदार मास्क पहनें और आने वाले ग्राहकों को भी हिदायतों की पालना की अपील करें।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना महामारी की रोकथाम में युवा निभाएं भूमिका : रणजीत सिंह

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी का फैलाव ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रहा है, जोकि एक चिंता का विषय है। गांव में संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को विशेषकर युवाओं को आगे आना होगा। कोरोना महामारी की रोकथाम में युवा अपनी भूमिका निभाते हुए ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के उपायों बारे जागरूक करें।


बिजली मंत्री वीरवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हाल में मेडिकल किट(कोविड उपचार दवाई) वितरण को लेकर नेहरू युवा कल्ब सहित गांव के विभिन्न युवा कल्बों के सदस्यों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। बिजली मंत्री ने इस दौरान युवाओं को एक हजार मेडिकल किट भी दी, जिन्हें युवा गांवों में कोविड लक्षणों वालों को वितरित करेंगे। इस समय दस हजार मेडिकल किट तैयार की गई हैं, जिनका वितरण जिला के प्रत्येक गांव में कोविड लक्षण वालों को किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार, समाज सेवी संजीव जैन, युवा कल्ब के प्रधान जगसीर, जगदेव साहूवाला सहित युवा कल्ब के सदस्य उपस्थित थे।


बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रदेश सरकार प्राथमिकता के साथ प्रभावी कदम उठा रही है। सभी कार्यों को छोड़कर सरकार का पूरा ध्यान कोविड प्रबंधन पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिन से स्थिति कंट्रोल हुई है। शहर के साथ-साथ गांवों में भी संक्रमण का प्रसार हो रहा है, जोकि चिंता का विषय है। सरकार व प्रशासन का भी फोक्स गांव में संक्रमण की रोकथाम पर है।

https://propertyliquid.com


उन्होंन कहा कि गांवों में संक्रमण के फैलाव को जितना जल्दी रोक पाएंगे, उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा। ग्रामीण क्षेत्र में महामारी की रोकथाम में युवा अहम भूमिका निभा सकते हैं। युवा लोगों को कोरोना की गंभीरता से अवगत करवाते हुए इससे बचाव के उपायों की पालना के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी कोरोना लक्षण वाले हैं, उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए पे्ररित करें और मास्क, सेनेटाइजर व एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने के लिए जागरूक करें। यदि प्रत्येक ग्रामीण संक्रमण से अपना बचाव करता है, तो इस महामारी पर कुछ दिनों में ही काबू पाया जा सकता है।


उन्होंने कहा कि कोविड उपचार संबंधी दस हजार मेडिकल किट तैयार की गई हैं। इन किटों को मंदिरों, गुरुद्वारों तथा गौशालाओं के माध्यम से गांव में कोविड लक्षण वालों को वितरित करवाया जाएगा। इस कार्य में युवा कल्ब के सदस्य भी सहयोग करेंगे। दस हजार किट में से एक हजार किट युवाओं को दी गई हैं, जिन्हें वे अपने स्तर पर सफलापूर्वक वितरित करवाएंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि मेडिकल किटों का समुचित वितरण हो और कोई भी कोविड मरीज किट लेने से वंचित न रहे। बिजली मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में कोविड की रोकथाम को लेकर उपस्थित युवाओं से सुझाव भी लिए। युवा कल्ब के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया, जिस पर मंत्री ने उनके समाधान का आश्वासन दिया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा होती है। युवा स्वयं की सुरक्षा करते हुए अपनी इस ऊर्जा का इस्तेमाल कोरोना महामारी की रोकथाम में लगाएं और ग्रामीणों को कोविड बीमारी के प्रति जागरूक करें। युवा गांव में संक्रमण फैलाव पर रोक के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। लोगों को मास्क, हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि उपायों को लेकर जागरूक करें। संक्रमण से बचाव की छोटी-छोटी बातों को लोग अपना लें, तो यह बीमारी स्वयं ही समाप्त हो जाएगी। जिला परिषद सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड प्रबंधन को लेकर कमेटी गठित की गई जिसमें ग्राम सचिव, पटवारी, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, गौशाला संचालक आदि को शमिल किया गया है। युवा कल्ब के सदस्य गांव में कोविड से बचाव प्रबंधों के बारे में कोई भी सुझाव उनके व्हटसअप पर दे सकते हैं।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

कोविड समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 01666-248882 व हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना से घबराएं नहीं और सावधानी सतर्कता बरतें। कोविड-19 नियमों की पालना व सावधानी अपना कर ही हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।

For Detailed News-


39 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए, कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सिरसा में राम कॉलोनी गली नंबर एक, डीसी कॉलोनी नजदीक चिमन किरयाणा गली नंबर एक (कंट्रोल रूम रेडक्रॉस सोसायटी में, हेल्पलाइन नंबर 01666-247300), खन्ना कॉलोनी, गांधी नर्सिंग होम (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खैरपुर में, हेल्पलाइन नंबर 79889-92504/94169-24504), गांधी कॉलोनी नजदीक भांभू शॉप (कंट्रोल रूम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240555), नागरिक अस्पताल कैंपस, एफ ब्लॉक (कंट्रोल रूम राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) में, हेल्पलाइन नंबर 01666-240724), विष्णुपुरी कॉलोनी गली नंबर एक, डबवाली रोड़ सरिया राइस मील (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस में, हेल्पलाइन नंबर 01666-241140/220101) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। खंड सिरसा में मीरपूर कॉलोनी गली नंबर दो (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 94681-30201), गांव बाजेकां नाथों की कॉलोनी (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल गांव बाजेकां में, हेल्पलाइन नंबर 94169-59730), गांव फूलकां नजदीक ढाणी बाजेकां से फूलकां रोड़ (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल में, हेल्पलाइन नंबर 94169-59730), गांव बनसुधार नजदीक पीएचसी ढााी स्वामी व नजदीक हनुमान मंदिर (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल गांव बनसुधार में, हेल्पलाइन नंबर 98134-89054) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


                    इसके अलावा खंड नाथूसरी चौपटा के गांव रुपाणा खुर्द (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल रुपाणा खुर्द में, हेल्पलाइन नंबर 89013-39179), गांव तेजाखेड़ा नजदीक आंगनवाड़ी (कंट्रोल रूम राजकीय मिडल स्कूल गांव तेजाखेड़ा में, हेल्पलाइन नंबर 94669-13008), ऐलनाबाद में अंबेडकर चौक ममेरां रोड़ नजदीक सत्या कबाड़ी, वार्ड नंबर 11 नजदीक डेयरी, वार्ड नंबर 12 नजदीक जित्वानंद कुटिया, वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर चार नजदीक लिक्वर शॉप के पास, वार्ड नंबर 13 नजदीक डेयरी (कंट्रोल रूम नगर पालिका में, हेल्पलाइन नंबर 01698-220352/93066-78952) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानियां की अनाजमंडी, वार्ड नंबर दो मुलतानी धर्मशाला के पीछे, वार्ड नंबर दो ढाणी केवल सिंह, वार्ड नंबर तीन नजदीक मस्जिद, वार्ड नंबर तीन पंचरत्न निवास वाली गली, वार्ड नंबर चार पीपल वाली गली, वार्ड नंबर पांच नजदीक सिंह साहब गुरुद्वारा साहिब, वार्ड नंबर पांच नजदीक शहीद भगत सिंह चौक, वार्ड नंबर छह बहादुर सोनी वाली गली, वार्ड नंबर छह नजदीक कन्या स्कूल वाली गली, वार्ड नंबर छह नजदीक कन्या महाविद्यालय, वार्ड नंबर 10 सच्चा सौदा मोहल्ला, वार्ड नंबर 11 जैज कॉलोनी नजदीक भुल्लर अस्पताल, वार्ड नंबर 13 नजदीक रामा चक्की वाला, वार्ड नंबर 13 नकोड़ा बाजार (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस में, हेल्पलाइन नंबर 01698-250316) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नगर परिषद प्रतिदिन शहर को कर रही सैनिटाइज

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर परिषद सिरसा द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न वार्डों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। दोपहर दो बजे के बाद बाजारों को भी लगातार सैनिटाइज किया जाता है।


                    मुख्य सफाई निरीक्षक राज कुमार व कार्यवाहक सेनेटरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र फौजी ने बताया कि वीरवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहर के वार्ड नंबर एक, दो व तीन, महिला पुलिस थाना सहित शहर के सभी बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। इसके साथ-साथ सभी कंटेनमेंट जोन में भी लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है।

https://propertyliquid.com


                    उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने के काम में जोरशोर से लगे हुए हैं, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है तभी संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। घर पहुंच कर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथों की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करें। छींकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छुएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

कोविड-19 : आरटीपीसीआर टेस्ट के नए रेट निर्धारित : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-

-प्राइवेट लैब में जाकर करवाने पर 450 रुपये तथा घर पर करवाने पर 650 लगेगा शुल्क


                    उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा सरकार द्वारा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत प्राइवेट लैब्स के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (आरटीपीसीआर) कोविड टेस्ट की नई दरें निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


                    उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के तहत प्राइवेट लैब्स के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन की दर को 450 रुपये कर दिया है। वहीं, घर पर टेस्ट करने के लिए 650 रुपये दर निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अब सभी प्राइवेट लैब व अस्पताल में उक्त निर्धारित रेटों पर ही कोविड-19 का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। कोई भी निजी लैब सरकार द्वारा निर्धारित रेटों से अधिक रेट नहीं ले सकती। उपायुक्त ने आमजन से कहा कि वे कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्टिंग जरूर करवाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा रोडवेज की 5 मिनी बसों को बनाया गया एम्बुलेंस, सभी बसों में उपलब्ध होंगे ऑक्सीजन सहित सभी उपकरण

सिरसा, 12 मई।

For Detailed News-

-प्रत्येक बस में ऑक्सीजन सहित चार बैड की व्यवस्था, जरूरी बचाव उपायों की भी सुविधा रहेगी उपलब्ध
-उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिरसा डिपू की वर्कशॉप में स्वास्थ्य विभाग को सौंपी पांच मिनी एंम्बूलेंस बसें, जीएम रोडवेज के.आर कौशल व डिप्टी सीएमओ डा. बुध राम भी रहे


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की 5 मिनी बसों को एम्बुलैंस बनाया गया है। इन बसों ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जरूरी उपकरणों के साथ-साथ बचाव उपायों की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। ये बसें किसी भी आपातकालीन स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों व दूर-दराज के क्षेत्रों से कोरोना संक्रमितों को जल्द से जल्द अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करेंगी, ताकि मरीज को समय पर उपचार सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने बुधवार को सिरसा बस स्टैंड स्थित वर्कशॉप में पांच मिनी बस एम्बुलैंसों को स्वास्थ्य विभाग को सौंपते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण को रोकने तथा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहे है। इसी कड़ी में हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा डिपो में 05 मिनी बसों को एम्बुलैंस के रूप में तैयार किया गया है। प्रत्येक बस में चार-चार ऑक्सीजन बैड सहित कुल 20 ऑक्सीजन बैड की व्यवस्था की गई। इन एम्बुलैंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, सेनेटाइजर, पंखे, स्ट्रैचर, पीपीई किट सहित सभी जरूरी चिकित्सा उपकरणों की सुविधा उपलब्ध है।


उन्होंने रोडवेज की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सहायता के लिए जो कदम उठाया है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जरूरत पडऩे पर इन एम्बुलैंस बसों को इस्तेमाल में लाया जाएगा। इन्हें किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा और इन एम्बुलैंसों को रोडवेज के चालक ही चलाएंगे। उन्होंने कहा कि बसों को एम्बुलैंसों के रूप में तैयार करने का निर्णय मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए लिया गया है, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी न हो और जरूरत पडऩे पर एम्बुलैंस सुविधा तुरंत मिल सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। पोजिटीव रेट जो दस दिन पहले 30-35 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जो अब घटकर 20 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण फैलाव को रोकने में सहयोग करें। कोरोना से बचाव उपायों व प्रशासन की हिदायतों की ईमानदारी से पालना करें।