Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अबतक 498 जरूरतमंद रोगियों को उपलब्ध करवाएं ऑक्सीजन सिलेंडर: अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह

सिरसा, 11 जून।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अबतक 498 होम आइसोलेट कोरोना गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। सोसायटी द्वारा शुक्रवार को दो जरूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मुहैया करवाए गए, जिनमें सिरसा में खैरपुर निवासी ओम प्रकाश व गांव चामल निवासी कृष्णा बाई शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नागरिक सुविधा का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ऑक्सीजनएचआरवाईडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। उन्होंने आमजन से कहा है कि वे कोविड-19 हिदायतों की गंभीरता से पालना करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सजगता बेहद जरूरी है, सावधानी व बचाव उपायों को अपना कर ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। इसलिए नागरिक बेवजह घर से बाहर न निकलें, अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अंत्योदय सरल केंद्र का हेल्पलाइन नंबर में बदलाव, अब 0172-3968400 करें डायल : नगराधीश गौरव गुप्ता

सिरसा, 11 जून।

For Detailed News-


नगराधीश गौरव गुप्ता ने बताया कि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला में ई-गवर्नेंस के तहत शुरू किए गए सरल केंद्र का हेल्पलाइन नंबर बदलकर 0172-3968400 कर दिया गया है।
नगराधीश ने बताया कि जिला में बने सरल केंद्रों में प्रतिदिन लोग पहुंचकर सरकारी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। सरकार की मंशा है कि लोगों को उनके घर के नजदीक ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा सेवाएं प्राप्त हों। इसके लिए जहां सिरसा जिला मुख्यालय पर अंत्योदय सरल केंद्र भवन खोला हुआ है वहीं एसडीएम ऑफिस तथा तहसील कार्यालयों के साथ भी सरल केंद्र बने हुए हैं। इनके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में अटल सेवा केंद्रो के माध्यम से भी नागरिक सुविधाएं व सेवाएं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आमजन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 0172-3968400 पर संपर्क करके इन केंद्रों में संचालित की जा रही सुविधाओं व सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्यमंत्री ने सिरसावासियों को दी 68 करोड़ रुपये लागत की 8 विकास परियोजनाओं की सौगात

सिरसा, 10 जून।

For Detailed News-

-जिला के तीन 33केबी सब स्टेशन का उद्घाटन तथा जनस्वास्थ्य व लोकनिर्माण विभाग से जुड़ी पांच परियोजनाओं का किया शिलान्यास
-सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित किया गया जिला स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन
-राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का वीडियो कॉफ्रेंस से हुआ लाइव प्रसारण, मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
-सासंद सुनीता दुग्गल वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से जुड़ी
-सिरसा लोकसभा क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर : सांसद सुनीता दुग्गल
-विकास परियोजनाओं को समयबद्ध अवधि में करवाया जाएगा पूरा : उपायुक्त अनीश यादव


वीरवार का दिन सिरसा के लिए गर्व व खुशी का दिन रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिरसा के लिए करीब 68 करोड़ रुपये लागत की 8 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें बिजली विभाग से जुड़ी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन तथा जनस्वास्थ्य विभाग की चार, पीडब्ल्यूडी की एक विकास परियोजना का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की 1170 करोड़ रुपये लागत की 98 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिनमें सिरसा की 8 विकास परियोजनाएं भी शामिल थी। सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हाल में उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, जेजेपी जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीता, पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी, गोबिंद कांडा आदि उपस्थित थे। सासंद सुनीता दुग्गल वीसी के माध्यम से कार्यक्रम के साथ जुड़ी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता, कार्यकारी अभियंता कमलदीप राणा, डीआईओ रमेश कुमार सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


सासंद सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र को विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया व क्षेत्रवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये विकास परियोजनाएं सिरसा के विकास में मिल का पत्थर साबित होंगी और जिलावासियों को इन परियोजनाओं का दीर्घकालीन लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी जिलों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह प्रदेश के साथ-साथ जिला सिरसा को विकास की दृष्टि से अग्रणी बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। विकास का पहिया कभी रूके न, इसका उदाहरण मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को अनेक विकास परियोजनाओं की सौगात देकर दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज 1170 करोड़ रुपये की लागत की 98 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। ये विकास परियोजनाएं प्रदेश को विकास के मामले में और आगे लेकर जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर जनहितैषी योजनाएं लागू कर रहे हैं। अब हाल ही में खरीफ की फसलों की एमएसपी को बढाया गया है, जोकि किसानों के हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी दीवाली तक हर जरूरमंद को राशन देने की घोषणा की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए वे सुनिश्चित करें  कि दीवाली तक हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचे।

https://propertyliquid.com


सांसद ने कहा कि लगातार कोरोना के मामले घट रहे हैं और जल्द ही हम कोरोना पर काबू पा लेंगे। इस महामारी से पिछले एक-डेढ माह में हमने अपनो को खोया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लैक फंगस मामलों पर विशेष ध्यान रखें और इसके संबंध में इलाज की सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा नागरिकों को कोई भी असुविधा न हो और सरकार की योजनाओं का अविलंब लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचे।


बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास नीति के तहत समान विकास करवाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सिरसावासियों को 68 करोड़ रुपये लागत की 8 विकास परियोजनाओं की सौगात देकर अपने समान विकास कार्यों की नीति को सार्थक किया है। सिरसा को दी गई इन परियोजनाओं की सौगात के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और सिरसावासियों को बधाई दी। उन्होंने इन परियोजनाओं उन्होंने कहा कि  पूर्व की सरकारों में सिरसा जिला में अपेक्षा के अनुरूप विकास कार्य नहीं हुए, जबकि वर्तमान प्रदेश सरकार हरियाणा एक हरियाणवी नीति के अनुरूप पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री रणजीत सिंह बिजली के संबंध में जिला में निरंतर परियोजनाएं लागू करवा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 33केवी सब स्टेशन की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए संसद में पूरे जोर पैरवी करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करवा रही है।


इन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में 98 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया, जिनमें 8 परियोजनाएं सिरसा जिला से संबंधित थी। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं पर करीब 68 करोड़ रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री ने आज तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है तथा पांच विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। इनमें चार जनस्वास्थ्य विभाग, तीन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम व एक लोकनिर्माण विकास से संबंधित है। उन्होंने बताया कि 773.40 लाख रुपये लागत की जिन तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उनमें कालांवाली(331.50 लाख रुपये), ममेरा गांव(253.69 लाख रुपये) तथा डबवाली(188.21 लाख) के 33केबी सब स्टेशन शामिल हैं। इसी प्रकार जनस्वास्थ्य विभाग की 1946.65 लाख रुपये लागत की जिन चार परियोजनाओं की शिलान्यास किया गया है उनमें गांव डिंग के लिए वॉटर सप्लाई स्कीम(565.50 लाख ), सकरमंदोरी(502.60 लाख), तारकांवाली(393.40 लाख) तथा माखोसरनी(485.15 लाख) में हाऊस टैप कनैक्शन की परियोजनाएं शामिल है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग की कालांवाली से रोड़ी तक सड़क(4052.51 लाख) के सुदृढीकरण व चौड़ीकरण की परियोजना शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ, उनका सिरसा क्षेत्रवासियों को लाभ पहुंचेगा और जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनको समयबद्ध अवधि में पूरा करवाया जाएगा। 

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अंबानी अडानी के हाथों की कठपुतली बनी बीजेपी सरकार: डॉ. अशोक तंवर

For Detailed News-

बोले तंवर, सरकार ने गरीबों के हाथ से नून, तेल, लकड़ी भी छीने

पेट्रोल डीजल, गैस की कीमतों में भारी उछाल से जनता परेशान

सिरसा, 10 जून। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारकों को नमक के बाद सरसों के तेल की सप्लाई बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। अपने बयान में डॉ. तंवर ने कहा कि सरसों का तेल व नमक आम आदमी की जरूरत है। गरीब, पिछड़े, दलित, प्रवासी मजदूर सभी के लिए यह एक आवश्यक वस्तु थी लेकिन सरकार ने झूठी घोषणाएं करके तेल व नमक की आपूर्ति बंद कर दी क्योंकि अब सरकार आम आदमी के घरों में अडानी की कंपनी के रिफाइंड बेचना चाहती है। डॉ. तंवर ने कहा कि मोदी और खट्टर सरकार अंबानी अडानी की कठपुतली बनी हुई है और उन्हीं के इशारों पर काम कर रही है। पिछले लॉकडाउन में सरकार ने घोषणा की थी कि जरूरतमंद लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया जाएगा लेकिन किसी को भी यह राशन नहीं मिला। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के फार्म भरवाए जा रहे हैं और पिछले साल भी ऐसे फार्म भरवाए गए थे लेकिन सरकारी फीस एकत्रित करने के अलावा कुछ नहीं हुआ। कुछेक परिवारों को इस योजना का लाभ मिल पाया। डॉ. तंवर ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है वहीं गैस सिलेंडर आम आदमी के लिए भारी मुसीबत का पर्याय बना हुआ है। पिछली सरकारों में डीजल, गैस, पेट्रोल के नाम पर छाती-माथा पीटने वाले आज इनके आसमान छूते भावों को लेकर खामोश हैं। मन की बात में प्रधानमंत्री जनता के सामने झूठ बोलते हैं और घडिय़ाली आंसू रोते हैं परंतु जनता अब इनकी हकीकत को जान चुकी है। देश को बर्बादी की तरफ धकेलने वाले बीजेपी के लोगों से लोग बुरी तरह से तंग और परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं। 

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना के प्रति सावधानियां बरतना जरूरी: आदिकर्ता

For Detailed News-

सिरसा, 10 जून। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के पुत्र आदिकर्ता तंवर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई है और देशवासियों ने अपने स्तर पर बीमारी को खत्म करने के लिए अच्छा काम किया है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है इसलिए लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और मास्क भी लगातार लगाएं। गुरूवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपना भारत मोर्चा के तत्वावधान एवं सतनाम सिंह रोड़ी के नेतृत्व में सेनिटाइजेशन अभियान एवं नि:शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होते हुए आदिकर्ता तंवर ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर के निर्देशानुसार पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और मास्क वितरित किए जा रहे हैं। आदिकर्ता ने बताया कि अपना भारत मोर्चा के बैनर तले अब तक सिरसा, रेवाड़ी, जींद एवं कालांवाली विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य गांवों को सैनिटाइज किया गया है। अपने अभियान के तहत आदिकर्ता तंवर और सतनाम सिंह रोड़ी की टीम ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइजेशन अभियान के साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचने बारे सावधानियां रखने की अपील की। इस दौरान सतनाम सिंह रोड़ी ने कहा कि अपना भारत मोर्चा के बैनर तले अन्य गांवों को भी जल्द सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज करीब 5 हजार मास्क वितरित किए गए हैं और लोगों को सावधानियां बरते जाने के बारे में बताया गया है। इस अवसर पर उनके साथ जगदेव सिंह, गुरविंद्र सिंह खालसा, दर्शन सिंह नंबरदार, दीप नंबरदार, मिट्ठू नंबरदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान जारी, संक्रमण से बचाव का दिया जा रहा संदेश

ऐलनाबाद, 9 जून।

For Detailed News-


कोरोना के मामले घट रहे हैं, जोकि उप मंडलवासियों के लिए सुखद संकेत है, लेकिन संक्रमण फैलाव के रोकने व इसके खात्मे के लिए लगातार जागरूक रहते हुए बचाव उपायों की पालना बहुत ही जरूरी है। आमजन की सजगता, सतर्कता व जागरूकता ही कोरोना को हरायेगी। इसी उद्ेश्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लगातार प्रचार वाहन से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण से बचाव उपायों के प्रति आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाये हुए है। विभागीय वाहनों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए हर व्यक्ति तक संक्रमण से बचने का संदेश पहुंचाया गया है। आमजन में कोरोना को लेकर जागरूकता बनाएं रखने के लिए विभाग का जागरूकता अभियान अभी भी जारी है।


प्रचार वाहन से नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेसिंग आदि की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर समय-समय पर जारी होने वाली हिदायतों व दिशा-निर्देशों की जानकारी देने के साथ-साथ इनकी पालना के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा शहर व प्रत्येक गांव को कवर किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति तक कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश पहुंचे।

https://propertyliquid.com


इन नियमों व उपायों को लेकर किया जा रहा जागरूक :


प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नम्बरों की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।


संक्रमण के पूर्ण खात्मे तक सजगता, सतर्कता व जागरूकता बनाए रखने की जरूरत :


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे संक्रमण की चेन टूट रही है, लेकिन जब तक संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता है तब तक कोई भी ढिलाई न बरतें। इसलिए नागरिक सजगता, सतर्कता व जागरूकता को लगातार बनाएं रखें और संक्रमण से बचाव के सभी उपायों की स्वेच्छा से पालना करते रहें। उन्होंने कहा कि आमजन की जागरूकता ही कोरोना संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाएगी। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व साफ-सफाई आदि प्रमुख उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

धान छोड़ फसल विविधिकरण अपना पानी बचत के साथ कमा रहे अधिक मुनाफा

सिरसा, 9 जून।

For Detailed News-

-सरकार की जल बचाओ मुहिम (मेरा पानी-मेरी विरासत) के साथ जुड़कर जागरूकता का परिचय दे रहे किसान
-झोरड़आली के किसान दीपक नड्डा ड्रिप सिंचाई से जैविक सब्जियां उगाकर बचा रहे 75 प्रतिशत पानी
-बेगू के राजा राम ने धान की जगह मूंग व कपास फसल की बिजाई करके उठाया मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ
-योजना के लाभ के लिए 25 जून तक किया जाएगा पंजीकरण, किसान अपना पंजीकरण करवाकर उठाएं योजना का लाभ


प्रदेश सरकार ने पानी बचत के साथ-साथ किसानों को फसल विविधिकरण की ओर अग्रसर करने के उद्ेश्य से मेरा पानी-मेरी विरासत नामक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की हुई है। जागरूक किसान न केवल इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, बल्कि सरकार की जल बचाओ मुहिम के साथ जुड़कर दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। इन्हीं जागरूक किसानों में झोरड़वाली के दीपक नड्डा, बेगू गांव के राजा राम आदि भी हैं, जिन्होंने धान की जगह वैकल्पिक खेती करके न केवल अधिक पैदावार ली बल्कि पानी की भी बचत की। इन सभी किसानों ने वैकल्पिक खेती को अपनाकर सरकार की मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभी उठाते हुए प्रति एकड़ 7 हजार रुपये की राशि भी प्राप्त की है।


झोरड़वाली के किसान दीपक नड्डा ने बताया कि वह धान की जगह फसल विविधिकरण को अपना रहे हैं। वह पिछले साल से चार एकड़ में फलदार पौधों व जैविक सब्जियों की खेती कर रहे हैं। उसने बताया कि वह चार एकड़ में ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करके करीब 75 प्रतिशत पानी की बचत कर रहे हैं। दीपक ने बताया कि वह सब्जियों व फलों से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। उसने पारस के नाम से नर्सरी भी बनाई हुई है। फलों व सब्जियों के जैविक होने से लोगों में इनकी मांग अधिक है। वे स्वयं सीधे ग्राहकों को फल व सब्जियां पहुंचा रहे हैं, जिससे उसे अधिक बचत हो जाती है।


उन्होंने कहा कि दूसरे किसान भी फसल विविधिकरण को अपनाकर फल व सब्जियों की जैविक खेती करें तो इससे न केवल पानी की बचत होगी, बल्कि आमदनी भी बढेगी। इसी प्रकार गांव बेगू के किसान राजा राम ने भी मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ उठाते हुए फसल विविधिकरण को अपनाया है। राजा राम धान की जगह पांच एकड़ में मूंग व चार एकड़ में कपास की खेती कर रहे हैं। इसके साथ ही चार एकड़ में जैविक सब्जियां भी उगा रहे हैं। राजा राम ने बातचीत में बताया कि किसान फसल विविधिकरण करके न केवल अपनी आय को बढा सकते हैं, बल्कि गिरते भू जल स्तर को बचाने की सरकार की मुहिम में सहयोगी भी बनें।


ब्लॉक नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली के प्रगतिशील किसान सीता राम ने भी प्रदेश सरकार की भूजल संरक्षण की मुहिम में हाथ बढाते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत फसल विविधीकरण को अपनाया है। किसान सीताराम ने बताया कि पिछले वर्ष खरीफ 2020 में धान की खेती को छोड़कर कपास की फसल 15 एकड़ में कास्त की थी और इस वर्ष भी मैंने धान की बजाए कपास की फसल 15 एकड़ में बिजाई की है। उसने बताया कि सरकार की ओर से उसे मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी मिली है। इसी प्रकार गांव डबवाली के किसान सतकरतार सिंह भी अपने खेत में फसल विविधीकरण को अपना रहे हैं। सतकरतार सिंह ने 10 एकड़ में धान की बजाय कपास फसल की कास्त की है। उसने बताया कि जल बचाओ मुहिम में हर किसान को जुडऩा चाहिए। इसके लिए फसल विविधिकरण को अपनाकर मुहिम के उद्ेश्य को सार्थक किया जा सकता है। इन किसानों ने सभी किसान भाईयों से अपील की है कि वे भी धान की फसल की बजाए अन्य वैकल्पिक फसलें जैसे मक्का, कपास, अरहर, मूंग, ग्वार, तिल, मूंगफली, मोठ, उडद, सोयाबीन व चारा तथा प्याज की फसल की कास्त करें व सरकार द्वारा चलाई जा रही मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम का लाभ उठाए।

https://propertyliquid.com

मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण 25 जून 2021 तक करवाना अनिवार्य होगा। योजना के अनुसार जो किसान धान फसल की बजाए वैकल्पिक फसल जैसे मक्का, कपास, अरहर, मूंग, ग्वार, तिल, मूंगफली, मोठ, उडद, सोयाबीन व चारा तथा प्याज की फसल की कास्त करने पर उसे सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


एसीएस ने की फसल विविधिकरण अपनाने वाले किसानों से बातचीत :
कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार ने लोक निर्माण विश्राम गृह में फसल विविधिकरण अपनाने वाले किसानों से बातचीत की। इस दौरान किसानों ने फसल विविधिकरण के अनुभव को लेकर अपने विचार सांझा किए। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव भी उपस्थित थे। इसके अलावा डीडीए कृषि विभाग डा. बाबू लाल, बागवानी अधिकारी रघबीर सिंह झोरड़ भी मौजूद थे। एसीएस ने किसानों से कहा कि उन द्वारा फसल विविधिकरण दूसरे किसानों को भी इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। एसीएस ने उपस्थित किसानों से एक-एक कर फसल विविधिकरण से कास्त कर रहे फसलों और इससे होने वाले फायदों आदि बारे भी जानकारी ली। उपस्थित किसानों ने बताया कि वे फसल विविधिकरण के साथ-साथ ड्रिप प्रणाली से सिंचाई करके कम पानी से बेहतर पैदावार ले रहे हैं। किसानों ने बताया कि कृषि एवं कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से काफी फायदा हुआ। फसलों की गुणवत्ता सुधारने की जानकारी के साथ-साथ प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी लाभ मिलने में आसानी हुई।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार विजयेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन

सिरसा, 9 जून।

For Detailed News-

बैठक में रखी गई 11 शिकायतें, 3 का मौके पर ही निपटान, 8 को लंबित रखते हुए अधिकारियों को दिए कार्रवाई करने के आदेश


कोरोनाकाल के चलते अक्तूबर 2019 के बाद पहली बार लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार ने की। समिति की बैठक में कुल 11 शिकायतें रखी गई। इस दौरान अध्यक्ष ने तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया तथा 8 शिकायतों को लंबित रखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए। बैठक में उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक भूपेंद सिंह, नगराधीश गौरव गुप्ता, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ए.आर.भांभू, सीएमओ डा. मनीष बंसल, डीडीए डा. बाबू लाल व डीएफएससी सुरेंद्र सैनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इनके अलावा बैठक में कष्ट निवारण समिति के सदस्य प्रदीप रातूसरिया भी उपस्थित थे।


बैठक में सुरेंद्र सरदाना एडवोकेट की शिकायत थी कि घग्गर नदी के तटबंधों को मजबूत करने के लिए जिन जेसीबी व ट्रेक्टरों के माध्यम से मिट्टी डाली गई थी, इन वाहनों में से अधिकतर के नम्बर मोटरसाईकिल व ऑटो के पाए गए। इस पर अध्यक्ष ने अतिरिक्त उपायुक्त को नियुक्त करते हुए मामले की जांच करने के निर्देश दिए। सुरेंद्र सरदाना एडवोकेट की एक दूसरी शिकायत जोकि प्लाट की जमा राशि के ब्याज  व प्लाट का स्थानांतरण न करने के संबंध में थी। इस शिकायत पर भी अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस मामले पर कार्रवाई करते हुए केस को नगर पालिका को तुरंत ट्रांस्फर करें।


गत बैठक की एक लंबित शिकायत में लीलू राम पुत्र मंगला राम का आरोप है कि उसकी लड़की किरण उर्फ बादो को करीब 10 महीने पहले लड़की के पति, उसके देवर व सास ने मिलकर दहेज के कारण मार दिया। पुलिस बताया कि अभी तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि पुलिस जांच में तीसरे आरोपी की हत्या के दिन कोई मौजूदगी नहीं पाई गई है। इस अध्यक्ष महोदय ने कहा कि पुलिस अपनी जांच को जारी रखते हुए इस संबंध में रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। इसी प्रकार स्कीम का झांसा देकर महिलाओं से 500 रुपये ऐंठने वालों के खिलाफ शिकायत में समझौते होने की बात पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की पुन जांच कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार एक शिकायत में सुखविंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने बताया कि सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि व ग्राम सचिव ने आपसी मिलीभगत करके व्यक्तिगत भूमि पर सड़क बनवा दी। इस पर अध्यक्ष ने सबंधित पर एफआईआर दर्ज करते हुए रिकवरी करने के निर्देश दिए।  


एक अन्य शिकायत जोकि गोबिंद सिंह पुत्र अवतार सिंह की ओर से थी कि प्रकाश सिंह पुत्र गुरमुख सिंह ने अपनी गाड़ी पर लोन करवाया था और दोषी अभी तक किस्तें अदा नहीं की है। इस पर अध्यक्ष ने आरटीए को निर्देश दिए कि संंबंधित कर्मचारी को चार्जसीट करते हुए मामले की जांच करें और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक्सपायर डेट संबंधी दवाई की शिकायत पर अध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे स्टॉक रजिस्टर को चैक करें और इस मामले पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। इस प्रकार से अध्यक्ष ने बैठक में रखी गई अन्य तीन श्किायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने अतिरिक्त मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार का स्वागत किया और कहा कि बैठक में जो भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनकी पालना की जाएगी और संबंधित शिकायतों के संबंध में दिए आदेशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

शहर के जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज कोविड-19 जागरूकता विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

सिरसा। शहर के जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज कोविड-19 जागरूकता विषय पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में अजय कुमार ने कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों को कोविड-19 के बचाव व उपायों के बारे में तथा जरूरतमंदों की कोरोना संकटकाल में कैसे मदद की जा सकती है, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के बारे में भी बताया और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विपदा में हम एक-दूसरे की सहायता करके शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत भी बन सकते हैं। इस ऑनलाइन वर्कशॉप के दौरान कालेज के निदेशक जगदीश कंबोज, गोपाल कंबोज, प्रिंसिपल डॉ. रघुबीर सिंह, स्टाफ सदस्य व सभी विद्यार्थियों ने आनलाइन गूगल मीट से जुडक़र वर्कशॉप का लाभ उठाया। इस दौरान कालेज के निदेशक जगदीश कंबोज ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौरान कालेज प्रशासन द्वारा सामाजिक दायित्व निभाते हुए जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया तथा कोविड-19 के बचाव  व उपाय के बारे में जागरूक किया गया। जगदीश कंबोज ने बताया कि कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों ने समन्वय स्थापित कर स्लम बस्तियों में जाकर जहां लोगों को कोविड के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है, वहीं मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्यम से कालेज स्टाफ तथा विद्यार्थियों को मोटिवेट करने पर अजय कुमार का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

तत्कालीन उपायुक्त प्रदीप कुमार के कार्यकाल में जिला ने की बड़ी उपलब्धियां हासिल : कुलपति

सिरसा, 08 जून।

For Detailed News-


तत्कालीन सिरसा उपायुक्त प्रदीप कुमार के सम्मान में सीडीएलयू के फैक्लटी हाऊस में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक, रजिस्ट्रार राकेश वधवा, यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रिंसिपल सुलतान ढांडा, प्रो. पंकज शर्मा सहित यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर व अधिकारी उपस्थित थे।


कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि तत्कालीन उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अपने कार्यकाल में सराहनीय कार्य किए हैं, जिसकी बदौलत जिला ने ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन से लेकर लिंगानुपात में प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल करने की उपलब्धि भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि उनके उपायुक्त का पद संभालने के उपरांत जिला अंत्योदय सरल की ऑनलाइन सेवाओं की रैंकिग में काफी सुधार हुआ है।


उन्होंने कहा कि तत्कालीन उपायुक्त प्रदीप कुमार के बेहतर कोविड प्रबंधन व अधिकारियों के साथ आपसी तालमेल के कारण जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में रही और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट वितरण का कार्य किया गया, जिसे प्रदेशभर में मॉडल के तौर पर अपनाया गया और इस कार्य की सराहना भी हुई। इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमण व गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में भी बेहतर कार्य किया गया। समारोह में रजिस्ट्रार राकेश वधवा, यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रिंसिपल सुलतान ढांडा, प्रो. पंकज शर्मा सहित अन्य ने भी उपायुक्त प्रदीप कुमार की कार्य प्रणाली की प्रशंसा की और जीवन में उन्नति व प्रगति की कामना की।

https://propertyliquid.com


तत्कालीन उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोई भी अधिकारी हो या कर्मचारी सबसे बड़ी बात तो यही होती है कि जनता के कल्याण के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर जनता के कार्यों के साथ-साथ कर्म भी करते रहें। उन्होंने कहा कि यहां के लोग सहयोगी स्वभाव के हैं, जोकि सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कोविड महामारी में एक आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों व नागरिकों ने अपना पूरा सहयोग दिया, इससे उन्हें स्वयं को भी हौसला मिला, जिसका परिणाम भी सकारात्मक रहा। जो प्रेम प्यार और स्नेह यहां की जनता से मिला उनके आज तक के कार्यकाल में कही प्राप्त नहीं हुआ।