अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली आतंकवाद विरोधी शपथ
संकल्प दिवस पर आज स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगराधीश जयवीर यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई।
नगराधीश ने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते हुए निष्ठïापूर्वक आतंकवाद एवं हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदï्भाव व सूझबूझ कायम करने तथा मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विद्यटनकारी शक्तियों से लडऩे की शपथ दिलवाई।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-21 16:58:432019-05-21 16:58:46संकल्प दिवस पर आतंकवाद विरोधी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
आगामी 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना और अधिक पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपराधिक दंड संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना सम्पन्न होने तक भिन्न-भिन्न नाकों, गेटों, पार्किंग स्थलों आदि के लिए 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चत्तरगढ पट्टïी रेलवे क्रॉसिंग डबवाली रोड़ सिरसा पर मोड़ पर आईटीआई सिरसा के प्राचार्य लाल चंद, सीडीएलयू मेन गेट बाईपास नाके पर पोलिटैक्रिक कॉलेज के प्रवक्ता संदीप गजवाल, सीडीएलयू मेन गेट बाईपास पर अंदर दाखिल होने उपरांत अम्बेडकर लॉ भवन की तरफ मार्ग पर बने नाके पर सीआरसी के क्षेत्रीय निदेशक केएस निरानियां, सीडीएलयू मेन गेट बाईपास पर अंदर दाखिल होने उपरांत बाई तरफ लाल बहादुर शास्त्री भवन की तरफ पहले कट मार्ग पर बने नाके पर राजकीय नैशनल कॉलेज डबवाली के प्राचार्य केएल गुप्ता, मल्टीपर्पज हॉल भवन सीडीएलयू के मोड़ पर मार्ग पर बने नाके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के डीईएस (मृदा) डा. डीएम जाखड़ की ड्यूटियां लगाई गई है।
इसके अलावा मल्टीपर्पज हॉल भवन में 43-डबवाली के एजेंटों के एंट्री गेट के सामने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय वाले मार्ग के नाके पर राजकीय महिला कॉलेज रानियां के एसोसिएट प्रो. राजेश मैहता, मल्टीपर्पज हॉल भवन के पार्किंग शैड के सामने प्रथम ग्रिल कट के सामने वाले नाके पर राजकीय नैशनल कॉलेज के एसोसिएट प्रो. रणजीत सिंह, मल्टीपर्पज हॉल के पार्किंग शैड के सामने द्वितीय ग्रिल कट के सामने मार्ग पर बने नाके पर सीडीएलआरईटी कॉलेज पन्नीवाल मोटा के एसोसिएट प्रो. डा. टीआर, मल्टीपर्पज हॉल के पार्किंग शैड के सामने बाई तरफ क्वार्टरों वाले मोड़ के मार्ग पर बने नाके पर ईसीई सीडीएलआरईटी कॉलेज पन्नीवाल मोटा के एसोसिएट प्रो. नवदीप कुमार, बाबा भूमणशाह चौक सिरसा पर सीडीएलयू सिरसा एसोसिएट प्रो. रजनीश अहलावत, दक्ष प्रजापति चौक पर बने नाके पर सीडीएलयू सिरसा के एसोसिएट प्रो. उमेद सिंह, लघु सचिवालय परिसर में नजदीक अंत्योदय केन्द्र प्रेम नगर की तरफ जाने वाले मार्ग दीवार वाले कट पर एएफओ अमर सिंह पूनिया, बरनाला रोड़ पर पुलिस लाईन सिरसा के मेन गेट के सामने कोर्ट परिसर जिला सैनिक बोर्ड कार्यालय को जाने वाले मार्ग के गेट पर बने नाके पर सीआईसीआर के प्राचार्य वैज्ञानिक डा. ऋषि कुमार ड्यूटियां लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि टैगोर भवन के पीछे सीडीएलयू में 44-रानियां विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों की पार्किंग स्थल के सामने वाले नाके पर राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार गिलहोत्रा, सीडीएलयू के मेन गेट बाईपास पर एसडीओ सिंचाई विभाग जतिन धमीजा, सीडीएलयू सिरसा के चत्तरगढ पट्टïी की तरफ वाले गेट व गेट के दौनों तरफ बाहर दीवार के साथ-साथ एसडीओ सिंचाई विभाग संदीप कुमार, सीडीएलयू सिरसा के लघु सचिवालय की तरफ वाले गेट व गेट के दौनों तरफ बाहर दीवार के साथ-साथ एसडीओ सिंचाई विभाग विकास कुमार ड्यूटियां लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि सीडीएलयू सिरसा की दीवार के साथ-साथ प्रेम नगर व चत्तरगढ पट्टïी की तरफ राजकीय नेशनल कॉलेज के एसोसिएट प्रो. अविनाश, सीडीएलयू सिरसा के बाहर की तरफ बाईपास दीवार के साथ-साथ एसडीओ पंचायती राज अमर सिंह, चुनाव एजेंटों के लिए पार्किंग, दशहरा ग्राउंड बाईपास के सामने सीडीएलयू के गेट चत्तरगढ पट्टïी वाले सामने स्थित खाली जगह में पार्किंग स्थल के लिए एसडीओ सिंचाई विभाग महेंद्र सिंह, उम्मीदवारों व मतगणना स्टाफ व प्रशासनिक अधिकारियों की पार्किंग सीडीएलयू सिरसा में स्थित पांचों मतगणना केन्द्रों के पास बनी पार्किंग स्थलों पर एसडीओ जनस्वास्थ्य विभाग सुनील कुमार, नाका व पार्किंग स्थलों के ओवरऑल इंचार्ज उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी के साथ तहसीलदार कालांवाली नौरंगदास, प्रबंधक थाना यातायात में प्रबंधक एसएसडीसी एसपी सिंह, प्रबंधक थाना सिविल लाईन सिरसा जो जीते हुए उम्मीदवार के जलूस के साथ प्रबंधक एचडब्ल्यूसी अजय कुमार, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र गुरप्रताप सिंह की ड्यूटी रहेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-21 16:51:362019-05-21 16:51:39नाकों, गेट, पार्किंग व अन्य सुरक्षा इंतजामों के लिए 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि 21 मई को संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलवाई जाएगी।
उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 21 मई को प्रात: 10:15 बजे लघु सचिवालय के प्रांगण में पहुंच कर आतंकवाद के खिलाफ लडऩे हेतु शपथ ग्रहण समारोह में भाग लें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-20 12:11:072019-05-20 12:11:0921 को संकल्प दिवस पर दिलाई जाएगी आतंकवाद विरोधी शपथ
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में मतगणना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, सीटीएम जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री सहित मतगणना से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
7.59 बजे तक पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को ही गणना में किया जाएगा शामिल
उपायुक्त ने कहा कि 23 मई को 7.59 बजे तक पहुंचने वाले इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट्स सिस्टम (ईटीपीबीएस) बैलेट पेपर को ही गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात पहुंचने वाले ईटीपीबीएस बैलेट पेपर को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना प्रात: 8 बजे शुरु होगी। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के लिए 9 स्केनिंग टेबल लगाई जाएगी। इन स्केनिंग टेबल पर प्रशिक्षित कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाएगी। ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की गणना के कार्य को संबंधित विधानसभा के एआरओ स्वयं मोनिटरिंग करेेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी ईटीपीबीएस बैलेट पेपर की स्केनिंग उपरांत उनकी गिनती की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संबंधित कर्मचारियों को पूर्ण प्रशिक्षण दें ताकि गणना के समय दिक्कत न आए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करें तथा केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को ही मतगणना केन्द्रों में प्रवेश की अनुमति रहेगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे। इस बैठक में एसई बिजली निगम रणबीर सिंह, एसई पब्लिक हैल्थ प्रदीप कुमार, उप निदेशक कृषि बाबूलाल, खजाना अधिकारी नरेंद्र सिंह, तहसीलदार चुनाव राम निवास सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-20 12:02:202019-05-20 12:02:23डीसी ने चुनाव अधिकारियों की ली बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा राजीव रंजन ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से 23 मई को प्रदेश में मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2019 की मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे से शुरु हो जाएगा। उन्होंने जिलेवार तैयारियों की समीक्षा की और मतगणना से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किये जाएं। प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त किये गए प्रतिनिधियों की वैरिफिकेशन अच्छी प्रकार से करें और उन्हें किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, इलेक्ट्रिोनिक उपकरण या अन्य कोई सामान मतगणना केन्द्र में न लाने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में नियुक्ति किये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की द्वितीय रैण्डमाईजेशन मतगणना के 24 घंटे पहले की जाए और तृतीय व अंतिम रेण्डमाईजेशन मतगणना के दिन यानि 23 मई को प्रात: 5 बजे चुनाव पर्यवेक्षक के सामने की जाए और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि मत की गोपनियता सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर वोटर की गोपनियता न भंग होने पाए।
वीडियो कॉफ्रेंस के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने इस मौके पर बताया कि आम नागरिकों की मदद के लिए चुनाव परिणाम एप पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाईट रिजेल्टसडॉटईसीआईडॉटजीओवीडॉटइन पर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना का विवरण प्रशासन द्वारा सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जो वो वोटर हेल्पलाइन एप पर प्रदर्शित होगा। जिन व्यक्तियों ने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया हुआ है वे तुरंत मतगणना का विवरण इस एप के माध्यम से देख सकेंगे।
वोटर हेल्पलाइन एप पर टीवी से भी पहले मिलेंगे चुनाव के नतीजे
कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकता है वोटर हेल्पलाइन एप
उन्होंने बताया कि किसी भी एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप इंस्टॉल किया जा सकता है। इस लोकसभा चुनाव के दौरान इस एप के माध्यम से आमजन को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन फार्म की जानकारी व एफिडेविट भी उपलब्ध करवाए गए थे। इसके अलावा इस एप पर शिकायत करने, ईवीएम मशीन के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने जैसी अनेक महत्वपूर्ण विकल्प उपलब्ध करवाए गए हैं। इस एप में ही रिजल्ट्स के कॉलम को टच करने से पूरे देश के लोकसभा आम चुनाव की सांख्यिकीय रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाती है। इस एप के माध्यम से भारत में अब तक हुए सभी चुनावों के परिणाम सहज उपलब्ध हैं।
वीडियो कॉफ्रेंस में अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त फतेहाबाद डा. सुभीता ढाका, एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री, एसडीएम डबवाली औम प्रकाश, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, सीटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल, तहसीलदार चुनाव राम निवास, डीआईओ सुषमा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-20 11:56:332019-05-20 12:04:05मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मतगणना प्रबंधों की कि समीक्षा
23 मई को होगी जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतों गणना, प्रत्येक मतगणना केंद्र में 14 टेबल लगा की जाएगी मतों की गणना
चुनाव का कार्य बेहद संवेदनशील है, हम पूरी सतर्कता एवं धैर्य के साथ आपसी सामजस्य से मतगणना का कार्य करें। लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जानी है। जिस प्रकार से अधिकारियों व कर्मचारियों के आपसी तालमेल व सहयोग से अब तक की चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई है, उम्मीद है कि हमारा मतगणना का कार्य भी इसी तरह से सुचारू रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में मतगणना प्रक्रिया के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मतगणना ड्ïयूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया की बारिकीयां बताई व समझाई गई।
अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया बारे दिया प्रशिक्षण, सभी एआरओ ने बारिकी से दी मतगणना प्रक्रिया की जानकारी
एडीसी मनदीप कौर ने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए गणना कार्य में लगी टीम के सदस्य आपसी तालमेल के साथ कार्य करेंगे, तो मतगणना का कार्य बड़े ही सहज व सुचारू तरीके से सम्पन्न हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना सीडीएलयू में होनी है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी होंगे, जिनमें मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक तथा एक सहायक माईक्रो ऑबजर्वर शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी सावधानी के साथ व भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बेहद संवेदनशील है, ऐसे में आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्य करें। मतगणना के दिन समय पर उपस्थिति होना सुनिश्चित कर लें। मतगणना कक्ष के प्रवेश के लिए अपने पास पूर्व में ही प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चरण में सावधानी रखना बहुत आवश्यक है। टेबल के क्रमनुसार ही मतदान केंद्रों की राऊंड वाईज गिनती की जाएगी। यदि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार कोई परेशानी या दिक्कत आती है, तो तुरंत उस बारे संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाएं। आप प्रशिक्षण में जितने बेहतर तरीके से मतगणना की बारीकियां सीखेंगे, उतनी ही त्रुटिरहित कार्य कर सकेेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी आप लोगों को मतगणना प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दिया जाता है, उसे बड़े धैर्यपूर्वक व ध्यान से सुनें व समझें, ताकि मतगणना कार्य के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा मतगणना प्रक्रिया के बारे में ही 22 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि इस कार्य जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी कार्य में निपुण व कुशल हो सके। एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, डीडीपीओ कुलभूषण ने गणना कार्य में लगे उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को एक-एक कर मतगणना प्रक्रिया की बारिकीयों से अवगत करवाते हुए मतगणना के दौरान बरती जाने वाले सावधानियों बारे भी सजग किया। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी सिटीएम जयबीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, रमेश पुरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-19 08:34:422019-05-19 08:34:45सतर्कता व आपसी सामजस्य के साथ करें मतगणना कार्य : मनदीप कौर
लोकसभा चुनाव की मतगणना 23 मई को की जाएगी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बनाए अलग-अनग मतगणना केंद्रों पर की जाएगी। मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिïगत जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किए हैं।
जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 22(2) द्वारा प्रदत्त: शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना को शांतिपूर्वक करवाने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने बाबत 15 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर तीन ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, जबकि संबंधित एआरओ को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है।
प्रभजोत सिंह ने बताया कि सीडीएलयू के अम्बेडकर भवन में बनाए गए कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र के अंदर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) कश्मीर चंद कंबोज, मतगणना हॉल के बाहर प्रथम स्तर की जांच में तहसीलदार गोरीवाला महेंद्र कुमार तथा एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग की ड्यूटी मतगणना हॉल के बाहर द्वितीय स्तर की जांच में बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेगी। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ वीरेंद्र चौधरी होंगे।
विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में बने डबवाली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केन्द्र के अंदर नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, केंद्र के बाहर प्रथम स्तर की जांच में मिल्क प्लांट के सीईओ विसंबर सिंह तथा बाहर द्वितीय जांच स्तर पर एक्सईएन विजिलेंस डिविजन एमएस बौरा बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। डबवाली एआरओ औमप्रकाश ओवर ऑल इंचार्ज रहेंगे।
इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री भवन में रानियां विधानसभा के मतगणना केंद्र के अंदर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, बाहर प्रथम स्तर की जांच में एफएफडीए के सीईओ अनिल गाबा तथा द्वितीय स्तर की जांच पर एएफएसओ सिरसा कृष्ण चंद जांगड़ा ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेंगे। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ राजेंद्र कुमार होंगे।
मल्टीपर्पज हॉल में बने सिरसा विधानसभा के मतगणना केंद्र के अंदर एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग होशियार सिंह, नायब तहसीलदार जिले सिंह की बाहर प्रथम स्तर तथा एक्सईएन सिंचाई विभाग आरके फुलिया बाहर द्वितीय स्तर की जांच में बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। ओल ऑवर इंचार्ज एआरओ मनदीप कौर होंगी।
अम्बेडकर भवन के लाईब्रेरी हॉल में बनाए गए ऐलनाबाद मतगणना केन्द्र के अंदर एक्सईएन काड डिविजन विजय पाल सिंह राठी, हाल के बाहर प्रथम स्तर की जांच पर नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह तथा केंद्र के बाहर द्वितीय स्तर की जांच पर एक्सईएन बिजली निगम गुलशन कुमार की ड्ïयूटी बतौर ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट रहेगी। इन सब पर ओल ऑवर इचांर्ज एआरओ अमित कुमार होंगे।
उन्होंने बताया कि मतगणना सम्पन्न होने उपरांत 23 मई को ही परिणामों की घोषणा की जाएगी, इस दौरान किसी भी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस आदि की संभावना के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार सिरसा ओम प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-18 07:03:282019-05-18 07:03:30मतगणना केंद्रों के अंदर और बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
मतगणना के लिए रेण्डमाईजेशन से हुआ ड्ïयूटी निर्धारण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी एआरओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कहा ऐसी कोई गतिविधि ना होने दें, जिससे मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो
सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण हेतू गत सायं लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में प्रथम रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया का सफलतम समापन किया गया। रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली विनोद खत्री, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, चुनाव तहसीलदार रामनिवास, एडीआईओ सुषमा मौजूद थी। रेण्डमाईजेशन उपरांत उपायुक्त ने सभी एआरओ को मतगणना प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को की जाएगी। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी। मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी निर्धारण के लिए आज प्रथम रेण्डमाईजेशन की गई। इसमें मतगणना में किन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी रहेगी का निर्धारण हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आगामी दिनों में द्वितीय व तृतीय रेण्डमाईजेशन भी की जाएगी। द्वितीय रेण्डमाईजेशन 22 मई को की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को मतगणना ड्ïयूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे। इसी प्रकार अंतिम व तीसरी रेण्डमाईजेशन 23 मई को प्रात: 5 बजे की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों को टेबल निर्धारित होंगी, यानि कौन कर्मचारी किस टेबल पर मतगणना प्रक्रिया बाबत ड्ïयूटी पर रहेगा का निर्धारण होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन की पूरी प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रेण्डमाईजेशन उपरांत उपस्थित सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया। उन्होंने ए.आर.ओ. से कहा कि मतगणना प्रक्रिया का कार्य बड़ा ही जिम्मेवारीभरा व महत्वपूर्ण है, इसलिए मतगणना में ड्ïयूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी प्रक्रिया के बारे पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वयं भी और अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मतगणना प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दें और उन्हें मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी गाइडलाईन व संचालन की पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ये ध्यान रखे कि मतगणना के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि ना करे और ना ही करने दें, जिससे कि मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो। मतगणना में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों बड़े ही धैर्यपूर्वक कर्तव्यनिष्ठïा की भावना से मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-18 06:26:432019-05-18 06:26:45उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी एआरओ की मौजूदगी में कम्प्यूटराईज तरीके से सम्पन्न हुई रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया
कहा मतगणना संबंधी सभी तैयारियां समय रहते कर लें पूर्ण, मतगणना में लगे हर अधिकारी व कर्मचारी को दें प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने फतेहाबाद के भोडिया खेड़ा स्थित चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चारों विधानसभा फतेहाबाद, रतिया, टोहाना व नरवाना के लिए बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का भी निरीक्षण किया और एक बैठक लेकर संबंधित उपमंडलाधीश एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन किया।
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि 23 मई को प्रात: 8 बजे मतगणना का कार्य आरंभ होगा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9 विधानसभा आते हैं, जिसमें फतेहाबाद जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा जबकि सिरसा जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी जिम्मेवारी एवं महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का पालन करते हुए बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाएं।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मतगणना से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाए, ताकि मतगणना के दौरान किसी कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ी ही महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए इससे जुड़ा हर अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्ïयूटी कार्य में निपुण व कुशल हो। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण जरूर दें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी प्रशिक्षण लें। उन्होंने संबंधित एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कहा कि वे प्रतिदिन कम से कम दो बार मतगणना केंद्र के अंदर बनाए गए स्ट्रॉंग रूम का निरीक्षण करें और सुरक्षा के दृष्टिगत हर गतिविधियों पर नजर रखें।
इस मौके पर फतेहाबाद के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र खडग़टा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ सुभीता ढाका, फतेहाबाद उपमंडलाधीश सुरजीत सिंह नैन, रतिया उपमंडलाधीश डॉ किरण सिंह, टोहाना उपमंडलाधीश सुरेन्द्र बैनीवाल, नरवाना उपमंडलाधीश जयबीर सिंह, डीआईओ सिकंदर, नायब तहसीलदार चंद्रभान नागपाल आदि मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-17 16:30:062019-05-17 16:30:09उपायुक्त ने किया फतेहाबाद मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पंजाब में होने वाले मतदान के मद्देनजर पंजाब राज्य के साथ लगते सिरसा जिला के सीमा से लेकर 3 किलोमीटर दायरे के क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। यह पाबंदी 19 मई सायं 6 बजे तक रहेगी।
उप आबकारी एवं काराधान आयुक्त(आबकारी) जगजीत सिंह ने बताया कि पंजाब राज्य में लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए 19 मई को मतदान होना है। चुनाव आयोग की हिदायतोनुसार मतदान के 48 घंटे पूर्व यानि की 19 मई सायं 6 बजे तक ड्राई-डे घोषित किया जाता है। इसी के मद्देनजर पंजाब राज्य के जो विधानसभा क्षेत्र जिला सिरसा की सीमा के साथ लगते उन क्षेत्रों में सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में शराब पर पाबंदी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि यह पाबंदी 19 मई को सायं 6 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यही आदेश मतगणना यानि की 23 मई को भी इसी प्रकार से लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी शराब विक्रेताओं को आदेश जारी कर हिदायतों की अनुपालना करने बारे लिखा गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-17 12:32:102019-05-17 12:32:13पंजाब राज्य के साथ लगते जिला के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 19 तक रहेगी शराब पर पाबंदी