Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

सिरसा की नई अनाज मंडी में श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आई संगत को संबोधित कर रहे थे। – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

सिरसा, 04 अगस्त।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि संस्कारों के बिना सभी प्रकार की शिक्षाएं व्यर्थ हैं और जब तक हम महापुरुषों के संपर्क या उनके बताए हुए उपदेशों व शिक्षाओं पर नहीं चलते तब तक हमारी शिक्षा व्यर्थ है। इन्हीं महापुरूषों का संदेश देने के लिए हरियाणा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। श्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा की नई अनाज मंडी में श्री गुरू नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव के अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आई संगत को संबोधित कर रहे थे। 


         मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरसा धर्मगुरूओं की एक ऐतिहासिक नगरी रही है जहां सिखों के सभी दस गुरुओं ने यहां पर चालिसा अर्थात 40 दिन यहां बिताए हैं। श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने यहां के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में चार महीने 13 दिन बिताए थे। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब की लगभग 77 कनाल लजूर भूमि जो सरकार के नाम है को सरकार की नीति के अनुसार गुरुद्वारा के नाम करने की घोषणा की। इसके अलावा जितनी भूमि का उपयोग गुरुद्वारा गुरु घर के लिए करेगा उसको छोडकऱ शेष जमीन पर लोक भलाई के लिए चलाई जाने वाली संस्थानों के लिए सरकार की ओर से आवश्यक अनुदान देने की घोषणा भी की। 


मुख्यमंत्री ने सिरसा व उसके आस-पास के पंजाबी बाहुल्य जिलों में पंजाबी अध्यापकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की घोषणा की। इसके लिए लगभग 400 पदों का विज्ञापन आज या कल में जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र में सिख गुरुओं के नाम से एक संग्रहालय बनवाने की घोषणा की। संग्रहालय में सिख गुरुओं के बलिदान व इतिहासकारों द्वारा लिखे गए लेखों की जानकारी उपलब्ध होगी ताकि युवा पीढ़ी को महापुरुषों से प्रेरणा मिल सके। 


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा में सिख समाज के लिए लगभग एक एकड़ जमीन धर्मशाला बनवाने के लिए सिरसा के उपायुक्त को जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हरियाणा से होकर पंजाब व राजस्थान सीमा तक जा रहे श्री गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर घोषित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनके नाम के साईन बोर्ड लगवाने की घोषणा की। इसके अलावा समारोह में रखी गई सभी मांगों पर सहानुभूतिपुवर्क विचार करने का आश्वासन दिया। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का खजाना केवल सिख समाज के लिए ही नहीं खुला है बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए खुला है। सरकार का काम जनता के मौलिक कामों को ठीक करना है। पिछले पांच वर्षों में हमने अधिकारियों के द्वारा सरकारी फंड पर लगाए जाने वाले टांके के वहम को खत्म किया है। मुख्यमंत्री ने कैथल में स्थापित की गई संत चूड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा का अनावरण रिमोट से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज को एकता में जोडऩे व भाईचारा बनाए रखने का उस समय संदेश दिया था जब देश में गुलामी का दौर था और विदेशी आक्रांता भारतीय समाज को कमजोर करने में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि बाद में इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए सिख गुरु गोबिंद सिंह दरा उत्तर भारत के राज्यों में मुगलों से लड़ाई के लिए बीर बंदा बहादुर को सेनापति बनाकर सेना का गठन किया था और बीर बंदा बहादुर सिंह के नेतृत्व में यमुनानगर के निकट लोहगढ़ को अपनी राजधानी बनाया और मुगलों से डटकर लड़े। सरकार ने बीर बंदा बहादुर की स्मृति में लोहगढ़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की है और वहां पर मार्शल आर्ट स्कूल खोला जा रहा है और बाबा बंदा सिंह बहादुर व उसकी सेना से जुड़ी शस्त्र व अन्य चीजों को सहेजने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन भी किया जाएगा। इस अवसर पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों की अगुवाई में श्री गुरु नानक देव जी महाराज पर विशेष रूप से तैयार की गई दो वृत चित्र भी प्रदर्शित किए गए जिसकी उपस्थित साध-संगत ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और मंच संचालक जत्थेदारों ने भी श्री सरों का इसके लिए विशेष आभार व्यक्त किया। 


 इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गुरू नानक देव जी के जीवन पर दिल्ली प्राकृतिक विज्ञान संस्थान द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर लगाए गए रक्तदान शिविर में भी मुख्यमंत्री स्वेच्छा से रक्तदान दे रहे युवाओं से भी मिले। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाए गए गुरु के लंगर का छका। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने सदैव हमें सच के लिए झूठ के खिलाफ लडऩे तथा न्याय के लिए अन्याय के खिलाफ लडऩे का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि भगवान राम व रावण के बीच का युद्ध भी बुराई के खिलाफ न्याय का युद्ध था। उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष रामलीला के बाद रावण का बुराई के प्रतीक के तौर पर दहन करते हैं और जो हमें न्याय के साथ खड़ा होने व अन्याय के खिलाफ लडऩे का संदेश देता है। 

For Sale


श्री मनोहर लाल ने कहा कि इसी प्रकार महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों का साथ भी इसीलिए दिया था क्योंकि कौरवों को अन्याय का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि जब-जब समाज में न्याय के लिए अन्याय के खिलाफ लडऩे की जरूरत होगी वे तब-तब इस सृष्टि में किसी न किसी अवतार के रूप में जन्म लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का काम अच्छाई करने का है बुराई का नहीं। लोकतंत्र में जनता का काम अच्छाई का साथ देने का होता है और यह अवसर उन्हें हर पांच वर्ष बाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 से 25 वर्षों के दौरान प्रदेश में स्वार्थ की राजनीति होती रही और जनता की भलाई से उनका कोई लेना-देना नहीं था। अपना घर, अपना स्वार्थ, अपना परिवार ,अपना क्षेत्र व अपनी जाति उनके लिए सर्वोपरि रही है। विकास के नाते सडक़, स्कूल या अन्य आधारभूत संरचना विकसित करना सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। जनता का पैसा ही सरकार को इस काम में लगाना होता है। केवल निष्ठा व पारदर्शी तरीके से काम करने की इच्छाशक्ति सरकार के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा को अपना प्रमुख एजेंडे में रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर जातिवाद से उपर उठकर भाईचारा प्रेम व एकता के साथ करने का संदेश हमें दिया था। उन्होंने कहा कि वे पूरे हरियाणा को अपना परिवार मानते हैं। गरीब की मदद करना पहले हमारा फर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने कहा था कि नानक नाम चढ़ती कलां, जननी जामा सबका भला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाना जारी रखेंगे। 
उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 साला पर करनाल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में की गई घोषणाओं को लगभग पूरा कर दिया है जिनमें मानव चौक से जाने वाली सडक़ का नाम माता गुजरी कौर के नाम करने, अंबाला में माता गुजरी कौर के नाम से वीएलडीए महाविद्यालय खोलना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटना साहिब तक दो विशेष ट्रेनें सिरसा व अंबाला से चलाई गई थी जिसकी घोषणा भी उसी समय की गई थी। उन्होंने कहा कि बनारस, अमृतसर व अन्य तीर्थ स्थलों पर जाने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की द्वितीय श्रेणी में आरक्षित टिकट का आधा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा जिसकी घोषणा पिछले दिनों की गई है। बड़ी संख्या में उपस्थित भीड़ से गद्गद् मुख्यमंत्री ने लोगों की उपस्थिति की जानकारी आयोजकों से मांगी तो जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि तीन हजार बसें प्रदेश हर कोने से सिरसा आई हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोग अपने निजी वाहनों से आए हैं। इस हिसाब से यह उपस्थिति लगभग दो लाख के करीब बनती है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों, गुरुद्वारों व समाज के अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया और उपस्थित लोगों को श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाशोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। 


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पंजाबी भाषा में दिए गए अपने संबोधन में सभी उपस्थित साध संगत को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन एकता को बनाए रखने के लिए एक यादगार का दिन है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महापुरुषों की जयंतियां सरकारी स्तर पर मनाने की एक निराली शुरूआत की है। विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने भी मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इससे पूर्व भी गुरु गोविंद सिंह के 350 साला को सरकारी तौर पर करनाल से मनाने की शुरूआत की थी और इसका समापन यमुनानगर में करवाया था। उन्होंने कहा कि 1947 के बाद किसी भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान में करतारपुर दरबार साहिब कॉरिडोर खोलने का मुद्दा नहीं उठाया लेकिन अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह कार्य आगे बढ़ा है।  समारोह को विभिन्न गुरुद्वारों से आए सिख संतों ने भी संबोधित किया। 


 इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री कर्ण देव कंबोज, विधायक सुभाष सुधा, डा. कमल गुप्ता व श्याम सिंह राणा, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़़ा, हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन बेनिवाल, हैफेड के चेयरमैन सुभाष कत्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, चेयरमैन आदित्य देवीलाल, सीडीएलयू सिरसा के कुलपति डा. विजय कायत, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह धमीजा, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, संयुक्त निदेशक पंकज सेतिया, पूर्व चेयरमैन रेणू शर्मा, गुरदेव सिंह राही, डा. वेद बेनिवाल, मार्केट कमेटी रानियां के चेयरमैन शीशपाल कंबोज, मार्केट कमेटी डबवाली के चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीर चंद मेहता, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, मुनीष सिंगला सहित, भाजपा नेत्री सुनीता सेतिया सहित, श्याम बजाज भारी संख्या में श्रद्घालु व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। साथ ही इस अवसर पर संत बाबा सेवानंद, संत बाबा प्रीतम सिंह मलड़ी, संत बाबा छोटा सिंह गंगा मस्ताना, संत बाबा मेजर सिंह कुंदन, संत बाबा दर्शन सिंह दादू, संत बाबा मान सिंह, संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, संत बाबा सुखदेव सिंह, संत बाबा चरणजीत सिंह, संत बाबा रागी अवतार सिंह, संत बाबा गुरपाल सिंह भी मौजूद थे। 

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कैथल में लगाई गई संत चूड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया

सिरसा, 04 अगस्त। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा उर्दू अकादमी की पांच पुस्तकों व हुक्मनामा कलेंडर का किया विमोचन 

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रविवार को सिरसा में आयोजित गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश उत्सव के दौरान लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन करने के पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी पंडाल में ही हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा प्रकाशित पांच पुस्तकों का विमोचन भी किया। वहीं उन्होंने गुरू नानक देव जी के हुक्मनामा क्लेंडर का विमोचन भी किया। 


                          मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिन पुस्तकों का विमोचन किया उनमें डा. चंद्र त्रिखा द्वारा लिखी गई पुस्तक भाई मरदाना और रबाब, शायर महदी नज्मी द्वारा लिखित नज्रे नानक, उर्दू शायरी में गुरु नानक देव जी का तसव्वुर और त्रैमासिक पत्रिका जमनातट में गुरु नानक देव जी को समर्पित दो अंकों का विमोचन भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हुक्मनामा कलेंडर का विमोचन भी किया।

Watch This Video Till End….


                          इस दौरान श्री मनोहर लाल ने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग एवं भाई वीर सिंह सदन द्वारा संयुक्त रूप से गुरू नानक देव जी के जीवन दर्शन पर लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि हमें गुरु नानक देव जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज को आगे बढ़ाना होगा। प्रदर्शनी का थीम रबाब से नगाड़ा तक था जिसका तात्पर्य यह है कि गुरू नानक देव जी रबाब बजाकर समाज में अपना संदेश देते थे और सिखों के दसवें गुरू गुरु गोबिंद सिंह नगाड़े के माध्यम से अपना संदेश देते थे। प्रदर्शनी हाल में रबाब और नगाड़ा दोनों का प्रबंध था और इन दोनों वाद्य यंत्रों को बजाकर मु यमंत्री का स्वागत भी किया गया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पूरे जोश के साथ नगाड़ा भी बजाया।   


                          इस दौरान उन्होंने कैथल में लगाई गई संत चूड़ामणि भाई संतोख सिंह की प्रतिमा का रिमोट के जरिए अनावरण भी किया और वीडियो कांफ्रेस के जरिए कैथलवासियों को इसकी बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि भाई संतोख सिंह का नाम विलक्षण प्रतिभाओं की उस सूची में शुमार है जिन्होंने वेदांत, सिख दर्शन, दार्शनिक चिंतन, शोध व अध्यात्म के जरिए क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी।


                        इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भाजपा सुभाष बराला, हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्ण देव कंबोज, विधायक सुभाष सुधा, जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़़ा, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह धमीजा, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरों, उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, संयुक्त निदेशक पंकज सेतिया, डा. कुलदीप सैनी सहित भारी संख्या में श्रद्घालु व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नगर कीर्तन यात्रा की झलकियां

सिरसा: 04-08-2019

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग नगर कीर्तन यात्रा का स्वागत करते हुए

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी करेंगे राज्य स्तरीय प्रकाश उत्सव समारोह में प्रदर्शनी का अवलोकन

सिरसा, 03 अगस्त।   

श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिरसा में 04 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी भी आगंतुकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र होगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश भर से आने वाले श्रद्घालु भी प्रदर्शनी के माध्यम से श्री गुरू नानक देव जी की उदासियों से रूबरू होंगे। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक समीर पाल सरो के मार्गदर्शन में तैयार प्रदर्शनी में गुरू नानक देव जी के जीवन से जुड़े अनेक विषयों के दर्शन का बेहद दिलचस्प दर्शन मिलेगा। 

Watch This Video Till End….


 सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक पंकज सेतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रबाब से नगाड़ा थीम पर आधारित प्रदर्शनी में श्री गुरू नानक देव जी की संसार में किए भ्रमण से जुड़ी बेहद दिलचस्प जानकारियां मिलेंगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पंजाब स्टडीज के निदेशक एवं प्रसिद्घ सिख विद्वान डा. महेंद्र सिंह की रिसर्च पर आधारित प्रदर्शनी को नई दिल्ली स्थित भाई वीर सिंह साहित्य सदन द्वारा तैयार किया गया है। भाई वीर सिंह साहित्य सदन  के प्रोग्राम आफिसर सर्बजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा में इस प्रदर्शनी का केवल एक दिन ही आयोजन होगा। जबकि यह प्रदर्शनी आनंदपुर साहिब स्थित संग्रहालय विरासत ए खालसा में नवंबर तक आयोजित रहेगी। रबाब से नगाड़ा में गुरू नानक देव जी के साथ-साथ सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह ने भी रबाब-नगाड़ा की परंपरा को आगे बढ़ाया है। जिसका जिक्र भी प्रदर्शनी में लगाए गए 45 पैनलों को देखने पर मिलेगा।  


सर्बजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरूनानक देव जी की दुनिया में की गई यात्राओं को पंजाबी भाषा में उदासी कहा गया है। रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी इन्हीं उदासियों पर आधारित है। उन्होंने बताया कि श्री गुरू नानक जी के साथ भाई मर्दाना भी साथ रहे। रबाब एक वाद्य यंत्र होता है गुरू जी की उदासियों में रबाब का उल्लेख मिलता है। जब गुरू जी दुनिया को सच का पैगाम दे रहे थे और रबाब की धुनों का भी उदासियों में जिक्र मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में गुरूसिख रबाब के साथ-साथ सरोद, सारंगी, ताऊस, दिलरूबा आदि वाद्य यंत्रों के बारे में भी उपयोगी जानकारी मिलती है।


स्कूली बच्चों ने भी मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में की भागीदारी


 रबाब से नगाड़ा प्रदर्शनी में सिरसा जिला के स्कूली विद्याॢथयों ने भी अपनी भागीदारी की है। बड़ागुढ़ा खण्ड के गांव बप्पा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्याॢथयों ने ननकाना साहिब तथा होली स्टार स्कूल के विद्याॢथयों ने स्वर्ण मंदिर के मॉडल तैयार किया है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में सोलर एनर्जी, बेटी बचाओ-बेटी बचाओ आदि विषयों का भी जिक्र मिलेगा। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

प्रकाशोत्सव समारोह पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम : पुलिस अधीक्षक

सिरसा, 3 अगस्त।

1700 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा


                  गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव अवसर पर सिरसा की अनाज मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में समारोह स्थल से लेकर सिरसा शहर के चौक-चौराहों तक सुरक्षा के तमाम इंतेजाम पूरी तरह से पुख्ता किए गए हैं। सुरक्षा की जिम्मेवारी 1700 पुलिस कर्मियों पर रहेगी। 

Watch This Video Till End….

   यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने आज प्रकशोत्सव समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि समारोह में आने वाले श्रद्घालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके दृष्टिïगत तमाम सुरक्षा की इंतजाम किए है। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल से लेकर शहर के मुख्य चौक व चौराहों आदि पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस कार्य के लिए 1700 पुलिस कर्मियों की ड्ïयूटियां रहेंगी। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन आयोजन की सुरक्षा की जिम्मेवारी उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी की रहेगी। 


                    इनके नेतृत्व में 110 महिला व पुरूष कर्मचारी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। हवाई अड्ïडे पर पर उप पुलिस अधीक्षक रोहताश कुमार की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार वीवीआईपी रूट के लिए उप पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंह को लगाया गया है। रानियां, ऐलनाबाद व राजस्थान चौपटा रूट पर डीएसपी रविंद्र सांगवान सुरक्षा की जिम्मेवारी संभालेंगे। मानसा बरनाला रोड वा हिसार, फतेहाबाद रूट पर डीएसपी किशोरी लाल, पार्किंग व्यवस्था के लिए एसीपी ट्रेफिक गुरूग्राम राजेंद्र दलाल, नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी नरेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर डीएसपी रविंद्र शर्मा, कीर्तन दरबार स्थल अनाजमंडी पर डीएसपी दलबीर सिंह, आयोजन स्थल पर अंदर व चारों और डीएसपी अजयपाल व पुष्पा खत्री सुरक्षा प्रबंधों की  जिम्मेवारी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि सतसंग पंडाल व लंगर में डीएसपी जगदीश चंद्र, डीएफडी ड्यूटी पर डीएसपी गुरमेल सिंह, लंगर हालो, किचन, प्रदर्शनी व स्टॉल पर डीएसपी सुभाष चंद्र व सुशीला देवी, पंडाल व लंगर के चारों तरफ भवनों की छतों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु डीएसपी सतेंद्र सिंह, वीवीआईपी व वीआईपी लांज विश्राम गृह पर डीएसपी सतीश गोतम की ड्यूटियां रहेगी।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पद्म श्री भाई निर्मल सिंह खालसा करेंगे गुरु जी का गुणगान

सिरसा, 3 अगस्त।


गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पद्म श्री व प्रसिद्घ रागी भाई निर्मल सिंह खालसा व गुरमीत सिंह शांत द्वारा गुरू जी का गान व ढाडियों द्वारा गुरू का गुणगान किया जाएगा।

Watch This Video Till End….

इसके अलावा हैडग्रंथी फतेहगढ साहिब भाई हरपाल सिंह व दाढी जत्था भाई सुखविंद्र सिंह नूर समारोह में शिरकत कर गुरु जी का गुणगान करेंगे। समारोह में गुरू नानक अकेडमी के बच्चों, कुलविंद्र सिंह व अकाल अकादमी के बच्चों द्वारा भव्य व आकर्षक प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नगर कीर्तन व समारोह स्थल पर सुरक्षा के हो पुख्ता इंतजाम : उपायुक्त

सिरसा, 3 अगस्त।    

 गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल व सिरसा प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पुलिस अधिकारी और नोडल अधिकारी आपस में तालमेल बना कर कार्य करें और श्रद्घालुओं से नम्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनका सहयोग करें।


यह निर्देश उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्थानीय पंचायत भवन में नोडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक गुरविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….


उपायुक्त ने कहा कि 4 अगस्त रविवार को समारोह का शुभारंभ प्रात: 7 बजे चिल्ला साहिब गुरुद्वारा से नगर कीर्तन से होगा। नगर कीर्तन सुभाष चौक होते हुए समारोह स्थल तक पहुंचेगी। कीर्तन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाया जाए और यात्रा के दौरान चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि तीनों लंगर हॉल व जोड़ाघरों पर अधिक भीड़ रहती है, इसलिए इन जगहों पर ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। विशेषकर समारोह सम्पन्न होने पर चौकस रहें और श्रद्घालुओं से नम्रता से व्यवहार करें। यह भी सुनिश्चित करें कि भीड़ के दौरा धक्का मुक्कि  की स्थिति न बनें। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे स्टेशन तथा समारोह स्थल पर पहुंचने वाले मार्गों को विशेष सुरक्षाबल तैनात किए जाएं और नोडल व पुलिस अधिकारी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए रखे। 


उपायुक्त गर्ग ने कहा कि नोडल व पुलिस अधिकारी अपने ड्यूटी स्थलों का आज ही निरीक्षण करें ताकि गलती होने की संभावना न रहे। इसके अलावा अधिकारी एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर शेयर करें। ड्यूटी संबंधी कोई भी समस्या होने पर तुरंत आपस में सम्पर्क स्थापित करें। 

1700 पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान 


गुरु नानक पर्व पर समारोह स्थल व शहर के चौक और विशेष स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टिï से लगभग 1700 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अनाज मंडी में 20 से अधिक ड्यूटी स्थल बना कर नोडल व पुलिस अधिकारी की निगरानी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

समारोह स्थल में बीड़ी-सिगरेट ले जाने पर रहेगी पाबंदी 


उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सुरक्षा के दौरान पुलिस कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि कोई श्रद्घालु या अधिकारी समारोह स्थल में बीड़ी सिगरेट लेकर न जाए। चैकिंग के दौरान श्रद्घालुओं से अपील करें कि यह व्यवस्था सुरक्षा कारणों सक की गई है, इसलिए सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा कर्मी श्रद्घालुओं को नंगे सिर समारोह स्थल में अंदर न जाने दें। श्रद्घालुओं के लिए प्रशासन द्वारा रुमाले की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी सहयोग करें। इसके अलावा श्रद्घालुओं से भी संयम बनाए रखने व सहयोग का आह्वïान करें। 

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

महानिदेशक समीर पाल सरो ने लिया तैयारियों का जायजा

सिरसा, 3 अगस्त।


           सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने शनिवार को अनाज मंडी में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। महानिदेशक ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। 


सरो ने बताया कि समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और सुरक्षा की दृष्टिï से व्यापाक बैरिगेटस लगाए गए हैं। इसके अलावा शहर के सभी मुख्य चौराहों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर अंकुश लगाया जाएगा। महानिदेशक ने मीडिया सैंटर का भी निरीक्षण किया और वहंा मीडिया कर्मियों को उपलब्घ करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मीडिया सैंटर में तकनीकि उपकरणों की कमी नहीं होनी चाहिए। 

Watch This Video Till End….


सरो ने अनाज मंडी का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लेते हुए कहा कि आने वाली संगत को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि लंगर स्थल और अन्य स्थानों पर पानी के कैंपर रखे और कर्मचारियों की पानी पिलाने के लिए डयूटी लगाई जाए। 


इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक पंकज सेतिया, एसडीएम अमित गुलिया, बिजेंद्र हुड्डा, संयुक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी, डा. वेद प्रकाश सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कार्यक्रम की सभी तैयारियों पूरी, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार सिरसा

सिरसा, 3 अगस्त।


            गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर अनाजमंडी सिरसा में 4 अगस्त रविवार को आयोजित होने वाले  आयोजित राज्यस्तरीय समारोह की भव्य तैयारियों को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। सिरसा के इतिहास में गुरू पर्व पर इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार के आयोजन को आमजन भी जिज्ञासापूर्वक समारोह स्थल की भव्यता देखने के लिए आकर्षित हो रहे है। अनाज मंडी के सभी द्वारों में गुरूनानक जी के चित्र व शिक्षा संदेश होर्गिग्स व बड़े बड़े टैंट लोगों को लुभा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक संगठन भी समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए जी जान से जुटे है। समारोह स्थल को सुंदर स्वागत द्वारों व कालीन से सजाया जा रहा है और पूरे शहर को साफ सुथरा व रंग बिरंगी लाइटों से चौक चौराहों को सजाया गया है। इतने बड़े स्तर पर गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व का आयोजन सिरसा में होने पर स्थानीय नागरिक गौरवान्वित महसूस कर रहे है। हर कोई बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत व सेवा में सहयोग करने के लिए आतुर है।


     जिला प्रशासन द्वारा समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और समारोह के नोडल अधिकारी भी अपनी निगरानी में समारोह स्थल को सुंदर व भव्य बनाने में अनाजमंडी में डटे हुए है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। शनिवार को दिनभर लोग, विशेषकर युवा स्वागत द्वार व मनमोहक टैंट के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Watch This Video Till End….

मीडिया सेंटर में 50 से अधिक लगाए कंप्यूटर व लेपटॉप-
इलैक्ट्रानिक व पिंट मीडिया के लिए बनाया गया मीडिया सेंटर को भी भव्य बनाया गया है। सेंटर में 50 से अधिक कंप्यूटर तथा लेपटॉप रखे गए है और हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ साथ बड़ी एलइडी भी लगाई गई है ताकि पत्रकार वहीं बैठे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें। आठ से अधिक मुख्य चैनलों द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 
स्वागत द्वारों ने भव्यता को लगाए चार चांद-
गुरूनानक देव जी के 550 वें पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए जहां जिला प्रशासन द्वारा स्वागत द्वार बनाए गए हैं वहीं सामाजिक व धार्मिक संस्थाए, गुरू घरों द्वारा भी पूरे शहर में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए है। स्थानीय लोग भी गुरू पर्व पर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पूरे जज्बे से लगे हुए है। स्वच्छ सड़कें, हरियाली व स्वागत द्वारों ने पूरा नजारा मनमोहक बना दिया है।
तीन बड़े लंगर व 50 खाद्य पदार्थ की स्टालेें-
समारोह स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए तीन बड़े लंगर हॉल बनाए गए है। यह तीनों लंगर चिल्ला साहब गुरुद्वारा, बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला व बाबा कश्मीरा जी के आशीर्वाद से लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा श्रद्घालुओं के लिए 50 खाद्य पदार्थों की स्टॉलें लगाई जाएगी। 
पार्किंग की बनाई बेहतर व्यवस्था-
समारोह के दौरान रविवार को शहर में जाम की स्थिती न बने और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।  वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था एडिशनल मंडी, कपास मंडी व रेलवे प्लेटफार्म शैड पर की गई है।

Watch This Video Till End….

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह को भव्य, मनमोहक व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं के अलावा आम नागरिक भी सहयोग देने में जुटे हैं।

सिरसा, 2 अगस्त।


                गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह को भव्य, मनमोहक व यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं के अलावा आम नागरिक भी सहयोग देने में जुटे हैं। सिरसा शहर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ हर चौक-चौराहों को संवारा व सजाया जा रहा है। जगह-जगह गुरु नानक देव जी की शिक्षा व संदेश से प्रेरित करने वाले लगे होर्डिंग्स, पोस्टर व ध्वजों से पूरा शहर गुरू के रंग में रंग गया है। 


              पूरे शहर के अलावा हर गांव व गलियों में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की प्रचार मंडली और प्रचार वाहन लोगों को गुरू पर्व के बारे में जागरुक कर रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों व संगतों को प्रचार सामग्री के माध्यम से राज्य स्तरीय गुरू पर्व में आने का निमंत्रण भी दे रहे हैं। आयोजन स्थल सिरसा की अनाजमंडी का तो नजारा ही बदल गया है। समारोह स्थल पर बने मुख्य मंच व रंग बिरंगे टैंट से बनाए गए शैड भी दर्शनीय लग रहे हैं। समारोह स्थल के सभी द्वारों पर बनाए गए गुरू नानक देव जी के चित्र से सजे मनमोहक द्वार और सड़क के बीचों बीच लगी ग्रील पर लगाए गए ध्वजों से पूरा सिरसा गुरूमय हो गया है। सड़कों की विशेष सफाई के अलावा छिड़काव किया जा रहा है। सड़क के दौनों ओर रंग बिरंगे फूलों के पौधे व ग्रिल-खंभों पर पेंट भी करवाया जा रहा है। 


            गुरू नानक देव के 550वें पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह में होने वाले गुरू जी की जीवनी पर आधारित कार्यक्रमों, प्रदर्शनी तथा लाइट व साउंड इफेक्ट के माध्यम से दर्शाए जाने वाले नाटक ‘गगन में थालÓ को लेकर भी आमजन बहुत उत्साहित हैं। पर्व पर हर नागरिक अपनी हाजिरी व यथासंभव योगदान देने को आतुर है। समारोह में लाखों श्रद्घालुओं के पहुंचने की संभावना व लोगों के उत्साह को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।