Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

मंच उद्घोषक के लिए कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएगी तीन दिवसीय कार्यशाला

सिरसा, 5 जून।

हरियाणा के कलाकारों को मंच कला विधा में निपुण करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 11 से 13 जून, 2019 तक कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में मंच उद्घोषक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसी कार्यशाला हरियाणा में पहली बार की जा रही है। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के लगभग 200 प्रतिभागियों को मंच संचालन की विधा हिन्दी, हरियाणवी और अंग्रेजी भाषा में सिखाई जाएगी।

  कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यशाला की रूपरेखा कला एवं सांस्कृतिक कार्य  विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खण्डेलवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार की गई। बैठक में विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।


                       उन्होंने बताया कि जिन प्रतिभागियों ने कार्यशाला में भाग लेने हेतु आवेदन किया है, उनको प्रतिष्ठित एवं श्रेष्ठ उद्घोषकों के माध्यम से मंच उद्घोषक विधा की तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन प्रतिभागियों को प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा, उनकी एक सूची तैयार कर ली जाएगी और राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी कार्यक्रमों के दौरान उन्हें मंच उद्घोषक का कार्य दिया जाएगा।


                       उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ के तौर पर आकाशवाणी के सुप्रसिद्ध उद्घोषक जैनेंद्र सिंह, प्रसिद्ध हरियाणवी मंच उद्घोषक रामनिवास एवं टीवी एंकर कुमारी सोनल दहिया तथा डॉ. जितेन्द्र राम प्रकाश प्रतिभागियों को मंच संचालन के गुर सिखाएंगे तथा इस बारे जानकारी देंगे।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

10 जून से शुरू होगा 7वीं आर्थिक जनगणना का कार्य

सिरसा, 5 जून।

जिले में अटल सेवा केंद्र से शुरू होगा 7वीं आर्थिक जनगणना

जिला में 7वीं आर्थिक जनगणना का कार्य आरंभ किया जा रहा है। भारत सरकार सातवीं आर्थिक जनगणना अटल सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से शुरू कर रही है। 


इस उद्देश्य के लिए आज स्थानीय पंचायत भवन में भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यन्वयन मंत्रालय तथा सीएससी ई-गवनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संयुक्त रुप से अटल सेवा केन्द्र संचालकों के जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुषमा भी मौजूद थी। 

 इस मौके पर स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभजोत व आशीष शर्मा ने जिला के सीएससी संचालकों को आर्थिक जनगणना कार्य का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। 


                       जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार नेे बताया कि भारत में सबसे पहली आर्थिक जनगणना 1977 से शुरू हुई थी। जोकि लगभग हर 5 वर्ष के बाद होती आ रही है। आखिरी जनगणना 2013 में हुई थी। छह जनगणना होने के बाद इस वर्ष 2019 में सातवीं जनगणना है।


                       उन्होंने बताया कि इसमें इकनॉमिक या आर्थिक गणना भी होती है, लेकिन इंसानों की नहीं बल्कि देश में चल रहे हर तरह के कामकाज की, जो किसी भी तरह की आर्थिक गतिविधि से जुड़ा हो। कोई भी ऐसा कार्य जो आप अपने लिए नहीं करते बल्कि पैसे कमाने के लिए करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को देश में रहने वालों की आर्थिक स्थिति, रहन-सहन का पता करना और यह पता करना की देश में छोटे स्तर, मध्यम स्तर और बड़े स्तर के कितने व्यापार चल रहे हैं। लोगों का रुझान किस तरह के व्यापार में है, ताकि जब भी कोई योजना बनानी हो तो सरकार इस जनगणना की मदद से लोगों की जरूरत के हिसाब से एक बेहतर और लाभदायक योजना बना सके। 

 इस मौके पर स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभजोत व आशीष शर्मा ने जिला के सीएससी संचालकों को आर्थिक जनगणना कार्य का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। 


                       जिला सांख्यिकी अधिकारी सुरेंद्र कुमार नेे बताया कि भारत में सबसे पहली आर्थिक जनगणना 1977 से शुरू हुई थी। जोकि लगभग हर 5 वर्ष के बाद होती आ रही है। आखिरी जनगणना 2013 में हुई थी। छह जनगणना होने के बाद इस वर्ष 2019 में सातवीं जनगणना है।

आर्थिक जनगणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण


                       उन्होंने बताया कि इसमें इकनॉमिक या आर्थिक गणना भी होती है, लेकिन इंसानों की नहीं बल्कि देश में चल रहे हर तरह के कामकाज की, जो किसी भी तरह की आर्थिक गतिविधि से जुड़ा हो। कोई भी ऐसा कार्य जो आप अपने लिए नहीं करते बल्कि पैसे कमाने के लिए करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को देश में रहने वालों की आर्थिक स्थिति, रहन-सहन का पता करना और यह पता करना की देश में छोटे स्तर, मध्यम स्तर और बड़े स्तर के कितने व्यापार चल रहे हैं। लोगों का रुझान किस तरह के व्यापार में है, ताकि जब भी कोई योजना बनानी हो तो सरकार इस जनगणना की मदद से लोगों की जरूरत के हिसाब से एक बेहतर और लाभदायक योजना बना सके। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

परिजन मिलन समारोह में सुनी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याएं

सिरसा, 4 जून।

कर्र्नल मनीष चौहान ने दी केंद्र सरकार की ओर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी

  भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की विधवाओं के लिए आज स्थानीय पंचायत भवन में नेक्सट ऑफ किन (नोक) मीट का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की पैंशन सम्बंधी व अन्य शिकायतें सुनी गई व मौके पर ही समाधान किया गया।


                     इस अवसर पर कर्नल मनीष चौहान एवं लैफ्टिनेंट कर्नल एनएस यादव तथा एफडब्ल्यूओ चेयरपर्सन सुनिता यादव ने भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिकों की विधवाओं की पैंशन संबंधी समस्याएं सुनी और केन्द्र सरकार की योजनाओं बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मीट में 300 से अधिक सेवानिवृत सैनिकों, विधवाओं व उनके आश्रितों ने भाग लिया। 


                     कर्नल मनीष चौहान ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर सेवानिवृत सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए 50 हजार रुपये व विधवाओं की बेटियों की शादी पर एक लाख रुपये तक की राशि अनुदान स्वरुप प्रदान की जाती है। इसी प्रकार सेवानिवृत सैनिकों के दिव्यांग बच्चों को उनके माता पिता की मृत्यु उपरांत जीवन भर पैंशन देने का प्रावधान भी केन्द्र सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार सेवानिवृत सैनिकों के बच्चों के लिए शिक्षा भत्ता भी प्रदान करती है।  


उन्होंने उपस्थित सेवानिवृत सैनिकों व विरांगनाओं को कहा कि वे इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि उनके बच्चों की जन्म तिथि व नाम डिस्चार्ज बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल सर्टिफिकेट में समान हो ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कठिनाई न आए। इसी प्रकार सभी पैंशन भोगी अपने पैंशन खाता से अपनी पत्नी या बच्चे को नोमिनी के रुप में अवश्य दर्ज करवाएं ताकि पैंशन खाता में बची राशि को निकलवाने में आसानी रहे।


                     इस अवसर पर सेना के उच्च पदाधिकारी, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, सेवानिवृत सैनिकों, वीर नारियों और विधवाओं की पैंशन सम्बंधी समस्याओं बारे बातचीत कर मौके पर ही समाधान किया।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सीएम विंडो की शिकायत का हर हाल में हो समाधान : सीटीएम

सिरसा, 4 जून।

सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का निपटारा संबंधित अधिकारी निर्धारित समय अवधि में करें। सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों बारे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


       यह निर्देश नगराधीश जयवीर यादव ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सीएम विंडो रिव्यु मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को दिये। इस बैठक में सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी व डीडीपीओ कुलभूषण बंसल भी मौजूद थे। 


        नगराधीश ने बैठक में सभी विभागों की लंबित शिकायतों का अवलोकन किया व समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों और उसके समाधान के लिए विभागों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित सीएम विण्डो की शिकायतों का शीघ्रता से निवारण करे।


       उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों से संबंधित सीएम विंडो शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं वे तुरंत समाधान करें। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर निपटाते हुए यह भी दर्शाएं कि शिकायतकर्ता की शिकायत किस अधिकारी के पास गई हुई है और उसका क्या स्टेटस है। उन्होंने कहा कि सीएम विण्डो के माध्यम से आई शिकायतों और समस्याओं को नजर अंदाज न करें और जब भी कोई शिकायत किसी भी अधिकारी के पास आती है, तो उसका तुरन्त समाधान करके उसका जवाब अवश्य दें।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

नशे का नाश करना रहेगी पहली प्राथमिकता: दुग्गल

सिरसा 4 मई।

सांसद सुनीता दुग्गल प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए। 

नशा तस्करों को मिले कड़ी सजा इसके लिए संसद में भी उठाऊंगी आवाज

सांसद के तौर पर मेरी पहली प्राथमिकता सिरसा से नशे को जड़मूल से खत्म करने की रहेगी। नशा तस्करों को कड़ी सजा का प्रावधान हो इसके लिए यदि मुझे संसद में आवाज उठानी पड़ी तो उठाऊंगी। 

लोकसभा चुनाव में भारी समर्थन के लिए पूरे क्षेत्र वासियों का किया धन्यवाद

यह बात आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद सुनीता दुग्गल ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ जिला अध्यक्ष यतिन्द्र एडवोकेट, अमन चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव राही,पार्षद सुमन शर्मा, मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, राजेंद्र लोहिया, कर्ण दुग्गल सहित बीजेपी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


सांसद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा क्षेत्र में नशा सबसे बड़ी समस्या है। नशे के कारण युवक अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। सांसद के तौर पर शपथ लेते ही मेरी पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि सिरसा क्षेत्र से नशे को किस प्रकार से दूर किया जाए। इसके लिए मैंने पूरा रोड़ मैप तैयार किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासनिक सख्ताई और जागरूकता दोनों बिंदुओं पर काम किया जाएगा। तस्करों को कड़ी सजा मिले इसके प्रावधान के लिए संसद में आवाज उठाउंगी। इसी प्रकार प्रशासनिक सख्ताई के साथ-साथ हमें आपसी सहयोग से नशे का नाश करना है। गांव के सरपंचों व शहर के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जाएंगी ताकि नशा की तस्करी को रोकने के साथ-साथ युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जा सके। 


पत्रकारों द्वारा विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता ने लोकसभा चुनावोंं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों व पांच साल में किए गए जनहितैषी कार्यों पर मोहर लगाई, उसी प्रकार प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर वोट के रूप में मोहर लगाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा सिरसा के अंतर्गत आने वाली नौ की नौ विधानसभा सीटों पर कमल खिलेगा। इन चुनावों मिलने वाली चुनौती के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें किसी से कोई चुनौती नहीं है और ना ही हम किसी चुनौती को मानते हैं। हम मेहनत करने में विश्चवास रखते हैं और जिस प्रकार लोकसभा चुनाव मेें कार्यकर्ताओं के कड़ी मेहनत व लोगों के समर्थन से चुनाव जीता था, ठीक उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी परिणाम हमारे ही पक्ष में होंगे। 
लोकसभा चुनाव में सिरसा के लोगों ने जो भारी समर्थन मुझे दिया है, उसके लिए मैं पूरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों का तहदिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी समय में लोकसभा में प्रदेश के लोगों से मिले भारी समर्थन के लिए धन्यवादी दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री 7 को फतेहाबाद तथा 18 को सिरसा में धन्यवादी दौरा कर कार्यकर्ताओं का आभार जताएंगे। इसके अलावा प्रदेश सरकार संत कबीर जयंती को प्रदेशस्तर पर मना रही है, जिसके लिए जींद में 16 जून को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 


पत्रकारों द्वारा ढाणियों में बिजली व दिल्ली तक रेल सेवाओं में बढोतरी बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ढाणियों में बिजली आपूर्ति के संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इसी प्रकार जहां तक रेलवे सेवाओं की बढोतरी का सवाल है इस बारे केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जागरूकता शिविर 5 व 12 को

सिरसा 4 जून।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस व बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर पर विशेष कानूनी जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 


                    यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने दी। उन्होंने बताया कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव बनसुधार में एडवोकेट शारदा साहरण व पीएलवी ज्योन सिंह द्वारा आमजन को पर्यावरण के महत्व व संरक्षण बारे जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 जून को बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस के अवसर पर रंगड़ी रोड़ सिरसा स्थित मै. किसान ईंट भ_ïा पर एडवोकेट कृष्ण कुमार लांबा व पीएलवी चैन सिंह द्वारा आमजन को बाल श्रम के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन जागरुकता शिविरों में पहुंच कर लाभ उठाएं। 

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 10 जून को

सिरसा 4 जून।

आगामी 10 जून को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। 


                    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे इस बैठक में निश्चित समय व स्थान पर स्वयं भाग लेना सुनिश्चित करें।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला परिषद की बैठक 12 को

सिरसा 4 जून।

आगामी 12 जून को स्थानीय पंचायत भवन में जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र बेनीवाल ने बैठक से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे बैठक में निश्चित समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत समिति विकास योजना-हमारी योजना हमारा विकास, पंचायत समिति बड़ागुढा के वार्षिक बजट को पारित करने बारे कार्यवाही, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ग्रामीण स्तर पर बस क्यू शैल्टरों के निर्माण, सौर घरेलू प्रणाली स्कीम एवं पिछली बैठक की कार्यवाही बारे समीक्षा की जाएगी। इसके साथ-साथ बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य, सिंचाई, पशुपालन, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कृषि, वन, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण आदि विभागों से संबंधित योजनाओं की प्रगति बारे समीक्षा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सांसद सुनीता दुग्गल ने सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भजन मंडलियों को किया प्रेरित

सिरसा 4 जून।

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान में प्रचार में जुटी भजन मंडलियों को प्रचार में जी जान से जुटने और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, पार्षद सुमन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा कपिल सोनी  सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।


                    सांसद ने कहा कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग सरकार की नीतियों के प्रचार-प्रसार जैसे महत्वपूर्ण कार्य को संचालित कर रहा है। आज हरियाणा सरकार ने ऐसी अनेक योजनाओं को क्रियांवित किया है जो अपने आप में पूरे देश में एक मिसाल साबित हुई है। भ्रष्टïाचार को रोकने के लिए डिजिटाईजेशन या लोगों की समस्याओं के निदान के लिए सीएम विंडो आदि योजनाओं के लागू होने से न केवल भ्रष्टïाचार खत्म हुआ है बल्कि लोगों की समस्याओं का निदान तत्परता से हुआ है। सांसद ने कहा कि डिजिटाईजेशन से विभागों की कार्यप्रणाली में तेजी आई है। उन्होंने सभी प्रचार मंडलियों से आग्रह किया कि सरकार की नीतियों के प्रचार के साथ-साथ समाज में फैली सामजिक बुराईयों के बारे में लोगों को जागरुक करें। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी आम जनता को बताएं और इससे दूर रहने की अपील भी करें। 


                    इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक डा. साहिब राम गोदारा ने सांसद का स्वागत करते हुए कहा कि विभाग की सात मंडलियों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के लगभग 324 गांवों को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार मंडलियों के अलावा विभागीय सिनेमा युनिट द्वारा भी गांवों में विकास संबंधी फिल्मों को दिखाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक माह तक चलेगा। इसके अलावा विभाग द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री भी चस्पा करवाई जाएगी। इस मौके पर विभागीय भजन पार्टियों ने हरियाणा सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं पर आधारित गीत भी प्रस्तुत किया।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया घग्घर के बांधों व लिंक चैनलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सिरसा 4 जून।

नदी के जलभराव के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए समस्याएं सुन अधिकारियों को समाधान के दिए आदेश

अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने आज घग्घर नदी का दौरा कर उसके बांधों व लिंकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नदी के तटबंधों व पुलों की मजबूती के संबंध में पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिंचाई, राजस्व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्होंने सबसे पहले मुसाहिबवाला में घग्घर के लिंक चैनल व हैड का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि घग्घर के लिंक चैनलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए मनरेगा के तहत कार्य करवाया जा सकता है। इससे लिंक नहरों की सफाई भी होगी और मनरेगा के टारगेट भी पूरे होंगे और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिंग बांधों का निरीक्षण करें और कहीं पर भी कोई कमजोरी नजर आती है, तो उसे मनरेगा के तहत मिट्टी से मजबूत करवाएं। इसके लिए गांव के सरपंच के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और यदि कोई समस्या आती है, तो उस बारे अवगत करवाया जाए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव की फिरनी संबंधी समस्या रखी, जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश किए इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाए। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने गांव फरवाई खुर्द से गांव नेजाडेला तक बने बांध का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से कहा कि जहां भी आवश्यकता हो उन स्थानों पर तुरंत  मिट्टी डलवाएं और बांध को मजबूत रखें, अगर इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए ताकि समय रहते उन दिक्कतों को दूर किया जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर घग्घर बांध की मजबूती की जांच करते रहें तथा कमजोर स्थानों को चयनित कर उनको मजबूत बनाएं क्यों कि यह कार्य बहुत महत्वूपर्ण है। 

ग्रामीणों ने अतिरिक्त उपायुक्त को घग्घर नदी के तटबंधों के जानकारी देते हुए बताया कि नदी के प्रथम स्तर के बांधों को ही यदि मजबूत किया जाए तो संभावित बाढ की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणों के साथ तालमेल बनाकर उनके सहयोग से इस कार्य को किया जाए। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त ने ओटू सहित घग्घर के साथ लगते अन्य तटबंधों व पुलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरओ राजेंद्र जांगड़ा, डीडीपीओ कूलभूषण बंसल, बीडीपीओ ऐलनाबाद कीर्ति सरोहीवाल, बीडीपीओ बडागुडा, बीडीपीओ रानियां, सिंचाई विभाग के एसई राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….