Posts

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरु, एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में हुआ सांस्कृतिक टीमों का चयन

– जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए द सिरसा स्कूल के ऑडिटोरियम में की गई रिहर्सल


सिरसा, 17 जनवरी।

For Detailed News-


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सोमवार को एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में स्थानीय द सिरसा स्कूल के ऑडिटोरियम में विभिन्न स्कूली टीमों का चयन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी शशि सचदेवा, आरोही मॉडल संस्कृति स्कूल झिड़ी के प्रिंसिपल प्रेम कंबोज, पीजीटी वीना भाटिया, मंजू पूनिया वर्क इंस्ट्रक्टर समग्र शिक्षा नवप्रीत, विक्रम, द सिरसा स्कूल की प्राचार्य राकेश सचदेवा, विवेकानंद स्कूल के निदेशक राम सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार आज बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंं दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का चयन व रिहर्सल की गई। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कोविड नियमों की पालना के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर ध्वजारोहण करेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि समारोह को भव्य बनाने के लिए देशभक्ति व लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और अधिक भव्य व मनमोहक नजर आए और यह सुनिश्चित करें कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तय समय में पूरी हो। उन्होंने बताया कि 23 व 24 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

किसान बागवानी में ‘स्टैकिंग विधिÓ का प्रयोग कर कमाए अच्छा मुनाफा : उपायुक्त अनीश यादव

– हरियाणा सरकार सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर दे रही 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान


सिरसा, 17 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने किसानों का आह्वान किया है कि किसान बागवानी में ‘स्टैकिंग विधिÓ को प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीकों का आविष्कार किया जा रहा है, सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंगÓ ऐसी विधि है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे स्टैकिंग को प्रयोग करने के लिए किसानों को 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बागवानी पोर्टल होर्टीहरियाणास्कीमसडॉटइन (https://hortharyanaschemes.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


उपायुक्त ने बताया कि आधुनिक युग में खेती में नई-नई तकनीके उभरकर सामने आ रही हैं। इससे किसानों को ढेरों फायदे पहुंच रहे हैं। सब्जियों की खेती में ‘स्टैंकिंगÓ ऐसी ही एक विधि का नाम है, जिसे अपनाकर किसान अच्छा लाभ कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नई-नई तकनीकों से खेती करने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इससे ढेर सारी जानकारियां मिलती हैं और दूसरी इनसे मुनाफा और फसलों की पैदावार भी अधिक होती है।

https://propertyliquid.com


बांस व लौह स्टैकिंग पर दिया जाता है अलग-अलग अनुदान :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बांस स्टैकिंग की लागत 62 हजार 500 रुपए प्रति एकड़ पर 31 हजार 250 से लेकर 56 हजार 250 रुपए तथा लोहा स्टैकिंग लागत एक लाख 41 हजार रुपए प्रति एकड़ पर 70 हजार 500 से लेकर एक लाख 26 हजार रुपए अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांस स्टैकिंग व लौह स्टैकिंग पर अधिकतम अनुदान क्षेत्र 1 से 2.5 एकड़ है। इस बारे में अधिक जानकारी वेबसाईट व दूरभाष नंबर 0172-2582322 पर प्राप्त की जा सकती है।


आसान है ‘स्टैकिंगÓ तकनीक :


किसान पहले पुरानी तकनीक से ही सब्जियों और फलों की खेती करते थे। लेकिन अब किसान स्कैटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर खेती कर रहे हैं क्योंकि यह तकनीक बहुत ही आसान है। इस तकनीक में बहुत ही कम सामान का प्रयोग होता है। स्टैकिंग बांस व लौहे के सहारे तार और रस्सी का जाल बनाया जाता है।


‘स्टैकिंग विधिÓ से सब्जियों में नहीं होती सडऩ :
‘स्टैकिंग विधिÓ से खेती करने पर सब्जियों की फसल में सडऩ नहीं होती, क्योंकि वो जमीन पर रहने की बजाए ऊपर लटकी रहती हैं। करेला, टमाटर एवं लौकी जैसी फसलों को सडऩे से बचाने के लिए उनको इस तकनीक से सहारा देना कारगर साबित होता है। पारंपरिक खेती में कई बार टमाटर की फसल जमीन के संपर्क में आने की वजह से सडऩे लगती है, लेकिन स्टैकिंग तकनीक में ऐसी दिक्कत नहीं होती।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

मुख्यमंत्री भावंतर भरपाई योजना किसानों के लिए लाभकारी : उपायुक्त अनीश यादव

– उपायुक्त ने किसानों से बागवानी से जुड़ी योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान


सिरसा, 17 जनवरी।

For Detailed News-


किसानों की आय को दोगुना करने व फसल विविधीकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भावंतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से बागवानी खेती करने वाले किसान फसल की खेती के दौरान व उसके उत्पादन के बाद होने वाले जोखिमों को कम कर सकते है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना बागवानी किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है। यह योजना किसानों को सब्जियों व फलों के भाव से जोखिम मुक्त कर उन्हें फसल का उचित दाम दिलाने में कारगर साबित हो रही है। उन्होंने बताया की कई बार यह देखने मे आया है कि किसान जब अपनी बागवानी की फसल मंडी में बेचने जाता है तो उसको फसल का सही दाम नहीं मिल पाता, जिससे किसान हतोत्साहित होकर फिर से पारंपरिक खेती करने का विचार करता है। ऐसे किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार फसल में लगने वाले घाटे (नुकसान) को कम करने के लिए भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत मुआवजा व मूल्य के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान करेगी।


दूसरी ओर बागवानी विकास अधिकारी सीमा ने बताया कि इस योजना के तहत निम्नलिखित फसलों आलू, फूल गोभी, गाजर, मटर, टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, बैंगन, भिंडी, मिर्च, करेला, बंदगोभी, मूली, किन्नू, अमरूद, चीकू, आडू, आलूबुखारा, आम, नाशपाती, लीची, आंवला, बेर, लहसुन व हल्दी आदि को सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी फसलों के संरक्षित मूल्य सरकार द्वारा पहले से निर्धारित किए गए है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा निर्धारित संरक्षित मूल्यों से कम बिक्री होने पर जो नुकसान होगा उसकी भरपाई प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को की जाएगी। उन्होंने बताया उत्पादन से पूर्व होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के तहत उत्पादक किसान उपरोक्त फसलों का बीमा भी करवा सकते है।

https://propertyliquid.com


इस योजना के अंतर्गत सब्जियों व मसालों पर तीस हजार रुपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा जिसके लिए किसान को 750 रुपये प्रति एकड़ भुगतान करना होगा। वहीं फलों की खेती पर एक हजार प्रति एकड़ का प्रीमियम देखकर किसान चालीस हजार  प्रति एकड़ का बीमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होने अनिवार्य है। इस  योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी विकास अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा क्लब के द लाउन्ज व कर्मचारी आवास का किया उदïï्घाटन

– निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम ऐतिहासिक कदम : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


सिरसा, 16 जनवरी।

For Detailed News-


हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, प्रदेश में स्थापित सभी प्राइवेट सेक्टर, संस्थान, ट्रस्ट, सोसायटी, उद्योगों व कंपनियों में हरियाणा के युवाओं को प्राथमिकता को दी जाएगी, 15 जनवरी रात्रि से 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था लागू होने से निजी क्षेत्र में प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। श्रम विभाग द्वारा पोर्टल भी बनाया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार है। कंपनियों द्वारा पोर्टल पर अपनी वेकेंसी शो करनी होगी और नए नियम कंपनियों को बाधित करते हैं कि वे तिमाही आधार पर अपना डाटा सरकार के साथ शेयर करें। सरकार द्वारा लगातार इसकी मॉनेटरिंग भी की जाएगी।


ये बात उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को स्थानीय सिरसा क्लब में करीब ढेड करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित कर्मचारी आवास व द लाउन्ज का उद्घाटन के उपरांत कही। इस अवसर पर उपायुक्त ने सिरसा क्लब के प्रधान अनीश यादव, उप प्रधान सुरेश शर्मा, सचिव रोहित गनेरीवाला, कोषाध्यक्ष अनमोल मेहता, भूपेश मेहता, अनिल गनेरीवाला, अश्वनी खन्ना, सुभाष गुंबर, जयदीप गर्ग एडवोकेट, संजय गोयल, विक्रांत गुप्ता, विकास गुप्ता, सुरेश वेदवाला, राजेंद्र गनेरीवाला सहित क्लब के कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। उन्होंने सिरसा क्लब के नए स्वरूप को लेकर सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि सिरसा क्लब प्रदेश का प्राचीनतम क्लबों में से एक है। उन्होंने आशा करते हुए कहा कि प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस प्रकार की साइट का चयन करने के संबंधित उपायुक्त के नेतृत्व में सामाजिक लोगों को जोड़कर इस प्रकार के क्लब बनाए जाएंगे। भविष्य में सिरसा क्लब के सौंदर्यकरण व जरूरत अनुसार हर संभव मदद की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर टेंडर किया जा चुका है, यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह स्वयं भी अपना ध्यान रखें, यदि आप स्वयं को सुरक्षित रखेंगे तो दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं और प्रिकोशन ही संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने अपने स्थानीय आवास पर कोविड-19 की पालना के तहत आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश भी दिए।

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर में 88 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

For Detailed News-

सिरसा, 16 जनवरी।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में लगभग 88 व्यक्तियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना संक्रमण के जड़मूल से खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अहम उपाय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, इसलिए नागरिक वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं और निर्धारित अंतराल के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना महामारी का पूर्ण खात्मा नहीं हो जाता है, तब तक हमें मास्क, उचित दूरी बनाकर रहने तथा सेनेटाइज आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करनी है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पात्र नागरिक ई-श्रम कार्ड बनवाकर योजनाओं का उठाएं लाभ : उपायुक्त अनीश यादव

For Detailed News-

सिरसा  16 जनवरी।    उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रदेश में श्रमिकों का जीवन यापन सुधारने के लिए श्रम विभाग द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे है ताकि श्रमिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार श्रमिकों के जीवन यापन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। श्रमिकों के पंजीकरण करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि  इस योजना का लाभ पात्र तक पहुचाने के लिए अपने घर की कामवाली बाई, नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर, सेल्सगर्ल, सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी का ऑनलाइन पंजीकरण करवाए। इस योजना के तहत पात्र को 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा है तथा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है ।   डीसी ने बताया कि ई – श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्र व्यक्ति कि आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए, परन्तु जो व्यक्ति इनकम टैक्स जमा करता है तथा जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता। इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने आस पास के सीएससी मे पंजीकरण करवा सकता है । उन्होंने बताया कि ई-श्रम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए ।       उपायुक्त ने बताया कि श्रम विभाग की योजना के तहत 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साईकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए  मुफ्त उपकरण आदि शामिल है। उन्होने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जाएगा जिससे देश की किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जाएगा।    उन्होंने बताया कि ई श्रम कार्ड घर का नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,   हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,  जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय  (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया,  मंदिर के पुजारी,  विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर  रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर  आदि  अर्थात  सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

बागवानी किसानों को वित्तीय नुकसान से बचाएगी बागवानी बीमा योजना : डीसी अनीश यादव

– योजना के लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

For Detailed News-

सिरसा 16 जनवरी।किसानों की आय को दोगुना करने फसल विविधिकरण के तहत लगाई गई बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी बीमा योजना चलाई जा रही है। यह योजना किसानों को सब्जियों, फलों व मसालों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम से मुक्त कर फसल लागत की भरपाई करने में कारगर साबित होगी।उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चलाई गई बागवानी बीमा योजना, बागवानी किसानों के लाभकारी योजना है। उन्होंने कहा कि बागवानी किसानों को विभिन्न कारणों से भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। फसलों में बीमारी लगने, असमय वर्षा, तूफान, सूखा और तापमान बढऩे जैसी आपदाओं से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अब इस योजना के तहत सब्जियों, फल और मसाले की फसलों को सुरक्षा कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है।डीसी ने बताया कि इस योजना के तहत फसलों जिनमें सब्जियों में टमाटर, प्याज, आलू, फूल गोभी, मटर, गाजर, भिंडी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, व मूली वहीं फलों की फसलों में आम, किन्नू, बेर व अमरुद सहित मसालों में हल्दी व लहसुन की फसलों को योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सब्जियों व मसालों पर 30 हजार रुपये प्रति एकड़ का बीमा किया जाएगा जिसके लिए किसान को 750 रुपये प्रति एकड़ भुगतान करना होगा। वहीं फलों की खेती पर एक हजार प्रति एकड़ का प्रीमियम देखकर किसान 40 हजार रुपये प्रति एकड़ का बीमा करवा सकता है।उन्होंने कहा कि योजना के तहत बीमा दावे का निपटारा करने के लिए सर्वे किया जाएगा जिसके तहत फसल नुकसान को चार श्रेणियों-25 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 75 और 100 प्रतिशत-में आंका जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्पादक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिला में इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसान इस विषय में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला बागवानी अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

खेल नर्सरियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी

For Detailed News-

सिरसा, 15 जनवरी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा के द्वारा 600 खेल नर्सरियां सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि ) को अलॉट की जानी है। इच्छुक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाएं तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि) अपना आवेदन पत्र साफ  तथा सुन्दर लिखाई में भरकर 20 जनवरी, 2022 तक जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सिरसा के कार्यालय  में जमा करवाएं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। खेल नर्सरी के आवेदन हेतु आवेदन पत्र खेल विभाग वेबसाइट हरियाणा स्पोट्र्स जीओवी.इन से डाउनलोड करें।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन : उपायुक्त अनीश यादव

– गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें, हमेशा सीट बेल्ट लगाए


सिरसा, 15 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने जिलावासियों का आह्वïान किया है कि वे सर्दी व धुंध के मौसम में स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का स्वेच्छा से पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए तथा फोन का इस्तेमाल न करें। गाड़ी की स्पीड कम से कम रखें। गाड़ी की हेडलाइट व फोग लैंप जलाकर रखें। बाई तरफ सड़क की सफेद पट्टी के साथ-साथ लेन में चले। दाएं-बाएं मुडऩे से कुछ समय पहले इंडिकेटर दें। अपने से आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाकर चले। अपने वाहनों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगवाये। धुंध में सड़क किनारे व सड़क पर गाड़ी पार्क न करें। अगर किसी कारणवश गाड़ी पार्क करनी पड़े तो उसके चारों इंडिकेटर जलाकर रखें।

https://propertyliquid.com

Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणियों के लिए ब्याज माफी योजना शुरू : उपायुक्त अनीश यादव

– एक जून 2022 तक लागू रहेगी ब्याज माफी योजना


– बकाया मूलधन राशि की एकमुश्त या किस्तों में एक जून 2022 तक करें अदायगी

For Detailed News-


सिरसा 15 जनवरी : उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणियों का ब्याज माफ कर दिया जाएगा यदि वे 31 मार्च 2019 को कुल बकाया मूलधन राशि की एकमुश्त या किस्तों में आगामी एक जून 2022 तक अदायगी कर देते है। ब्याज माफी के लिए पात्रता शर्तें निर्धारित की गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इन पात्रता शर्तों में ऋणी की ऋण राशि 31 मार्च 2019 को अतिदेय है, ऋणी जो अपने ऋण खाते में बकाया मूलधन राशि की पूर्ण अदायगी एकमुश्त या किश्तों में आगामी एक जून 2022 तक कर देता है, ऋणी को ब्याज माफी का लाभ केवल पूर्ण समस्त बकाया पड़ी मूलधन राशि की अदायगी पर ही दिया जाएगा तथा इस योजना की समय सीमा केवल छह माह अर्थात एक जून 2022 तक है। इसके उपरांत योजना की समय सीमा बढ़ाने बारे किसी प्रकार का अनुरोध मान्य नहीं होगा। सभी ऋणी /ऋणियों के उत्तराधिकारी/जमानतदार सरकार की इस योजना का लाभ उठाये और समस्त बकाया पड़े मूलधन ऋण की एक जून 2022 तक पूर्ण अदायगी कर शत प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ प्राप्त करें। निगम की जिला प्रबंधक  ने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय अथवा मुख्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।