Posts

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना करें सुनिश्चित : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 21 अगस्त।


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण के कार्य को अधिकारी गंभीरता से अपना दायित्व निभाते हुए 31 अगस्त तक शत प्रतिशत पूरा करवाएं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवाने से वंचित न रहे।

For Detailed News-


उपायुक्त शनिवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण कार्य की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, डीडीपीओ रवि कुमार, जिला बागवानी अधिकारी डा. रघुबीर सिंह झोरड़, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग आत्मा राम भांभू, डा. सुखदेव सिंह मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि एडीओ, ग्राम सचिव व पटवारी सीधे तौर पर किसानों से जुड़े होते हैं, इसलिए ये अधिकारी व कर्मचारी इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल पंजीकरण का लाभ बताते हुए उन्हें मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि फसल पंजीकरण का कार्य महत्वपूर्ण है, इसलिए इस कार्य को गंभीरता से लें और जिम्मेवारी के साथ मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की फसल पंजीकरण करवाएं ताकि और यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान फसल पंजीकरण से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें और शत प्रतिशत कार्य को पूरा करने के लिए किसानों को जागरूक व प्रेरित करें।

https://propertyliquid.com


कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना जरूरी :


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से फसल का विवरण दर्ज करवा सकते हैं। किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसलों का विवरण पोर्टल पर अवश्य ही दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अपनी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।


उन्होंने बताया कि किसान फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन (http://fasal.haryana.gov.in/) पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकता है। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे बोई गई फसल का कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य में भी अपना सहयोग दें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

नि:शुल्क जांच शिविर में 70 से भी अधिक व्यक्तियों की आंखों व दांतों की जांच की

सिरसा, 21 अगस्त।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सामुदायिक केंद्र स्थित अपने कार्यालय में आंखों दांतों के नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 से भी अधिक व्यक्तियों की नेत्र व दंत रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई तथा मौके पर दवाइयां भी वितरित की गई।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि शिविर में आईक्यू सुपर स्पेशलिटी आई अस्पताल डबवाली रोड़ सिरसा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शिंपा रानी व जनता अस्पताल सिरसा के दंत रोग विशेषज्ञ डा. लक्की जिंदल की टीम ने अपनी सेवाएं दी। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शिंपा रानी ने रोगियों की जांच के दौरान सलाह दी कि उन्हें मोबाइल का उपयोग कम से कम करना चाहिए और अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर आंखों की जांच करवानी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

युवाओं को खेलकूद व अन्य सामाजिक कार्यों से जोड़कर रखा जा सकता है नशे से दूर : सीजेएम अनुराधा

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


खंड चौपटा के गांव कागदाना स्थित एनसीएम स्कूल में चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुराधा ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में फैली नशे की लत को छुड़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा तथा उन्हें खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा। ऐसे में युवा क्लब एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं इससे युवाओं में नशा मुक्ति की ओर जागरूकता लाने में सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना प्रशासन को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा जो लोग नशे में लिप्त हैं, उनका नशा मुक्ति केंद्रों में उपचार करवाने में सहयोग करें ताकि वे समाज की मुख्य धारा में पुन: जुड़ सके।

https://propertyliquid.com
चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के प्रधान शिव शंकर सहारण ने कहा कि क्लब द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं तथा उनके कार्यक्रम गांव-गांव और सार्वजनिक संस्थाओं में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें खेल-कूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें हर कोई भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है।


खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सीजेएम अनुराधा ने खिलाडिय़ों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। सरस्वती वंदना स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राओं को दीवार घड़ी, स्लोगन लिखे कप व अन्य स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी दौरान स्टार क्लब नेजाडेला द्वारा आयोजित नशे के दुष्प्रभाव बताने वाले नाटक ने सभी को भाव विभोर कर दिया।


कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का चंद्रशेखर आजाद युवा क्लब के प्रधान शिव शंकर सहारण व एनसीएम स्कूल के प्राचार्य संजीव पूनिया ने स्वागत किया। स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गया। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में चंद्रशेखर हाउस की टीम ने सुखदेव हाउस की टीम को 23-20 के अंतर से हराकर फाइनल मैच जीता। प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर  सीजेएम   अनुराधा को क्लब के प्रधान शिव शंकर सहारण व प्राचार्य संजीव पूनिया व स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन रामकुमार व बंसीलाल ने किया।


इस मौके पर सचिव मांगेराम वर्मा, जगदीश चंद्र, देवेंद्र, पवन सहारण, हरपाल सहारन, राजेंद्र कुमार, सुनीता जाखड़, पृथ्वीराज, शांति देवी, राजकुमारी, रामकुमार, सतवीर सिंह, सुभाष हुड्डा, संदीप वर्मा, राम सिंह सुथार एडवोकेट, बंसीलाल सहित आमजन मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

किसान 31 अगस्त तक करवा सकते हैं मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


जिला के जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है वे 31 अगस्त तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में जाकर आसानी से फसल का विवरण दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे फसलों का विवरण पोर्टल पर अवश्य ही दर्ज करवा दें। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अपनी फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि किसान फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन (http://fasal.haryana.gov.in/) पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकता है। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे बोई गई फसल का कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे सत्यापन कार्य में भी अपना सहयोग दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

25वें महावीर अवार्ड के लिए मांगे आवेदन : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


भगवान महावीर फांउडेशन के लिए 25वें महावीर अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है, इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर, 2021 तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि भगवान महावीर फांउडेशन की तरफ से 25वें महावीर फांउडेशन अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इस अवार्ड के लिए गरीब तबके व समाज के लिए सेवाएं देने वाले संस्थान और लोग आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत नॉन वाईलेंस एंड वेजिटेरिनिजम, एजुकेशन, मेडिसन, समाज सेवा के अवार्ड दिए जाएंगे। प्रत्येक अवार्ड में 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योग्य प्रार्थी 30 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। उपायुक्त ने बताया कि अवार्ड के लिए योग्य प्रार्थी निर्धारित आवेदन पत्र को भरकर डाक अथवा ई-मेल के माध्यम से भिजवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी भगवान महावीर फाउंडेशन की वेबसाइट बीएमएफअवार्डसएटजीमेलडॉटकॉम ([email protected]) पर लॉगिन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

उपायुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलवाई सद्भावना दिवस की शपथ

सिरसा, 20 अगस्त।

For Detailed News-


जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय भवन के प्रांगण में सद्भावना दिवस मनाया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश गौरव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई। उन्होंने शपथ के माध्यम से संदेश दिया कि राष्ट्रीय एकता के लिए सभी धर्मों, भाषाओं एवं क्षेत्रों के लोगों में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बहुत जरूरी है। यह संदेश देश में जन-जन तक पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक धर्मों, समुदायों, जाति व संस्कृति के लोग रहते हैं फिर भी भारत राष्ट्रीय एकता की ओर बढ़ रहा है। देश में अनेकता होते हुए भी भारत एक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना : अन्न उत्सव के दूसरे दिन एसडीएम राजेश पूनिया ने लाभार्थियों को वितरित किए अनाज के थैले

डबवाली, 19 अगस्त।

For Detailed News-


एसडीएम राजेश पूनिया ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगातार दूसरे दिन लाभार्थियों को नि:शुल्क अनाज वितरण किया। कार्यक्रम में प्रत्येक लाभार्थियों को 5-5 किलोग्राम गेहूं के थैले दिए गए।

https://propertyliquid.com


एसडीएम पूनिया ने कहा कि अन्न उत्सव के दौरान ब्लॉक के सभी राशन डिपूओं पर एएवाई व बीपीएल लाभार्थियों को 5-5 किलोग्राम गेहूं के थैले नि:शुल्क दिए गए हैं। सरकार की ओर से सभी राशन डिपोओं पर गेहूं के थैले उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर नागरिक को खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नवंबर माह तक पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क अनाज दिया जाएगा। राशन कार्ड उपभोक्ता अपना आधार व राशन कार्ड दिखाकर किसी भी डिपो से अनाज प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बेनीवाल, शहर थाना प्रभारी डबवाली जितेंद्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव मोंगा, जिला अध्यक्ष आईटी अभिमन्यु कोचर, जिला सचिव श्याम लाल कुक्कड़, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व डबवाली मंडल प्रभारी विजयंत शर्मा, महिला संयोजक निशा ग्रोवर, गोबिंद प्रकाश बागड़ी, संजय खनगवाल, डिपो होल्डर महिंद्र मिढा, फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर बलकरण सिंह, राजवीर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

फसल अवशेष प्रबंधन : व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तथा कस्टम हायरिंग सैंटर पर मिलेगा 80 प्रतिशत अनुदान : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 19 अगस्त।

For Detailed News-


कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों / मशीनों पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नागरिक सात सितंबर तक विभाग के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम (www.agriharyanacrm.com) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी के कृषि यंत्रों / मशीनों पर 50 प्रतिशत तथा कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। जिला में विभिन्न कृषि यंत्रों/मशीन जैसे स्ट्रा बेलर (हे-रेक के साथ) (50 सामान्य, 20 अनुसूचित जाति), सुपर एसएमएस (10 सामान्य, 2 अनुसूचित जाति) हैप्पी सीडर (10 सामान्य 2 अनुसूचित जाति), पैडी स्ट्रा चौपर/मल्चर (20 सामान्य, 6 अनुसूचित जाति), रोटरी स्लेशर (50 समान्य, 20 अनुसूचित जाति), रिविर्सिबल एमबी प्लाऊ (10 सामान्य, 2 अनुसूचित जाति), सुपर सीडर (50 सामान्य, 40 अनुसूचित जाति), जीरो टिल सीड ड्रिल (70 सामान्य, 60 अनुसूचित जाति), क्रोप रीपर/टैक्टर चालित/रीपर कम बाइंडर (50 सामान्य, 20 अनुसूचित जाति) श्रेणी के लिए अलॉट किए गए। सभी श्रेणी में 70 प्रतिशत लक्ष्य छोटे एवं सामान किसानों के लिए आरक्षित है। इसके लिए जिले में कुल 867.5 लाख का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 100 सीएचसी सामान्य के लिए तथा 60 सीएचसी अनुसूचित जाति के लिए अलॉट किए गए है जिसके लिए 840 लाख का प्रावधान किया गया है।


सहायक कृषि अभियंता गोपी राम संागवान ने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के लिए केवल वहीं व्यक्ति पात्र होंगे जिन्होंने विभाग की किसी भी स्कीम के तहत इस कृषि यंत्र/मशीन पर पिछले दो वर्षोंं के दौरान अनुदान न लिया हो तथा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र/मशीन के लिए ट्रैक्टर की वैध आरसी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कुल लक्ष्य में से 70 प्रतिशत सीमांत व छोटे किसानों के लिए आरक्षित है। सीएचसी के लिए केवल किसानों की सहकारी समिति एफपीओ रजिस्टर्ड किसान सोसायटी तथा पंचायतें आवेदन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि अनुदान केवल नौ प्रकार के फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र/मशीनों स्ट्रा बेलर (हे-रेक), सुपर एसएमएस, हैप्पी सीडर, रिविर्सिबल एमबी प्लाऊ, सुपर सीडर, पैडी स्ट्रा चौपर, रोटरी स्लेशर, जीरो टिल सीड ड्रिल, क्रोप रीपर/टैक्टर चालित रीपर कम बाइंडर मशीनें ही उपलब्ध है। सीएचसी के लिए अधिकतम 15 लाख तक प्रोजेक्ट कीमत हो सकती है तथा नौ प्रकार मशीनों मे से कम से कम अलग-अलग तीन मशीनें तथा अधिकतम अलग-अलग पांच मशीन ही ली जा सकती है। सीएचसी0 को कल्स्टर के आधार पर स्थापित किया जाएगा तथा लाल व पीला जॉन के गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां एएफएल ज्यादा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति की सीएचसी के लिए सोसायटी के प्रधान एवं ज्यादातर सदस्यों अनुसूचित जाति में से संबंधित होने चाहिए तथा उनके जाति प्रमाण पत्र साथ संलग्न करने होंगे। केवल वहीं पुरानी सीएचसी अप्लाई कर सकते है जिनके पास फसल अवशेष प्रबंधन की मशीनें नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी के लिए आवेदन पत्र लक्ष्य से ज्यादा होने पर ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से चयन किया जाएगा। सीएचसी के लाभार्थी का चयन के लिए डीएलईसी जांच उपरांत द्वारा किया जाएगा। किसान अपने आवेदन ऑनलाइन विभागीय पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम (www.agriharyanacrm.com) पर सात सिंतबर 2021 किया जा सकता है।


उन्होंने जिला के किसानों से आह्वïान किया कि वे आवेदन करने से पहले विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध स्कीमें की नियम व शर्तें आदि ध्यान से पढ़ ले तथा उसी अनुसार अप्लाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितंबर को

सिरसा, 19 अगस्त।

For Detailed News-


हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 सितंबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।


मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसकी प्रक्रिया बिलकुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसमें सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। इस दौरान वाहन दुर्घटना मुआवजा केस संबंधी मामले, मजदूरी विवाद, दीवानी मामले जैसे बैंक ऋण, राजस्व, नौकरी से संबंधित मामले, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण आदि संबंधित विवाद, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण, मुआवजा से संबंधित मामले, बिजली-पानी बिल संबंधित मामले, चेक बाउंस आदि मामले रखे जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा।

रेडक्रॉस कार्यालय में आंखों व दांतों की नि:शुल्क जांच शिविर 20 अगस्त को

सिरसा, 19 अगस्त।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 20 अगस्त को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित रेडक्रॉस कार्यालय आंखों दांतों का नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि शिविर में आईक्यू सुपर स्पेशलिटी आई अस्पताल डबवाली रोड़ सिरसा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शिम्पा व जनता अस्पताल सिरसा के दंत रोग विशेषज्ञ डा. लक्की जिंदल द्वारा अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। जांच शिविर में मौके पर ही रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मानवता की सेवा में तत्पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपना अपनी आंखें व दांतों की जांच करवा करवाएं।

https://propertyliquid.com