Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता रैली का आयोजन

सिरसा।


                    स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत दम्पति संपर्क अभियान व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाने के लिए एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को सिविल सर्जन डा. गोबिंद गुप्ता ने स्थानीय नागरिक अस्पताल से झंडी दिखा कर रवाना किया।


                    इस रैली में दम्पति संपर्क अभियान व जनसंख्या स्थिरता का संदेश दिया गया। यह रैली शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई स्थानीय टाउन पार्क में सम्पन्न हुई। इस रैली में राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने भाग लिया।


                    सिविल सर्जन डॉ गोबिंद गुप्ता ने बताया कि दम्पति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले में कार्यरत सभी एएनएम व आशा वर्कर को प्रशिक्षित कर शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान एएनएम आमजन को परिवार नियोजन संबंधित विधियों नलबंदी, नसबंदी आदि करवाने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि जिले में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत प्रभारी चिकित्सा अधिकारीयों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं।

For Sale


                   डिप्टी सिविल सर्जन (परिवार कल्याण) डॉ बुध राम ने बताया की जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए 11 जुलाई से 24 जुलाई 2019 के दौरान जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा उचित प्रोत्सहान राशि भी प्रदान की जाएगी।


                  इस अवसर पर डिप्टी सिविल सर्जन (प्रशिक्षण) डॉ. रामफल, डिप्टी सिविल सर्जन (हेल्थ) डॉ राजेश चौधरी, डॉ कमल जांगिड, प्राचार्या राजकीय एएनएम प्रशिक्षण केंद्र श्रीमति उर्मिल, हेल्थ सुपरवाइजर देवन्द्र मोंगा, काउंसलर शैनाभ अरोरा, काउंसलर कमल कक्कड़ के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपायुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण, दस दिन में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का दिया अल्टीमेंटम

सिरसा 27 जून।


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले दस दिन के अंदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। 


उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता का होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यहां पर आने वाले लोग किसी न किसी बीमारी से पीडि़त होते हैं। एक मरीज के लिए स्वच्छ महौल होना बहुत ही जरूरी है। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था के प्रति अस्पताल प्रशासन की बेरूखी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को अगले दस दिन के भीतर अस्पताल में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन निर्धारित अवधि में पूरा अस्पताल स्वच्छ नजर आना चाहिए। 


इसके बाद डिस्पेंसरी कक्ष का निरीक्षण किया। यहां स्टॉक रजिस्टर की जांच की। विभिन्न प्रकार की दवाइयों के बारे में जानकारी ली। उन्होंनेे निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके बाद इमरजेंसी, विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थियेटर, दवाखाना, बाल चिकित्सा वार्ड, व काउंसलिग सेंटर आदि का भी निरीक्षण किया।

For Sale


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में सूचना से संबंधित सभी जानकारियां हिंदी में भी हों, ताकि लोगों को जानकारी होने में किसी प्रकार कोई दिक्कत ना आए। उपायुक्त ने कहा कि यहां पर बीमार व्यक्ति आते हैं, जोकि अधिक देर तक खड़ा रहने में असमर्थ होते हैं, इसलिए ऐसी व्यवस्था हो कि मरीज को अपनी बारी के लिए अधिक देर तक लाईन में लगना ना पड़े। उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिए कि वे नि:शुल्क दी जाने वाली दवाएं ही लिखकर दें। उपायुक्त ने उपचार के लिए लोगों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

राज्य स्तरीय नशा निषेध समारोह महत्वपूर्ण कार्यक्रम, अधिकारी समय रहते पूरी करें तैयारी : उपायुक्त

सिरसा 27 जून।

सीडीएलयू में 4 जुलाई को आयोजित नशा निषेध समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने ली बैठक


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नशा निषेध को लेकर आयोजित समारोह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमेंं हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे, जिस कारण कार्यक्रम की महता और भी बढ़ जाती है। इसलिए सभी अधिकारी समारोह से संबंधित तैयारियों को समय रहते पूरी कर्तव्यनिष्ठïा व लगन के साथ पूरा करें। 


वे आज अपने कार्यालय में महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र चौधरी, एसडीएम ऐलनाबाद अमित गुलिया, एसडीएम डबवाली औमप्रकाश, डीआरओ राजेंद्र सिंह,डीडीपीओ कूलभूषण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

For Sale


उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि नशा मुक्ति व इसके प्रति जागरूकता को लेकर सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। जिलावासियों व प्रशासन दोनों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसका आयोजन नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्ïेश्य से किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भी अधिक होगी। इसलिए महामहिम राज्यपाल की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम का सफलता आयोजन हो, इसके लिए जिस भी अधिकारी की जो जिम्मेवारी लगाई गई है उसे बड़े ही कर्तव्य ढंग से  पूरा करें। 


उपायुक्त ने कहा कि हैलीपैड व बैरिगेटिंग की जिम्मेवारी बी एंड आर की रहेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैरिगेटिंग इस प्रकार से करें कि समारोह में भाग लेने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इसी प्रकार समारोह स्थल पर चिकित्सा सुविधाओं व एंबूलेंस की जिम्मेवारी सिविल सर्जन की रहेगी। उन्होंने कहा कि पब्लिक हैल्थ कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था करेगा। आंगनवाड़ी समारोह को भव्य रूप देेने के लिए रंगोली तैयारी करेंगी, इसके लिए शिक्षा विभाग से सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने एक-एक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए सौंपी गई जिम्मेवारियों बारे आवश्यक-दिशा-निर्देश दिए। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

जागरुकता शिविर में किसानों को दी टपका सिंचाई प्रणाली व विभागीय स्कीमों की जानकारी

सिरसा, 27 जून।


                       बगावानी विभाग द्वारा खंड रानियां के गांव जोधपुरिया में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में 50 से भी अधिक किसानों ने भाग लिया और विभाग की योजनाओ के बारें में जानकारी प्राप्त की।

For Sale


                       यह जानकारी देते हुए जिला बागवानी अधिकारी डा. सतबीर शर्मा ने बताया की खंड रानियां व ऐलनाबाद डार्क जोन में आते हैं जिसके तहत इन खंडों के सभी गांव में किसानों को टपका सिंचाई प्रणाली व मिनि फव्वारा प्रणाली की स्थापना पर 85 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना को ऑनलाईन वैब पोर्टल (सरल पोर्टल) के माध्यम से क्रियांवित किया जा रहा है। इस प्रणाली को स्थापित करने के लिए किसान किसी भी सरल सेवा केन्द्र से 10 रुपये प्रति केस की फीस सहित उपरोक्त वैब पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि टपका सिंचाई प्रणाली व मिनि फव्वारा प्रणाली से पानी की खपत कम होती है और पैदावार अधिक होती है। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

नशा मुक्ति जागरूता कार्यक्रम में भागीदारी के लिए गांवों में प्रचार के लिए निकली टीमें

सिरसा, 27 जून।


4 जुलाई को सीडीएलयू में होगा राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य होंगे मु यअतिथि

                       जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा नशे के विरुद्घ एक अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में 4 जुलाई को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हाल में नशा मुक्ति जागरूकता समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी करने व लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से आज जागरूकता टीम को गांव में प्रचार के लिए रवाना किया गया। टीम को भाजपा नेता शिनोपदीप ने बाल भवन से हरी झंडी दिखाई।


                       जिला बाल कल्याण अधिकारी पुनम नागपाल ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा नशा एक बुराई है के उपलक्ष्य नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया है। अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए टीमें गठित की गई हैं, जोकि गांव-गांव जाकर लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगी। इसके अलावा टीमें लोगों को 4 जुलाई को सीडीएलयू में होने वाले राज्य स्तरीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में बढचढकर भाग लेने के लिए भी आमंत्रित करेंगी।

For Sale


                       उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नशा निषेध कार्यक्रम में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य बतौर मु य अतिथि शिरकत करेंगे तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रत्नलाल कटारिया बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नशा के खिलाफ सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को भी स मानित किया जाएगा।


इस अवसर पर रजत खांडा, बलवंत शैली, निशांत सरपंच खैरेकां, अटलवीर नैन, विनोद करडवाल, लाल चन्द, दलीप जैन, बिमला देवी तथा रूचिकर कक्षाओं के बच्चे तथा बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रक्षा पैंशनभागियों के लिए पेंशन अदालत 28 को हिसार में

सिरसा, 27 जून।

                     पेंशन संबंधी मामलों के निपटान के लिए 28 जुलाई को हिसार में लघु रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। अदालत में सिरसा से संबंधित रक्षा पेंशनधरारी भाग लेकर अपने केसों का निपटान करवा सकते हैं। 

For Sale


                       जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लघु रक्षा पेंशन अदालत प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 28 जुलाई को प्राप्त: 10 बजे हिसार में जवाहर नगर स्थित रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी कार्यालय रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला से कोई भी रक्षा पेंशनधारक अदालत में अपने पेंशन संबंधी मामलों को मौके पर निपटान करवा सकता है। 


                       उन्होंने बताया कि लघु रक्षा पेंशन अदालत में केवल नियमानुसार लागू/देय पेंशन से संबंधित मामलों पर ही विचार किया जाएगा। रक्षा पेंशन भोगी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी के कार्यालय, 43/17, गली न बर 1, जवाहर नगर, हिसार में प्रस्तुत कर सकता है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

किसान बीज व दवाई के प्रयोग से पहले कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लें : सुभाष

सिरसा, 27 जून।

गांव भागसर में जनसंपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान व रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित


                       किसान अपने खेत में बीज व दवाई का प्रयोग करने से पहले एक बार कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह अवश्य ले लें, ताकि उन्हें सही जानकारी मिल सके। प्राय: देखने में आता है कि किसान दुकानदार की सलाह पर ही निर्भर होकर बीज व दवाई इस्तेमाल कर लेते हैं, जोकि कई बार किसान के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होता है। दुकानदार अपने फायदे के अनुरूप ही दवाई व बीज के संबंध में जानकारी देता है, जबकि विभागीय अधिकारी जरूरत अनुसार ही बीज व दवाई के प्रयोग की सलाह देते हैं। इसलिए किसान कोई भी बीज व दवाई का प्रयोग करने से पहले दुकानदार की बजाए कृषि विभाग के विशेषज्ञों से संपर्क करके उनसे सलाह अवश्य लें। 

भजन पार्टियों ने गीतों के माध्यम से लोगों को किया सरकार की योजनाओं व सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक


                         यह बात कृषि विभाग के अधिकारी सुभाष गोदारा ने गत सायं गांव भागसरा में लोकसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर सूचना, जसंपर्क एवं भाषा विभाग के उप निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, गांव के सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विभागीय भजन पार्टियों ने सरकार की योजनाओं से लेकर नशा, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान आदि सामाजिक मुद्दों पर भजनों व गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। 


                         श्री सुभाष गोदारा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के उद्ेश्य से अनेक योजनाएं लागू की हैं। हाल ही में किसानों के लिए लागू की गई किसान निधि स मान योजना इसी में से एक हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में केवल सरकार की योजनाओं से सफलता नहीं मिल सकती है। निर्धारित अवधि में इस लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब किसान स्वयं इसमें अपना सहयोग करेगा। सहयोग का मतलब है कि किसान अपनी आवश्यकता अनुसार ही खर्चे करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व तकनीक के आधार पर ही खेती करे। यदि किसान योजनाओं व विभागीय विशेषज्ञों के अनुरूप तकनीक आधारित खेती पर ध्यान देगा तो अवश्य ही 2022 में किसान की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा।


                         उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की कमी है, वहां पर किसानों के लिए सरकार ने टपका सिंचाई के तहत सब्सिडी लागू की है। इसलिए किसान इसका फायदा उठाकर कम पानी में भी अधिकतम पैदावार ले सकते हैं। इसी प्रकार किसान जब भी कोई बीज या दवाई का प्रयोग करें उससे पहले कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी जरूर लें। इस मामले में ज्यादातर किसान स्वयं इतने अनुभवी होने के बावजूद भी दुकानदारों से बीज व दवाई की जानकारी लेते हैं, जोकि किसान के लिए आर्थिक रूप से नुकसानदायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि किसानों को बीज व दवाई से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी वे उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा बीज व दवाई खरीदने के उपरांत दुकानदार से पक्का बिल या रशीद अवश्य लें। बीज व दवाई के खराब निकलने की हालत में संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा किसान को हर्जाना दिलवाया जाएगा। 

For Sale


                         उप निदेशक डॉ. साहिब राम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की आमदानी को बढाने व उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लोगों को योजनाओं की जानकारी होगी तभी वे उनका अधिक ला ा उठा सकेंगे। इसलिए गांव-गांव लोकसंपर्क विभाग की भजन पार्टियां लोगों को सरकार की योजनाओं व विकासात्मक कार्यों की जानकारी गीतों व भजनों से दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार द्वारा कोई भी कैंप, सेमिनार या शिविर जब भी लगाए जाते हैं, तो उनमें जरूर भाग लें। कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर सेमिनार लगाकर कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है। 
उन्होंने कहा कि सरकार न केवल लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कदम उठा रही है अपितु समाज में फैली कुरीतियों के प्रति भी गंभीर है। सरकार स्वच्छता से लेकर नशा मुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। नशा समाज के लिए एक भयानक बीमारी है, जोकि युवाओं को गलत दिशा में ले जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा न केवल समाज को बर्बाद कर रहा है, बल्कि यह युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य पर साया बनकर मंडरा रहा है। 


                         उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं व योजनाएं अब अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे लोगों को अब जिला मु यालयों पर जाकर विभागों के द तरों में चक्कर नहीं लगाने पड़ते। अपने नजदीकी सरल केंद्रों के साथ-साथ लोग अपने घरों में कंप्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से भी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरांत उन्हें निर्धारित समयावधि में सेवाओं व योजनाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। 


                         विभाग के जुगती राम व लाला राम लीडर भजन पार्टी कलाकारों ने गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों का बखान किया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों का मनोरंजन किया। गांव के सरपंच सुखदेव सिंह ढिल्लों ने लोकसंपर्क विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्रामीणों को विभागीय रात्रि ठहराव कार्यक्रम के जरिये सरकार की योजनाओं की जो जानकारी मिली है, लाभार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। 

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

नशा को खत्म करने के अभियान में सहयोग करें बैंक: उपायुक्त

सिरसा 26 जून।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की अग्रणी बैंक योजना के तहत आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता


उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पैसा सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। जिला में आज सबसे बड़ी जरूरत नशा को जड़ से खत्म करने की है, क्योंकि इससे समाज बर्बादी की ओर जा रहा है। बैंक वित्तीय रूप से मालिक है, इसलिए वे नशा के प्रति जागरूकता अभियान में अपेक्षित सहयोग करते हुए इसको खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं। 


वे आज अग्रणी बैंक योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे रहे थे। इस अवसर पर मुख्य जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अरूण सोनी, पीएनबी के उप महा प्रबंधक प्रेसदास, नाबार्ड से डीडीएम अजीत सिंह विभिन्न बैंकों के जिला कोर्डिंनेटर व अधिकारी उपस्थित थे। 


उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला में नशे का प्रकोप बहुत ज्यादा है, जोकि लोगों को विशेषकर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। जिला को नशामुक्त बनाने के अभियान में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। बैंक वित्तीय रूप से मजबूत है, इसलिए नशा मुक्त अभियान में अपना अपेक्षित सहयोग अवश्य करें। सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी को बढ़ाकर समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएं।


उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा मेंं किए गए बेहतर कार्य के लिए बैंकों को सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जानी वाली वित्तीय सहायता के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें, क्योंकि ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता की अधिक जरूरत रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंक कंपनियों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर किसानों को उनकी फसल खराबे का कलेम निर्धारित समय में दिलवाएं, ताकि किसान को को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। 

For Sale


उपायुक्त ने कहा कि स्टैंडअप इंडिया केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है। योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने स्टैंडअप इंडिया के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा न करने पर नाराजगी जताते हुए बैंकों को इस दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य करने को कहा। स्कीम के तहत लाभार्थियों को 10 लाख से एक करोड़ तक की वित्तीय सहायता स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए दी जाती है। इसमें प्रत्येक बैंक ब्रांच को दो लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 


उन्होंने बैंको के रिकवरी मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि बैंक के संबंधित अधिकारी लोगों को लोन देते समय इस बात के लिए प्रेरित करे कि वह समय पर किश्त जमा करवाएं ताकि उसे आगामी समय में कोई बड़ा लोन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि इससे लाभार्थी को फायदा होता है और बैंक को भी। उपायुक्त ने बैंकों से संबंधित सीएम विंडो, स्वयं सहायता ग्रूप, वित्तीय साक्षरता केंद्र आदि योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

4 केन्द्रों का किया गया अल्ट्रासाउंड रिन्यूवल

सिरसा 26 जून।


                     आज स्थानीय नागरिक अस्पताल में डा. सोनिया की अध्यक्षता में जिला एडवाईजरी कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया। 

For Sale


            बैठक में 5 विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और कमेटी की अनुशंसा पर गोतम अल्ट्रासाउंड केन्द्र डबवाली, सिरसा आईवीएफ सैंटर वाल्मीकि चौक, शाह सतनाम जी स्पैशलिटी होस्पिटल व विवेक डायग्रोस्टिक सैंटर मंडी डबवाली के रिन्यूवल हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एडीए मुनीष, डा. विजय पाल यादव, सदस्य गुरविंद्र सिंह व उप निदेशक डा. साहिब राम गोदारा मौजूद थे।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने किया 356 का प्राथमिक व 68 का अंतिम चयन

सिरसा 26 जून।


                     रोजगार विभाग द्वारा विभिन्न कंपनियों के सहयोग से आज स्थानीय पुलिस लाईन स्थित कम्यूनिटी हाल में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय व बाहर से आई लगभग 14 कंपनियों ने अपनी-अपनी स्टॉले लगा कर मेले में आए हुए प्रार्थियों का साक्षात्कार लिया। 

रोजगार मेले में लगभग 528 प्रार्थियों ने भाग लिया तथा मौके पर ही 356 प्रार्थियों का प्राथमिक चयन तथा 68 का अंतिम चयन किया गया। इस मेले में पुखराज, एनआईसी, डीसीएम टैक्सटाईल, महालक्ष्मी बायोटेक, लि., एनआईआईटी, श्रीगणपति बायोटेक, एसपीएस होस्पिटल, पूनिया होस्पिटल, एनबीएफसी, एनआईसी, रिलायंस निपो लाईफ इंश्योरेंस, एसबीआई लाईफ व कोटेक लाईफ आदि कंपनियों ने भाग लिया। 


                     इस मेले में पीएनबी से धीरज सैनी व हरदयाल सिंह बेरी ने आए हुए सभी प्रार्थियों को मुद्रा लोन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला रोजगार अधिकारी पंकज ने मेले में आए हुए प्रार्थियों को रोजगार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय व बाहर से आई हुई कंपनियों, पुलिस प्रशासन, प्रार्थियों को धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला रोजगार कार्यालय के स्टॉफ व कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे।