Posts

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

वर्षों बाद खेतों तक पहुंंचा घग्घर का पानी, बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का किया दौरा

सिरसा, 02 अगस्त।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार देर सायं रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल का दौरा किया। इस दौरान बिजली मंत्री ने उपस्थित किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। मौके पर मौजूद अधिकारियों से समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्री के प्रयासों से वर्षों बाद घग्घर नदी का पानी रानियां क्षेत्र के गांवों के खेतों तक पहुंचा है। इसे लेकर रानियां हलका के लोगों ने मंत्री के आवास पर पहुंचकर आभार भी जताया था।


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने सबसे पहले रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल के जीरो डेड से शेखपुरिया तक दौरा किया। इस दौरान चैनल के साथ लगते गांवों के ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि उनके खेतों में पहली बार पर्याप्त मात्रा में घग्घर नदी का पानी मिला है। पहले की अपेक्षा चार गुणा पानी चैनल में घग्घर नदी से पहुंच रहा है। किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा बिजली मंत्री रणजीत सिंह का आभार प्रकट किया। मंत्री ने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि क्षेत्र के हर खेत तक पानी पहुंचे और किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। किसानों को बिजली व पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इसके उपरांत बिजली मंत्री ने बीएमसी जीरो हैड से झोरडऩाली से खारियां तक चैनल का निरीक्षण किया। चैनल पर लगते सादेवाला, चक्का, भुन्ना आदि गांवों के लोगों ने बताया कि उनके खेतों तक 13 वर्षों में घग्घर का पानी पहुंचा है और घग्घर का पानी पहुंचने से फसल उत्पादन बढेगा। इसके लिए किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब बिजली मंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वे किसान के चेहरे पर खुशी लाने को ही अपनी सफलता मानते हैं। घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा चैनल अब रानियां विधानसभा के 25 गांवों की कृषि भूमि को सिंचित करने लगी है। उन्होंने किसानों को बिजली और पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। घग्घर का पानी मिलने से क्षेत्र में पैदावार बढ़ेगी जिससे किसान आर्थिक रूप से सुदृढ होंगे। इस अवसर पर जगदेव सिंह, गजानंद, कूरड़ा राम, रीछपाल, पवन, सुखदेव सिंह, राधेश्याम, सुरेंद्र आदि किसान उपस्थित थे।


बिजली मंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत पर जोधकां की सविता पूनियां को दी बधाई :


बिजली मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में हॉकी की टीम की जीत पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम की ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत है। हम सभी को महिला हॉकी टीम की खिलाडिय़ों पर गर्व है। उन्होंने जिला के गांव जोधकां की सविता पूनियां जोकि हॉकी टीम की उप कप्तान है, को बधाई देते हुए कहा कि सविता पूनियां ने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश व प्रदेश के साथ-साथ जिला का गौरव बढाया है। सविता पुनियां के शानदार प्रदर्शन से प्रदेशवासियों में उत्साह का माहौल है और सभी को भरोसा है कि महिला हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगी।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

पीड़ित महिलाओं व बच्चों की कानूनी सहायता के लिए पुलिस थानों में लगाई ड्यूटियां

सिरसा, 01 अगस्त।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आदर्श अभियोजन वकील योजना के तहत पीड़ित महिलाओं बच्चों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न पुलिस थाना में 31 अगस्त तक महिला अधिवक्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है।

https://propertyliquid.com


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि ऐलनाबाद व रानियां पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता वंदना मोंगा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार नाथूसरी चौपटा व बड़ागुढा पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता राजेंद्र कौर, सदर सिरसा व डिंग पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता परमेश्वरी देवी, सिटी डबवाली व सदर डबवाली पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता सोमन गोयल, कालांवाली, रोड़ी व ओढ़ां पुलिस स्टेशन में स्नेह कृतिका तथा सिविल लाइन व सिटी सिरसा पुलिस स्टेशन में अधिवक्ता पूनम रानी की ड्यूटी लगाई गई है।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

रानियां हलके के 25 गांवों में पहली बार पहुंचा घग्घर का पानी, किसानों ने जताया बिजली मंत्री रणजीत सिंह का आभार

सिरसा, 01 अगस्त।

-किसानों के चेहरे पर खुशी लाना उनकी सबसे बड़ी कामयाबी : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह के प्रयासों से घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा चैनल रानियां हलके के 25 गांवों की कृषि भूमि अब घग्घर के पानी से सिंचित होने लगी है। पहले जहां इन गांवों तक पानी पहुंचने में पांच दिनों का समय लगता था, अब मात्र 10 घंटों में पानी पहुंच रहा है। इसी प्रकार रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल की भी सफाई आदि कार्य करवाए गए हैं जिससे क्षेत्र के 18 गांवों में नहरी पानी की समस्या दूर हुई है। इसके लिए रविवार को क्षेत्र के किसानों ने बिजली मंत्री के निवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह का आभार व्यक्त किया।


उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खारियां रैली में इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के भरसक प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि आज 25 गांवों में घग्घर का पानी पहुंच रहा है और खेत में पानी पहुंचने से किसान बहुत खुश है।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आज जो किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक देखने को मिली है,  किसान के चेहरे पर खुशी लाना उनकी सबसे बड़ी कामयाबी है। बड़े हर्ष की बात है कि अब घग्घर-बणी-सहदेवा-मम्मडख़ेड़ा चैनल अब रानियां विधानसभा के 25 गांवों की कृषि भूमि को सिंचित करने लगी है। उन्होंने कहा कि किसानों की मुख्य आवश्यकता बिजली और पानी होती है और प्रदेश सरकार के प्रयत्नों से अब इसकी कोई कमी नहीं है। घग्घर का पानी मिलने से क्षेत्र में पैदावार बढ़ेगी जिससे किसान खुशहाल होंगे। उन्होंने कहा कि पानी फसलों के लिए संजीवनी का काम करता है तथा घग्घर का एक पानी ट्यूबवेल के पांच पानी के बराबर है। उन्होंने कहा कि किसानों को अगर और भी कोई मांग है तो वे लगातार पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com


खुइया नेपालपुर के पूर्व सरपंच सूरज गांधी, साहब राम, राज कुमार, रामेश्वर दास, काला राम, ओम प्रकाश, राय सिंह, खारियां से प्रदीप कुमार, बनवारी लाल गांधी, जय सिंह, राधा कृष्ण, चंद्र मोहन आदि किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले सात साल में पहली बार टेल तक पानी पहुंचा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की कमी के चलते पहले परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पानी समुचित मात्रा में मिल रहा है, जिससे किसानों को फसल में बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगी है।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने धनूर से नानूआना तक नया माइनर निकालने के लिए मांग पत्र सौंपा, यह गांव धूनर, सुलतानपुरिया, रानियां, ढाणी दशमेश, अभोली, नानूआना आदि गांवों को इसका फायदा होगा।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

बिजली दरों में कटौती प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 01 अगस्त।

For Detailed News-

-बिजली दरों में 37 पैसों की कटौती से घरेलू उपभोक्ताओं को होगी करोड़ों रुपयों की बचत
बिजली की प्रदेश में नहीं कोई कमी, आमजन को नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बिजली दरों में कटौती करने का फैसला ऐतिहासिक है। आज से पहले कभी भी इतनी भारी कटौती बिजली दरों में नहीं हुई है। प्रति यूनिट 37 पैसे रेट कम होने से घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति वर्ष 1200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस प्रकार से बिजली दरों में भारी छूट देकर सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है।
बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली वितरण निगम हरियाणा देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में केंद्रीय बिजली मंत्री श्री आरके सिंह द्वारा जारी नई रेटिंग के अनुसार गुजरात के बाद हरियाणा देशभर में दूसरे नंबर है और यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहतर व्यवस्था के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बिजली वितरण निगम पहले से मजबूत हुआ है और राजस्व भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है, किसानों को जहां पहले आठ घंटे बिजली मिलती थी, अब 10 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ न केवल लाइन लॉस में सुधार हुआ है और आमजन को पहले की अपेक्षा समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध हो रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार आम जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के बिजली वितरण निगम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिजली यूनिटों की दरों में इस स्तर तक कटौती हुई है। राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवा रही है।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

ग्राम पंचायत मंगाला के वार्डों का आरक्षण नौ अगस्त को : एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 31 जुलाई।

For Detailed News-


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियम-1994 के प्रावधानों के अनुसार एवं उपायुक्त अनीश यादव के आदेशानुसार खंड सिरसा की ग्राम पंचायत मंगाला के वार्डों का आरक्षण आगामी 9 अगस्त को प्रात: 11 बजे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सिरसा में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत मंगाला के कुल 17 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड पांच, पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित वार्ड एक तथा 11 अनारक्षित वार्डों में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। वार्डों का आरक्षण सम-विषम (इवन-ओड) के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान कोविड नियमों की अनुपालना की जाएगी।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लें राष्टï्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें युवा: एसडीएम जयवीर यादव

सिरसा, 31 जुलाई।

For Detailed News-

– रक्त का कोई पर्याय नहीं, यह तो केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है : एसडीएम
– शहीद उधम सिंह जयंती के अवसर पर डेरा बाबा भूमण शाह में रक्तदान शिविर आयोजित


एसडीएम जयवीर यादव ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहुति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।


वे आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। एसडीएम यादव ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डेरा भूमणशाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी भी मौजूद थे। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 121 यूनिट रक्तदान किया। डेरा भूमणशाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी ने एसडीएम जयवीर यादव को शॉल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया, इसके साथ-साथ सभी रक्तदाताओं को पौधे भी भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।


उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके पदचिन्हों पर चलते हुए देश व राष्ट्र को मजबूत करने में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे ज्ञात-अज्ञात महान शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। ऐसे शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इन्हें हमेशा नमन करना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि संसार में वैज्ञानिक आजतक रक्त का पर्याय नहीं खोज पाएं हैं, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

ई-पौधशाला एप के माध्यम से नजदीक नर्सरी से ले सकते हैं पौधे : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 30 जुलाई।

For Detailed News-

– स्वच्छ व शुद्ध वातावरण के लिए प्रत्येक नागरिक करें पौधारोपण : उपायुक्त
– जल शक्ति अभियान के तहत लगभग 60 हजार पौधे किए जा चुके हैं रोपित


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ई-पौधशाला एप लांच किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पौधा ऑनलाइन आर्डर कर अपने निकटतम नर्सरी से प्राप्त किया जा सकता है। जल शक्ति अभियान के तहत जिला में तीन लाख 38 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, अब तक 59 हजार 978 पौधे रोपित किए जा चुके हैं।


उपायुक्त ने बताया कि जिला में वन विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से पौधा वितरण अभियान के तहत आमजन को पौधे वितरण करने के साथ-साथ पौधों की महत्वता के बारे भी बताया जा रहा है। पौधे हमारे जीवन में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं तथा पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के जन्मदिन या किसी भी समारोह को मनाते हुए अपने बच्चों द्वारा एक पौधा जरूर लगाना चाहिए तथा बच्चों को इस पौधे की देखभाल के लिए प्रेरित करना चाहिए।


उन्होंने बताया कि अगर हम अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे तो धरती पर हरियाली होगी, वातावरण स्वच्छ व शुद्ध होगा, क्योंकि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन का आधार है। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उन्हें पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम पौधारोपण व उनके बढऩे के लिए बेहद अनुकूल मौसम होता है, इसलिए हर नागरिक कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी सुरक्षा व देखभाल जरूर करें।

इच्छुक संस्थाएं व आमजन वन विभाग की नर्सरियों ले सकते हैं पौधे : वन अधिकारी
जिला वन अधिकारी राम कुमार जांगड़ा ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिला में 15 नर्सरियां बनाई गई है। आमजन इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार द्वारा ई-पौधशाला एप के माध्यम से भी ऑनलाइन पौधे ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नर्सरी पौधा लेकर जाए, वह उस पौधे के पूरी देखभाल करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालांवाली में गांव देशुमलकाना नजदीक बीएमबी कैनाल में नर्सरी(औमप्रकाश 9416531548) से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। गांव खारियां में नजदीक एनएच-9, गांव दौलतपुर खेड़ा नहर कॉलोनी में नर्सरी (काकू सिंह 9416146650), दौलतपुर खेड़ा नर्सरी (गुरप्यार सिंह 9728185551), नाथूसरी में नाथूसरी से तर्कावाली रोड़ रामपुरा माइनर नर्सरी(मनोज कुमार 6377252394), नहराणा हैड नर्सरी(रमेश कुमार 9416616449), भावदीन टोल प्लाजा पुराना कासन खेड़ा माइनर नर्सरी(देवीलाल 8708071296), फुलकां में हर्बल पार्क नर्सरी(आत्मा राम 9992911199) , डबवाली में रैंज फोरेस्ट ऑफिस नर्सरी(इंद्रजीत सिंह 9813904753), खुइयां मलकाना में बीएमबी नजदीक नहर कॉलोनी नर्सरी (हरिसिंह 9466090811), गांव बसीर नजदीक पन्ना माइनर नर्सरी (सत्यवान सिंह 9416777596) , गांव अबूबशहर में नहर कॉलोनी(हरिसिंह 9416923004), ओटू में ओटू से गिदड़ांवाली रोड़ नर्सरी (सुरेंद्र कुमार 9813373711), नजदीक ओटू हैड गांव उमेदपुर नर्सरी (सुरेंद्र कुमार 9466002667), गांव नाइवाला में बालासर से नाइवाला रोड़ नहर कॉलोनी नर्सरी (बलदेव सिंह 9729350906) तथा गांव जीवन नगर में जीवन नगर से ढुढियांवाली रोड़ नजदीक बणी नहर पर स्थापित नर्सरी(दिनेश कुमार 9416606253)  से पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 31 जुलाई को लगेगा कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर

For Detailed News-

सिरसा, 29 जुलाई।कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 31 जुलाई को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन शिविर सुबह व शाम दो चरणों में लगाया जाएगा।यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की कड़ी में सोसायटी की ओर से कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 31 जुलाई को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तथा शाम को 6 से 8 बजे तक लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

डीआईपीआरओ वीरेंद्र वर्मा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में पत्रकारों ने किया जलपान कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 29 जुलाई।

For Detailed News-

-अपने सेवाकाल के दौरान अपार व अमूल्य सहयोग के लिए पत्रकारों ने डीआईपीआरओ वर्मा की प्रशंसा


  जिला के मीडिया कर्मियों ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र वर्मा को उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष्य में मीडिया सैंटर में जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी पत्रकारों ने डीआईपीआरओ वर्मा की ओर से मिले अमूल्य सहयोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की।


वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि मुझे अपने कार्यकाल मे मीडिया प्रतिनिधियो द्वारा सदैव अपार सहयोग मिला है । उसकी वे जितनी भी प्रशंसा करें वह कम है । जिसके लिए वे मीडिया जगत से जुड़े सभी विद्वानों , मीडिया प्रतिनिधियों का सदैव आभारी रहेंगे । उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का सबसे मजबूत स्तम्भ है जो सदैव समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करती है। पत्रकारों ने डीआईपीआरओ वर्मा को कुशल मेहनती अधिकारी बताया और उनके सहयोग व मिलनसारिता की प्रशंसा की। इस दौरान पत्रकारों ने डीआईपीआरओ को शॉल व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमर सिंह ज्याणी, हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान महावीर गोदारा व प्रदेश सचिव भूपेंद्र पनिवालिया, पत्रकार सुधीर आर्य, नकूल जसूजा, विजय जसूजा, कुलदीश शर्मा, प्रभुदयाल, हितेश चतुर्वेदी, अमित तिवाड़ी, विकास तनेजा, विक्रम भाटिया, पंकज, डा. अभिषेक, दिनेश घणघस सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

*MC Chandigarh conducts joint cleaning and enforcement drive at Hallomajra*

मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर योजना : जिला के 34 किसान व मजदूर को मिली साढ़े तीस लाख से अधिक राशि की आर्थिक सहायता

सिरसा, 29 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि खेत-खलिहानों में काम करने वाले किसानों व मजदूरों को कार्य के दौरान होने वाली दुर्घटना या मृत्यु पर आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर योजना क्रियान्वित है। योजना के तहत अप्रैल 2020 से जून 2021 तक जिला के 34 किसानों व मजदूरों को 30 लाख 62 हजार 500 रुपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में वितरित की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि खेतों में कार्य के दौरान किसानों व मजदूरों को कई तरह की दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में अगर परिवार के कमाऊ सदस्य की अकाल मृत्यु हो जाए तो पूरे परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाता है।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री किसान खेतिहर मजदूर योजना के तहत अलग-अलग कैटेगरी में सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है, जिनमें अंग भंग होना, उंगल कटना, मृत्यु होना आदि कैटेगरी शामिल हैं। मार्केट कमेटी कार्यालय में उक्त अवधि के दौरान मृत्यु होने पर तीन केस, एक अंग भंग होने पर दो केस, पूरी उंगली कटने पर छह केस तथा उंगली भाग कटने पर 23 केसों के रूप में आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने बताया कि योजना के लाभ के लिए आवेदक को दुर्घटना की तिथि से दो माह के भीतर मार्केट कमेटी में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होता है। दावेदार की आयु 10 वर्ष से कम तथा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ ऐसे किसानों व मजदूरों को मार्केट कमेटी की ओर से दिया जाता है, जो कृषि कार्यों के दौरान खेतों, गांवों, मार्किट यार्ड तथा ऐसे स्थानों से आते-जाते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ैउन्होंने बताया कि योजना के तहत दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये, एक अंग भंग होने या स्थायी चोट लगने पर सवा लाख रुपये, दो अंग भंग होने पर या स्थायी गंभीर चोट होने पर एक लाख 87 हजार 500 रुपये की सहायता दी जाती है। इसी प्रकार रीढ़ की हड्डी टूटने या स्थायी अशक्तता होने पर ढाई लाख रुपये, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपये तथा आंशिक उंगली भंग होने पर 37 हजार रुपये की राशि मार्किट कमेटी के माध्यम से दी जाती है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के मामले में आर्थिक सहायता के लिए आवेदन करने के लिए पुलिस व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का होना जरूरी है। अशक्तता की स्थिति में प्रमाण पत्र व अंग हानि होने की स्थिति में शेष बचे हुए अंग की फोटो कॉपी आवेदन के साथ प्रस्तुत की जानी चाहिए। इसके अलावा आवेदक को दुर्घटना के दो महीने के अंदर संबंधित मार्किट कमेटी के सचिव के पास आवेदन करना होगा।