Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सब्जी मंडी में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को किए पास जारी

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-

-मार्केट कमेटी ने लाल व हरे रंग के 780 पास किए जारी, सप्ताह में तीन-तीन दिन कर सकेंगे खरीददारी
-लाल रंग के पास वाले सोमवार, बुधवार, शुक्रवार तथा हरे रंग वाले मंगलवार, वीरवार व शनिवार को कर सकेंगे सब्जियों व फलों की खरीददारी
-दुकानदार व रेहड़ी चालक अपनी बारी पर ही करें मंडी में सब्जी व फलों की खरीददारी : उपायुक्त


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि लॉकडाऊन के दौरान संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सब्जी मंडी में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को पास जारी किए गए हैं। इसके लिए दो तरह के पास जारी किए गए हैं। दुकानदार व रेहड़ी चालक अपनी बारी पर ही सब्जी मंडी में सब्जियों व फलों की खरीददारी कर सकेंगे।


उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में एक साथ दुकानदारों व रेहड़ी चालकों के खरीदादारी से भीड़ बढ़ जाती है और इससे संक्रमण फैलाव की अधिक संभावना रहती है। इसी के दृष्टिगत मार्केट कमेटी ने लाल व हरे रंग के 780 पास जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन लाल रंग पास वाले व तीन दिन हरे रंग पास वालों को ही सब्जी मंडी में खरीददारी की अनुमति होगी और सुबह चार बजे से लेकर सात बजे तक खरीददारी की जा सकेगी।


उन्होंने बताया कि लाल रंग के पास वाले सब्जी व फल विक्रेता सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सब्जी मंडी में खरीददारी करेंगे। इसी प्रकार हरे रंग के पास धारक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को खरीददारी कर सकते है। रविवार को मंडी बंद रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि खरीदारी के दौरान दुकानदार व रेहड़ी चालक कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ- साथ सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके साथ-साथ सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सब्जी मंडी में कोई भी दुकानदार बिना मास्क के न हो। इसके अलावा दुकानदार सेनेटाइजर जरूर रखें और समय-समय पर अपने हाथो को सैनेटाईज करें। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना संक्रमण को हल्के में न लें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। नागरिक अनावश्यक रूप से घर से न निकलें और सावधानी व संयम बरतें।

https://propertyliquid.com


दुकानदार दुकान खोलने व बंद करने के निर्धारित नियमों का करें पालन :


उपायुक्त ने कहा कि दुकानदार संक्रमण के फैलाव अंकुश के लिए प्रशासन का सहयोग करें। संक्रमण से बचाव नियमों की स्वयं पालना करते हुए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि दुकानों के खोलने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है ताकि आर्थिक गतिविधियां भी जारी रहें और आमजन को भी परेशानी न हो। दुकानदार निर्धारित समय अनुसार ही दुकानों को खोले व बंद करें। इसके साथ ही दुकान पर संक्रमण बचाव नियमों की पालना करें। दुकान पर सोशल डिस्टेसिंग से ही सामान की बिक्री करें। अनावश्यक भीड़ न होने दें। मास्क स्वयं लगाएं और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहें। छोटी- छोटी सावधानियां व बचाव उपाय अपनाकर हम अपने जिला में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक सकते है। सभी नागरिक जागरूकता व सजगता का परिचय देते हुए जिला को कोरोना मुक्त बनाने में अपना सहयोग दें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोविड के दौरान सावधानी बरतें नागरिक: नीतू सोनी

For Detailed News-

वार्ड 19 में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान-

सिरसा, 26 मई। वार्ड नंबर 19 की नगर पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सावधानी रखे और लापरवाही से बचकर रहे। नीतू सोनी बुधवार को अपने वार्ड में सैनिटाइजेशन करवा रही थीं। उन्होंने वार्डवासियों से आग्रह किया कि अभी कोरोना का संकट टला नहीं है इसलिए सब लोग एहतियात से काम लें और मास्क व दो गज की दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से देश में लाखों लोगों की जानें चली गई हैं। लाखों लोगों को संक्रमण झेलना पड़ रहा है। ऐसे में बचाव इसी में है कि सावधानी से रहें। मास्क का उपयोग करें और बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे वार्ड में सैनिटाइजेशन करवाया गया है। वार्ड में नगरपरिषद के कर्मचारियों के सहयोग से सफाई व्यवस्था पूरी रखी जा रही है। रानियां बाजार, नोहरिया बाजार, सूरतगढिय़ा बाजार सहित पूरे वार्ड में सफाई और सैनेटाइजेशन करवाया जा रहा है। पार्षद प्रतिनिधि ने वार्डवासियों से आग्रह किया कि सभी सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में ही रहें क्योंकि कोरोना महामारी अभी चरम पर है। 

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रेरणा : कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को मातृत्व सुख देकर निभाया अपना दायित्व

सिरसा, 25 मई।

For Detailed News-

 मई माह में अबतक 19 कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी करवा चुकी है डा. अर्चना अग्रवाल व उनकी टीम


कोरोना महामारी और फैलते संक्रमण के इस दौर में जब अपने भी दो गज की दूरी बना कर चल रहे हैं ऐसे समय में नागरिक अस्पताल सिरसा में एसएमओ एवं आईएमए की जिला प्रधान डा. अर्चना अग्रवाल अपनी टीम सहित कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए न केवल सुरक्षित डिलीवरी करवा रही है बल्कि उनके परिजनों को इस संकट के समय में नवजात की देखभाल के लिए प्रेरित भी कर रही है। डा. अर्चना अग्रवाल द्वारा मई माह में अबतक लगभग 19 कोरोना संक्रमित महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई जा चुकी है जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। डा. अर्चना अग्रवाल ने बेझिझक-बेखौफ अपना चिकित्सकीय दायित्व निभाते हुए सात महिलाओं की डिलीवरी करवाई है। संकट के समय में समर्पित सिपाही बनी इस महिला चिकित्सक को मातृत्व सुख पाने वाली महिलाएं भी सलाम कर रही हैं। इस महामारी में जिन संक्रमित महिलाओं को संतान सुख मिला वे भी चिकित्सक का आभार जताती हैं।


डा. अर्चना अग्रवाल कहती है कि उन्हें कभी संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी करवाने में झिझक नहीं हुई, न ही भय हुआ। संक्रमण का खतरा सभी को रहता है लेकिन पूरी सावधानी बरतते हुए उन्होंने अपने दायित्व को बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं की डिलीवरी हुई हैं वे स्वस्थ हैं। जच्चा-बच्चा स्वस्थ होने से जो आत्मिक संतुष्टिï व खुशी मिलती है, वो अनमोल है। ऐसे दौर में हम सबको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। सिरसा के नागरिक अस्पताल में प्रत्येक महीने लगभग 450 डिलीवरी होती है। कोविड-19 को देखते हुए नागरिक अस्पताल के एक हॉल में लेबर रुम स्थापित किया गया है, बचाव प्रबंधों के मद्देनजर इस लेबर रुम का प्रवेश व बाहर जाने का रास्ता अलग रखा गया है ताकि किसी प्रकार के संक्रमण का अंदेशा न रहे।

https://propertyliquid.com


गांव माखोसरानी की सोनिया व ऐलनाबाद की प्रियंका ने सांझा किए अपने अनुभव :


गांव माखोसरानी की सोनिया ने बताया कि डिलीवरी से पहले उन्हें कोरोना हो गया था, जिससे पूरे परिवार के सदस्य बेहद चिंतित व घबराए हुए थे। वे स्वयं भी अपने आने वाले बच्चे को लेकर डरी हुई थी। ऐसे में नागरिक अस्पताल सिरसा की चिकित्सक डा. अर्चना अग्रवाल व उनकी टीम ने उन्हें हौसला दिया और डिलीवरी होने तक पूरा सहयोग किया। वे नागरिक अस्पताल सिरसा के चिकित्सकों की आभारी है।


ऐलनाबाद की प्रियंका ने बताया कि डिलीवरी से पहले जब उन्हें पता चला कि वे कोरोना संक्रमित हैं तो उन्हें होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर बहुत भय होने लगा, ऐसे में नागरिक अस्पताल सिरसा की प्रसुति वार्ड की टीम ने मुझे बहुत सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि अब मैं और मेरा बच्चा पूरी तरह से ठीक है और किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में मुझे मातृत्व सुख देने वाले चिकित्सक भगवान से कम नहीं है, मैं जीवन भर उनकी ऋणी रहुंगी।


सोनिया व प्रियंका ने गर्भवती महिलाओं से आह्वïान किया कि कोरोना संक्रमित होने पर भी घबराए नहीं बल्कि संयम रखते हुए चिकित्सक पर भरोसा रखें और पूरी सावधानी व बचाव उपाय अपनाएं। इसके अलावा चिकित्सक के परामर्श अनुसार अपनी डाइट व दवाओं का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अगर हम सरकार की हिदायतों व संक्रमण से बचाव उपायों की पूरी ईमानदारी व निष्ठïा से पालना करेंगे तो संक्रमण से बच सकते हैं। अगर हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखेंगे तो कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्ति संभव है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मेडिकल प्रैक्टिशनर स्टेरॉयड दवा का न करें प्रयोग, मेडिकल स्टोर संचालक स्टेरॉयड दवा की न करे बिक्री : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ब्लैक फंगस को रोकने के लिए जिला के चिकित्सकों से चर्चा की गई और यह पाया गया कि ब्लैक फंगस का एक मुख्य कारण स्टेरॉयड का अत्यधिक उपयोग है, इसलिए ब्लैक फंगस पर नियंत्रण के लिए स्टेरॉयड दवा के प्रयोग पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक स्टेरॉयड दवा की बिक्री न करें। इसके अलावा मेडिकल प्रैक्टिशनर भी रोगियों को स्टेरॉयड दवा न दें। बहुत जरूरी होने पर ही केवल एमडी चिकित्सक, फिजिशियन की सलाह में ही स्टेरॉयड दवा का प्रयोग किया जाए। ब्लैक फंगस को लेकर हर तरह की स्थिति की निगरानी के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन किया गया है।


उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में मेडिकल प्रैक्टिशनर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने ब्लैक फंगस की स्थिति व नियंत्रण प्रबंधों की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल, जिला ड्रग्स कंट्रोलर एनके गोयल, उप सिविल सर्जन बुधराम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि गांवों में मेडिकल प्रैक्टिशनर का ग्रामीणों से सीधा जुड़ाव होता है, इसलिए अगर किसी व्यक्ति में कोरोना या ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उससे सकारात्मक संवाद कर उपचार के लिए प्रेरित करें। इस महामारी काल में अपने दायित्व को धर्म मानकर मानव सेवा करें और अपने गांव के रक्षक की भूमिका निभाएं। सामूहिक प्रयास, दृढ संकल्प व आपसी सहयोग से ही हम इस महामारी पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर रोक लगाने में मेडिकल प्रैक्टिशनर का बहुत सहयोग रहा है, इसलिए ब्लैक फंगस पर भी रोक लगाने में अपना योगदान दें।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि कोरोना संक्रमण व ब्लैक फंगस जैसी चुनौती का सामना करने के लिए हर नागरिक को ईमानदारी से अपना दायित्व निभाना होगा। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस महामारी के काल में प्रशासन के साथ-साथ मेडिकल प्रैक्टिशनर को भी त्याग व तपस्या की भावना से कार्य करना होगा, क्योंकि जीवन मूल्यवान है, इसलिए भूलवश या अज्ञानता के कारण किसी के जीवन की हानि नहीं होनी चाहिए। कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति को स्टेरॉयड न दें और दूसरों को भी स्टेरॉयड का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


ब्लैक फंगस से घबराए नहीं, सावधानी बरतें नागरिक :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक ब्लैक फंगस से घबराएं नहीं बल्कि सजग रहते हुए सावधानियों को अपनाएं। विशेषकर कोरोना से ठीक होने के बाद व शुगर के रोगी ब्लड ग्लुकोज का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा पूरी सावधानी व बचाव उपायों का पालन करें। उन्होंने कहा कि धूल भरे निर्माण स्थलों पर जाते समय मास्क का प्रयोग करें। मिट्टïी, काई या खाद इत्यादि का कार्य करते समय जूते, लंबी पतलून, लंबी बाजू की शर्ट व दस्ताने जरूर पहनें। इसके साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें और प्रतिदिन स्नान करें।


सरकार की हिदायतों की पालना में सहयोग करें नागरिक :

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना संक्रमण व ब्लैक फंगस की गंभीरता को समझें और किसी प्रकार की लापरवाही न करें। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जनहित में अहम फैसले लिए जा रहे हैं। बाजार में अनावश्यक भीड़ न हो, इसलिए आमजन दुकानें खोलने के लिए निर्धारित किए गए समय अनुसार ही खरीदारी करें। अनावश्यक घर से न निकलें और घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। हिदायतों की पालना व बचाव उपायों को अपना कर ही हम कोरोना संक्रमण पर काबू पा सकते हैं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

डोर टू डोर सर्वे : दो लाख 87 हजार व्यक्तियों की जा चुकी है स्क्रीनिंग : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 25 मई।

For Detailed News-

– अबतक 63 हजार 295 परिवारों को किया जा चुका है कवर, जरूरतमंदों मेडिकल किट भी की जा रही है वितरित
– सिर दर्द, बुखार, सूखी खांसी, बदन दर्द समस्याओं बारे ले रही जानकारी तथा ऑक्सीजन लेवल भी कर रही है चेक


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य जांच योजना के तहत जिला के गांवों में कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। विशेष रुप से अधिक संक्रमण वाले चिह्निïत किए गए 73 गांवों में फील्ड टीमों ने गांवों में जाकर डोर टू डोर सर्वे कर रही है और उनकी स्वास्थ्य संबंधी डाटा एकत्रित किया जा रहा है। फील्ड टीमों ने अबतक 63 हजार 295 परिवारों के दो लाख 87 हजार 950 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। इनमें अबतक 365 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं तथा इन सभी संक्रमितों का होम आइसोलेशन के माध्यम से उपचार भी किया जा रहा है। इसके अलावा सभी कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट भी वितरित की जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम स्तर पर सर्वे कार्य के लिए दो टीमें फील्ड टीम व हेडक्वार्टर टीमें बनाई गई है, फील्ड टीम घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रही है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाया जाता है तो उसे नजदीकी हेडक्वार्टर टीम के पास स्वास्थ्य जांच व उपचार के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर गठित इन फील्ड टीमों ने चयनित गांवों में घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के बारे में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर रही है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जा रहा है। सर्वे टीम ग्रामीणों को कोविड नियमों के बारे में जागरूक कर रही है और परिवार में किसी को कोरोना के लक्षण जैसे सिर दर्द, बुखार, सूखी खांसी, बदन दर्द समस्याओं बारे जानकारी ले रही है। सर्वे के दौरान ग्रामीणों को ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ अगर किसी व्यक्ति में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें दवाइयों की किट भी दी जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से कहा है कि इस कार्य में ग्रामीण फील्ड टीमों का पूर्ण सहयोग दें और स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी बताएं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि संक्रमण संबंधी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करके अपना सैंपल दें और टेस्ट करवाएं। रिपोर्ट आने तक अपने घर में ही परिवार के बाकी सदस्यों से अलग रहें। इसके साथ-साथ मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी बना कर रखें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सोमवार को 3414 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अब तक जिला में हुआ दो लाख 52 हजार से अधिक वैक्सीनेशन

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को 3414 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 52 हजार 214 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 30 हजार 242 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 62 हजार 909 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 14 हजार 788 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 95 हजार 583 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 597 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।


उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपनी आयुवर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक बचाव उपायों की भी पालना अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोविड समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 01666-248882 व हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


                      उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नागरिक कोरोना से घबराएं नहीं और सावधानी सतर्कता बरतें। कोविड-19 नियमों की पालना व सावधानी अपना कर ही हम स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए राज्य की हेल्पलाइन नंबर-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा नागरिक बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने सोमवार को 14 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर, अबतक 290 को मिला लाभ

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन (http://oxygenhry.in) पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 290 रोगियों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका हैं। सोमवार को 14 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए।


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन रोगियों के परिजनों को विभिन्न माध्यमों के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यदि कोई होम आइसोलेट कोविड व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगी के परिजन यह सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन माध्यम से अपनी मांग भेज सकते हैं। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी होम आइसोलेट व अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्ति इस सुविधा का लाभ लेना चाहता है, उसके लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डालना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, होम आइसोलेट के परिजन ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके इस सुविधा का लाभ उठाएं।
https://propertyliquid.com

सोमवार को 14 व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन सिलेंडर :


इसी कड़ी में सोमवार को जिला रेडक्रॉस द्वारा 14 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए जिनमें सिरसा निवासी बृजमोहन शर्मा, तेज कौर, वंदना शर्मा, जसबीर कौर, गांव दमदमा निवासी सतवंत कौर व कशमीर कौर, गांव मानक दीवान निवासी सुमित्रा देवी, गांव संतनगर निवासी लखबीर कौर, गांव मि_ी सुरेरां निवासी कलावती, गांव नेजियाखेड़ा निवासी मेसर देवी, मंडी डबवाली निवासी मदन लाल, गांव जोधकां निवासी फूलवती देवी, गांव सूचान निवासी राम चंद्र, गांव अलीकां निवासी सोहन लाल शामिल है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

5जी से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि 5जी से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी और 5जी तकनीक के बीच कोई संबंध नहीं है। यहां तक कि भारत में अभी तक 5जी तकनीक की टेस्टिंग भी शुरू नहीं हुई है।


उपायुक्त ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बात की पुष्टि की है कि कोई भी वायरस रेडियो तरंगों या मोबाइल नेटवर्क से नहीं फैलता, यह केवल अफवाह है। दूरसंचार विभाग भी साफ कर चुका है कि कोरोना महामारी और 5जी तकनीक के बीच कोई संबंध नहीं है। यहां तक कि भारत में अभी तक 5जी तकनीक टेस्टिंग भी शुरू नहीं हुई है। इसलिए 5जी से कोरोना होने को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, ऐस करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि 5जी से कोरोना संक्रमण फैलता है जोकि गलत है। नागरिक इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और इस प्रकार की पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी न करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 के नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ब्लैक फंगस महामारी पर अंकुश के लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी का गठन

सिरसा, 24 मई।

For Detailed News-


प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला में ब्लैक फंगस के महामारी पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त एवं जिला टास्क फोर्स कमेटी के चेयरमैन प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा ब्लैक फंगस रोगियों के इलाज के लिए महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा को अधिकृत किया गया है। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर रोगियों के उपचार के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों को भी चिन्हित किया जाएगा। जिला टास्क फोर्स कमेटी में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, सिविल सर्जन डा. मनीष कुमार, उप सिविल सर्जन कुलदीप गुरी, आईएमए की प्रधान व एसएमओ डा. अर्चना अग्रवाल, ईएनटी सर्जन डा. श्वेता डूडी, संदीप मुंजाल, डा. संदीप गुप्ता, डा. महीप बंसल, फिजिशियन डा. जेके अग्रवाल, डा. गुरदीप शेरगिल, न्यूरोसर्जन डा. नीतिन वर्मा, रेडियो लॉजिस्ट डा. हरिंद्र गर्ग, डा. पंकज गर्ग, माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट डा. प्रियंका यादव, सीनियर ड्रग कंट्रोलिंग ऑफिसर एनके गोयल, एनजीओ पदाधिकारी संजीव जैन शामिल हैं।