Posts

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मार्च 2022 तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की समयावधि को बढ़ा दिया गया है, योजना के तहत नि:शुल्क राशन अब मार्च 2022 तक मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज निशुल्क दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में एएवाई-गुलाबी के राशन कार्ड की संख्या 20 हजार 646 है, बीपीएल-पीला राशन कार्ड की संख्या 44 हजार 531 व ओपीएच-खाकी राशन कार्ड की संख्या 55 हजार 171 है।
उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत गुलाबी (एएवाई) कार्ड पर 35 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 प्रति किलो प्रति कार्ड व एक किलो नमक 4.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा पीले (बीपीएल) राशन कार्ड पर पांच किलो गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रति सदस्य, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड व एक किलोग्राम नमक 4.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जाएगा। साथ ही खाकी (ओपीएच) राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत पांच किलोग्राम गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।


उन्होंने आमजन से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राशन प्राप्त करते समय सोशल डिस्टेंस, मास्क व सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखें और दोनों वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248422 में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से कहा कि माह जून 2021 में लाभार्थियों को सरसों के तेल पर दिए जाने वाला अनुदान/सब्सिडी (250 रुपये प्रति 2 लीटर) एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को सीधे तौर पर अपने बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। जिन लाभार्थियों को अनुदान/सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई है, वे लाभार्थी अपने सीएससी/अटल सेवा केंद्र पर जाकर व डिपूधारक की मदद से अपना बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं, ताकि सरसों के तेल की अनुदान/सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सालासर धाम पर वैक्सीनेशन कैंप में उमड़े लाभार्थी, 719 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय सालासर धाम में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में 719 से अधिक लाभार्थियों ने अपना टीकाकरण करवाया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डोज देने के लिए प्रत्येक सोमवार को स्थानीय बस स्टैंड, मंगलवार को सालासर धाम मंदिर, बुधवार को ऑटो मार्केट तथा शनिवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन कैंप में पहुंच कर वैक्सीन की डोज अवश्य लें। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में कोशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव के मद्देनजर सतर्कता व सजगता बेहद जरूरी है। नागरिक किसी प्रकार की लापरवाही न करें और नियमों की जिम्मेवारी से पालना करें। थोड़ी सी जागरूकता व सावधानी बरत कर हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है, जिन नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अभी नहीं लगवाई है, वे दूसरी डोज जरूर लगवाएं क्योंकि संपूर्ण टीकाकरण ही कोरोना से बचाव में कारगर है।

https://propertyliquid.com

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर वीसी के माध्यम से जिला अधिकारियों की ली बैठक

– तालाबों के जीर्णोद्धार, रखरखाव व अतिक्रमण को रोकने के लिए बनाया जाएगा एक्शन प्लान : उपायुक्त अनीश यादव


– जिला के सभी 917 तालाबों की हो चुकी है जियो टैगिंग, यूनिक आईडी भी की जा चुकी है जारी : उपायुक्त


सिरसा, 05 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश में तालाबों के जीर्णोद्धार को लेकर बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, कार्यकारी अभियंता पंचायत राज गौरव भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता नगर परिषद अजय पंघाल सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश में तालाबों के जीर्णोद्धार, रखरखाव व अतिक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा पोड वेस्ट वॉटर मैनेजमेंट अथॉरिटी बनाई गई है। इस अथॉरिटी द्वारा इन तालाबों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी 917 तालाब है तथा सभी तालाबों की जियो टैगिंग की जा चुकी है और उनकी एक यूनिक आईडी दी जा चुकी है। अब इन सभी तालाबों को पुन: पानी के लिए रिस्टोर किया जाएगा। जिला में डिजिटल सर्वे का कार्य जारी है। इसमें पंचायती राज, नगर परिषद, सिंचाई व एमआई काडा भी शामिल है। उन्होंने बताया कि तालाबों की भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए इन्हें शिकायत निवारण समिति की बैठक में शामिल करके समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को तालाबों के पानी क्वालिटी चेक करवाने, पानी को ट्रीट करने सिंचाई आदि कार्यों में प्रयोग में लाने तथा तालाबों के पुन: रिचार्ज करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। यूएलबी के अधीन आने वाले तालाबों के लिए कार्यकारी अभियंता नगर परिषद को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में गंभीरता से करें कार्य : उपायुक्त अनीश यादव

-ऑवर स्पीड बन रही दुर्घटना का कारण, यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के किए जाएं चालान : उपायुक्त


-उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर ली अधिकारियों की बैठक


सिरसा, 03 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जान जाना किसी भी परिवार के लिए बड़ा ही दुखदायी होता है। यदि हम सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर को शून्य करने में सफल होते हैं तो यह हमारे लिए समाजहित में किया गया पुण्य का कार्य होगा। जिस भी अधिकारी को सड़क सुरक्षा संबंधी जो जिम्मेवारी मिली हुई है, वह इसे गंभीरतापूर्वक पूरा करे।
उपायुक्त बुधवार को लघुसचिवालय के सभागार में जिला सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने कमेटी द्वारा रखे गए विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रोड सेफ्टी एसोसिएट की ओर से जिला व शहर में सड़क दुर्घटनाओं के संभावित मेजर स्पॉट प्वाइंट बारे पावर प्रजेंटेशन दिया। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी, कुनाल चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।


उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कंट्रोल करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें और जहां पर भी ब्लैक स्पॉट, इंक्रोचमेंट आदि हैं, उन्हें चिन्हित करके प्राथमिक तौर पर ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जहां मेजर स्पॉट हैं, वहां पर अस्थाई रूप से सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक को दूर से ही स्थिति का पता चल सके। इसके अलावा सड़क के दोनों किनारों पेड़ों की झुकी हुई टहनियों की छटाई करवाई जाए ताकि वाहन चालक को किसी प्रकार की परेशानी न हो।


उन्होंने कहा कि सड़कों पर लाइटिंग की व्यवस्था दुरूस्त की जाए ताकि रात में अंधेरे व धुंध के कारण कोई दुर्घटना न होने पाए। सड़क किनारे पेड़ों को पेंट किया जाए ताकि रात के समय या धुंध के मौसम में दूर से ही चालक को पेड़ के बारे में पता चल सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के किनारे कोई भी बाहरी वाहन न खड़ा होने पाए इसके लिए समय-समय पर पीसीआर से गश्त की जाए। इसके साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करवाएं तथा इस बारे लोगों को जागरूक भी करें। उन्होंने रोडवेज अधिकारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि बस स्टैंड के सामने बाहर रोड पर कोई भी सरकारी या गैर सरकारी बस न खड़ी हो।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए जरूरी है कि यातायात नियमों की कड़ाई से पालना हो। इसके लिए संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि सड़क पर चलने वाला हर वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें। कोई भी नियमों की अवहेलना करता है, तो उसका तुरंत चालान किया जाए। आमजन को भी सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने आदि बारे जागरूक करें।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

हर्षाेल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह : उपायुक्त अनीश यादव

– गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक


सिरसा, 03 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि 26 जनवरी को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।


उपायुक्त सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों  दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी, कुनाल चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।


उन्होंने समारोह के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग प्रशासनिक तथा विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत होने चाहिए। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां आकर्षक होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि परेड में पूरे जोश के साथ विद्यार्थी व पुलिस के जवान हिस्सा लें। परेड की अच्छी प्रकार से रिहर्सल की जाए ताकि समारोह के दौरान परेड में एकरूपता दिखाई दे। उन्होंने शहीद स्मारक पर व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी को सौंपी।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

अधिकारी सीएम विंडो व सरल पोर्टल की प्रतिदिन करें मॉनेटरिंग : उपायुक्त अनीश यादव

– शिकायतों व आवेदनों का निर्धारित समय सीमा में करें निपटान : उपायुक्त


– उपायुक्त ने सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर व ई-ऑफिस की प्रगति की समीक्षा की,


सिरसा, 03 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सभी विभाग सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रेकर (एसएजीटी) पर आई शिकायतों का तत्परता से निपटान करें तथा शिकायतकर्ता की संतुष्ठï भी करवाएं। एसएजीटी पर आई शिकायत का निपटान 48 घंटों में करवाना जरूरी है। सरकारी विभागों के माध्यम से लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है और प्रत्येक विभाग को इसी समयावधि में ही आवेदन का निपटारा करना है। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आम नागरिकों द्वारा किसी भी सेवा के लिए प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई जरूर करें।


उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर व ई ऑफिस को लेकर सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, एसडीएम ऐलनाबाद शंभू राठी, सिविल सर्जन डा. मनीश बंसल, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी, कुनाल चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम विंडो के संबंध में अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की प्रतिदिन व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखें। सीएम विंडो पर आई कोई भी शिकायत लंबित न रहे और शिकायत की समस्या का समाधान करते हुए संबंधित व्यक्ति को संतुष्ठï करें। शिकायतों के निपटान को लेकर अधिकारी केवल अधिनस्थों पर निर्भर न रहे, बल्कि स्वयं भी रुचि लेकर उनका निराकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से आए आवेदनों पर समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेपरलेस कामकाज की दिशा में ई-ऑफिस महत्वपूर्ण एवं बेहतरीन विकल्प है, इसलिए सभी कार्यालयों में भौतिक रूप से फाइलों का आदान-प्रदान न करें, केवल ई-फाइल को ही स्वीकार किया जाए। ई-ऑफिस प्रणाली से समय, श्रम शक्ति की बचत हो रही है और लोगों को भी काफी सहूलियत हो रही है। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष पूरी सजगता के साथ ई-ऑफिस सिस्टम पर प्रभावी रुप से काम करें।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सरकारी संस्थानों के मुख्य द्वार पर वैक्सीनेशन की जांच के उपरांत ही प्रवेश सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

– कोविड नियमों की पालना न होने पर होगा 500 से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना : उपायुक्त
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जिला अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 02 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर रविवार को प्रदेश के जिला अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली और दिशा निर्देश दिए। लघु सचिवालय सिरसा स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में उपायुक्त अनीश यादव, एसडीएम जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, डीएसपी संजय बिश्नोई, सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल, उप सिविल सर्जन डा. बुधराम मौजूद थे।


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अनीश यादव कहा कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना वैक्सीनेशन के कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें, इसके लिए संस्थान के गेट पर एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए तथा केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने कोविड वैक्सीन की डोज ली हो। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में पीएचसी व सीएचसी में निरीक्षण करें और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लें, अगर किसी भी प्रकार की कमी है तो उसमें सुधार करें। इसके अलावा जिला में जरूरत अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता व डिमांड भी चेक करें। आमजन को हिदायतों की पालना के लिए लगातार प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखें, जबतक उनकी कोविड जांच रिपोर्ट नहीं आती, तब तक उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दें। जिला में नो मास्क-नो सर्विस का सख्ती से पालन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ रहे केसों और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर सभी निजी और सरकारी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी व अन्य प्रशिक्षण केंद्र, आंगनबाड़ी, क्रेच बंद कर दिए हैं। सरकार द्वारा पारिवारिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वालों की संख्या निर्धारित कर दी है। अब अगले आदेशों तक अंतिम संस्कार में 50 और विवाह में 100 व्यक्तियों से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही समारोह और अन्य कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने की स्थिति में संबंधित एसडीएम से स्वीकृति लेना आवश्यक है। गैर सरकारी संगठनों और शहरी स्थानीय निकाय विभाग को जनता में मास्क वितरित करने की सलाह दी है।

कोविड नियमों की पालना न करने पर होगा जुर्माना :


कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन नहीं करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। संस्थान यदि इन नियमों की अवहेलना करता है तो उस पर 5000 रुपए जुर्माना होगा। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 व आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

इन स्थानों पर केवल फुली वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश कर सकेंगे :


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 12 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही नई हिदायतें भी जारी की गई है। अब सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थान, बार, रेस्टोरेंट, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकान, शराब की दुकान, मॉल, शोपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, अहाता, स्थानीय बाजार, पैट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम, फिटनेस सेंटर, सभी सरकारी, बोर्ड, कॉर्पोरेशन के कार्योंल, निजी व सरकारी बैंक में केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने कोविड वैक्सीन की डोज ली है। आदेशों की दृढता से पालना के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेवारी निर्धारित की गई है।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 01 जनवरी 2022 को लगाया जाएगा ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर

सिरसा, 31 दिसंबर।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 01 जनवरी 2022 (शनिवार) को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में 01 जनवरी 2022 को दो चरणों में प्रात: 9.30 बजे से साढ़े 12.30 बजे तथा शाम को 03.00 बजे से 05.30 बजे तक लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। शिविर में कोविड-19 नियमों का पालन की जाएगी। शिविर में दो प्रकार की वैक्सीनेशन कोविशील्ड व कोवैक्सिन उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक नागरिक उक्त शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

पीएमएफएमई योजना के तहत उद्योगों के विकास के लिए 35 प्रतिशत तक दी जा रही है सब्सिडी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 31 दिसंबर।


सरकार खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण व तकनीकी सहायता जैसे कई कदमों के माध्यम से लगातार सशक्त बना रही है ताकि उद्योगों में बने उत्पाद की दुनिया के बाजारों से प्रतिस्पर्धा की क्षमता हो और वे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मजबूत भागीदार बनें। सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के तहत अपने खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए बैंक से लोन लेने पर प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत सब्सिडी (अधिकतम 10 लाख रुपये) दिए जाने का प्रावधान है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ओडीओपी के तहत प्रोडक्ट कीनू प्रोसैसिंग के स्थान पर दूध से बने उत्पाद जैसे मिठाइयां, पनीर, दही, घी व बेकरी उत्पाद की सरकार द्वारा मंजूरी मिल चुकी है, जिसके तहत उद्यमी ओडीओपी के तहत नए प्रोजेक्ट लगाने के लिए भी बैंक से लोन व सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। उद्यमियों को उत्पादों के लिए ट्रेनिंग और तकनीकी सहायता देने का भी प्रावधान किया गया है।

https://propertyliquid.com


जिला एमएसएमई केंद्र के सहायक निदेशक, दिनेश कुमार ने बताया कि आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना में ऋण प्राप्त करने के लिए उद्यमी पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएमओएफपीआईडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं व जिला स्तर पर जिला उद्योग केंद्र बरनाला रोड़ कोर्ट कॉपलैक्स सिरसा में स्थापित एमएसएमई सैंटर में संपर्क स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आवेदकों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला में दो डिस्ट्रिक रिसोर्स पर्सन की भी नियुक्ति की गई है। योजना की जानकारी के लिए उद्यमी उनके मोबाइल नंबर 70154-26599, 94669-24075 पर संपर्क कर सकते हैं।

IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

सर्वोत्तम कृषि प्रणाली अपनाने वाले प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित

– मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना : राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार के तहत दिए जाएंगे पांच लाख रुपये


सिरसा, 30 दिसंबर।

For Detailed News-


राज्य सरकार ने प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने, प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा साथी किसानों को सर्वोत्तम कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना की शुरुआत की है। इसके लिए किसान आगामी 15 जनवरी 2022 तक कृषि विभाग की वेबसाइट डब्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएग्रीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कृषि एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगदान के लिए कृषि तथा संबंधित क्षेत्र में बढ़ती आय से सर्वश्रेष्ठ कृषि प्रणालियों को अपनाने वाले प्रगतिशील किसानों की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों को कृषि फसलों की उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के साथ-साथ नई तकनीकी जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों व टिकाऊ कृषि आदि को अपनाने के लिए किसानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार पांच लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार तीन-तीन लाख रुपये के दो किसानों को, तृतीय एक-एक लाख के पांच पुरस्कार और जिला स्तर पर 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार किसानों को दिए जाएंगे।