Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

मेडिकल किट खरीद में बरती गई पूरी पारदर्शिता : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 27 मई।

-टैंडर के माध्यम से एनएचएम से खरीदी गई मेडिकल किटें, 1371 मेडिकल किटों को किया जा चुका वितरण
-डीआरओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में मेडिकल किट खरीद की प्रक्रिया की गई पूरी
-815 रुपये प्रति किट के हिसाब से खरीद की गई मेडिकल किटें, मेडिकल किट में 16 तरह की दवाईयों को किया शामिल

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में कोविड लक्षण वालों को दी जा रही मेडिकल किटों की खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई। इसके लिए डीआरओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी की गई थी, कमेटी के अन्य सदस्यों में दो डिप्टी सीएमओ भी शामिल हैं। कमेटी ने टेंडर कर एनएचएम से एक हजार किटों की सीधी खरीद की गई थी। इसके अलावा 371 मेडिकल किट खरीद की गई थी। इन कुल 1371 मेडिकल किटों का वितरण करवाया जा चुका है। मेडिकल किटों के वितरण में भी पूरी पारदर्शिता बरती गई है। वितरण कार्य सीईओ जिला परिषद के माध्यम से करवाया गया है। उन्होंने बताया कि एक मेडिकल किट तैयार करवाने में 815 रुपये की राशि का खर्च आया है। इस प्रकार से सभी 1371 मेडिकल किटों की खरीद पर 11 लाख 17 हजार 365 रुपये खर्च आया है।


उपायुक्त ने बताया कि उक्त मेडिकल किटों के अलावा भी बिजली मंत्री व प्रशासन के आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं ने ग्रामीण क्षेत्र में कोविड लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध करवाने में बढचढ कर सहयोग व योगदान किया। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी गई मेडिकल किटों के वितरण में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।


उन्होंने बताया कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीण मेडिकल प्रेक्टिशनरों की बैठक की गई थी। 375 मेडिकल प्रेक्टिशनरों को जहां कोविड लक्षण वालों के इलाज बारे चिकित्सकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, वहीं उन्हें लगभग 7500 मेडिकल किटें भी प्रदान की गई थी, जिनका ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड लक्षण वालों को वितरित की गई। इन मेडिकल किटों में जो दवाई डाली गई थी, उन्हें सीधे फैक्ट्री से 120 रुपये के हिसाब से खरीदा गया था। इन दवाईयों की मार्केट वैल्यू लगभग 250 रुपये प्रति मेडिकल किट थी।

https://propertyliquid.com


एनएचएम से खरीदी गई मेडिकल किटों में शामिल दवाईयां :


उपायुक्त ने बताया कि एनचएम से जो मेडिकल किट तैयार करवाई गई थी, उनमें 16 तरह की दवाईयां थी। इन दवाईयों में एजीथरोमीसीन टेबलेट(500 एमजी) 5, पैरासीटामोल टेबलेट (500 एमजी) 20, (500 एमजी) विटामिन टेबलेट 15, जिंक की 10, टेबलेट बी कॉम्पलेक्स 10, विटामिन डी3 कैप्सूल 4, ट्रिपल लेयर मास्क 10, ओआरएस पैकेट 5, पल्स ऑक्सीमीटर एक, स्टीमर एक, डिजिटल थर्मामीटर एक, बुकलेट एक, आयुष कॉथ 5, गिलोई टेबलेट 20, किट बैग एक तथा अणू तेल एक बोतल शामिल है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित, 283 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 27 मई।

For Detailed News-


जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा के आदेशानुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में कुल 283 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अब तक तीन वैक्सीनेशन कैंप लगाये जा चुके हैं जिसमें 506 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो टीमों की ड्यूटी लगाई गई थी। वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 नियमों व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने कैंप में आए लोगों से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण को लेकर वे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाए व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ-साथ अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं या सैनिटाइजर करें तथा अपने आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

रेडक्रॉस सोसायटी ने जेजे कॉलोनी में मास्क व साबुन किए वितरित

सिरसा, 27 मई।

For Detailed News-


            उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सोसायटी द्वारा सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों के माध्यम से वीरवार को स्थानीय जेजे कॉलोनी सिरसा में मास्क व साबुन का वितरण किए।

https://propertyliquid.com


            जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए संस्था के स्वयंसेवकों, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार तथा सहायक पवन राणा ने जेजे कालोनी सिरसा में मास्क व साबुन का वितरण किया और कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते हुए नियमित रुप से मास्क पहने। समय-समय पर साबून से हाथ धोते रहे और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। वहीं भीड़ वाले जगह पर जाने से जितना हो सके उतना बचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अतिआवश्यक होने पर अगर बाहर जाना पड़े तो मास्क अवश्य लगाएं तथा मास्क सही ढंग से लगाएं। बुखार, सूखी खांसी, जुखाम, गला खराब होने की स्थिति में तुरंत अपनी टैस्टिंग करवाएं और उपचार लें। समय पर टेस्टिंग करवा कर व उपचार प्राप्त करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना की रफ्तार पड़ रही धीमी, पूर्ण खात्में तक न बरतें कोई ढिलाई

सिरसा, 27 मई।

For Detailed News-

-नागरिक संक्रमण से बचाव उपायों में न बरतें कोताही, प्रशासन का करें पूरा सहयोग : उपायुक्त प्रदीप कुमार


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। संक्रमण मामलों में कमी आ रही है और रिकवरी रेट भी बढ रहा है। जिलावासियों के लिए यह राहत की बात है, लेकिन नागरिक महामारी के पूर्ण खात्में तक कोई भी ढिलाई न बरतें। संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को नियमित रूप से पालना करें। आमजन की जागरूकता, सजगता व एकजुटता ही महामारी पर जीत सुनिश्चित करेगी।


उन्होंने कहा कि प्रशासन के बेहतर कोविड प्रबंधन व आमजन के सहयोग से जिला में कोरोना स्थिति बेहतर हो रही है। कोरोना महामारी पर पूर्ण अंकुश तक नागरिकों को कोई भी ढिलाई नहीं बरतनी है। थोड़ी सी लापरवाही भी स्थिति को बिगाड़ सकती है। इसलिए जिलावासियों से अपील की जाती है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व हाथों को बार-बार धोने जैसी सावधानियों की नयमित तौर पर पालना करें। उन्होंने कहा कि अनाश्यक रूप से घर से बाहर बाजार या सार्वजनिक स्थान पर न जाएं। जब तक संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है, तब तक बचाव उपायों में कोई ढिलाई नहीं बरतनी है।


उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला में लॉकडाउन है। लॉकडाउन में आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुकानों व अन्य आवश्यक गतिविधियों के लिए समय निर्धारित करते हुए छूट दी हुई है। इसके बावजूद भी बहुत से लोग बेवजह घर से बाहर बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर घुमते रहते हैं। ऐसे लोग न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कोई जरूरी कार्य न हो तो घर से बाहर न जाएं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र नागरिक वैक्सीन जरूर लगवाएं तथा वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण से बचाव के सभी उपायों की पालना करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से युद्घ स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। चाहे वो कोविड टेस्टिंग को लेकर या कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर हो। किसी भी रूप से आमजन को परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने सहित अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति से लेकर बैड की उपलब्धता पर प्रशासन द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड लक्षण मरीजों को घर पर मेडिकल किट दी जा रही हैं। इसके साथ ही घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अशोक तंवर ने कृषि कानूनों के खिलाफ काले दिवस का किया समर्थन

सिरसा, 26 मई। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने दिल्ली में चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर आज काला दिवस मनाए जाने का समर्थन किया है। यहां जारी अपने बयान में डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि 7 साल की सरकार में 6 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों की सुध न लेना और बातचीत न करना इस बात को दर्शाता है कि सरकार राजधर्म को निभाने की बजाय हठधर्म पर उतारू है और टस से मस होने को राजी नहीं है। डॉ. तंवर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में घमंड की राजनीति न कभी चली है और न ही चलेगी।   

For Detailed News-

         पूर्व सांसद ने कहा कि देश में इतना बड़ा किसान आंदोलन पहले कभी नहीं चला लेकिन यह भी सत्य है कि जब-जब भाजपा और भगवाधारी दलों के लोग सत्ता में आते हैं हर बार ऐसा ही होता रहा है। सरकार जनकल्याण के लिए होती है लेकिन यह पहली बार हुआ है जब सरकार की लापरवाही से देश में सैंकड़ों किसान शहीद हुए, सैंकड़ों सैनिक शहीद हुए और कोरोना महामारी से 3 लाख 11 हजार 388 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। कोरोना और ब्लैक फंगस बीमारी का जिक्र करते हुए डॉ. तंवर ने कहा कि सरकार इन बीमारियों से निपटने में नाकाम साबित हुई है। आम जनमानस की जान की कोई कीमत नहीं समझी जा रही। अस्पतालों में मरीजों के लिए न बेड उपलब्ध हैं, न ऑक्सीजन है, न वेंटीलेटर  और न वैक्सीन है। अस्पतालों में चिकित्सकों का भारी अभाव है। कोरोना मरीजों और महामारी झेल रहे लोगों के लिए यह समय किसी आपदा से कम नहीं है। उन्होंने कोरोना काल में सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स और सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए मानवता भलाई कार्यों की सराहना की। साथ ही अपना भारत मोर्चा व संस्थाओं की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी रेवाड़ी नगरवासियों को प्रदान की ताकि गरिमामय तरीके से कोरोना में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा सके।  

https://propertyliquid.com

       डॉ. तंवर ने आईजी वाई पूर्ण कुमार द्वारा डीजीपी मनोज यादव पर लगाए उत्पीडऩ के आरोपों की न्यायिक या सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि इतने वरिष्ठ अधिकारी का ही जब पुलिस में उत्पीडऩ हो रहा है तो यह बात स्पष्ट है कि सरकार नाम की कोई चीज प्रदेश में काम नहीं कर रही। आईजी वाई पूर्ण कुमार पर जो इल्जाम लगाए गए हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। यह वास्तव में दलित उत्पीडऩ का मामला है और इसमें सीबीआई को दखल देकर जांच करनी चाहिए। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बरसाती मौसम से पहले जल सरंक्षण की सभी तैयारियां करें पूरी : उपायुक्त

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि आगामी बरसाती मौसम से पहले जल सरंक्षण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें, ताकि जल शक्ति अभियान के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। इस दिशा में अधिकारी अपनी जिम्मेवारियां का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें।


उपायुक्त बुधवार को कैंप कार्यालय में जल शक्ति अभियान के तहत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सिंचाई विभाग, वन विभाग, बागवानी, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि जल सरंक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और पानी बर्बादी को रोकने के साथ-साथ बरसाती पानी का सरंक्षण की दिशा में गंभीरता से कदम उठाने होंगे। इसी उदेश्य के तहत सरकार द्वारा कैच द रेन, वेयर इट फॉलस, वैन इट फॉलसÓ देशव्यापी अभियान 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि वर्षा के मौसम से पहले-पहले उन सभी संसाधनों को तैयार कर लिया जाए, जिससे अधिक से अधिक जल सरंक्षण किया जा सके। जहां भी हो जब भी हो, वहीं बारिश के पानी के संचयन किया जाए और यही इस अभियान का उद्ïेश्य है और सामूहिक प्रयास से ही जल संचय लक्ष्य को पूरा करना संभव है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जल सरंक्षण के लिए बरसात से पहले जोहड़ों की खुदाई व सफाई, पौधारोपण, सोखता गड्ïडों का निर्माण, जल संग्रहण कुंडों का निर्माण आदि कार्यों पर अधिक से अधिक ध्यान दिया जाए, ताकि बरसात के समय जल सरंक्षण के लिए इन संसाधनों का पूरी तरह से सदुपयोग किया जा सके। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना महामारी पर आमजन की जागरूकता व सजगता लगाएगी अंकुश : दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 26 मई।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि संक्रमण फैलाव नियंत्रण के लिए जरूरी है कि आमजन बचाव उपायों की ईमानदारी के साथ स्वेच्छा से पालना करें। नागरिकों की जागरूकता व सजगता ही कोरोना महामारी पर अंकुश लगाएगी।


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद भी जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक बनाएं। मास्क कोरोना संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है। देखने में आया है कि बहुत से लोग मास्क का प्रयोग भी महज औपचारिक तौर पर करते हैं, जोकि गलत है। मास्क को सही प्रकार से लगाएं। चालान के डर से नहीं बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाएं।


एसडीएम ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता का बहुत ही महत्व है। स्वयं व अपने आस-पास साफ-सफाई रखें। हाथों को नियमित रूप से साबुन, पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड-19 की जांच करवाएं एवं खुद को दूसरों से अलग रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।


संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें तथा क्या न करें :


क्या करें- अपनी सुरक्षा व दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहनें, टीकाकरण अवश्य करवायें, छींकते वक्त नाक और मुहं ढकें। हाथ मिलाने की बजाय एक-दूसरें का अभिवादन नमस्कार से करें। यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो तो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


क्या न करें- नाक, आंख, कान को बार-बार न छुएं। बुखार या शरीर में कमजोरी महसूस होने पर यात्रा से बचें। छींकने वाले लोगों से दूरी बनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। चिकित्सीय परामर्श के बिना दवाएं न लें। वायरस से दूषित सतहों को स्पर्श करने (रेलिगं, दरवाजे इत्यादि) से बचें।अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य करवायें और दूसरों को भी इस बारे में प्रोत्साहित करें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

वैक्सीनेशन : जिला में ढाई लाख से अधिक का हो चुका टीकाकरण

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-

-कोरोना बचाव के लिए पात्र नागरिक वैक्सीनेशन जरूर करवाएं : उपायुक्त प्रदीप कुमार


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक जिला में दो लाख 54 हजार 165 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 31 हजार 576 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 63 हजार 249 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 14 हजार 913 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 95 हजार 668 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 632 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपनी आयुवर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक बचाव उपायों की भी पालना अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना संबंधी जानकारी व शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 हुआ कारगर साबित

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-

-टोल फ्री नम्बर पर अब तक 615 ने उठाया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ : उपायुक्त प्रदीप कुमार


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी में आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उनकी शिकायत के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 व मोबाइल नंबर 98123-00947 जारी किए गए हैं। टोल फ्री नम्बर सुविधा आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने में कारगर साबित हुई है। टोल फ्री नम्बर 1950 पर अब तक 615 लोग कोरोनो से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं।


उन्होंने बताया कि उक्त टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करके ऑक्सीजन सिलेंडर, एंबुलैंस, होम आईसोलेशन किट, वैक्सीनेशन सैंटर, टैस्टिंग सैंटर, बैड की उपलब्धता आदि की जानकारी लेने के साथ-साथ इस संबंध में शिकायत भी भेज सकते हैं। इसके अलावा डाक्टरों से कोरोना संबंधी स्वास्थ्य परामर्श भी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब तक टोल फ्री नम्बर पर स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित 615 कॉल प्राप्त हुई। इन सभी का समाधान करवाया गया। इसके अलावा स्टेट कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1075 पर भी 14 शिकायतें प्राप्त हुई थी, इनका भी तुरंत प्रभाव से समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि लाकडाउन की परिस्थितियों के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम व हैल्पलाइन नंबर लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

https://propertyliquid.com


कोविड कंट्रोल कक्ष से मिलेगी बैड, ऑक्सीजन व दवाइयों की जानकरी :


उपायुक्त ने बताया कि बैड, ऑक्सीजन, दवाइयां व कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोविड कंट्रोल कक्ष के दूरभाष नंबर 01666-248882, 248140 मोबाइल नंबर 98123-00947 या टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अपने कोविड-19 के टेस्ट की रिपोर्ट फोन पर पता करनी है तो वह 90530-13967 पर संपर्क कर सकते है। एंबुलेंस की सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आमजन को टोल फ्री नम्बर पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, इसके लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारी अपनी निष्ठापूर्वक ड्यूटी निभा रहे हैं। प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक तथा रात्रि 10 बजे से प्रात 6 बजे तक कर्मचारी अपने ड्यूटी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि टोल फ्री एवं मोबाइल नंबर पर कॉल आती है, उसकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित को फोन किया जाता है और मरीज को वह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। 

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

क्षेत्रीय भाषा में कोरोना से बचाव उपायों के प्रचार से ग्रामीणों में बढी जागरूकता

सिरसा, 26 मई।

For Detailed News-

-मंदिरों, गुरुद्वारों, मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से भी करवाई जा रही बचाव उपायों की मुनादी
-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रचार वाहन जिला के पूरे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कर चुका कवर


शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी आमजन को कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को क्षेत्रीय भाषा में ही कोरोना से बचाव उपायों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। गांवों में कोरोना को लेकर क्षेत्रीय भाषा में किए गए प्रचार का लोगों में गहरा प्रभाव पड़ा है और लोग बचाव उपायों को लेकर जागरूक हुए हैं।  


उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में विभाग के प्रचार वाहन लोगों को कोविड-19 हिदायतों व बचाव उपायों की पालना के लिए निरंतर जागरूक कर रहे हैं। विभाग का प्रचार वाहन अब तक जिला के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को कवर कर चुका है। अभी प्रचार लगातार जारी है। बुधवार को भी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव बेगू, रंगड़ी, मोडिया, बकरियांवाली, चौपटा, दड़बा, चाढीवाल, नेजिया आदि गांवों में लोगों को कोरोना को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक किया गया। जहां प्रचार वाहन लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जरूरी उपायों के लिए जागरूक कर रहा है, वहीं महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों का पालन करने आदि के बारे में भी जानकारी के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित कर रहा है।

https://propertyliquid.com


जागरूकता से लगेगा महामारी पर अंकुश : उपायुक्त प्रदीप कुमार


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि लोगों की जागरूकता व सजगता से ही कोरोना संक्रमण पर पूर्ण अंकुश लगेगा। इसी उद्ेश्य से शहर-शहर व गांव-गांव जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन लोगों को संक्रमण से बचने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों को लेकर जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बुखार, सूखी खांसी, थकान, सांस लेने में कठिनाई, बलगम के साथ खांसी, मासपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दें तो नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाएं और चिकित्सक के परामर्श अनुसार उपचार लें। इसके साथ ही जहां तक संभव हो घर पर ही रहें और अतिआवश्यक होने पर ही बाहर जाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।