Posts

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

किसान रबी की फसल का करवाएं पंजीकरण : उपायुक्त अनीश यादव

-मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य


सिरसा, 10 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी की फसलों का पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की रबी की फसल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिला के सभी किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा दें। इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों को ही एमएसपी पर खरीदा जाएगा। मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए फसलों का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बार फसलों के पंजीकरण के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है इसलिए सभी किसान पहले अपना परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवा लें।

https://propertyliquid.com


उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि जो भी किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों का पंजीकरण करवाना चाहता है वे फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन करके खुद भी अपने कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से पंजीकृत करवा सकता है। इसके अलावा किसान अपनी फसल का पंजीकरण कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 और 1800-180-2060 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

पुलिस विभाग ने चोरियों की गुत्थी सुलझाई, 10 लाख रुपये से अधिक की चोरीशुदा संपत्ति बरामद

 -दिसंबर माह में विभिन्न धाराओं के तहत 408 विभिन्न अभियोग दर्ज


सिरसा, 10 जनवरी।

For Detailed News-


पुलिस विभाग की ओर से दिसंबर माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 408 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए हैं। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 10 लाख 14 हजार 950 रुपये की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 13 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 140 बोतल शराब ठेका देसी, 11 बोतल शराब अवैध, एक चलती भ_ïी, 80 किलोग्राम लाहण बरामद किया गया। जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत 49 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें 265 किलो 493 ग्राम चुरापोस्त, 405 ग्राम स्मैक, 77 ग्राम अफीम, 15 किलो 525 ग्राम गांजा, 371 ग्राम 208 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई। शस्त्र अधिनियम के तहत पांच अभियोग दर्ज किए गए जिनमें चार पिस्तोल व 67 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत नौ अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से एक लाख आठ हजार 12 रुपये की राशि बरामद की गई है।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कोरोना संबंधी जानकारी व शिकायतों के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 90537-12272 जारी

सिरसा, 10 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में आमजन की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) में कोविड बार रूम एवं कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 90537-12272 जारी किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कोविड बार रूम एवं कंट्रोल रूम से जहां कोविड-19 गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है, वहीं कोई भी व्यक्ति कोविड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके मेडिकल किट, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संपर्क कर सकता है। इसके साथ-साथ कंट्रोल रूम से कोविड होम आइसोलेशन रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी अपडेट रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने बताया कि आमजन को हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, इसके लिए शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। हेल्पलाइन नंबर पर जब कॉल आती है तो उसकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित को फोन किया जाता है और मरीज को वह सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

प्रदेश में निरंतर विकास व सुविधाओं के विस्तार को लेकर सरकार कटिबद्ध : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

– बिजली मंत्री ने गांव जोधपुरिया व दारियावाला में छह-छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले वॉलीबॉल ग्राउंड का किया शिलान्यास
– बिजली मंत्री ने गांव खारिया में सार्वजनिक शेड व कम्युनिटी सेंटर के कार्य का किया शिलान्यास
– दौरे के दौरान बिजली मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, गांवों में करवाए जाने वाले करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की दी जानकारी
सिरसा, 09 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा के बिजली, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर प्रदेश के विकास व सुविधाओं के विस्तार को लेकर कार्य कर रही है। सरकार द्वारा हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं व कार्यों का लाभ पहुंचे और सरकार अपने लक्ष्य में सफल भी हो रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में खेल, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार आदि क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब व कामगार वर्ग को सुदृढ करने की दिशा में काम किया जा रहा है।


बिजली मंत्री ने रविवार को जिला के गांव जोधपुरिया, दारियावाला व खारिया का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान बिजली मंत्री ने गांव जोधपुरिया के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में छह: लाख रुपये की लागत से बने वॉलीबॉल ग्राउंड का शिलान्यास किया। गांव जोधपुरिया की गौशाला के शैड के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। बिजली मंत्री ने गांव दारियावाला की व्यायामशाला में छह: लाख रुपये की लागत से बनने वाले वॉलीबॉल के ग्राउंड का शिलान्यास किया तथा व्यायामशाला में जिम के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इन इंटरलॉकिंग वॉलीबॉल ग्राउंड के कार्य विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा डी-प्लान के तहत करवाए जाएंगे। मंत्री गांव खारिया में बाबा मूंगा नाथ डेरा पहुंचे और महंत बाबा दलीप नाथ जी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान बिजली मंत्री ने ऐच्छिक अनुदान से सार्वजनिक शैड, हरियाणा ग्राम विकास निधि योजना के तहत बनने वाले कम्युनिटी सेंटर का शिलान्यास किया। दौरे के दौरान बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान व विकास कार्यों को निर्बाध रुप से लगातार करवाने का भी आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री ने बताया कि गांव जोधपुरिया में विकास कार्य जारी है, 31 लाख 97 हजार रुपये के विकास काम मंजूर हो चुके हैं और लगभग 20 लाख रुपये कार्य स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव दारिया विकास कार्यों के लिए 13.27 लाख रुपये के कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिनमें गांव दारियावाला में 4.86 लाख रुपये की लागत से गांव के शमशान घाट के मेन गेट व बरामदे का निर्माण, 4.93 लाख रुपये की लागत से गांव बुखारा खेड़ा में शमशान घाट में लोहे का शेड का निर्माण तथा गांव दारियावाला में 3.48 लाख रुपये की लागत से पंचायत घर की चारदीवारी का काम करवाया जाएगा, इन कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।


बिजली मंत्री ने बताया कि गांव खारियां में आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि गांव के विकास कार्यों के लिए तीन करोड़ 12 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिनमें एक करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही 19 लाख 65 हजार रुपये की लागत से जोहड़ की चारदीवारी, 50 लाख रुपये की लागत से डेरा बाबा मूंगा नाथ में शेड का निर्माण, तीस  लाख रुपये की लागत से गांव में लाईब्रेरी, 32 लाख 74 हजार रुपये की लागत से वेटनरी अस्पताल, 25 लाख रुपये की लागत से डी-प्लान के तहत गांव में पाइप लाइन, आठ लाख रुपये की लागत से जिला परिषद के माध्यम से तीन गलियों का निर्माण आदि कार्य करवाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।


बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में सरकार द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आमजन को सरलता से सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश के जिला व ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया गया, ताकि गरीब व पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिले और उनकी आय में वृद्धि हो सके। सरकार हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए नई-नई योजनाएं क्रियांवित कर रही है ताकि हर गरीब, जरूरतमंद का उत्थान हो सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली संबंधी या विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं का तत्परता से निदान करें।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ करने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन सावधानी अपनाना जरूरी है। हमें अपने पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव करना होगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रॉन खतरनाक नहीं है लेकिन इसका फैलाव बहुत तेज है। यदि तेजी से फैलता है तो अस्पतालों में भीड़ बढऩे की आशंका बढ़ेगी और इससे स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित होने की संभावना रहती है। इसलिए नागरिक संक्रमण से बचाव के लिए कोविड नियमों की अवश्य पालना करें।


बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था में बड़े सुधार हुए है और उसी के परिणाम स्वरूप आज हरियाणा के बिजली निगम प्रदेशभर में बेहतरीन सुविधाएं दे रहे हैं। आम उपभोक्ताओं से लेकर उद्योग हर क्षेत्र के लिए बिजली आपूर्ति प्रचूर मात्रा में की जा रही है। हाल ही में सरकार द्वारा बिजली दरों में कमी भी की गई जिससे प्रदेश के उपभोक्ताओं का बहुत लाभ पहुंचा है।


इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता गौरव भारद्वाज, बीडीपीओ अनिल कुमार, एसडीओ जोगिंद्र, अंकुर, गांव जोधपुरिया के सरपंच राजेंद्र कुमार, स्कूल के प्रिंसिपल सूरजभान, राजपाल, मुख्तयार सिंह रानियां, सुरेंद्र, वेदपाल, विजयपाल, रमेश, मोहन लाल, गांव दारियावाला में सरपंच मंदीप सिंह, पूर्व सरपंच मूलचंद, छोटू राम, जय प्रकाश, जगजीत, भूप सिंह, गांव खारिया के सरपंच अमर सिंह कटारिया, पूर्व सरपंच वैद, हरपाल पुनिया, राय सिंह, बलवीर भादू, सर्वजीत सिंह नैन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

मेडिकल प्रैक्टिशनर ग्रामीणों को कोरोना टेस्टिंग व इलाज के लिए करें प्रेरित : उप सिविल सर्जन डा. बुधराम

-कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर के साथ बैठक आयोजित


सिरसा, 08 जनवरी।

For Detailed News-


उप सिविल सर्जन डा. बुधराम ने कहा कि कोरोना संक्रमण का पुन: फैलाव सभी के लिए चिंता का विषय है। ग्रामीणों को कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझते हुए कोविड टेस्टिंग व इसके उपचार कार्यों में प्रशासन का सहयोग करना होगा। इस कार्य में मेडिकल प्रैक्टिशनर एक अहम रोल अदा कर सकते हैं। लक्षण वाले मरीजों के उपचार व बीमारी से बचाव के उपायों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंं। आमजन को लक्षण दिखाई देने पर टेस्टिंग के लिए प्रेरित करें तथा जिन व्यक्तियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए भी करें।


उप सिविल सर्जन डा. बुधराम शनिवार को स्थानीय पंचायत भवन में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर आयोजित ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मेडिकल प्रैक्टिशनर को कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के लक्षणों की पहचान व उनके उपचार बारे जानकारी दी और प्रेक्टिशनर्स द्वारा कोरोना को लेकर पूछे गए सवालों के संतोषजनक जवाब देकर उनकी शंकाओं को दूर किया गया। 


उन्होंने कहा कि इस महामारी को हम सभी को मिलकर हराना है और इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा। मेडिकल प्रैक्टिशनर गांव में लक्षण वाले व्यक्ति का समय पर उपचार करके तथा संक्रमण बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करके महामारी की रोकथाम में सहयोगी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के लक्षण दिखते ही गांव में ही समय पर कोरोना का इलाज कर लिया जाए तो संक्रमित को अस्पताल में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और संक्रमण के फैलने पर भी रोक लगेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रैक्टिशनर का गांवों में अच्छा प्रभाव होता है और उन द्वारा दी गई सलाह को लोग मानते भी हैं। इसलिए मेडिकल प्रैक्टिशनर लोगों को समझाएं कि कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझाते हुए उन्हें टेस्ट करवाने तथा इलाज करवाने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही मास्क व अन्य बचाव उपायों बारे भी लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित करें। इस अवसर पर फिजिशियन डा. जी.के अग्रवाल ने उपस्थित मेडिकल प्रैक्टिशनर को लक्षण से कोरोना संक्रमितों की पहचान तथा उपचार के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इन दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल प्रैक्टिशनर के पास आ रहे रोगियों के बारे में भी जानकारी ली।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त ने किया ऑक्सीजन प्लांट व ऐजेंसी का दौरा, ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा वितरण संबंधी रिकॉर्ड का किया निरीक्षण

सिरसा, 08 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने शनिवार को ऑक्सीजन वितरण इकाइयों का दौरा कर ऑक्सीजन उपलब्धता तथा वितरण संबंधी रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित ज्वाला गैस प्लांट तथा डबवाली रोड़ स्थित ऑक्सीजन गैस एजेंसी व भगवान परशुराम चौक स्थित सिंगला गैस एजेंसी का निरीक्षण किया और संचालकों को ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम जयवीर यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व गैस एजेंसी मालिक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने एजेंसी संचालकों को कहा कि वे अपने यहां पर उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर व आपूर्ति किए जाने वाली ऑक्सीजन का पूरा रिकॉर्ड मेंटेन रखें। उन्होंने इस संबंध में सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ऑक्सीजन आपूर्ति में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उस संबंध में प्रशासन को अविलंब अवगत करवाएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध रूप से जाए ताकि कोविड-19 मरीजों व उनके परिजनों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्लांट मालिक अपने प्रतिदिन ऑक्सीजन उपलब्धता तथा किस-किस अस्पताल को कितनी गैस सप्लाई की जा रही है, इसका पूर्ण विवरण रजिस्टर में दर्ज करें।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

उपायुक्त अनीश यादव ने कोविड बार रुम एवं कंट्रोल रुम का किया निरीक्षण

-निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कॉलिंग व मेडिकल किट उपलब्धकता संबंधी प्रक्रिया की ली जानकारी

– कोविड पॉजिटिव को सात दिन तक होम आइसोलेशन में रहना जरूरी : उपायुक्त


सिरसा, 08 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, रोगी जिस-जिस व्यक्ति के संपर्क में आया है उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दें तथा पूरा रिकॉर्ड को मेंटेन रखें। इसके अलावा रोगी से मेडिकल किट की उपलब्धता की भी जानकारी लें तथा मेडिकल किट उपलब्ध न होने पर रोगी को तुरंत मेडिकल किट उपलब्ध करवाई जाए।


उपायुक्त शनिवार को कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्थानीय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान (महिला) में बनाए गए कोविड बार रुम एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और कार्य प्रणाली की विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया, होम आइसोलेशन रोगियों स्वास्थ्य की जानकारी लेने संबंधी प्रक्रिया, मेडिकल किट की उपलब्धता आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। कोविड होम कॉलिंग सेंटर में रोगियों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, वैक्सीनेशन रिकॉर्ड, टेस्टिंग रिकार्ड का डाटा तैयार किया जाता है।


उपायुक्त ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को फोन करके हर दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें, यदि स्थिति खराब है तो उन्हें अस्पताल में एडमिट हो कर उपचार के लिए प्रेरित करें। कोविड होम कॉलिंग सेंटर 24 घंटे कार्यरत रहना चाहिए। होम आइसोलेट कोविड रोगी या उनके परिजनों से फोन पर उनके स्वास्थ्य में सुधार संबंधी जानकारी हासिल करें और उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाएं। फोन पर हुई बातचीत का भी पूरा रिकॉर्ड मेंटेन करें ताकि रोगी की स्वास्थ्य में सुधार की पूरी जानकारी दर्ज रहें। होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कम से कम सात दिन होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहें।

https://propertyliquid.com


उल्लेखनीय है कि सीईओ जिला परिषद को बार रुम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। कोविड संबंधी ट्रेनिंग कार्यों के लिए उप सिविल सर्जन डा. विपुल गुप्ता, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए डीईईओ आत्म प्रकाश, होम आइसोलेशन यूनिट के लिए डीपीसी बुटा राम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सिविल सर्जन सिरसा बार रुम के सभी इंतजामों के लिए सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर उनके साथ सीईओ जिला परिषद सुशील कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, सिविल सर्जन डा. मुनीष बंसल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, उप सिविल सर्जन डा. रोहताश, डीपीसी बुटा राम, डा. दीपक मौजूद थे।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

अटल भूजल योजना के तहत गांव पीरखेड़ा में वॉटर सिक्योरिटी प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई

सिरसा, 07 जनवरी।

For Detailed News-


अटल भूजल योजना के तहत जिला के खंड रानियां के गांव पीरखेड़ा के ग्राम सचिवालय में वॉटर सिक्योरिटी प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सिंचाई और जल संसाधन विभाग से डीपीएमयू विशेषज्ञ आकाश बराल, संजीत सिंह, एनजीओ से कृषि विशेषज्ञ अर्शदीप, हाइड्रोलॉजिस्ट विजय, आईईसी विशेषज्ञ पूजा और रानी सहित आमजन मौजूद थे।


डीपीएमयू विशेषज्ञ आकाश बराल ने बताया कि अटल भुजल योजना 25 दिसंबर 2019 को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक भूजल प्रबंधन को लेकर शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य सात में भूजल प्रबंधन में सुधार करना है। अटल भूजल योजना के तहत इस माह रानियां खंड में 12 वॉटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में भूजल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को साझा किया गया और विभिन्न विषयों जैसे भूजल की मांग को कम करने के लिए सरकारी सब्सिडी के साथ ड्रिप सिंचाई, छिड़काव प्रणाली, भूमिगत पाइपलाइन और फसल विविधीकरण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान गांव में जल सुरक्षा योजना तैयार करने को लेकर आमजन से वर्षा जल संचयन, तालाब कायाकल्प और पानी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए जल संचयन आदि बारे चर्चा की गई। इस दौरान किसानों ने सरकार की योजनाओं व फसल विविधीकरण के प्रति रुचि भी दिखाई।

https://propertyliquid.com


तत्पश्चात टीम ने अटल भूजल टीम ने उन खेतों का दौरा किया जहां किसान पहले से ही इस तरह के तरीकों का आजमा कर रहे थे। ड्रिप सिंचाई का उपयोग करने वाले किसान किन्नू की खेती कर रहे थे, जिससे बेहतर उपज के साथ पानी की मात्रा में लगभग 80 प्रतिशत तक की कमी आई है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए नशा मुक्ति जरूरी, समाज के हर वर्ग को इसमें बढ़चढ़ कर लेना होगा भाग: आईजी राकेश आर्य

– पुलिस द्वारा ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव, मेरी शान कार्यक्रम का किया आगाज, ग्रामीणों ने आईजी के सामने सहयोग करने का दिया आश्वासन, पहले चरण के अभियान में पांच गांवों को किया शामिल


सिरसा, 06 जनवरी।

For Detailed News-


हिसार पुलिस रेंज के महानिरीक्षक राकेश आर्य ने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए नशा मुक्त अभियान जरूरी है, इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को सहयोग करना होगा। जिला प्रशासन व पुलिस हर संभव प्रयासरत है, इसके लिए ड्रग एवं हिंसा मुक्त मेरा गांव, मेरी शान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जोड़कर समाज के ऐसे लोगों को मुख्यधारा में लाया जाएगा जो नशे की बीमारी से ग्रस्त हो चुके हैं।


महानिरीक्षक वीरवार को जिला के गांव खैरेकां में आयोजित मेरा गांव-मेरी शान कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में आज जरूरत है कि नई पीढ़ी किसी प्रकार के नशे में न पड़ेे। नशा एक परिवार को खत्म नहीं करता बल्कि समाज की दशा को भी बिगाड़ देता है, इसका सीधा प्रभाव राष्टï्र के सम्मान पर पड़ता है। इसकी धीमी शुरुआत विनाश का कारण होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आम जनता के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की गई है। पहले चरण में सिरसा जिला के पांच गांवों को इस अभियान में शामिल किया गया है जिनमें ख्योवाली, गुडियाखेड़ा, जंडवाला जटान, मल्लेकां व खैरेकां शामिल है।


महानिरीक्षक ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है, अपने आसपास ऐसे व्यक्ति का चयन करना चाहिए जो इस बुराई में संम्मिलित है। उन्हें इस बुराई के बारे में जागरूक करें और ऐसे व्यक्ति के साथ भाईचारा बढ़ाएं और इसके परिणामों के बारे में भी जानकारी उन्हें दे, कभी भी इस बुराई में शामिल लोगों का सामाजिक विरोध न करें बल्कि उनके साथ प्यार से बात करें ताकि वे इस बुराई को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाए। पुलिस द्वारा गांव-गांव टीमें बनाई गई है, ये टीमें सर्वे करेेगी की कौन व्यक्ति नशे की लत में शामिल है और किस प्रकार उस व्यक्ति को नशे से दूर किया जा सकता है। इसके लिए गांव-गांव में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा, सांस्कृतिक टीमें बनाई जाएगी और ड्रग माफियाओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जो भी ड्रग तस्कर पकड़ा जाता है, उसका पक्ष न लें बल्कि उसके खिलाफ हो, जब आसपास नशा नहीं होगा तो अपने आप ये बुराई समाप्त हो जाएगी। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए इस मौके पर शपथ भी दिलवाई।

https://propertyliquid.com


पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो मनुष्य के जीवन को खत्म कर देती है, जिस प्रकार घर में गंदगी हो जाती है, उसे बाहर निकाला जाता है, उसी प्रकार नशा रुपी गंदगी को अपने शरीर से बाहर निकालने की जरूरत है, इसके लिए जिला पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। इस कार्य के लिए पहले चरण में पांच गांवों को शामिल किया गया है और हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम उन गांवों को आदर्श बनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष करीब 800 ड्रग तस्करों को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है और आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को गलत काम करने की छूट नहीं दी जाएगी। इस अभियान के लिए डीएसपी संजय को नोडल बनाया गया है।


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त जिला से नशे को समाप्त करने के लिए काफी प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे नशा मुक्ति अभियान में अधिक से अधिक सहयोग करें और अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएं।


जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने नशा मुक्ति पर जानकारी देते हुए बताया कि समाज के हर व्यक्ति को इसके लिए जागरूक होना चाहिए। हर माता पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चे का ध्यान रखें कि बच्चा किस दिशा में चल रहा है। यदि बच्चे की दिशा में कोई बदलाव है तो माता पिता को सतर्क हो जाना चाहिए। जिला के स्कूलों में भी शनिवार को एक घंटे के ऐसे जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिससे बच्चा बुराई के खिलाफ जागरूक हो सके।


मनोचिकित्सक डा. पंकज ने बताया कि नशा प्रयास करने से छूट सकता है, इसकी अलग-अलग स्टेज होती है, जिला में भी 11 नशा मुक्ति केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से दो सरकारी हैं। जिस भी व्यक्ति को सेवा की जरूरत है तो वह किसी भी समय आ सकता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो अपनी मनोदशा को भूल जाता है और वह इसी बुराई में लीन हो जाता है।


समाजसेवी ईशा गौदारा ने भी अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उनकी एनजीओ द्वारा भी गांव-गांव लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर पांचों गांवों के ग्रामीणों द्वारा अपने अनुभव सांझा किए। समाजसेवी संदीप सैनी ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नशा मुक्ति पर डीपी थियेटर द्वारा नाटक प्रस्तुत किया तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की नाटक मंडली ने नशा जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किए।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

ऑटो मार्केट में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 125 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 06 जनवरी।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोयाटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय ऑटो मार्केट में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 125 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में कोविशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही डोज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नागरिक जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। संपूर्ण टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिनों तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों के उपरांत लगवाई जा सकती है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है, इसलिए नागरिक निर्धारित अंतराल के बाद अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।