वर्ष 2017-18 में राज्य व जिला स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडिय़ों को 20 को नकद ईनाम दिया जाएगा। ये ईनाम केवल उन पदक विजेता खिलाडिय़ों को दिया जाएगा, जो उक्त अवधि के नकद ईनाम लेने से वंचित रह गए हो।
यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एन सत्यन ने बताया कि जिला खिलाडिय़ों ने वर्ष 2017-18 में जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में प्राप्त किये थे तथा अभी तक नकद ईनाम नहीं प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि नकद ईनाम से वंचित रहे खिलाड़ी 20 जून को प्रात: 10 बजे से सांय 3 बजे तक स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुंच कर अपना नकद ईनाम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत आने वाले खिलाडिय़ों को नकद ईनाम देने बारे विचार नहीं किया जाएगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-11 09:04:482019-06-11 09:04:51वंचित खिलाड़ी 20 को प्राप्त कर सकेंगे नकद ईनाम
लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां लोगों को दे रही हैं योजनाओं की जानकारी
आजकल जिला के गांवों में सरकार की योजनाओं के गीत गूंज रहे हैं। लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां अपने गीतों व भजनों के माध्यम से लोगों को वर्तमान सरकार के साढे चार साल का लेखा जोखा बता रही हैं। इसके साथ ही जो योजनाएं जनहित में सरकार द्वारा चलाई गई हैं, उनकी जानकारी भी लोगों को दे रही हैं।
विभाग की सात भजन पार्टियां कर रही हैं प्रचार, 50 से अधिक गांवों में दे चुके हैं कार्यक्रम
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत विभाग की भजन मंडलियों द्वारा अब तक 50 से अधिक गांवों को कवर किया जा चुका है। तीन जुलाई तक चलने वाले इस विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला के सभी गांवों को कवर किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में विभाग की सात भजन पार्टियां लगी हुई है, जिनमें तीन विभागीय व चार भजन पार्टियां अनुबंध आधारित हैं।
उन्होंने बताया कि भजन पार्टियों के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष प्रचार का मुख्य उद्ेश्य लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सरकार की योजनाओं व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना है। जानकारी के अभाव में कई बार पात्र व्यक्ति योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाता है, इसलिए योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए संबंधित योजना की जानकारी होना जरूरी है। ग्रामीण लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं व नीतियों की पूरी जानकारी मिले इसी उद्ेश्य से भजन पार्टियों गांव-गांव जाकर योजनाओं व नीतियों पर आधारित गीतों से लोगों का मनोरंजन भी कर रही हैं और उन्हें जागरूक भी कर रही हैं।
वर्तमान सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास से ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में गांव सुखेराखेड़ा में लोगों ने भजन पार्टी सदस्यों को बताया कि वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अनेकों ऐसे काम किए हैं, जिससे लोगों के जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन आया है। सरकार की पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचने की प्रक्रिया से बहुत खुश हैं, वहीं सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता ने सरकार ने लोगों के दिल में जगह बनाने का काम किया है। गांव सुखेराखेड़ा निवासी 68 वर्षीय मास्टर सतपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हजारों बेरोजगार युवाओं को पूरी पारदर्शिता व योग्यता के आधार पर नौकरियों दी गई है, जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पैंशन के पैसे आज सीधे बैंक खातों में आ रहे हैं जिससे आज प्रत्येक बुजुर्ग को फायदा मिल रहा है। इसके अलावा गांवों में पानी, बिजली सुविधा सुदृढ हुई है और गांव की सभी गलियां भी पक्की हो गई है।
इसी प्रकार गांव सुखेराखेड़ा निवासी 57 वर्षीय बालूराम का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों को फसलों का फसल बीमा याजना काफी लाभदायक सिद्घ हो रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में फसले काफी खराब हुई थी, जोकि किसानों के लिए एक विकट समस्या थी। परंतु प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों को फसली मुआवजा दिया। इसके अलावा बिजली व पानी की सुविधा में भारी सुधार हुआ है, प्रदेश सरकार बहुत ही अच्छा काम कर रही है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-11 08:57:372019-06-11 08:57:40गांव-गांव गूंज रहे सरकार की उपलब्धियों के गीत
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने मुख्यमंत्री घोषणाओं को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। यदि किसी अधिकारी को कोई दिक्कत आती है, तो उस बारे अवगत करवाएं, ताकि मुख्यालय स्तर पर बातचीत कर उसका समाधान करवाया जा सके।
वे आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने सभी ब्ल्ॉाक की सीएम घोषणाओं की अलग-अलग समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, एसडीएम कालांवाली, सिटीएम जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की स्वयं मुख्यमंत्री मोनिटरिंग कर रहे हैं। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री का सिरसा में दौरा कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसलिए सभी विभाग अपने से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट को अपडेट करवा लें। यदि कोई कार्य लंबित है, तो उसमें तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित पड़े हैं, उसके लिए उनसे डीओ लेटर लिखवाएं ताकि मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे से पूर्व सीएम घोषणा का कार्य लंबित ना रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर गंभीरता से कार्य करें। सभी विभागाध्यक्ष अपने उच्चाधिकारियों से तालमेल रखते हुए सभी अड़चनों को दूर करवाएं और यदि इसके बाद भी किसी अधिकारी को कोई दिक्कत आती है तो वे उनसे मिलें, ताकि चंडीगढ़ मुख्यालय में बात की जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों के स्टेटस को अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपडेट अवश्य करवा दें। उपायुक्त ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि बहुत से विभागाध्यक्ष अपने से संबंधित मुख्यमंत्री घोषणा के स्टेट्स को सही तरीके से अपडेट नहीं कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभिन्न विकास कार्यों की घोषणाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई करें और निर्धारित अवधि में विकास कार्यों को पूरा करवाए। इसके साथ-साथ निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने का भी विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी प्रकार का कार्य लंबित न रहे। अगर किसी भी विभाग को विकास कार्यों संबंधी किसी प्रकार की कोई अनुमति लेनी है, तो शीघ्र लें। लापरवाही व कोताही बरतने वाले विभागों के खिलाफ नियमानुसार उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडों पर लंबित सभी शिकायतों का निपटान करने में भी तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सीएम अनांउसमेंट व सीएम विंडो सहित हरपथ एप, सरल एप आदि के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। उक्त योजनाओं के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष अपने से संबंधित कार्यों को अपडेट करते हुए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत कार्यों में किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कोई बहाना भी नहीं चलेगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-10 13:28:492019-06-10 13:28:52मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों को आपसी तालमेल से करें पूरा : उपायुक्त
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के द्वारा 25 जून तक आयोजित होने वाली बीटेक, एमटेक एवं रि-अपियर, मर्सी चांस, इंप्रूवमैंट की परीक्षाओं को शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश प्रभजोत सिंह द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए गए हंै।
जिलाधीश ने बताया कि ये परीक्षाएं चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, जन नायक चौ. देवीलाल मौमोरियल कॉलेज सिरसा तथा चौ. देवीलाल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पन्नीवाला मोटा में आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति इक्टठा नहीं हो सकते। केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा बल तैनात किया गया। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि तक किसी भी व्यक्ति को अस्त्र शस्त्र व अन्य किसी प्रकार के हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे।
25 जून तक चलने वाली परीक्षाओं को शांतिपंूर्ण एवं बेहतर ढंग से संपन्न करवाने तथा जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश प्रभजोत सिंह ने नियमानुसार शक्ति का प्रयोग करते हुए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के तहत धारा 144 लागू की है। ये आदेश डयूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-10 13:10:492019-06-10 13:10:52सीडीएलयू की परीक्षाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू
पुलिस विभाग द्वारा मई माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 371 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 9 लाख 51 हजार 760 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डा. अरुण कुमार ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज अभियोग में 2272 बोतल शराब ठेका देसी, 24 बोतल बीयर बरामद किया गया है। जिला में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 21 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 559.940 किलोग्राम चूरापोस्त, 315 ग्राम अफीम, 1369 ग्राम 315 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 7 पिस्तोल व 7 कारतूस बरामद किये गए। जुआ अधिनियम के तहत 6 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 39 हजार 900 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-10 12:58:012019-06-10 12:58:04पुलिस ने की 9.51 लाख की चोरीशुदा संपत्ति बरामद
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिला में पेयजल सुविधाओं पर 9857.94 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। पेयजल सुविधाओं के तहत विभिन्न विकास कार्य करवाए गए हैं। जहां उक्त राशि के कार्य पूरे हो चुके हैं, वहीं 4530.93 लाख रूपये के पेयजल सुविधाओं से संबंधित विकास कार्य प्रगति पर हैं।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता प्रदीप पुनिया ने बताया कि जिला के गांवों में बेहतर पेयजल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 9857.94 लाख रुपये की लागत के रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं तथा 4530.83 रुपये की लागत के अनेकों विकास कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा 7818.93 लाख रुपये की भावी योजनाएं प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गांवों में आरओ सिस्टम, नए जलघरों के निर्माण, नये बुस्टिंग स्टेशनों का निर्माण, पूराने जलघरों की क्षमता में बढोतरी तथा प्रति व्यक्ति जल स्तार 70 लीटर या इससे अधिक किया गया है। इसके अलावा नये टयूब्वैल लगाए गये, पीने के पानी के लिए विभिन्न साईज की पाईप लाईन भी बिछाई गई साथ ही ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था की करवाई गई।
पूर्ण किये गए विकास कार्य :
उन्होंने बताया कि गांवों में बेहतर पेयजल सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 9857.94 लाख रुपये की लागत के रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं जिनमें जिला के विभिन्न गांवों में 261.25 लाख रुपये की लागत से 12 आरओ सिस्टम लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा 3309.88 लाख रुपये की लागत से 21 नए जलघरों का निर्माण, 247.5 लाख रुपये की लागत से 13 नए बुस्टिंग स्टेशनों का निर्माण करवाया जा चुका है। जिला में 42 पूराने जलघरों पर 3243.67 लाख रुपये खर्च कर उनकी क्षमता में बढोतरी की गई। साथ ही पेयजल की आपूर्ति के लिए 145.47 लाख रुपये की लागत से 37 नए ट्यूबवैल लगाए गए है तथा 2561.77 लाख रुपये की लागत से 163.08 लम्बी पाईप लाईने बिछाई गई। इसके अलावा 88.40 लाख रुपये की लागत से ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था की गई।
ये कार्य प्रगति पर है :
जिला में 4530.80 लाख रुपये की लागत के विकास कार्य प्रगति पर है। इनमें 5 नए जलघरों के निर्माण पर 1459.22 लाख रुपये की राशि तथा 112.71 लाख रुपये की लागत के 2 नए बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा 1102.54 लाख रुपये की लागत के 13 पूराने जलघर की क्षमता वृद्घि तथा 1856.36 लाख रुपये की लागत से 108.33 किलोमीटर लम्बी पाईप लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-10 12:53:172019-06-10 12:53:19जिला में पेयजल सुविधाओं पर खर्च हुई 98 करोड़ से अधिक की राशि
हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज के 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिरसा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में देश व प्रदेश के कोने-कोने से साध संगत के आने की संभावना है जिनके लिए सभी व्यापक प्रबंध समय पर करना जरूरी है।
वे आज स्थानीय गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में एक जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।इस बैठक में सिख समाज से जुड़े हुए गणमान्य एवं समाजसेवी व्यक्तियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 550वां जन्मोत्सव को बड़े श्रद्धा, धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है। इस समारोह में किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो इसके लिए कमेटियां बनाई गई है, प्रत्येक कमेटी अपने निर्धारित कार्य को पूरी जिम्मेवारी व निष्ठा से करेंगी। इस बैठक में समारोह को भव्य ढंग से मनाने बारे विचार विमर्श किया गया। श्री चोपड़ा ने बताया कि स्वागत समिति, प्रबंधन समिति, सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है।
उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय समारोह का उद्देश्य है कि गुरु नानक देव जी महाराज के कथनों को जन-जन तक पहुंचाया जाए ताकि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को साकार कर सके। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज किसी एक धर्म से नहीं जुड़े हुए, उनके आदर्श सर्वमान्य है।
इस बैठक में समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला, एडवोकेट कवरजीत सिंह चहल, बलदेव सिंह मांगेआना, मोहिंदर सिंह, गगनदीप सिंह, पूर्व सरपंच बुध सिंह, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत सिंह सेठी सहित अनेक समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-09 12:58:402019-06-09 12:58:43श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां जन्म दिवस समारोह के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
हरियाणा प्रदेश म्हारे की तकदीर बदलदी आवै है,श्री मनोहर लाल के विकास काम नै जनता खूब सराहवै सै, सड़क्यां के लगा दिए ठाठ, पेट का पाणी हाल्लै कोन्या उठ रैया धर्राट जैसे गीतों के बोल से आजकल जिला के गांव गूंजायमान हो रहे हैं। दरअसल लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष के विकास कार्यों व योजनाओं के बखान के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
कान खोल कै सुण ले ताऊ, बात नहीं सहराने की, राम राज मैं कसर नहीं, इसी मौज तेरे हरियाणे की—जैसे गीतों से जहां लोगों को प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकासात्मक बदलाव के बारे में बताया जा रहा है, वहीं जग जननी कहलावै है, इब होगा इसका नाम, क्यूं इसकी शक्ति भूलगे, इब करवा सशक्तिकरण–,इस भारत देश को सुंदर-स्वच्छ बनाना जैसे गीतों से आमजन को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करते हुए सचेत करने का काम भजन मडलियां गीतों के माध्यम से कर रही हैं।
इसी कड़ी में विभाग की जुगती राम लीडर भजन पार्टी ने गांव तेजाखेड़ा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जुगती राम की पार्टी द्वारा किसान हित सर्वोपरि कर दिया खूब कमाल तनै, बीमा फसल का तोहफा दे दिया मनोहर लाल सरकार तनै जैसे प्रस्तुत गीतों ने जहां लोगों को सरकार की किसान हितैषी योजनाओं बारे जागरूक किया, वहीं महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण स्वच्छता पर गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को इस दिशा मेंं सचेत रहकर एकजुटता से काम करने के लिए प्रेरित किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने बताया कि प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवंं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचानें के लिए विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार 3 जुलाई तक जिला के सभी गांवों में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत विभाग की सात भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर आमजन को सरकार की नीतियों व अलग-अलग विभागों की उन योजनाओं की जानकारी दे रही हैं जो जनता से सीधी जुड़ी हुई हैं। इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाकर आमजन को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
गांवों में विभागीय प्रचार अमले द्वारा आमजन को म्हारा गांव जगमग गांव, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटी, भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना, फैमिली आईडी, स्वच्छता अभियान, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन सहित सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण नीतियों के साथ-साथ पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन है, पर्यावरण संरक्षण व बाल विवाह निषेध जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक भी किया जा रहा है। जिला के सभी गांवों में आमजन को वर्तमान सरकार द्वारा करवाए गए और चल रहे विकास कार्यों से भी अवगत करवाया जा रहा है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-09 12:47:132019-06-09 12:47:16लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर लोगों कर रही जागरूक
प्रदेश सरकार द्वारा गुरु नानक देव जी महाराज की 550 में जयंती का राज्यस्तरीय समारोह सिरसा में मनाया जाएगा। इस समारोह के व्यापक प्रबंधों के मद्देनजर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा की अध्यक्षता में आज स्थानीय गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया।
श्री चोपड़ा ने बताया कि इस बैठक में समारोह को भव्य ढंग से मनाने बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा समारोह में भिन्न भिन्न जिम्मेवारियों के लिए कमेटियां भी गठित की जाएगी जिनमें स्वागत समिति, प्रबंधन समिति, सेवादारों की ड्यूटियां व अन्य आवश्यक प्रबंध शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार संत महापुरुषों की जयंतियां राज्य स्तर पर मनाने का बड़ा निर्णय लिया है ताकि हमारी युवा पीढ़ी को हमारे महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा मिल सके और उनके बलिदान वह गौरव गाथा के बारे में जान सकें।
उन्होंने कहा कि गुरुओं से हमें सेवा की प्ररेणा मिलती है और सेवा तभी हो सकती है, जब मन पवित्र हो। मन की पवित्रता तभी आ सकती है, जब आसपास निर्मलता हो। उन्होंने कहा कि सिख संप्रदाय में श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां के लिए जोश स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।
इस बैठक में पूर्व चेयरमैन महिला विकास निगम रेनू शर्मा, समाजसेवी सरदार सुरेंद्र सिंह वेदवाला, एडवोकेट रमेश मेहता, विक्रमजीत सिंह, गीता कथूरिया, ललित मेहता, बृजमोहन शर्मा सहित अनेक समाजसेवी शर्मा व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Watch This Video Till End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-08 08:37:382019-06-08 15:10:52श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वां जन्म दिवस राज्य स्तरीय समारोह सिरसा में : जगदीश चोपड़ा
देश सरकार के कार्यकाल के कामों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही हैं। गीतों व भजनों के माध्यम से प्रदेश सरकार के विकासात्मक कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है। इस प्रकार से गांव-गांव सरकार की योजनाओं के गीत गूंज रहे हैं।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. साहिब राम गोदारा ने विशेष प्रचार अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के निर्देशानुसार जिला में एक माह का विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है। विभाग की भजन पार्टियां गांवों व ढाणियों में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीतों, भजनों के माध्यम से सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यों व उपलब्धियों की जानकारी आमजन को दे रहे हैं। विभागीय व सूचीबद्ध भजन मंडलियां अब तक दर्जनभर से अधिक गांवों को कवर कर चुकी हैं।
इसी कड़ी में जुगती राम, लाला राम, बूटा सिंह, प्रीतम सिंह व संतोष की भजन पार्टी में विभिन्न गांवों में जाकर भावांतर भरपाई योजना, आयुष्मान योजना, किसान निधि योजना, विभिन्न पैंशन स्कीम, फसल बीमा योजना आदि की जानकारी गीतों के माध्यम से लोगों को दी। योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर आधारित सरकार के स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियानों के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। भजन मंडलियों को सरकार की योजनाओं के पोस्टर भी दिए गए हैं, जिन्हें गांव में चश्पा किया जा रहा है। इनसे लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी और पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। डा. गोदारा ने बताया कि सरकारी उपलब्धियों का बखान करने के साथ-साथ प्रचार पार्टियों द्वारा सामाजिक मुद्दों के प्रति भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण व जल संरक्षण तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर लोक गीतों के माध्यम से लोगों को सचेत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रचार कार्य की विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निगरानी की जा रही और इसके प्रभाव की रिपोर्ट चंडीगढ़ मुख्यालय भिजवाई जाएगी।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-06-08 06:58:492019-06-08 06:58:53लोकसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां गीतों के माध्यम से दे रही योजनाओं की जानकारी