Posts

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

ओपन शेल्टर होम में स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनाई मकर संक्रांति

सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed News-


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर स्थानीय बेगू रोड़ स्थित ओपन शेल्टर होम सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल व सीडब्ल्यूसी सदस्य पूर्णिमा मंगा, सोनिया मित्तल मौजूद थी।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर कार्यकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने शिक्षा ग्रहण कर रहे स्लम एरिया के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने व लोहड़ी पर्व के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। साथ ही बच्चों को मूंगफली, रेवड़ी व गज्जक इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविताएं देशभक्ति गीत तथा मनोरंजक गतिविधियां की गई। इसके अतिरिक्त श्रीमती सोनिया द्वारा बच्चों को जुराबे भेंट स्वरूप वितरित की गई।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ चरित्र का निर्माण होना बेहद जरूरी : सांसद सुनीता दुग्गल

– सांसद ने गांव गंगा के श्री लूणा राम सरस्वती विद्या मंदिर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर हॉल का किया शिलान्यास


सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed News-


सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हमारे बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ चरित्र का निर्माण होना बेहद जरूरी है, बच्चों को हमारी संस्कृति व सभ्यता के बारे में भी में अवगत करवाएं जिससे उनमें देश प्रेम की भावना जागृत हो और वे सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करें।


वे शुक्रवार को जिला के गांव गंगा के श्री लूणाराम सरस्वती विद्या मंदिर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर हॉल का शिलान्यास करने उपरांत उपस्थित जनों को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, खंड संचालक मुंशी राम, ओम धमीजा, विद्या भारती संस्थान के कार्यकारी सदस्य अमृतपाल, विनोद सिलहण, जगदीश माहर, सुभाष रोहलण आदि मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


सांसद ने कहा कि हमारा देश त्योहारों का देश है और हर त्योहार हमें अपने संस्कार व संस्कृति के बारे में ज्ञान देता है। शिक्षक व अभिभावक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारी बनाएं ताकि वे भविष्य में देश के नव निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दे सकें। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए सांसद ने कहा कि इस पावन पर्व पर हम सबको सामाजिक बुराइयों से लडऩे व उन्हें जड़ मूल से समाप्त करने का संकल्प लेना होगा, तभी हम सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास सोच के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसके तहत भारत के गांव-गांव तक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर की तर्ज पर आमजन को सुविधाओं का लाभ मिल सके, क्योंकि गांव के विकास में ही देश का विकास होता है। इस अवसर पर सांसद ने गांव गंगा के सफाई कर्मचारी रवि, इकबाल, राजू, सुखदेव व राजा को सम्मानित भी किया।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि 1952 में विद्या भारती की स्थापना की गई थी। वो वृक्ष अब बहुत बड़ा हो गया है, अब राज्य के प्रत्येक जिले में विद्या भारती का स्थान है। जहां पर कोई नहीं पहुंच पाया वहां पर विद्या भारती पहुंची है, आज 13 हजार विद्यालय कार्य कर रहे हैं और संस्कार केंद्र देशभर में खुले हुए हैं जिनमें 50 हजार विद्यार्थी प्रतिवर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के तहत आवेदन आमंत्रित : उपायुक्त अनीश यादव

– पात्र विद्यार्थी 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन करें आवेदन


– सरल पोर्टल पर करें आवेदन


सिरसा, 14 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत छात्रवृति के लिए पात्र विद्यार्थी आगामी 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करें। योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ए व डी) तथा अन्य समूदायों के ऐसे छात्र, जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम है, वे अपना ऑनलाइन आवेदन सरल पोर्टल पर कर सकते है। योजना के लिए योग्यता व अन्य मापदंड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणाएससीबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर देखे जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि आवेदन के साथ तहसीलदार द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र (यदि पिता का देहांत हो चुका है तो तहसीलदार द्वारा सत्यापित माता का आय प्रमाण पत्र तथा पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र), जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, सत्यापित फोटो, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, आईएफएससी कोड सहित विद्यार्थी के बैंक खाता की कॉपी, अगली कक्षा का पहचान पत्र, दसवीं-बारहवीं, स्नातक की मार्कशीट, स्कूल/कॉलेज मान्यता संख्या तथा स्कूल/कॉलेज कोड के अलावा अन्य किसी विभाग में छात्रवृति के लिए आवेदन न करने का शपथ पत्र संलग्न होना चाहिए।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : स्वस्थ होने पर 39 को किया डिस्चार्ज, 132 नए मामले आए सामने, जिला का रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. मुनीश बंसल ने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 39 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा जिला में 132 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1225 व्यक्तियों की टेस्टिंग की गई और अबतक पांच लाख 96 हजार 323 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिला में संक्रमण के कुल 29 हजार 743 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 28 हजार 886 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय में जिला में कोरोना संक्रमण के 346 एक्टिव केस है तथा जिले का रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है, इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का प्रत्येक व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझ कर बचाव उपायों व एसओपी गाइडलाइन की अनुपालना करें तभी कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है, इसलिए आमजन जरा भी ढील न बरतें और टेस्टिंग व वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

ऑटो मार्केट में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन, 81 ने लगवाई वैक्सीन

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय ऑटो मार्केट में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 81 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में कोविशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही डोज उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नागरिक जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। संपूर्ण टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिनों तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों के उपरांत लगवाई जा सकती है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है, इसलिए नागरिक निर्धारित अंतराल के बाद अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 13 जनवरी।

For Detailed News-


अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा डा. बीआर अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएसटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग ए व बी तथा अन्य समुदाय के विद्यार्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 4 लाख रुपये से कम है, ऐसे विद्यार्थी डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के पात्र होंगे। योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 है। इच्छुक छात्र सरल हरियाणा वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के लिए योग्यता व अन्य मापदंड डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणाएससीबीसीडॉटजीओवीडॉटइन पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के लिए जिला में स्थित अंत्योदय केंद्र में मात्र 10 रुपये फीस देकर ऑनलाइन फार्म भरवाए जा सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नागरिक हेल्पलाइन नंबर 01666-248891 या जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जिलावासी हिदातयों का स्वेच्छा से करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

– कोविड के लक्षण दिखने पर स्वयं को घर क्वारंटाइन करें
– बाजारों में भीड़ का हिस्सा न बनें
– कोविड उचित व्यवहार का पालन करें
– घर में क्वारंटाइन होने पर अन्य सदस्यों से दूरी बनाए रखें
– हवादार कमरे में रहे, हर 6 घंटे में बुखार व ऑक्सीजन लेवल जांचते रहे
– ई-संजीवनी के माध्यम से भी डॉक्टर से लें सलाह
– स्टीम या गर्म पानी के गरारे करते रहे
– गर्म सूप, जूस, नारियल पानी का करें सेवन


सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सभी जिलावासी सरकार द्वारा जारी हिदायतों का स्वेच्छा से पालन करें। कोविड के लक्षण दिखने पर खुद को घर में क्वारंटाइन करेें। शॉपिंग के दौरान भीड़ का हिस्सा न बनें।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिलावासी कोविड हिदायतों का पालन करें। शॉपिंग के लिए घर से निकलने से पहले यह ध्यान रखें कि ऐसे समय में दुकान पर जाएं जब भीड़ कम हो। मास्क पहने, सैनिटाइजर साथ रखें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। कम से कम समय में शॉपिंग करने के उद्देश्य से पहले ही सामान की सूची तैयार कर लें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा घर पर क्वारंटाइन के लिए आवश्यक हिदायतें जारी की गई है। संक्रमित व्यक्ति घर पर क्वारंटाइन होकर हवादार कमरे में रहे, सभी घर के सदस्य मास्क का प्रयोग करें, हाथों को साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें। हर 6 घंटे में बुखार नापते रहे तथा हर 6 घंटे में ऑक्सीमीटर में ऑक्सीजन लेवल देखते रहे। घर के सदस्यों से दूरी बनाकर रखें। उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह लेते रहे। ई-संजीवनी के माध्यम से भी डॉक्टर की सलाह ली जा सकती है। स्टीम अथवा गर्म पानी के गरारे करते रहे। गर्म सूप, जूस, नारियल पानी का सेवन करें। उचित ऑक्सीजन लेवल बनाये रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर पेट के बल लेटकर लम्बी सांसे लें। चिकित्सक की सलाह अनुसार दवाइयां लेते रहे।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

– गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, हमेशा सीट बेल्ट लगाए


सिरसा, 12 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों का आह्वïान किया है कि वे सर्दी व धुंध के मौसम में स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए तथा फोन का इस्तेमाल न करें। गाड़ी की स्पीड कम से कम रखें। गाड़ी की हेडलाइट व फोग लैंप जलाकर रखें। बाई तरफ सड़क की सफेद पट्टी के साथ-साथ लेन में चले। दाएं-बाएं मुड़ने से कुछ समय पहले इंडिकेटर दें। अपने से आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चले। अपने वाहनों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाये। धुंध में सड़क किनारे व सड़क पर गाड़ी पार्क न करें। अगर किसी कारणवश गाड़ी पार्क करनी पड़े तो उसके चारों इंडिकेटर जलाकर रखें।

https://propertyliquid.com

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

सालासर धाम पर वैक्सीनेशन कैंप में उमड़े लाभार्थी, 104 से अधिक ने लगवाई वैक्सीन :

सिरसा, 11 जनवरी।

For Detailed News-


जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थानीय सालासर धाम में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में 104 से अधिक लाभार्थियों ने अपना टीकाकरण करवाया।

https://propertyliquid.com


जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की डोज देने के लिए प्रत्येक मंगलवार को सालासर धाम मंदिर, बुधवार को ऑटो मार्केट तथा शनिवार को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन कैंप में पहुंच कर वैक्सीन की डोज अवश्य लें। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में कोशिल्ड व कौवैक्सीन दोनों ही दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव के मद्देनजर सतर्कता व सजगता बेहद जरूरी है। नागरिक किसी प्रकार की लापरवाही न करें और नियमों की जिम्मेवारी से पालना करें। थोड़ी सी जागरूकता व सावधानी बरत कर हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही जरूरी है, जिन नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अभी नहीं लगवाई है, वे दूसरी डोज जरूर लगवाएं क्योंकि संपूर्ण टीकाकरण ही कोरोना से बचाव में कारगर है।

*मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ प्रभावित पंजाब व हिमाचल के लिए सहायता सामग्री के 25 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना*

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत सिरसा जिला भी रेड जोन में, जिला में सख्ती के दिए निर्देश

सिरसा, 11 जनवरी।

For Detailed News-

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत सिरसा जिला भी रेड जोन में, जिला में सख्ती के दिए निर्देश, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी, जिले की जनता से महामारी के दौरान सहयोग करने की अपील, 19 जनवरी तक प्रात: पांच बजे तक बढाया लॉकडाउन का समय, दूध, ग्रोसरी व दवाइयों की दुकान को छोड़कर सभी बाजार सांय छह बजे बंद करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश


हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा जिला को भी बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण रेड जोन में शामिल किया गया है। अब प्रदेश के 22 में से 19 जिलों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लॉकडाउन 19 जनवरी प्रात: पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा जिला को भी बढ़ते कोरोना के प्रकोप के कारण रेड जोन में शामिल किया गया है। अब प्रदेश के 22 में से 19 जिलों को इस श्रेणी में शामिल किया गया है। सरकार के निर्देशानुसार सभी सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स हॉल बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी खेल स्टेडियम, स्विमिंग पुल बंद रहेंगे, केवल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग के संबंध में खिलाडिय़ों को अनुमति मिलेगी। किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, आदेशों की गंभीरता से पालना की जिम्मेदारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी की रहेगी।


उपायुक्त ने बताया कि सभी मनोरंजन पार्क और बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनियों पर भी प्रतिबंध है, इसकी जिम्मेवारी संबंधित एसडीएम की रहेगी। सभी सरकारी व निजी कार्यालय को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति रहेगी। बार व रेस्टोरेंट भी 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे, आदेशों की दृढता से पालना के लिए डीईटीसी (आबकारी/बिक्री कर) की ड्यूटी रहेगी। दूध, ग्रोसरी की दुकानें व मेडिकल शॉप को छोड़कर सभी बाजार की दुकानें सांय छह बजे तक खोली जा सकेगी, इसके लिए सभी एसडीएम, सीईओ मिल्क प्लांट, डीईटीसी (बिक्री) को अनुपालना के निर्देश दिए गए हैं। आदेशों में कहा गया है कि पब्लिक मीटिंग, रैली, धरना प्रदर्शन पर भी रोक लगाई गई है। जिला रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

https://propertyliquid.com

इन स्थानों पर केवल फुली वैक्सीनेटेड लोग ही प्रवेश कर सकेंगे :


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 19 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही नई हिदायतें भी जारी की गई है। अब सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, धार्मिक स्थान, बार, रेस्टोरेंट, होटल, डिपार्टमेंटल स्टोर, राशन की दुकान, शराब की दुकान, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, अहाता, स्थानीय बाजार, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, मिल्क बूथ, योगशाला, जिम, फिटनेस सेंटर, सभी सरकारी, बोर्ड, कॉर्पोरेशन के कार्यालय, निजी व सरकारी बैंक में केवल वही व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे जिन्होंने कोविड वैक्सीन की डोज ली है। आदेशों की दृढता से पालना के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेवारी निर्धारित की गई है।