Posts

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव।

सिरसा, 21 जुलाई।

“सो किउ मंदा आखीऐ, जितु जनमहि राजान” यानि महिलाओं को क्यों कोई बुरा कहें, जो राजाओं और शूर-वीरों को जन्म देती हैं। श्री गुरुनानक देव जी की ऐसी शिक्षाएँ किसी एक धर्म या समाज के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव समाज के लिए है। इसलिए हरियाणा सरकार गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह मनाने जा रही है ताकि उनकी शिक्षाएँ जन-जन तक पहुंचे। रविवार को फतेहाबाद के लोक निर्माण विश्राम गृह में भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गुरु नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी। एक बार में लगभग 2 से 3 हजार संगत बैठ कर लंगर ग्रहण करेगी। बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव द्वारा कही गई एक-एक बात हमें जीवन जीने की सच्ची राह दिखाती है। ऐसे में हम सभी को भी उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से सिरसा में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का आह्वान किया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां ने अपने संबोधन में कहा कि 4 अगस्त को फतेहाबाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिरसा पहुंचेंगे। इस दिशा में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक स्वतंत्र बाला चौधरी, गुलशन हंस, रमेश मेहता, बलदेव ग्रोहा, सरदार अवतार सिंह मोंगा, रमेश गुप्ता,  प्रीतम शर्मा, सुखविंदर गोयल, मुकेश सिंगला, राजेंद्र प्रजापति, लक्ष्मण नापा, डॉ रामराज मेहता, बनवारी लाल गहलोत, कंवल चौधरी, हंसराज सचदेवा, शम्मी ढींगड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पर्यावरण संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी : सीईओ जयवीर यादव

सिरसा, 21 जुलाई। 

   जल शक्ति अभियान के तहत गांव ढांणी भरोखां में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित       

    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवीर यादव ने कि पर्यावरण संतुलित बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरुरी है। पौधे और वर्षा एक दूसरे के पूरक हैं। जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे उतनी ही वर्षा की संभावनाएं बढेंगी। एक पौधा लगा कर न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रख सकेंगे बल्कि गिरते भूजल स्तर को भी बचा सकेंगे।     

वे आज जिला के गांव ढाणी भरोखां में जल शक्ति अभियान के तहत सेवा परमों धर्म वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के शुभारंभ उपरांत ग्रामीणों को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।    

 श्री जयवीर यादव ने ग्रामीणों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा 15 सितंबर तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज हमें पानी की कमी महसूस होने लगी है लेकिन यदि हमने जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में जल संकट की समस्या और अधिक गहरा जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा वे अपने बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताए और कहीं भी व्यर्थ में जल न बहने दे। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन पौधरोपण के लिए उत्तम होता है। वन विभाग द्वारा जिला की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 500-500 पौधे रोपित किये जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे वन विभाग द्वारा लगवाए जाने वाले पौधों का संरक्षण करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना दायित्व पूरा करें।   

ग्रामीणों ने ली अधिक से अधिक पौधारोपण की शपथ

  सेवा परमों धर्म वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा जिला के 20 गांवों में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज गांव ढाणी भरोखां से की गई है। इस अवसर पर बच्चों से पौधे लगवाए गए और उन्हें पेड़ पौधों के महत्व के बारे में बताया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की शपथ भी ली।     

Watch This Video Till End….

कार्यक्रम में सरपंच गांव ढाणी भरोखां रेखा देवी, सरपंच गांव भरोखां शीशपाल सुथार, लेखाकार इंद्रजीत, एबीपीओ सुनील कुमार, संदीप हंस व रामदास पंच, एनजीओ सेवा परमो धर्म के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

सिरसा 20 जुलाई।

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां के लिए आज स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमेन श्री जगदीश चौपड़ा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  प्रशासन व सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रबंधको ने भाग लिया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमेन जगदीश चौपड़ा ने बताया कि 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरू नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पूरा शहर प्रकाशमय होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर गुरू नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह में 200&500 का भव्य पंडाल बनाया जाएगा। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी जिसमें एक बार में लगभग 2 से 3 हजार संगत बैठ कर लंगर ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि समारोह में बाहर से आने वाले रागी व अन्य श्रद्घालुओं के लिए भी रहने व पार्किंग की उचित व्यवस्था की जा रही है। पंडाल में सभी सुविधाओं से सुसज्जित मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा। समारोह की लाईव कवरेज के लिए शहर के अनेक स्थानों पर एलईडी लगाई जाएंगी ताकि नागरिक समारोह का सीधा प्रसारण देख पाएं। पूरा जिला 4 अगस्त को शब्द व कीर्तन से गुंजेगा। सभी चोक-चौराहों पर लाउड स्पीकर भी लगाए जाएंगे।


            उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सड़क से लेकर चौराहों तक लाईटें लगाकर जहां शहर को जगमग किया जाएगा, वहीं सड़क के बीचों-बीच डिवाईडरों पर पैंटिंग व अन्य कलाकृतियों से भव्य रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार शहर के सभी गुरूद्वारों पर लाईटें लगाकर उन्हें भी जगमग किया जाएगा। 


            समारोह की भव्यता व आकर्षण के लिए जहां लाईटों, होर्डिंगों, पैंटिंग इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी, वहीं शहर को सुंदर व स्वच्छता बनाने के लिए शहर के कोने-कोने को साफ-सुथरा किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।  उन्होंने जिले के सभी गुरूद्वारा प्रबंधकों के सुझाव लिए व पूरे कार्यक्रम को सहजता से करने के लिए बनाए गए नक्शे का भी अवलोकन किया। 


            तत्पश्चात सभी अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रबंधको व सदस्यों द्वारा पुलिस लाईन का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी इंतजामों को मैपिंग के आधार पर देख कर उसका अवलोकन किया । इस अवसर पर उपायुक्त अशोक गर्ग ने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान सभी इंताजामों को ईमानदारी से पूरा करे ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने भी बताया कि कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व अनुशासन की दृष्टिï से पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। बाहर से आने वाली संगत के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था स्थानीय हुड्डïा सैक्टर, लघु सचिवालय परिसर, पंचायत भवन आदि में की जाएगी। इसके साथ-साथ शहर में ट्रेफिक व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए अनेक स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे और विभिन्न रुटों का डायवर्ट भी किया जाएगा।


          इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सयुंक्त निदेशक पंकज सेतिया, संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, चिल्ला साहिब गुरू द्वारा के प्रबंधक बाबा अजीत सिंह जी, जगजीत सिंह जी, संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, बाबा मंजीत सिंह जी, बाबा कुंदन सिंह देसु शहींदा, गुरपाल सिंह चोरमार, गुलजार सिंह बड़ागुढा, बाबा दर्शन सिंह दादू, बाबा प्रेम सिंह जोगेवाला, पंजाबी साहित्य अकादमी से गुरूविन्द्र सिंह धमीजा, बीडीपीओ करनाल गगनदीप, पूर्व चैयरमेन रेणू शर्मा, गुरूदेव सिंह राही, रत्त्न लाल बामणिया, श्याम बजाज, समाज सेवी सुरेंद्र वैदवाला, नगराधीश कुलभूषण बंसल, कार्यकारी अभियंता बीडब्ल्युडी अजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व गुरूद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

अध्यापक विद्यार्थियों में नशा व जल संरक्षण के लिए लाए जागृति : डीसी अशोक गर्ग

सिरसा 20 जुलाई।

समाज के सबसे बड़े रचनाकार होते है अध्यापक : अशोक गर्ग


                    उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवनकाल में उसके विद्यार्थी जीवन का बहुत प्रभाव पड़ता है और व्यक्तित्व विकास में अध्यापक का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

नशा समाज के लिए बड़ा चैलेंज, अध्यापक लाएं विद्यार्थियों में जागृति : उपायुक्त 


                    वे आज स्थानीय सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में नशा विरोधी अभियान व जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों व अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह, सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन, जिला वन अधिकारी राम कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार मौजूद थे।

सीडीएलयू के ऑडिटोरियम में नशा विरोधी व जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों व महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने लिया भाग


                      उपायुक्त ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति अभियान में स्कूलों की अहम भूमिका है। मॉनसून सत्र के दौरान तीन माह तक चलने वाले इस अभियान में स्कूलों व महाविद्यालयों को जल संरक्षण व पौधारोपण पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल संकट एक विकट समस्या बनने जा रहा है, यदि अब सुधार नहीं किया गया तो आने वाली पीढियों को बड़े संकट का सामना करना पड़ेगा। नशे की समस्या पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि अध्यापक का विद्यार्थियों से केवल शिक्षा के लिए एक तरफा ही संवाद न हो, इसके साथ-साथ वे विद्यार्थियों से अन्य विषयों पर भी चर्चा करें। नशा समाज के लिए एक बड़ा चैलेंज है। 


उन्होंने कहा कि बच्चों का अध्यापकों से जुड़ाव अधिक होता है, इसलिए अध्यापकों की और अधिक जिम्मेवारी बन जाती है कि वे बच्चों को नशे से बचाएं तथा उन्हें नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जानकारी दें। इसके अलावा अध्यापक समाज के भी काफी करीब होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की रचना में अध्यापक का सबसे अधिक महत्वपूर्ण रोल होता है, एक अध्यापक ही मानव के जीवन की रचना करता है और उसे उसके लक्ष्य के लिए प्रेरित करता है।   उन्होंने सभी प्राचार्यों से अपील की कि वे विद्यार्थियों अधिक से अधिक पौधारोपण व जल संरक्षण की भावना पैदा करें। 


                      पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति डाक्टर, वकील, पुलिस अथवा अन्य प्रशासनिक पद पर पहुंचता है तो उसमें अध्यापक की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की जिम्मेवारी बनती है कि वे विद्यार्थियों नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करें। उन्होंने बताया कि हाल ही में जिला के गांव गुडियाखेड़ा में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर नशा विरोधी टीम का गठन किया है जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा सप्लाई में संलिप्त है तो उसकी सूचना टोल फ्री नम्बर 88140-11620, 88140-11624 व 88140-11675 पर दी जा सकती है, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाएगी। 


                      सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के 256 जिले चिह्निïत किये गए हैं जहां का भू-जल स्तर बहुत ही कम हैं। इनमें सिरसा जिला सहित प्रदेश के 18 अन्य जिले भी शामिल हैं। उन्होंने जल संरक्षण के लिए विभिन्न 5 बिंदू जिनमेंजल संरक्षण एवं रेन वाटर हारवेस्टिंग, तालाबों व टेंकों का जीर्णोदार कर उनका पुन: उपयोग, बोरवैल का प्रयोग, अधिक से अधिक पौधारोपण व वॉटरशैड डिवेलपमैंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 


                      जिला वन अधिकारी राम कुमार ने बताया कि जिला सिरसा में वन विभाग की 11 नर्सरियां बनाई गई हैं जिनमें गांव भावदीन, नहराणा, नाथूसरी, जीवन नगर, ओटू, उमेदपुरा, डबवाली, खुईयां, कालांवाली, दौलतपुर खेड़ा व खैरेकां की नर्सरियां शामिल हैं। इन नर्सरियों से पौधे प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक गांव में 500 पौधे वितरित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधगिरी अभियान के तहत कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों से पौधारोपण करवाया जा रहा है तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। इसके अलावा विभाग द्वारा साथ ही सड़कों, राजमार्गों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों में भी मॉनसून सीजन के दौरान पौधारोपण करवाया जा रहा है। 


                      इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालय के अध्यापकों ने पौधारोपण व जल संरक्षण के लिए किये गए प्रयासों में अपने अनुभव भी सांझा किये।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना ही हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और तरोताजा कर सकता है

सिरसा:

बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना ही हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और तरोताजा कर सकता है बढ़ती जनसंख्या की ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल हरे-भरे वृक्ष ही कर सकते हैं इन सब विचारों में बढ़ती जनसंख्या को लक्षित करते हुए सावन पब्लिक स्कूल में इनरव्हील क्लब सिरसा मेन ने संयुक्त उद्यम करते हुए काफी औषधीय पौधे लगाए हुए कुछ पौधे बच्चों को वितरित किए जो कि वे अपने आसपास के वातावरण में लगा सके संयुक्त उद्यम के तहत आसपास के झुग्गी झोपड़ियों में स्कूल की विज्ञान स्कांय की छात्राओं ने सफाई की व्यापारी वार नियोजन की जानकारी दी इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की प्रधान श्री मती इंदिरा खुराना, श्री मती किरण तनेजा, श्रीमती मधु मेहता व अन्य सदस्य शिंपी, मीनू, मधु अरोड़ा, मीनाक्षी मदान, रितु गोयल, वंदना कंबोज उपस्थित रहे इनरव्हील क्लब मैन मैं सावन पब्लिक स्कूल के इस संयुक्त उद्यम से हमारे समाज में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए काफी जागरूकता आई  

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

कावड़ यात्रा के मद्देनजर जिला में धारा 144 लागू।

सिरसा, 18 जुलाई।

जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग द्वारा दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 17 जुलाई से 30 जुलाई 2019 तक कावड़ यात्रा के दौरान डी.जे. लगाने व कावड़ यात्रा के साथ हॉकी, बैट, असला आदि जिला की सीमा के अन्दर लेकर आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।


जिलाधीश के आदेशानुसार कावडिय़ा मेला पर हरिद्वार व नीलकंठ से कावड़ लाते हैं और अपने अपने क्षेत्र से स्थित शिव मन्दिर में चढ़ाते हैं। इस दौरान कावडिय़े जीप, पैदल व अन्य वाहनों का प्रयोग भी करते हैं और वाहनों पर डी.जे. लगाकर भी चलाते हैं, वे अपने साथ हॉकी, बैट, असला इत्यादि रखते हैं। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कावडिय़ों के वाहनों पर डी.जे. लगाने, बजाने व अपने साथ हॉकी, बैट असला आदि रखने पर पूर्णतया मनाही रहेगी। इन आदेशों की उल्लंघना करने वाले भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अनुसार दण्ड के पात्र होंगे

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 सितंबर तक किए जाएंगे ऑनलाईन आवेदन

सिरसा, 18 जुलाई।

जवाहर नवोदय विद्यालय औढां में वर्ष 2020-21 हेतु कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी 15 सितंबर 2019 तक अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय औढां के प्राचार्य राम सिंह ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनवीएसएडमिशनडनक्लासआईएक्स डॉट इन पर ऑनलाईन फार्म भर सकते हैं। ऑनलाईन पंजीकरण हेतु 15 सितंबर 2019 तक किये जा सकते हैं। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 11 जनवरी 2020 को आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभ्कयार्थी वर्ष 2019-20 में जिला सिरसा में स्थित किसी भी सरकारी /सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांचवी में अध्यन्नरत हो तथा अभ्यार्थी का जन्म एक मई 2007 से 30 अप्रैल 2011 के बीच (दोनों को मिलाकर) हुआ हो। आवेदन पत्र भरने के लिए अभिभावकों को अभ्यार्थी का एक प्रमाण-पत्र (निर्धारित प्रारुप संलग्र) प्रस्तुत करना होगा जो कि अभ्यार्थी के उस विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा जारी किया जायेगा। इसके अलावा ऑनलाईन रजिस्टे्रशन के समय अभ्यार्थी को अपना व अपने पिता का फोटो व हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। 

Watch This Video Till End….


                       उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में रजिस्टे्रशन होगा तथा द्वितीय फेज में फोटो व हस्ताक्षर, हैड मास्टर द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि ऑफलाईन फार्म मान्य नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति मु यालय नोएडा की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएनवीएसएचक्यूडॉटओआरजी/ जेएनवीसिरसाडॉटआरेआरजी/ अथवा प्राचार्य नवोदय विद्यालय ओढां से सम्पर्क किया जा सकता है।

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को भी मिलेगा प्रधानमंत्री किसान स मान निधि योजना का लाभ : डीसी

सिरसा, 17 जुलाई।

योजना के लाभ के लिए किसान 19 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन


                प्रधानमंत्री किसान समान निधि योजना का लाभ अब 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को भी मिलेगा। योजना के लाभ के लिए 19 जुलाई तक किसानों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस कार्य के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो गांव-गांव जाकर किसानों से योजना के आवेदन प्राप्त करेंगी। 

योजना के तहत गांव-गांव जाकर आवेदन प्राप्त करने के लिए गांव स्तर पर 329 टीमें गठित


                यह जानकारी देते हुए अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान स मान निधि योजना के लिए पहले जहां पांच एकड़ तक के किसानों को ही दायरे में रखा गया था। योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले, इस उद्ेश्य से अब पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में किसानों की सुविधा के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए गांव स्तर पर 329 टीमें बनाई गई है जिनमें पटवारी, कृषि अधिकारी, ग्राम सचिव शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ये टीमें प्रत्येक गांव में जाकर राजस्व विभाग से प्राप्त पात्र किसानों की सूची अनुसार उनका पंजीकरण करेगी। इन टीमों की देखरेख के लिए कलस्टर सुपरवाईजर व नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। 


                 उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि परिवार की परिभाषा में पति, पत्नी व नाबालिग बच्चे शामिल होंगे। इस योजना का लाभ केवल जमीन के मालिक को ही दिया जाएग न कि ठेके पर काश्त करने वाले को। उन्होंने बताया कि संवैधानिक पदों पर कार्यरत या सेवानिवृत व्यक्ति इस योजना के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ श्रेणी-प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के अधिकारी व कर्मचारियों (केन्द्रीय/राज्य/पीएसयू/लोकल बॉडीज/ऑटोनोमस इंस्टीट्यूशन) को नहीं मिलेगा तथा इन पदों से रिटायर्ड या वर्तमान अधिकारी व कर्मचारी भी इस स्कीम में पात्र नहीं होंगे।


*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

अधिकारी जिम्मेवारी के साथ करें गुरू नानक जी के प्रकाशोत्सव समारोह की तैयारी : उपायुक्त

सिरसा, 17 जुलाई।


               गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को जिला की पुलिस लाईन में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मु यमंत्री मनोहर लाल के बतौर मु यअतिथि शिरकत करने के साथ-साथ कई प्रमुख व्यक्तियों के आने की संभावना है। समारोह के प्रबंध व व्यवस्था बारे जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेवारी दी जाती है, उसे पूरी तन्मयता के साथ पूरा करें ताकि समारोह का सफलतापूर्वक समापन हो सके। 


               ये निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज लघुसचिवालय स्थित सभागार में गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने संबंधित विभागाध्यक्षों को समारोह के लिए की जाने वाली मुख्य व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत करवाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 


               उन्होंने कहा कि समारोह का आयोजन हरियाणा पर्यटन निगम चेयरमैन जगदीश चौपड़ा की देखरेख में किया जा रहा है, जबकि अतिरिक्त उपायुक्त को समारोह का नोडल अधिकारी बनाया गया है। अधिकारियों को समारोह की तैयारियों व व्यवस्थाओं के संबंध मेंं किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो इनसे संपर्क कर सकते हैं। बैठक में एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम ऐलनाबाद अमित गुलिा, एएसपी सुरेश कुमार, सीईओ जिला परिषद जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र सिंह, डीडीपीओ कुलभूषण बंसल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


               उपायुक्त ने कहा कि गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह राज्य स्तर का होने के चलते इसमें भारी संख्या में साध संगत के आने की संभावना है, इसलिए समारोह के आयोजन के लिए व्यवस्थाएं व्यापक स्तर पर की जानी है। उन्होंने कहा कि समारोह की व्यवस्थाओं के प्रबंध के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई हैं। समारोह की तैयारियां के संबंध में मंडलायुक्त 18 जुलाई को सायं 4 बजे लघुसचिवालय के कमरा नम्बर 63 में अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। इस बैठक में सभी अधिकारी पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि समारोह की व्यवस्थाओं के संबंध में दी गई जिम्मेवारियां को सुनिश्चित किया जा सके। 


               उन्होंने कहा कि समारोह में पूरे प्रदेशभर से श्रद्धालु बसों के माध्यम से यहां पहुंचेेंगे। पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से चलायमान रखने, सुरक्षा व्यवस्था आदि के साथ-साथ बीएंडआर के साथ मिलकर बैरिकेटिंग करने का प्रबंध करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद सिरसा ईओ समारोह स्थल के साथ-साथ पूरे शहर में सफाई व्यवस्था करवाएंगे। इसी प्रकार बैठने व टैंट आदि की व्यवस्था बीएंडआर एक्शन की रहेगी। उपायुक्त ने एक-एक कर समारोह से संबंधित जि मेवारियों बारे सभी विभागाध्यक्षों को अवगत करवाते हुए इन्हें पूरी निष्ठा व कर्तव्य भाव से पूरा करवाने के लिए निर्देश दिए। 


             उपायुक्त ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह सिरसा की पुलिस लाईन में किया जाएगा। इसलिए हम समारोह की तैयारियां सरकारी कार्य के तौर पर नहीं बल्कि पूरी आत्मियता व अच्छे भाव के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह की तैयारियों व व्यवस्थाओं के सुपरविजन के लिए अन्य जिलों से एचसीएस स्तर के अधिकारी भी आएंगे, लेकिन समारोह हमारे जिला में है, इसलिए कार्य को स्वयं की जिम्मेवारी मानकर ही करेंगे। 

Watch This Video Till End….

*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्घ देखना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे उगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझ कर इस्तेमाल करना होगा – उपायुक्त

सिरसा, 17 जुलाई।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग सीडीएलयू परिसर में पौधारोपण करते हुए

 पेड़ पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है, यदि हम आने वाली पीढिय़ों को समृद्घ देखना चाहते हैं और उन्हें स्वस्थ रखना चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे उगाने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का भी सोच समझ कर इस्तेमाल करना होगा। पेड़ में ऑक्सिजन देते हैं और कार्बनडाई ऑक्साईड को सोखते हैं। अनेक औषधीय पौधे मानव जीवन को सर्वश्रेष्ठï बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

कुलपति प्रो. विजय कायत सीडीएलयू के बहुउद्देशीय हॉल के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए


                        ये विचार उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण करने के उपरांत वहां पर उपस्थित विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों एवं गैर शिक्षक अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। विश्वविद्यालय के इंफरमेशन सैंटर एवं गाईडेंस ब्यूरो में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व की सर्वश्रेष्ठï संस्कृति है और इस संस्कृति में पेड़ पौधों को देवी देवता की संज्ञा दी गई है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों व गैर सरकारी संगठनों को पौधारोपण के कार्य में बढचढ कर भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ वातावरण कायम रह सके। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन इस कार्य के लिए बधाई का पात्र है और उम्मीद जाहिर की कि विश्वविद्यालय परिसर की हरियाली न केवल विश्वविद्यालय के सौदर्यकरण में वृद्घि करेगी बल्कि कहीं न कहीं यह नेक कार्य सिरसा जिले को प्रदूषण मुक्त करने में सहायक होगा। 

पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह सीडीएलयू प्रांगण में पौधारोपण करते हुए


                        इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विजय कायत ने कहा कि सांवन माह के प्रथम सप्ताह में 17 से 23 जुलाई तक चलने वाले इस पौधारोपण अभियान में हजारों पौधे विश्वविद्यालय परिसर में लगाए जाएंगे। इस नेक कार्य की शुरुआत जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा करवा कर उन्हें हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस नेक कार्य में बढचढ कर भाग लेना होगा और इसी उद्देश्य से प्राध्यापकों के साथ-साथ गैर शिक्षककर्मी, शौधार्थी  व विद्यार्थी भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पिपल व बड़ जैैसे वृक्ष न केवल हमें छांव देते हैं बल्कि ऑक्सिजन प्रदान करके हमारे शरीर को रोगमुक्त बनाते हैं और इसी लिए अनेक पुराणों में भी वृक्षों के महत्व को अंकित किया गया है।  कुलपति ने कहा कि वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन को सुखी व संतुलित बनाते हैं। 


                        इस कार्यक्रम में विशिष्ठï अतिथि के रुप में बोलते हुए सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों से न केवल हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति होती है बल्कि जीवन से लेकर मृत्यु तक ये मानव का साथ देते हैं। भारतीय संस्कृति में वृक्षों को देवता की संज्ञा दी गई है क्योंकि ये केवल देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे वृक्ष हैं जिन्हें हमारे हिंदु धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना गया है। नीम, पिपल, आंवला, बरदगत आदि के वृक्ष शास्त्रों के अनुसार पूजनीय है। आदीकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी और वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन और संतुष्टिï मिलती थी। 


                        इस अवसर पर मंच का संचालन डा. सुरेंद्र ने किया और मुख्य अतिथि को कुलपति द्वारा बुके भेंट किये गए। विशिष्ठï अतिथि को प्रो. विष्णु भगवान ने बुके भेंट किया जबकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कायत को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राकेश वधवा ने बुका भेंट किया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। मुख्य अतिथि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, विशिष्ठï अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, कुलपति प्रो. विजय कायत व उनकी धर्मपत्नी डा. निर्मला कायत व कुलसचिव ने प्रांगण में त्रिवेणियां लगाई।

Watch This Video Till End….