Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अबतक 455 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर: उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 455 रोगियों ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। कोरोना महामारी के दौर में होम आइसोलेट कोरोना व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


शुक्रवार को 11 जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए, जिनमें हुडडा सिरसा निवासी शारदा सभ्रवाल, रानियां रोड सिरसा निवासी नीलम रानी, गांव बकरियांवाली निवासी अजय कुमार, गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी बृज लाल, रानियां रोड सिरसा निवासी चमेली देवी, गांव पनिहारी निवासी जसवीर कौर, आर्य समाज राोड सिरसा, निवासी बृजमोहन शर्मा, ऐलनाबाद निवासी बृजलाल, गांव कुस्सर निवासी पाल सिंह, कोर्ट कालोनी सिरसा निवासी रोशन लाल, गांव पन्नीवाला मोटा निवासी राम दास  को सिलेंडर उपलब्ध करवाए।

https://propertyliquid.com


  उपायुक्त ने आमजन से कहा है कि वे कोविड-19 हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सजगता बेहद जरूरी है, सावधानी व बचाव उपायों को अपना कर ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसलिए नागरिक बेवजह घर से बाहर न निकलें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला में 6 हजार से अधिक परिवारों के परिवार पहचान पत्र इनकम वैरिफिकेशन का कार्य पूरा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा,4 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला में अब तक 6 हजार 50 परिवारों के इनकम वैरीफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। जिला में 9514 परिवारों के परिवार पहचान पत्र वैरिफिकेशन कार्य किया जाना है।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि परिवार पहचान पत्र इंकम वैरिफिकेशन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसके आधार पर जरूरतमंद पात्र परिवार को सरकार की कल्याणकारी योजना व सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं परिवार पहचान पत्र में इनकम वैरिफिकेशन कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओ अपने – अपने ब्लॉक में इनकम वैरिफिकेशन का कार्य करवाना सुनिश्चित करें और अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित एसडीएम के संज्ञान में लाएं ताकि तुरंत समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैरिफिकेशन कार्य में कोई तकनीकी या अन्य दिक्कत या समस्या आती है, तो उसके लिए डीआईओ एनआईसी से मिलकर उसका समाधान करवाएं। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे परिवार पहचान पत्र में इनकम वेरिफिकेशन कार्य में टीमों का सहयोग करें और अपने परिवार की सही इनकम की जानकारी टीम को दें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि यह कार्य को प्राथमिकता दें और जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करवाएं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जरूरतमंद पात्र लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। पहले जहां अलग-अलग योजनाओं एवं सेवाओं के लिए नागरिकों को अलग-अलग स्थानों एवं कार्यालयों में जाकर कागजात जमा करवाने पड़ते थे, परंतु अब परिवार पहचान पत्र के लागू हो जाने के बाद एक ही स्थान पर सभी कार्य होंगे और बार-बार कागजात जमा करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की अधिकतर सेवाओं व योजनाओं को परिवार पहचान पत्र द्वारा दी गई फैमिली आईडी से जोड़ा गया है। इनकम वेरिफिकेशन कार्य में लगी टीमें भी परिवार पहचान पत्र में आय का सत्यापन करते समय पूरे विवेक से कार्य करें और वास्तविक जानकारी को ही दर्ज करें। उन्होंने कहा कि आय सत्यापन का कार्य सभी कर्मचारियों की सूझबूझ पर ही निर्भर करता है, इसलिए सभी कर्मचारी जिम्मेवारी के साथ इस कार्य को पूर्ण करें।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के उद्यमियों का डाटाबेस होगा तैयार-एचयूएम पोर्टल पर दर्ज उद्यमी ले सकेंगे सरकार की योजनाओं का लाभ

सिरसा, 3 जून।

For Detailed News-


हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूएम) वेब पोर्टल हरियाणा में पंजीकृत सभी उद्योगों यानी सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाने की एक अनूठी पहल है। सभी उद्यम स्तर के उपयोगकर्ता ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र भरकर और आधिकारिक वेबसाइट पर यूआईडी के लिए लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं।


जिला एमएसएमई केन्द्र के उपनिदेशक गुरप्रताप सिंह ने बताया कि एचयूएम पोर्टल सभी उद्यमों को विशिष्ट पहचान (यूआईडी) प्रदान करता है, चाहे वह दुकानें, एमएसएमई और बड़े उद्योग हों, ताकि एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसके अलावा, हरियाणा उद्यम ज्ञापन (एचयूएम) पोर्टल उद्यमों (उद्यम) द्वारा लगे श्रमिकों के पंजीकरण को भी सक्षम करेगा। यह राज्य में औद्योगिक इकाइयों में लगे सभी कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि नया डेटाबेस हाल ही की महामारी के अनुभव को देखते हुए प्रवासी श्रमिकों का विवरण भी प्राप्त करेगा। एचयूएम यूनिक आईडी हरियाणा के संबंध में सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने के लिए पहल करेगी और बेहतर योजना और समर्थन को सक्षम बनाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सेवा तथा विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए उद्योगिक प्रतिष्ठान एवं इकाइयां चाहे वह पहले से ही किसी भी राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं वह शीघ्र अति शीघ्र हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूए) पोर्टल पर पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के सूत्रीकरण एवं क्रियांवन हेतू प्रमाणीकृत डेटा प्राप्त हो सके तथा पंजीकृत उद्यमी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए पात्र बन सकें। पंजीकरण के समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आवेदक 1800-200-0023 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा जिला एमएसएमई केंद्र, के दूरभाष नंबर 01666-247650 अथवा मोबाइल नंबर 9813939488 पर सम्पर्क कर सकते हैंं। 

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अबकी बार पांच गुणा से अधिक लक्ष्य के साथ होगा पौधा रोपण

सिरसा, 3 जून।

For Detailed News-

-योजना के तहत वर्ष 2021-22 में जिला में लगाए जाएंगे 18 लाख 34 हजार 530 पौधे
-वन विभाग सहित पंचायतों, स्कूलों तथा अन्य विभागों के सहयोग से चलेगा पौधारोपण अभियान
-नागरिक पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण का लें संकल्प : उपायुक्त


स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत ही जरूरी है। कोरोना महामारी में तो पर्यावरण का सरंक्षण करना और भी अधिक जरूरी हो गया है। इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण हो। इसी उद्ेश्य के तहत जिला में आगामी मानसून में पांच गुणा अधिक लक्ष्य के साथ 18 लाख 34 हजार 530 पौधे लगाकर हरियाली को बढाया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में 3 लाख 31 हजार 924 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। पौधारोपण अभियान में पंचायतों, स्कूलों(खुलने पर) सहित विभिन्न विभागों का सहयोग लिया जाएगा।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि संभावित मानसून के दृष्टिगत वन विभाग ने पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला में वित्त वर्ष 2021-22 में 1144.32 हैक्टेयर व 210 रनिंग किलोमीटर में 18 लाख 34 हजार 530 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें से एक लाख 32 हजार 910 पौधे स्कूलों में पौधगिरी के तहत दिए जाएंगे। इसी प्रकार जल शक्ति अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लिए 3 लाख 38 हजार पौधे पंचायत विभाग को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधारोपण के लिए विभिन्न विभागों को भी 2 लाख पौधे दिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि जिला में पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आमजन को जागरूक करते हुए पौधारोपण के लिए जागरूक किया जाएगा। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नागरिकों को स्वेच्छा से आगे आते हुए पौधारोपण का संकल्प लेना होगा, तभी एक स्वच्छ पर्यावरण की परिकल्पना को साकार किया जा सकेगा। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वे आमामी मानसून में पौधा रोपण अभियान में सहयोग करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और पर्यावरण सरंक्षण के सहयोगी बनें।


पिछली बार से पांच गुणा अधिक रखा गया लक्ष्य :


इस बार जिला में पौधा रोपण का लक्ष्य पिछली बार से पांच गुणा अधिक रखा गया है। पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 3 लाख 31 हजार 924 पौधे लगाने का लक्ष्य था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में जिला के लिए 18 लाख 34 हजार 530 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

बुधवार को 3629 लाभार्थियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अब तक जिला में हुआ दो लाख 65 हजार से अधिक वैक्सीनेशन

सिरसा, 02 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को 3629 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में दो लाख 65 हजार 471 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के 37 हजार 94 लाभार्थियों, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 67 हजार 540 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 15 हजार 124 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के 96 हजार 459 लाभार्थियों ने पहली तथा 32 हजार 724 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और अपनी आयुवर्ग के अनुसार वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीनेशन के साथ-साथ नागरिक बचाव उपायों की भी पालना अवश्य करें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

चालान के डर से नहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए करें नियमों की पालना : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

सिरसा, 2 जून।

For Detailed News-

-अनावश्यक ही घर से न निकलें बाहर, कोरोना महामारी से बचाव में ही समझदारी


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुखद है कि कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन संक्रमण को बढने से रोकने तथा इसके खात्मे के लिए निरंतर सजग व जागरूक रहने की जरूरत है। दोबारा से स्थिति अनियंत्रित न हो, इसके लिए जरूरी है कि आमजन संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि मास्क संक्रमण से बचने का बेहतर उपाय है, लेकिन देखने में आता है कि लोग चालान के डर से औपचारिक रूप से मास्क को लगाते हैं। ऐसा करना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों को भी असुरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि मास्क चालान के डर से नहीं बल्कि संक्रमण से स्वयं के बचाव व दूसरों की सुरक्षा के लिए लगाएं। मास्क को अच्छे ढंग से लगाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके और इसका फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए नियमों की पालना करवाती है। इसलिए आमजन लॉकडाउन व बचाव उपायों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी से संक्रमण की दर लगातार घट तो रही है मगर नियमों की अनदेखी करने से इस महामारी को बढने में देर नहीं लगेगी। इसलिए आमजन से अपील है कि बेवजह सड़कों पर न निकलें क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव में ही समझदारी है। अपने घरों में रहकर कोविड-19 के नियमों की पालना करके अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखे। सिरसा में कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन व रात की शिफ्टों में गलियों, सडकों व चौराहों पर तैनात है और बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

वाणिज्य भवन परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

सिरसा, 2 जून।

For Detailed News-


कोरोना महामारी में संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की विशेष जरूरत से मानव जीवन के लिए ऑक्सीजन की अहमियत को भलिभांति समझा जा सकता है। ऑक्सीजन पर्यावरण का अहम हिस्सा है। इसलिए स्वच्छ पर्यावरण को लेकर आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। इसी दिशा में पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देने के उद्ेश्य से वाणिज्य भवन परिसर में डीआईपीआरओ कार्यालय के कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा, एआईपीआरओ संजय बिडलान, लेखाकार मक्खन सिंह, हरपाल सिंह, जगमीत सिंह, अमित गोदारा, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।


सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि आमजन पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं। पर्यावरण स्वच्छता को लेकर सबको मिलकर काम करना होगा। हर व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लें, ताकि एक स्वच्छ पर्यावरण परिकल्पना को साकार करते हुए स्वस्थ जीवन का निर्माण किया जा सके। हर नागरिक को पेड़ लगाकर पर्यावरण सरंक्षण की सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा।


उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क, हाथों को बार-बार धोनें जैसे प्रभावी उपायों को निरंतर अपनी दिनचर्या में शामिल करें। नियमों की पालना ही संक्रमण से बचाव का बेहतर उपाय है। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों की ईमानदारी से पालना करें और प्रशासन का सहयोग करें। संक्रमण से स्वयं के बचाव में ही दूसरा की सुरक्षा है।  

https://propertyliquid.com


पर्यावरण संस्कृति में त्रिवेणी का विशेष महत्व :


पर्यावरण संस्कृति में त्रिवेणी का विशेष महत्व है, जिसमें नीम, बरगद व पीपल के पेड़ होते हैं। ये पेड़ ऑक्सीजन प्रचूर मात्रा में प्रदान करते हैं। पीपल का पेड़ एक दिन में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ता है। बरगद का पेड़ भी हर रोज प्रचूर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए पर्यावरण स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जिला का रिकवरी रेट हुआ 93.99 प्रतिशत, मंगलवार को 269 कोरोना संक्रमित हुए ठीक

सिरसा, 01 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला में 269 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं तथा 124 नए कोरोना के मामले आए हैं। अब जिला का रिकवरी रेट 93.99 प्रतिशत हो गया है। जिला में अब तक तीन लाख 67 हजार 903 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 28 हजार 249 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 26 हजार 252 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय एक हजार 583 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। मंगलवार को 124 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं जिनमें सिरसा शहरी क्षेत्र में 28, डबवाली शहरी क्षेत्र में 10, ऐलनाबाद में 12 तथा कालांवाली में सात कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा ओढां में दो, नाथूसरी चौपटा में 24, माधोसिंघाना में छह, रानियां में नौ, चौटाला में 17 तथा बड़ागुढ़ा में नौ कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोविड महामारी पर अंकुश के लिए लगातार जागरूकता जरूरी : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, एक जून।

For Detailed News-


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना के मामले घट रहे हैं और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। यह सब बेहतर प्रशासनिक प्रबंधन व जनसहयोग का ही परिणाम है। महामारी के पूर्ण खात्मे तक सजग व जागरूक रहना होगा और आमजन संक्रमण से बचाव उपायों में कोई भी ढिलाई न बरतें। इसके लिए आमजन में नियमित जागरूकता जरूरी है।
उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में कोविड जागरूकता वाहन को झंडी दिखाने उपरांत मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। जागरूकता वाहन को अंजनी गोयल व महेश शर्मा ने संयुक्त रूप से तैयार करवाया है। जागरूकता वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जहां लोगों को कोविड से बचाव बारे जागरूक करेगा, वहीं जरूरतमंदों को मास्क, सेनेटाइजर आदि भी वितरित किया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता बहुत ही जरूरी है और प्रशासन का भी प्रयास है कि जागरूकता अभियान लगातार चलता रहे। नागरिक भी संक्रमण के पूरी तरह से खत्म हो जाने तक कोई ढिलाई न बरतें और बचाव उपायों की नियमित रूप से पालना करें। उन्होंने कहा कि आमजन कोरोना मामलों के कम होने के चलते कोई भी ऐसी लापरवाही न करें कि जिससे अनियंत्रित स्थिति की संभावना बढे। इसलिए संक्रमण के संपूर्ण खात्मे तक पूरी तरह से सजग, सतर्क व जागरूक रहें।  


उन्होंने कहा कि प्रशासन के बेहतर कोविड प्रबंधन व इसमें आमजन के सहयोग के चलते स्थिति में सुधार हो रहा है। महामारी की रोकथाम व कोविड मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में प्रशासन की ओर से प्रभावी कदम उठाए गए। लॉकडाउन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विभिन्न सुविधाओं के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत बाजार में नाके व बैरीगेटिंग करके अनावश्यक गतिविधियों को रोका जा रहा है तथा कोविड नियमों की पालना करवाई जा रही है। इसके साथ ही कोविड नियमों की उल्लंघना करने वाले व बिना मास्क वालों के चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें तथा मास्क को चालान के डर से नहीं बल्कि स्वयं व दूसरों की सुरक्षा को लेकर लगाएं।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

रोडवेज मिनी बस एंबुलेंस कोविड मरीजों की बन रही मददगार, 45 गंभीर मरीज उठा चुके सुविधा का लाभ

सिरसा, एक जून।

For Detailed News-

-रोडवेज की पांच मिनी बस एंबुलेंस कोविड के गंभीर मरीजों के लिए दे रही सेवाएं
-एंबुलेंस ऑक्सीजन सहित प्राथमिक उपचार की सुविधाओं से है लैस


ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल तक पहुंचाने में मिनी बस एंबुलेंस मददगार साबित हो रही हैं। इन बस एंबुलेंस सेवाओं का जिला में अब तक 45 कोविड के गंभीर मरीज लाभ उठा चुके हैं। एंबुलेंस में तब्दील मिनी बसें जिला के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा जिला जेल से भी 8 कोविड मरीजों को इन एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया जा चुका है।


प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण को रोकने तथा आपातकालीन परिस्थिति में कोविड बीमारी के गंभीर मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल पहुंचाने के लिए रोडवेज की मिनी बसों को एंबुलेंस में तब्दील करने का फैसला लिया गया था। इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज सिरसा डीपू ने पांच मिनी बसों को दिन-रात मेहनत करते हुए एंबुलेंस में तब्दील कर दिया। इन पांचों मिनी बस एंबूलेंस को इसी माह उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभागों को सौंपा था। 20 मई से इन एंबुलेंस ने अपनी सेवाएं जिला के विभिन्न खंडों में शुरू की थी। अब तक ये बसें ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 45 ऐसे कोविड संक्रमितों को सेवाएं दे चुकी हैं, जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के साथ अस्पताल में दाखिल होने की आवश्यकता थी।


जिला में मिनी बस एंबुलेंस कोविड मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं देने में कारगर साबित हुई हैं। इन एंबुलेंस से 5 कोविड मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौटाला, 3 कोविड मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढा, 3 कोविड मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलनाबाद, कोविड संक्रमित 20 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपटा तथा 8 मरीजों को सिविल अस्पताल डबवाली में पहुंचाकर तत्काल उपचार दिलवाने में मदद की गई। इसके अलावा जिला जेल से भी 6 कोविड मरीजों को मिनी बस एंबुलेंस से सामान्य अस्पताल सिरसा में उपचार के लिए लाया गया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि मिनी बस एंबुलेंस आपातकालीन परिस्थिति में उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। जिला में पांच मिनी बस एंबुलेंस अपनी सेवाएं दी रही हैं। इन एंबुलेंस से कोविड प्रभावितों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मिनी बसों में सभी जरूरी उपकरण हैं। प्रत्येक एंबुलेंस में 4 बेड हैं। एंबुलेंस में पंखों सहित ऑक्सीजन के लिए भी सिलेंडर की विशेष व्यवस्था है। इसके अलावा स्ट्रेचर, पीपीई किट, सैनिटाइजर सहित कोविड से बचाव संबंधी सभी आवश्यक उपकरण हैं। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर 108 पर संपर्क किया जा सकता है।