Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

15 से पहले धान की रोपाई पर लगाया प्रतिबंध

सिरसा, 28 मई।

रोपाई करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही

भूजल संरक्षण के दृष्टिगत 15 जून से पहले धान रोपाई करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे पूर्व धान की रोपाई करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भूमिगत जलस्तर को बनाये रखने के लिए हरियाणा भूमिगत जल संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत 15 जून तक धान की रोपाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में धान की रोपाई करने पर पानी की बहुत अधिक आवश्यकता होती है, जिस कारण भूमिगत जलस्तर निरंतर गिरता जा रहा है। इसलिए किसान इस अवधि में धान की रोपाई ना करें। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे आने वाली पीढिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए पानी का संरक्षण करें।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग प्रशिक्षण शुरू

सिरसा, 28 मई।

 21 जून को ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर मनाया जाएगा 5वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 हर वर्ष की भांति इस बार भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर पर मनाया जाएगा। योग दिवस कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसी कड़ी में आज जिला के विभिन्न स्टेडियम, व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरीश चौधरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास व सफलतापूर्वक मनाने के उद्ेश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि 21 जून को मनाए जाने वाले 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एकरूपता के साथ मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग शैड्यूल जारी किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन खेल विभाग, आयुष विभाग, पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में संबंधित विभाग व संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।

30 मई तक स्टेडियम व व्यायामशालाओं में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम :

 आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि 21 जून को मनाए जाने वाले योग दिवस के लिए ग्रामीण स्तर से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज किया गया है। इस कड़ी में आज जिला के गांवों के स्टेडियम व व्यायामशालाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सरकारी व प्राईवेट स्कूला के पीटीआई, डीपीई व शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ताओं ने ग्रामीणों को योग क्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित किया। यह कार्यक्रम 30 मई तक चलेगा।

एक से 3 जून तक स्कूली बच्चों को दिया जाएगा योग प्रशिक्षण :

एक से 3 जून तक स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयुष, खेल, पुलिस व पतंजलि योग समिति के विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को योग की बारिकीयों बारे प्रशिक्षित किया जाएगा।

9 से 11 जून तक सरपंचों व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण :

उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर योग प्रशिक्षण आयोजित कर सरपंच, पंच, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस, एनसीसी कैडेट, स्काउट को योग बारे प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोई भी जनसाधारण भी भाग ले सकता है। 

13 जून तक चलेंगे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम, 19 जून को होगी पायलट रिहर्सल

13 जून से 15 जून मंत्री व अधिकारी सीखेंगे योग :

जिला स्तर पर मंत्रीगण, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट, नेहरु युवा केन्द्र स्टॉफ एवं इच्छुक जनसाधारण को पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों द्वारा जिला स्तरीय स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

19 जून को होगी पायलट रिहर्सल व मैराथन :

19 जून को प्रात: 7 से 8 बजे तक पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा योगा मैराथन का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, गुरुकुल, विश्वविद्यालय, जन साधारण, योग संस्थान, पुलिस पर्सनस, एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरु युवा केन्द्र, स्काउट और गाईडस भाग लेंगे। योग मैराथन में स्कूली बच्चे अपने हाथों में योग स्लोगन के बैनर व तख्ती लेकर चलेंगे और आमजन को योग के महत्व के बारे में अवगत करवाएंगे।

 उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रदेश के सभी जिलों में प्रात: 7 से 8 बजे तक अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला, खंड व पंचायत स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात योग सैमीनार व वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

मंडियों में हुई साढे 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा 27 मई।

ऐलनाबाद मंडी में सबसे अधिक हुई गेहूं की आवक तो सिरसा मंडी द्वितीय

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेहूं की जारी है। मंडियों में अब तक 12 लाख 81 हजार 483 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2 लाख 34 हजार 302 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। हैफेड द्वारा 7 लाख 36 हजार 886 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा एक लाख 26 हजार 353 तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा एक लाख 83 हजार 942 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद मंडी में एक लाख 37 हजार 854, सिरसा मंडी में एक लाख 34 हजार 640 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 99 हजार 144, कालांवाली मंडी में 96 हजार 926, चैटाला मंडी में 71 हजार 425, रानियां मंडी में 60 हजार 232, बणी मंडी में 50 हजार 603, जीवन नगर मंडी में 32 हजार 631, नाथूसरी चैपटा मंडी में 29 हजार 305, डिंग मंडी में 28 हजार 32, गंगा मंडी में 27 हजार 796, खारियां मंडी में 27 हजार 345, अबूबशहर मंडी में 25 हजार 296, मल्लेकां मंडी में 22 हजार 778 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।

 उन्होंने सभी एजेंसियों के अधिकारियों से कहा कि गेहूं के उठान का कार्य में और अधिक तेजी लाए, किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। जिला में फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रबंध पूरे किये गए हैं। सभी मंडियों में अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मदारी सौंपी गई है।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए बाल भवन में रुचिकर कक्षाएं 1 से

सिरसा 27 मई।

ग्रीष्मावकाश में बच्चों को दिया जाएगा सैल्फ डिफेंस, डांस तथा ऑर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण 

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से ग्रीष्मावकाश के मद्देनजर रखते हुए बच्चों के चहुंमुखी एवं रचनात्मक विकास के लिए स्थानीय बाल भवन प्रांगण में एक जून से रुचिकर कक्षा आरंभ की जा रही है। 

यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि बच्चों के ग्रीष्मावकाश को देखते हुए एक जून से सांय 4 बजे से 7 बजे तक प्रतिनिधि आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण (सैल्फ डिफेंस), डांस तथा ऑर्ट एंड क्राफ्ट की कक्षाएं शुरु की जा रही है। इन कक्षाओं में प्रवेश हेतु दाखिले शुरु हो चुके हैं। रुचिकर कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक बच्चें बाल भवन के कमरा नम्बर 3 से दाखिला फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बतासा कि सीटें सीमित होने के कारण दाखिला पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रुचिकर कक्षाओं की जानकारी सभी स्कूलों में भी भेज दी गई है। 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कृषि यंत्रो का ड्रा 29 को

सिरसा 26 मई।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 29 मई को प्रात: 11 बजे निकाला जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि समैम योजना के तहत जिला के किसानों द्वारा ऑनलाईन व ऑफलाईन आवेदन किया गया था। उन कृषि यंत्रों के लिए ड्रा आगामी 29 मई को प्रात: 11 बजे पंचायत भवन में निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि उस दिन डीएसआर, मल्टी क्रोप प्लांटर, रिपर बाईडर, पैडी ट्रंासप्लांटर, स्ट्रा बैलर, हे-रेक व ट्रैक्टर का ड्रा होगा।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डीसी ने किया परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण

सिरसा 26 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित की गई नायब तहसीलदार की परीक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

उपायुक्त ने स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, राजकीय नेशनल कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि भी चैक किये। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपस्थित ड्युटी मजिस्ट्रेट व सुपवाईजर को परीक्षा का शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्युटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकलरहित करवाने के बारे बातचीत की।

 उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ परीक्षा के नोडल अधिकारी नगराधीश जयवीर यादव भी उपस्थित थे। नगराधीश ने बताया कि सभी 22 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक हो रही हैं तथा न ही कोई बाहरी हस्तक्षेप है।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नायब तहसीलदार परीक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा 25 मई।

जिलाधीश प्रभजोत सिंह के निर्देशानुसार हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की 26 मई को प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित होने वाली ‘ए-क्लॉसÓ नायब तहसीलदार की परीक्षा को शंातिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंदों के समीप धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हंै।

 इन आदेशों के तहत जिले में बनाए गए 22 परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्_ा नहीं हो सकते और न ही कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से प्रवेश कर सकता है। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते हैं। परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबन्दी रहेगी और परीक्षा केन्द्रों के नजदीक फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी।

नायब तहसीलदार की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू करने आदेश जारी किए हुए हैं। ये परीक्षाएं राजकीय नेशनल महाविद्यालय नजदीक बस स्टैंड (ब्लॉक-ए) व (ब्लॉक-बी), राजेंद्रा इंटिच्यूट ऑफ टेक्रिकल एंड साईंस हिसार रोड़, सैंट फ्रांसिस स्कूल हिसार रोड़ हरियाणा बीज निगम के पीछे सिरसा, सीएमके नेशनल पीजी गल्र्स कॉलेज, जीआरजी नेशनल गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बी-ब्लॉक नजदीक दुर्गा मंदिर, राजकीय मॉडल संस्कृतिसीनियर सैंकेंडरी स्कूल, डीएवी सेंटनयार पब्लिक स्कूल न्यू हाउसिंग बोर्ड के पीछे, द-सिरसा स्कूल नजदीक जेसीडी विद्यापीठ, बरनाला रोड़ स्थित जेसीडी एमबीए कॉलेज ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, महाराजा अग्रसैन गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल बेगु रोड़ ब्लॉक-ए व ब्लॉक बी, राजकीय गल्र्स सीनियर सैंकेंडरी स्कूल मेला ग्राउंड बेगु रोड़, एवी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नजदीक आईटीआई, विवेकानंद बीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी नजदीक नागरिक हस्पताल, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सैक्टर-119 हुड्डïा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय टैगोर भवन ब्लॉक-ए व ब्लॉक-बी, शाह सतनाम जी स्कूल पूराना डेरा सच्चा सौदा व शाह सतनाम जी स्कूल नया डेरा सच्चा सौदा में सम्पन्न होगी।

 इन आदेशों के अनुसार कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आग्रेय अस्त्र विस्फोटक सामग्री साथ लेकर नहीं चल सकता। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नायब तहसीलदार की परीक्षा के मद्देनजर सीडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा 25 मई।

जिला में 26 मई को आयोजित होने वाली नायब तहसीलदार की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में नगराधीश जयवीर यादव द्वारा सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाईंग स्क्वायड तथा सुपरवाईजर की बैठक ली।

उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्टे्रट से कहा कि वे अपने-अपने केन्द्रों में जाकर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, बिजली, डेस्क तथा अन्य सुविधाओं का जायजा लें तथा कोई भी कमी पाई जाए तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि 26 मई को प्रात: 7.30 बजे अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में रिपोर्ट करें तथा परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दें। परीक्षा केन्द्र में किसी को भी इलेक्ट्रिोनिक गैजेट जैसे मोबाईल, केलकुलेटर, बल्युटूथ तथा अन्य गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपना मोबाईल साथ लेकर न जाए। उन्होंने सभी ड्यूटी मजिस्टे्रट से कहा कि परीक्षार्थी दूर दराज जिलों से परीक्षा देने आएंगे, उनके साथ नम्र व्यवहार रखें तथा उन्हें नियमों के बारे में भी बताएं। 

 उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश 9.50 तक ही करें। उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश न करने दें। सभी परीक्षार्थियों की बॉयोमीट्रिक अटैंडेंस लगाएं तथा उन्हें सिटिंग प्लान के हिसाब से ही बिठाएं। उन्होंने सुपरवाईजर से कहा कि सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड चैक करके ही उन्हें प्रवेश करने दें तथा उनकी पूरी चैकिंग करें, परीक्षार्थी मोबाइल, किसी भी प्रकार की घड़ी, बैल्ट, अंगूठी, कान की बाली, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन उपकरण, पैन, पेंसिल, रबड़, शॉर्पनर, करेक्टिंग फ्यूड, केलकुलेटर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठïा से करें तथा परीक्षा को नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करें। उन्होंने सम्बंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का माहौल शांतिप्रिय बनाए रखने के लिए अपना अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। उन्होंने उप पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में अनुशासन बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाए ताकि परीक्षा को सुरक्षा व शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि जिला में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जिसमें 5280 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 26 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन्न होगी। 

 बैठक में डीएसपी आर्यन, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, डीईटीसी जगजीत सिंह, एक्सईएन सिंचाई विभाग आरके फूलिया, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग तरुण गर्ग, एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, ईटीओ सुरेंद्र गोदारा, नरेश ग्रोवर सहित परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

रानियां अनाज मंडी में व्यवस्थाओं का एसडीएम ने किया निरीक्षण

रानियां, 24 मई। 

 एसडीएम अमित कुमार ने गेहूं खरीद कार्यों को लेकर रानियां अनाज मंडी में दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों, आड़तियों व उठान एजेंसियों को  3 दिन के अंदर-अंदर गेहूं का उठान करवाने के निर्देश दिए।
      उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में किसानों को अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मंडी में उपलब्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालय, बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी स्वयं जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से इस बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों को मंडी में सभी मूलभूत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि उन्हें अपनी फसलों को बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।     

उन्होंने गेहूं उठान एजेंसियों से कहा कि वे उठान कार्य में और अधिक तेजी लाए । उन्होंने कहा कि मंडी में यदि किसानों को कोई भी समस्या आती है तो वह उस समस्या का तुरंत समाधान करें।

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सोसायटीज नवीनीकरण हेतु 31 तक करें ऑनलाईन आवेदन

सिरसा 24 मई।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा सोसायटीज के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की समय सीमा में बढोतरी की गई है। कोई भी  सोसायटी जिसने अभी तक अपना नवीनीकरण नहीं करवाया है, वह 31 मई तक अपना नवनीकरण करवा लें। 

जिला रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटी गुरप्रताप सिंह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी रजिस्ट्रीकरण तथा विनियमन (संशोधित) नियम, 2018 के नियम-8, उपनियम-1 में संशोधन करते हुए सोसायटीज नवीनीकरण के लिए आवेदन की समय सीमा बढाई गई है। पंजीकृत सोसायटीज को ऑनलाईन आवेदन के लिए 31 दिसंबर 2018 तक की अवधि निर्धारित की गई थी। तकनीकी कारणों से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त नहीं किये जा सके। 

 उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सोसायटीज की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा का बढाकर 31 मई तक किया गया है। अब कोई सोसायटी अपना पंजीकरण विभाग की वैबसाइट हरियाणाइंडस्ट्रीजडोटजीओवीडोटइन पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।