Posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

सिरसा नागरिक अस्पताल में 130 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 14 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ किया जा रहा है। इस दिशा में सिरसा के नागरिक अस्पताल के सभी 130 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार ऐलनाबाद के सामान्य अस्पताल में 50 बैड में से 15 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाई जा चुकी है और शेष पर कार्य प्रगति पर है। डबवाली के सामान्य अस्पताल में 30 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य पूरा हो चुका है और 100 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला के अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिला के उपमंडल डबवाली में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। इसी प्रकार शीघ्र ही सामान्य अस्पताल सिरसा में भी ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार 50 बैड की क्षमता वाले 9 निजी अस्पतालों के संचालकों को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला में स्वास्थ्य विभाग के पास 216 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि संभावित संक्रमण लहर के दृष्टिगत जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सुदृढ बनाया जा रहा है वहीं टीकाकरण अभियान के तहत लाभार्थियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। जिला में विभिन्न टीकाकरण शिविरों के माध्यम से अब तक 3 लाख 97 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद कारगर उपाय है। इसलिए नागरिक आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। जिन नागरिकों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के उपरांत भी कोविड-19 नियमों की पालना अवश्य करें। घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं तथा सामाजिक दूरी बना कर रखें।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना से किसानों का फसल विविधीकरण की ओर बढ़ रहा रूझान

सिरसा, 14 जुलाई।

For Detailed News-


प्रदेश सरकार द्वारा फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने, भूजल स्तर में सुधार जल संरक्षण के लिए गंभीरता से कदम उठाते हुए किसान हित में कई कारगर योजनाएं क्रियांवित की गई हैं। फसल विविधीकरण की दिशा में किसान भी रुचि ले रहे हैं और जल बचाव मुहिम में अपना योगदान दे रहे हैं। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसान धान की अपेक्षा कम पानी वाली फसलों को महत्व दे रहे हैं और अधिक पैदावार के साथ अधिक मुनाफा भी कमा रहे हैं। इन्ही किसानों में गांव खारियां के किसान सज्जन कुमार व गांव बाहिया के किसान हरी सिंह फसल विविधीकरण को अपना जल संरक्षण में योगदान दे रहे हैं और दूसरे किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं।


गांव खारियां के किसान सज्जन कुमार का कहना है कि उसने फसल विविधीकरण अपना कर जल की बचत के साथ-साथ अपनी आय में भी बढोतरी की है। किसान सज्जन कुमार ने 17 एकड़ में किन्नु का बाग तथा चार एकड़ में ग्वार की फसल कास्त की। किसान सज्जन कुमार का कहना है कि उसने कृषि विभाग द्वारा प्रोत्साहित करने पर धान की बजाय फसल विविधीकरण को अपना और कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती की, जिससे उसने पहले से अधिक पैदावार ली और आय में भी बढ़ोतरी हुई।


गांव बाहिया के प्रगतिशील किसान हरी सिंह ने धान की फसल की बजाय दो एकड़ में नींबू का बाग, डेढ एकड़ में आर्गेनिक गेहूं की बिजाई करके न केवल जल बचाते हुए भूजल स्तर में सुधार में अपना योगदान दिया बल्कि अपनी आमदनी भी बढ़ाई। इसके साथ-साथ किसान हरी सिंह दूसरे किसानों को भी फसल विविधीकरण अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और जल संरक्षण मुहिम में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

https://propertyliquid.com


किसान सज्जन कुमार व हरी सिंह का कहना है कि जल संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेवारी है, अगर आज हम जल संरक्षण करेंगे तो अपनी आने वाली पीढ़ी को यह अमूल्य उपहार दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल को बचाना व संरक्षित करना हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है, क्योंकि आज किया गया जल बचाव ही कल के खुशहाल जीवन का आधार बनेगा। इसी सोच के साथ इन किसानों ने पानी के महत्व को समझते हुए अपनी भूमि पर धान की फसल की जगह दूसरी फसलों की बिजाई कर रहे हैं। यदि किसान धान की फसल छोड़कर अन्य वैकल्पिक फसल की बिजाई करें तो इससे गिरते भू-जल स्तर को भी बचाया जा सकेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ होगी।

– सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर किसान कर सकते हैं आय मे बढोतरी : उपायुक्त अनीश यादव


– धान की जगह वैकल्पिक फसल की कास्त पर मिलेगा योजना का लाभ : उपायुक्त

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को वैकल्पिक फसलों की बिजाई करने पर प्रोत्साहन स्वरुप सात हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। कृषि विभाग द्वारा अधिक फसल उत्पादन व किसानों की आय में बढोतरी के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियांवित की जा रही है। किसान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कृषि वैज्ञानिकों से राय ले सकते हैं।


उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार जो किसान धान फसल की बजाए वैकल्पिक फसल जैसे मक्का, कपास, अरहर, मूंग, ग्वार, तिल, मूंगफली, मोठ, उडद, सोयाबीन व चारा तथा प्याज की फसल की कास्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस योजना में बाजरा की फसल बिजाई पर कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस किसान ने पिछले वर्ष खरीफ 2020 में धान बोया था लेकिन इस वर्ष खरीफ में किला खाली छोड़ता है तो वह भी इस स्कीम के लाभ का हकदार माना जाएगा। यदि किसी किसान ने पिछले वर्ष फसल विविधीकरण के अंर्तगत खरीफ 2020 में प्रोत्साहन राशि ली है और खरीफ 2021 में भी वह फसल विविधीकरण करता है तो वह भी लाभ का पात्र माना जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 जुलाई तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

व्यक्तिगत रूचि लेकर करें योजनाओं का क्रियान्वयन, धरातल स्तर पर दिखे योजनाओं के परिणाम : उपायुक्त अनीश यादव

ऐलनाबाद, 13 जुलाई।

For Detailed News-

– योजनाओं के लक्ष्यों को निर्धारित समय अवधि में करें पूरा, पटवारी कास्ट वैरिफिकेशन कार्य को जल्द करें पूरा
-जल शक्ति अभियान के तहत गांवों में तालाबोंं की सफाई के साथ-साथ किया जाए पौधारोपण
-उपायुक्त ने किया ऐलनाबाद का दौरा, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को उपमंडल ऐलनाबाद का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पटवारियों को कास्ट वैरिफिकेशन कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय अवधि में लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जमीन म्यूटेशन, ई-गिरदावरी, राजस्व संबंधी कोर्ट केस आदि के साथ-साथ स्वामित्व योजना, जल शक्ति अभियान के कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम दिलबाग सिंह, नायब तहसीलदार ऐलनाबाद अजय कुमार, नायब तहसीलदार रानियां सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कास्ट वैरिफिकेशन कार्य में तेजी लाई जाए और इसी माह में कार्य को पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री स्वयं इसकी लगातार मोनिट्रींग कर रहे हैं। इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लें और किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। इस कार्य में लगे सभी पटवारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कास्ट वैरिफिकेशन डाटा को डिजिटाइजड करवाएं। कास्ट वैरिफिकेशन कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए सभी पटवारी इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए कास्ट वैरिफिकेशन डाटा को डिजिटाइजड करवाएं। यदि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो उस बारे अवगत करवाएं।


उन्होंने कहा कि म्यूटेशन, ई-गिरदावरी, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र आदि के कार्यों में तेजी लाई जाए और कार्य को समबद्घ अवधि में पूरा किया जाए। किसी भी कार्य में पैडेंसी न रहे। उपायुक्त ने कहा कि स्वामित्व योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें लोगों को मालिकाना हक दिया जाता है। योजना के तहत नक्शा प्राप्त होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन कार्य किया जाए, ताकि जल्द से जल्द योजना के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। इस कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी आती है, तो उस बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर तुरंत समाधान करवाएं, ताकि उक्त कार्य भी समयबद्ध अवधि में पूरा हो सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत दिए गए लक्ष्यों को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अभियान के तहत गांवों में तालाबों की साफ-सफाई करवाई जाए। इसके साथ ही गांव में पौधारोपण कार्य को भी शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के संबंध में जो भी लक्ष्य उन्हें दिया जाता है, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा करें, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके और धरातल स्तर पर परिणाम दिखे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

किसान 31 जुलाई तक करवा सकते हैं खरीफ फसल का बीमा : उपायुक्त

सिरसा, 13 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 के दौरान खरीफ सीजन में धान, मक्का, बाजरा व कपास फसलों का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 है। खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान, मक्का, बाजरा व कपास के लिए क्रमश: 713.99 रुपये, 356.99 रुपये, 335.99 रुपये तथा 1732.50 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा। उन्होंने बताया कि फसल की बीमित राशि धान, मक्का, बाजरा व कपास के लिए क्रमश: 35,699.78 रुपये, 17,849.89 रुपये, 16,799.33 रुपये तथा 34,650.02 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है।


उन्होंने बताया कि यह योजना सभी किसानों के लिए वैकल्पिक है, इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई, 2021 तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर हो सकते हैं। यदि ऋणी किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तय तिथि तक संबंधित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान ग्राहक सेवा केंद्र या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है तो उसे अंतिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले (29 जुलाई तक) फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना होगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि बीमा कंपनियों ने भी किसानों की सहायता के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर अपने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। स्कीम में किसानों की शिकायतों के निपटान के लिए राज्य व जिला स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर अथवा अपनी बैंक शाखा या बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा योजना का पूरा विवरण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पर उपलब्ध है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य को जल्द करें शुरु : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 12 जुलाई।

उपायुक्त अनीश यादव ने सिरसा शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग व गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव ताजिया खेड़ा से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन तक गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग केसी कंबोज, गुजरात गैस लिमिटेड से मैनेजर धर्मेश पटेल, राजेश चारिया, डिप्टी मैनेजर पवन सिंह राणा व सीनियर इंजीनियर विशाल इंद्रपुरी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। पाइप लाइन बिछाने संबंधी जो भी औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा किया जाए ताकि शहरवासियों को योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य शुरु करने से पहले लोक निर्माण विभाग से सभी प्रकार की एनओसी लें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एक्शन प्लान तैयार करें तथा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य नियमों के अनुरुप होना चाहिए।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

पोर्टल पर दर्ज बच्चों के डाटा के वेरिफिकेशन कार्य को जल्द करें पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 12 जुलाई।

– जिला के 87 हजार बच्चों का जांचा जाएगा डाटा, 12 हजार से अधिक की हो चुकी है वेरिफिकेशन
– उपायुक्त अनीश यादव ने क्रिड पोर्टल पर दर्ज डाटा के वैरीफिकेशन कार्य की समीक्षा की


उपायुक्त अनीश यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जीरो से छह वर्ष तक के आंगनवाड़ी के लाभार्थी बच्चों के पोर्टल पर दर्ज डाटा के वेरिफिकेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर पोर्टल पर किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आती है तो डीआईओ एनआईसी से तालमेल स्थापित कर उसे दूर किया जाए।


उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थिति कार्यालय कक्ष में क्रिड पोर्टल पर जिला के जीरो से छह वर्ष तक के बच्चों के दर्ज डाटा की वेरिफिकेशन कार्य समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डा. दर्शना सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रमेश शर्मा, सीडीपीओ सरोज कंबोज, कविता, वीरपाल, प्रवीण भाटिया, निर्मल, चरणजीत कौर मौजूद थी।
उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य को आंगनवाड़ी वर्कर गंभीरता से करें और संबंधित अधिकारी भी समय-समय पर इस कार्य की मॉनिटरिंग करते रहें। बच्चों का डाटा वैरीफिकेशन करने के कार्य के लिए सीडीपीओ, सुपरवाइजर व आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिला के पांच खंडों में यह कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पीओ आईसीडीएस को निर्देश दिए कि शेष दो खंडों माधोसिंघाना व रानियां में भी बच्चों के क्रिड पोर्टल पर अपलोड डाटा की मैपिंग का कार्य शुरु किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी पोर्टल पर डाटा वेरिफिकेशन कार्य में कोई समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान करवाए ताकि कार्य रुके नहीं और बच्चों का डाटा अपलोड किया जा सके।


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डा. दर्शना सिंह ने बताया कि क्रिड पोर्टल पर जिला के 87 हजार बच्चों का डाटा अपलोड किया गया है जिसमें से अबतक 12 हजार 177 बच्चों का डाटा वैरीफाई किया जा चुका है। जिला में 1063 आंगनवाड़ी सेंटरों का डाटा वैरीफाई किया जा चुका है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि जल्द ही शेष कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

एक हजार 459 लाभार्थियों ने करवाई वैक्सीनेशन

For Detailed News-

सिरसा, 11 जुलाई।उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि रविवार को एक हजार 459 लाभार्थियों ने कोरोना की डोज लगवाई तथा अब तक जिला में तीन लाख 91 हजार 311 लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के एक लाख 17 हजार 432 लाभार्थियों को पहली तथा 3779 लाभार्थियों को दूसरी, 45 से 60 वर्ष आयुवर्ग के 89 हजार 808 लाभार्थियों ने कोरोना की पहली तथा 23 हजार 191 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख 752 लाभार्थियों ने पहली तथा 38 हजार 793 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में 50 व्यक्तियों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

सिरसा, 11 जुलाई।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा की शाखा अस्पताल कल्याण अनुभाग व सोनी पॉथ लैब द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ट्रेफिक पार्क में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 50 रोगियों की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि इस शिविर में कुल 50 रोगियों के रक्त की जांच की गई जिनमें शुगर, लीवर व किडनी से संबंधित रोगियों की जांच नि:शुल्क की गई। इसके अलावा अन्य रोगों से संबंधित संपूर्ण स्वास्थ्य जांच संबंधी टेस्ट 80 प्रतिशत रियायती दरों पर किए गए। यह शिविर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया।
इस शिविर में डा. सोनी पैथ लैब सिरसा के एम.डी. (पैथोलॉजी) डा. जगदीश राय तथा सीनियर लैब टेक्नीशियन डा. सौरभ गुप्ता द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

राहत : रविवार को कोरोना का केवल एक नया मामला आया सामने

सिरसा, 11 जुलाई।

For Detailed News-


उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने बताया कि कोरोना संक्रमण मामलों में रविवार का दिन जिला सिरसा के लिए राहत भरा रहा। रविवार को जहां कोरोना का एक नया मामला सामने आया वहीं, एक कोरोना संक्रमित को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण पर अंकुश के लिए गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं, इसके साथ-साथ पूरे जिला में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक व अन्य संस्थाओं के माध्यम से विशेष टीकाकरण शिविर लगा कर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द जिला में शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके। अब जिला का रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक चार लाख 15 हजार 387 लोगों की सैंपलिंग भी की जा चुकी है। जिला में अबतक कुल 29 हजार 222 कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जिनमें से 28 हजार 684 ठीक चुके हैं। जिला में इस समय 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं। रविवार को रानियां में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

टीबी रोगी खोज अभियान 12 से 27 जुलाई तक चलेगा

सिरसा, 09 जुलाई।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीबी के संभावित रोगियों का खोज को लेकर विशेष अभियान शुरु किया जाएगा। अभियान के मद्देनजर डा. रोहताश ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली।

https://propertyliquid.com


डा. रोहताश ने बताया कि टीबी के संभावित रोगियों का खोजने के लिए जिला में 12 जुलाई से 27 जुलाई 2021 तक अभियान चलाया जाएगा। यह काम सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) के तहत होगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों के सदस्य घर-घर जा कर टीबी रोग के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि टीम सदस्यों द्वारा लोगों में टीबी के लक्षणों की पहचान की जाएगी और उनकी जांच व इलाज करवाया जाएगा। उन्होंने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान है, इसलिए टीम के सभी सदस्य पूरी निष्ठा व लग्न से इस कार्य को पूरा करें।