Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पराली प्रबंधन करके किसान उठाएं प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ: डा. बाबूलाल

– पराली जलाने वाले व्यक्तियों पर लगाया जा रहा है जुर्माना


सिरसा, 22 अक्टूबर।

For Detailed


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि विभाग द्वारा फसल अवशेष जलाने वाले व्यक्तियों पर कड़ा एक्शन लिया जा रहा है। गांव मलड़ी में दो व गांव दादू व कालांवाली में एक- एक एचएआरएसएसी द्वारा एएफएल लोकेशन प्राप्त हुई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए कुल 10 हजार रुपये जुर्माना किया गया है।


उन्होंने बताया कि किसान धान की पराली को आग न लगाकर पराली का उचित प्रबंधन करें ताकि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण से बचा जा सके। पराली को जलाने से भूमि की उपजाऊ शक्ति कम होती है व जमीन के सूक्ष्म जीव भी खत्म हो जाते है। पराली प्रबंधन के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकृत गौशालाओं को किसान के खेत से पराली उठाने के लिए परिवहन प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रति एकड़ तथा अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति गौशाला दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खेत में धान की पराली को मिट्टी में मिलाने व गांठे बनाने के लिए भी एक हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जिसके लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।


पराली जलाने पर रोक के लिए जिला में धारा 144 लागू


गौरतलब है कि जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत धान कटाई के बचे हुए अवशेष जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। फसलों के अवशेष जलाना भारतीय दंड संहिता की धारा 188 आईपीसी एंव संगठित वायु एंव प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 का उल्लंघन है व पराली में आग लगाने वाले किसानों पर सख्त कानूनी कार्यवाही, चालान / एफआईआर अमल में लाई जाएगी।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन,

– देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता में 18 टीमों में 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग


सिरसा, 21 अक्टूबर।

For Detailed


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन देश भक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों 18 टीमें में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि स्कूली बच्चों ने आज रंगारंग देशभक्ति प्रस्तुतियां दी है। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग, फन गेम, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, थाली पूजन / कलश डेकोरेशन, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, डेक्लेमेशन कॉन्टेक्स्ट, सोला क्लासिकल डांस, सोलो सोंग, रंगोली, सोलो डांस, कार्ड मेकिंग, दीया / कैण्डल डेकोरेशन, ग्रुप डांस, तथा देश भक्ति समूह गान आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई है। उन्होंने बताया कि विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन 27  से 29 अक्टूबर तक बाल भवन सिरसा में किया जायेगा, जिसमें हिसार मंडल के जिला सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के बच्चे भाग लेंगे। ये प्रतियोगिताएं मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर के दिशा-निर्देश में करवाई जा रही हैं, जिनमें बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर स्कूल अध्यापक अभिभावक, बच्चे व बाल भवन के सभी प्रोजेक्टों का स्टाफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर भी मौजूद रही। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुतियों की सराहना की। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन  प्रोजेक्ट को-ओर्डिनेटर सतीश कुमार व अंशु बाला ने किया। इस अवसर पर ऋषि कुमार, मोनिका सचदेवा, मनवीर सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सही वक्त पर लिया गया निर्णय परिवर्तन व विकास में सहायक सिद्ध होता है : अनिल मलिक

For Detailed

सिरसा,15 अक्टूबर। मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि मनोवैज्ञानिक परामर्श निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। माता-पिता की प्रतिभागीता से बच्चों के मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक और बौद्धिक विकास पर  कार्य किया जा सकता है, जो सुखद अनुभव देने वाला होगा।वे शनिवार को जीडी गोयंका स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे।राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहा कि हम जिस समाज में रह रहे हैं वह सामाजिक संबंधों की खूबसूरत दुनिया है, जो पारस्परिक संबंधों से जुड़ी है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम बच्चों को जरूरी समझ प्रदान करके उन्हें तैयार करके उनकी भविष्य की योजनाओं में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि उचित व्यवहार, भावनात्मक लगाव, सही मार्गदर्शन से उनके सपनों को लक्ष्य में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कल्पना को हकीकत में बदला जा सकता है, पहले सच्चाई से रूबरू होना होगा और सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिए निरंतरता दिखानी होगी। उन्होंने कहा कि सही वक्त पर लिया गया निर्णय परिवर्तन व विकास में सहायक सिद्ध होता है। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी हिसार कमलेश चाहर, स्कूल प्रशासक रजत मेहता, आजीवन सदस्य व समाजसेवी राम प्रकाश शर्मा के साथ अन्य प्रबुद्ध लोगों की भी रही l

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बाल दिवस के उपलक्ष्य में चल रही प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन स्कैचिंग आन दा स्पॉट तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं का आयोजन

For Detailed

सिरसा,15 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन स्कैचिंग आन दा स्पॉट तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई गई।जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि स्कैचिंग आन दा स्पॉट प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए डॉ मिनाक्षी सांगवान, प्रवीण भाटिया तथा राधा रानी ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। उन्होने बताया कि प्रश्नोतरी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मौजदीन के लैक्चरर श्री हरीश सेठी ने क्विज मास्टर की भूमिका में अपना अहम रोल निभाया। इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर स्कूल अध्यापक, अभिभावक बच्चे व बाल भवन के सभी प्रोजैक्टों का स्टाफ उपस्थित था।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पराली का उचित प्रबंधन कर लाभ कमाएं किसान : एसडीएम

-एसडीएम राजेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को किया पराली न जलाने के लिए जागरूक

For Detailed


सिरसा, 13 अक्टूबर।


एसडीएम राजेंद्र कुमान ने कहा कि किसान पराली को जलाने की बजाये उसका उचित प्रबंध करके उससे लाभ कमाएं। सरकार की ओर से पराली का प्रबंधन करने पर एक हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से राशि दी जा रही है। किसान पराली प्रबंधन योजना का लाभ उठाकर पर्यावरण स्वच्छता में अपना सहयोग करें।


एसडीएम ने वीरवार को जिला के गांव नेजाडेला कला, पनिहारी व फ रवाई में किसानों को परली न जलाने के लिए जागरुक किया। उन्होंने कहा कि धान की पराली जलाने से वायु प्रदूषित होती है जिस कारण कई प्रकार के श्वास संबंधी रोग होने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति भी खत्म हो जाती है। इसलिए किसान पराली को जलाएं ना बल्कि उसका सदुपयोग करते हुए बेहतर प्रबंधन करें।


उप कृषि डा. बाबू लाल ने बताया कि पहले जहां पराली की गांठ बनाकर पराली प्रबंधन करने पर ही एक हजार रुपये दिये जाते थे। सरकार ने इस बार पराली को जमीन में मिलाकर पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को भी एक हजार रुपये प्रति एकड़ देने का निर्णय लिया है। इसका लाभ उठाने के लिए किसान जिसके लिए किसानों को एग्रीहरियाणाडोटजीओडोटइन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि किसानों को जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा 5 डेमो वैन चलाई जा रही है तथा गांव, ब्लाक व जिला स्तर पर किसान जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। इस अवसर पर उपमंडल कृषि अधिकारी डा. सतवीर सिंह ने बताया कि किसान अपने नजदीकी कस्टम हायरिंग सेंटर से संपर्क करके कृषि यंत्रो द्वारा धान की पराली का प्रबंधन करें।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

पटाखों के निर्माण, बिक्री व प्रयोग पर पाबंदी : जिलाधीश पार्थ गुप्ता

-जिलाधीश ने जारी किए आदेश- 31 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे आदेश
-ग्रीन पटाखों पर नहीं है कोई पाबंदी
सिरसा, 13 अक्तूबर।

For Detailed


जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने अपराध प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों तथा विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं विस्फोटक नियमों के तहत जिला की परिधि में तुरंत प्रभाव से ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं प्रयोग करने पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किये है। यह आदेश आगामी 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे। जिलाधीश द्वारा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सलाह पर सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जारी किये गए है।


जिलाधीश पार्थ गुप्ता द्वारा जारी आदेश के तहत इन आदेशों की अनुपालना पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, जिला के सभी उपमंडलाधीश, सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदार/खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, मार्केट कमेटियों के सचिव, सभी पुलिस थानों के एसएचओ, फायर स्टेशन अधिकारी तथा अन्य अग्निश्मन कार्यालय का स्टाफ द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। सभी उपरोक्त अधिकारी इन आदेशों को लागू करने के लिए रैड करेंगे तथा प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत उपरोक्त आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ भारतीय दंड संहिता, विस्फोटक अधिनियम 1884 तथा विस्फोटक अधिनियम 2008 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधीश द्वारा यह आदेश जनहित में जारी किये गए है। जैसा कि सभी विधित है कि वायु प्रदूषण से गंभीर पर्यावरण व खतरे उत्पन्न होते है, जिनका मनुष्य विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों तथा श्वास एवं हृदय से संबंधित बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।


जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जारी आदेश में कहा है कि पटाखे जलाने से वायु में न केवल धातु के पार्टिकल, खतरनाक विषाक्त पदार्थ, खतरनाक रसायन एवं हानिकारक गैस निकलती है, अपितू खतरनाक हानिकारक तत्व जैसे पीएम 2.5 या पीएम 10 की मात्रा बढ़ जाती है जिससे वायु की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए सुनहरा अवसर, उद्यमी उठाएं पीएमएफएमई योजना का लाभ: एसडीएम

-सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में पीएमएफएमई योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन


-स्कीम का लाभ उठाकर उद्योग शुरू करने वाले उद्यमियों को किया गया सम्मानित


सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान के तहत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए योजना क्रियान्वित की जा रही है। वोकल फार लोकल मुहिम के तहत उद्यमिता विकास के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है। योजना का लाभ उठाकर उद्योग स्थापित कर न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं।


एसडीएम शुक्रवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हाल में पीएमएफएमईं के अंतर्गत जागरूकता शिविर में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एसडीएम ने योजना के तहत अपना उद्योग शुरु करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया और दूसरों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करने का आह्वान किया।


उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नए व मौजूदा निजी एवं समूह सूक्ष्म उद्यमों को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 10 लाख रुपये तक) प्रदान किया जा रहा है। सामान्य बुनियादी ढांचे के लिए समूह उद्यमों (किसान-उत्पादक संगठन, किसान उत्पादक कम्पनी, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समिति) को सहायता ऋण पूंजी पर 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक) प्रदान किया जाता है। स्वयं सहायता समूह को 40 हजार रुपये प्रति सदस्य की दर से प्रारंभिक पूंजी एवं हैंड होल्डिंग सहयोग प्रदान किया जाता है। ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर भी 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर उप निदेशक ज्ञान चंद लांग्याण, जिला उद्योग केंद्र उप निदेशक गुरप्रताप सिंह, जिला एमएसएमई केंद्र के उप निदेशक दिनेश कुमार, सीडीएलयू से हेड ऑफ डिपार्टमेंट फूड एंड टेक्रॉलोनजी डा. मंजू नेहरा, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. विद्या सागर बांसल, एलडीएम सुनील कुकरेजा, जिला बागवानी अधिकारी रघुबीर सिंह झोरड़, उपमंडल कृषि अधिकारी सतबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी सहित स्वयं सहायता समूह तथा सीडीएलयू के फूड एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना के तहत सेमिनार में भाग लेकर स्कीम का फायदा उठाएं

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


जिला एमएसएमई केंद्र व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 07 अक्तूबर 2022 प्रात: 10 बजे चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम हॉल में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार की अध्यक्षता उपायुक्त पार्थ गुप्ता करेंगे।


जिला एमएसएमई केंद्र के उपनिदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सब्सिडी के संबंध में इस सेमिनार का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई पंचकूला के स्टाफ व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना व विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में इच्छुक युवा भाग ले कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी हासिल करके स्वयं का उद्यम / रोजगार स्थापित कर सकते है।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

बाल दिवस की प्रतियोगिताएं 12 अक्तूबर से

सिरसा, 06 अक्तूबर।

For Detailed


जिला बाल कल्याण परिषद्, सिरसा द्वारा 12 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक बाल दिवस की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। इस दौरान 18 प्रतियोगिताओं की 42 समूहों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी।


जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 12वीं कक्षा तक के बच्चे भाग ले सकते हैं, जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा उनमें पोस्टर मेकिंग, फन गेम लडकों तथा लडकियों के लिए, फैन्सी ड्रैस, बैस्ट ड्रामेबाज, थाली पूजन / क्लश डैकोरेशन, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, डेक्लेमेशन कॉन्टेक्स्ट, सोला क्लासिक्ल डांस, सोलो सोंग, रंगोली, सोलो डान्स, कार्ड मेकिंग, दीया / कैण्डल डैकोरेशन, ग्रुप डान्स, तथा देश भक्ति समूह गान को शामिल किया गया है।


उन्होंने बताया कि कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए प्रथम समूह कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए द्वितीय समूह कक्षा 9 से 10 तक के बच्चों के लिए तृतीय समूह तथा कक्षा 11 से 12 तक के बच्चे चतुर्थ समूह में भाग ले सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं में जो प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करेंगे उनके द्वारा मंडल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाएगा। उन्होंने बताया बाल दिवस की प्रतियोगिताएं साल में एक बार होती हैं। इसलिए सरकारी तथा गैर सरकारी सभी स्कूलों को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भाग लेने के लिए भेजना चाहिए। क्यों कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना हर बच्चे का अधिकार है। इसलिए हमें बच्चों को उनके अधिकार से वंचित नहीं करना चाहिए। जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं उनको अपना नाम स्कूल के माध्यम से 11 अक्तूबर 2022 तक किसी भी कार्य दिवस वाले दिन बाल भवन में दर्ज करवाना होगा।

tps://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कलाकारों ने गीतों-भजनों से दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

सिरसा, 5 अक्तूबर।

For Detailed


सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में विभाग की भजन मंडली द्वारा गांव-गांव जाकर नागरिकों को सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।


इसी कड़ी में विभाग की भजन मंडल के पार्टी लीडर जुगती राम व सदस्य अमरजीत ने जिला के गांव बनवाला में हरियाणवी लोक शैली में गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पैनल योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना सहित पोषण माह अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान भजन मंडली ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा लागू की गई अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान के साथ-साथ नशा न करने बारे भी जागरूक किया।


भजन मंडली ने ग्रामीणों को पारंपरिक शैली में गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, बागवानी, सूक्ष्म सिंचाई, जल शक्ति अभियान, कन्यादान योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना, जल शक्ति अभियान, पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया।

tps://propertyliquid.com/